ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  कलेक्टर ने फसल बीमा की लंबित दावा राषि के भुगतान के दिए निर्देश
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
 
जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक आयोजित
No description available.

बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आज शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिला स्तरीय निगरानी समिति (डीएलएमसी) की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधीश ने बीमा कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए की लंबित दावा राशि का भुगतान शीघ्र करें। बेमेतरा जिला हेंतु अधिकृत फसल बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री किर्तीचंद बहेरा, एग्रीकल्चर इंश्योरंेस कंपनी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में खरीफ वर्ष 2020 में एक लाख 7 हजार 845 कृषक एवं रबी 2020-21 में 65 हजार 632 कृषक बीमित हुए। एजेण्डावार समीक्षा की गई जिसमें रबी फसल 2019-20 के लंबित कृषकों के दावा भुगतान की स्थति पर चर्चा की गई एवं शेष भुगतान तत्काल करने हेतु संबंधित बीमा कंपनी को निर्देशित किया गया साथ ही किसानों द्वारा इस संबंध में की गई शिकायत का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस पर बीमा कंपनी द्वारा अवगत कराया गया कि रबी 2019-20 के 2717 आवेदन लंबित थे जिसमें से 157 आवेदन पर संबंधित कृषकों को उनके दावा राशि का भुगतान 22 दिसम्बर 2020 को किया जा चुका है एवं शेष कृषकों का भुगतान उनकी संबंधित बैंक से जानकारी प्राप्त कर जल्द से जल्द भुगतान करने की कार्यवाही की जावेगी।
 
        खरीफ वर्ष 2020 के फसल कटाई प्रयोग के परिणाम बीमा कंपनी को उपलब्ध कराये जा चुके है, इस पर कलेक्टर द्वारा बीमा कंपनी का निर्देशित किया गया कि जिले के चारो विकासखण्ड के बीमित फसलों पर दावा भुगतान की गणना कर बीमा राशि का भुगतान जल्द से जल्द करावें।
 
खरीफ वर्ष 2020 में स्थानीय जोखिम के तहत् प्राकृतिक आपदाओं से व्यक्तिगत फसल क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान करने हेतु अध्यक्ष द्वारा बीमा कंपनी को निर्देशित किया गया। इस पर बीमा कंपनी द्वारा अवगत कराया गया की 723 कृषकों की 32 लाख रूपये के क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जा चुका है एवं शेष कृषकों की भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
 
रबी वर्ष 2020-21 में बीमित कृषकों के बीमित प्रक्षेत्रों में फसल कटाई प्रयोग का आयोजन किया जाना है, इस पर अध्यक्ष द्वारा राजस्व एवं कृषि विभाग के अमलों को समय पर फसल कटाई प्रयोग करने के निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में जिला स्तरीय निगरानी समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें। उप संचालक कृषि एवं समिति के सदस्य सचिव श्री एमडी मानकर, लीड बैंक आॅफिसर संतोष आयम, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल आर के वारे, सहायक नोडल अधिकारी अरविन्द वर्मा, एसडीओ कृषि आर के सोलंकी, सहायक संचालक कृषि राकेश शर्मा, सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook