सूरजपुर : कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतना है जरूरी-कलेक्टर श्री दीपक सोनी
समाज व परिवार के प्रति आमजन सजग होकर निभाएं सहभागिता
सूरजपुर 19 मार्च : कुछ दिनों सेे सबसे अधिक चर्चा में शामिल कोरोना वायरस और इसके संक्रमण के संबंध में बढते अफवाहों की जद नें बेवजह का डर कहे या दहशत वातावरण में फैलने से आमजन परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ वास्तविक परिस्थितियों पर गौर करें तो जिलें या सरहदी क्षेत्रों में ना तो संक्रमण का प्रभाव है न ही दस्तक की पुष्टि हुई है। इसके बावजूद सोशलसाइटों सहित अन्य माध्यमों से अफवाहों सहित जानकारी का आभाव लोगो के बीच असमंजस की वजह है। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही जिलें के कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी वर्ग के रहवासियों सें सार्वजनिक अपील जारी कर कहा है की कोरोना वायरस का जिलें और ना ही जिलें के आसपास में इसका संक्रमण या प्रभाव है। इससे संबंधित किसी भी तरह के अफवाहों पर यकीन ना करें और एक सभ्य समाज के सदस्य के रूप में अपनी भागीदारी देते हुए परिवार के साथ आसपास के अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
धारा 144 लागू, प्रावधानों का करें पालन-
जिले में धारा 144 लागू की गई है, जिले में सभी सभा, धरना, रैली, जुलूस, धार्मिक सांस्कृतिक एवं राजनितिक कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है।यह धारा आमजनों के सुरक्षा को लेकर लागु की गई है। सार्वजनिक स्थलों में समूह के रूप में भीड़ एकत्रित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस हेतु सभी धारा के प्रावधानों के अनुरूप आचरण रखें और प्रावधानों का पालन कर जागरूक नागरिक के रूप में अपनी सहभागीता दर्ज करायें।
बरतें सावधानियां ,संदेह हो तो बेहिचक कराएं परीक्षण-
इस वायरस के संक्रमण या प्रभाव के विस्तार पर अंकुश लगाने में सबसे अहम जरूरत आवश्यक सावधानियों को खुद की दिनचर्या में शामिल करना है। इसके लिए हर वर्ग के आमजन खुद इसके संक्रमण सें बचने के लिए अधिकृत रुप से सावधानीयों का खुद पालन करने के साथ अपने परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों को भी जागरूक करनें सें संबंधित दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज कराए। बेवजह सार्वजनिक क्षेत्र, साधनों और आवागमन सें बनाए दूरी कलेक्टर ने कहा कि अनावश्यक रूप से यातायात एवं सार्वजनिक साधनों का उपयोग में सावधानी बरतें ,ज्यादा जरुरी होने पर ही बाहर प्रवास पर जाएं।
तंत्र -मंत्र या जड़ीबूटियों सें उपचार या बचाव पर ना करें भरोसा, जानकारी प्राप्त हो अगर तो त्वरित रूप से कराएं दर्ज-
कलेक्टर ने अपील में कहा है की अफवाहों पर किसी तरह से भरोसा ना करें और ना ही इससे डरें, अगर कोई इससे बचाव के लिए उपायों का दावा जड़ी बूटियों या तंत्र मंत्र से करनें की बातें जानकारी में आए तो इनपर भरोसा नहीं करनें के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य मैदानी महकमे के कर्मचारियों-अधिकारियों को सूचित करें।
अगर आभास या लक्षण महसूस हो तो करें नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क-
अगर किसी तरह से संक्रमण का आभास हो तो डरने या छुपाने की जगह जिला अस्पताल में पहुचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने में किसी तरह से संकोच न करे। निशुल्क व सुविधाओं सें परीपूर्ण व्यवस्था जिला अस्पताल में मौजूद हैं। यहां पर हाईटेक आईसोलेशन वार्ड में सभी जरूरी सुविधा एवं व्यवस्थायें उपलब्ध हैं।
कोरोना वायरस से प्रभावित होने संबंधी लक्षण जैसे सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार, सिरदर्द, गले में खराश होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। परीक्षण उपरांत वायरस से प्रभावित पाये जाने पर घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सही समय पर उपचार द्वारा इससे बचाव सम्भव है। उन्होंने बताया कि वायरस के फैलने के प्रमुख कारणों की बात करें तो संक्रमित व्यक्ति के खांसने, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने, हाथ मिलाने के बाद स्वयं के आंख या नाक को छूने से यह वायरस फैलता है। बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति के निकट आने से बचें, अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोयें तथा आंख एवं नाक को छूने से बचें।
विदेशों से आने जाने वालों की जानकारी स्वास्थ्य केंद्र को दें -
कलेक्टर ने नागरिकों से कहा कि यदि आपके आस-पास गांव एवं मोहल्ले में कोई व्यक्ति विदेश यात्रा कर वापस आया हो तथा उनमें सर्दी-खांसी तथा कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को दें।
अफवाहों सें खुद भी बचे और दूसरों को भी बचाने में दर्ज कराएं सहभागिता-
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये जा रहे भ्रामक जानकारियों पर ध्यान न दें तथा न ही उसे आगे फाॅरवर्ड करें। अनावश्यक रूप से डर फैलाने तथा भ्रामक जानकारियों का प्रचार-प्रसार करते पाये जाने पर कार्यवाही की जा सकती है। कोरोना वायरस से संबंधित सहायता के लिए हेल्प लाईन नम्बर 104 पर 24 घंटे जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा जिले के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी डाॅ दीपक कुमार जायसवाल से मो.- 9926408456 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave A Comment