ब्रेकिंग न्यूज़

  कोरिया : कलेक्टर की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित विशयों पर एसईसीएल एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की बैठक संपन्न
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
 
बंद पड़ी खदानों को जल संरक्षण स्त्रोत के रूप में तैयार करने के विशय पर भी की गई चर्चा
No description available.

कोरिया : कलेक्टर श्री एस0एन0राठौर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भू-अर्जन से संबंधित विशयों पर एसईसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां-चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ एवं बैकुण्ठपुर तथा खनिज अधिकारी भी मौजूद रहे।
No description available.
 
बैठक में राजस्व अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी कि एसईसीएल के द्वारा संबंधित विकासखण्डों में भू-अर्जन के कई मामलों में लोगों को नियमानुसार उचित सहायता नहीं प्रदान की गई। कलेक्टर ने इस विशय पर संज्ञान लेते हुए एसईसीएल को उक्त मामलों के निराकरण के निर्देष दिए। बैठक में भू-अर्जन एवं बंद पड़ी खदानों को जनोपयोगी बनाने के विशय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
No description available.
 
कलेक्टर श्री राठौर ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के द्वारा सभी कलेक्टरों को पत्र जारी बंद बड़ी खदानों को जल संरक्षण स्त्रोत के रूप में उपयोगी बनाने हेतु निर्देष दिए गए हैं। इस संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बंद पड़ी खदानों को यथोचित जल संरक्षण हेतु तालाब के रूप में तैयार करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि खदानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कोई योजना हो तो वह भी साझा करें। इससे निष्चित ही जिलेवासियों को रोजगार एवं आजीविका के साधन उपलब्ध होंगे। षासन का प्रयास यही है कि इन खदानों को जनता की सुविधा एवं उपयोग की दृश्टि से विकसित किया जा सके। बैठक में उक्त विशयों के साथ सीएसआर संबंधित विशयों पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook