जगह-जगह हो रही है नशीली दवाओं की बिक्री, बेखौफ जारी है कारोबार
सूरजपुर सुभाष गुप्ता
सूरजपुर । शहर में नशीली दवाइयों का कारोबार बेखटके जारी है कई जगह पर आसानी से जिस तरह अवैध शराब व गांजा मिल जाता है. उसी तरह आसानी से इन दिनों मेडिकल सहित कुछ पान दुकानों में भी आसानी से नशीली दवा मिल जाती है शहर में शराब की अवैध बिक्री व गांजा का धंधा तो चल ही रहा है साथ ही नशीली दवाइयों का कारोबार शहर में फलफूल रहा है शहर की कई गलियों व चौक चौराहों पर इन दिनों नशीली दवा आसानी से मिल जाती है, इसका परिणाम यह हुआ है कि एक ओर युवा वर्ग इसका आदी होता जा रहा है दूसरी तरह शहर में नशे की प्रवृत्ति बढऩे के कारण अपराध भी बढ़ रहे हैं। कई ऐसी दवाइयों जिन्हें मेडिकल स्टोर्स में डाक्टर की पर्ची के बिना नहीं दिया जाना चाहिए, उसे बिना डाक्टर की पर्ची के ज्यादा कीमत में बेचा जा रहा है ।

ऐसी दवाइयों में मरीज चैन से सो सके इसलिए लोग नशे के लिए उपयोग कर रहे हैं इससे नशा तो होता है लेकिन रोज इस तरह के दवा से सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर भी पड़ता है इस तरह की दवाइयों की बोतलें चौक-चौराहों पर रोज पड़ी रहती है जिससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है शहर में कुछ दवाओं का उपयोग लोग नशे के रूप में कर रहे हैं ।
नशे के लिए युवा करते हैं अपराध
नशीली दवाओं के चपेट में आने वाले युवा नशे के लिए छोटे-मोटे अपराध करने से भी नहीं डरते हैं और चोरी वह मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं आलम यह है कि नशे में लिप्त युवा मंदिर व घरों के सामने रखें वर्तन हुआ बल्प जैसे सामानों को भी पार कर देते हैं ।
सुलेशन और सफेदे का कर रहे उपयोग
नशे के लिए युवाओं ने पंचर में इस्तेमाल करने वाले सुलेशन का भी प्रयोग करना शुरू कर दिया है इसका कारण यह है कम कीमत और आसानी से दुकानों में उपलब्ध हो जाती है वहीं कागजों में यूज करने वाला सफेदा का भी प्रयोग भी बड़ी मात्रा में नशे के लिए किया जाता है जिस पर पुलिस द्वारा शीघ्रता से अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है ताकि युवा गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बच सकें
बार-बार करते हैं एक ही सीरिज का इस्तेमाल
मिली जानकारी के अनुसार युवा नशीले इंजेक्शन के सेवन के लिए बार-बार एक ही सिरिंज का प्रयोग करते हैं जिससे इंफेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है एक ही सीरीज को अलग-अलग लोगों के द्वारा बार-बार इस्तेमाल करने से गंभीर बीमारी का भी खतरा बना रहता है जिससे युवा नजरअंदाज करते हैं ।
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक बोले ...
इस संबंध में सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि हम लगातार अभियान चला कर कार्रवाई कर रहे हैं फिर भी अगर ऐसा है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी
सूरजपुर के युवा पत्रकार कौशलेन्द्र यादव बोले.......
इस संबंध में सूरजपुर जिले के युवा पत्रकार कौशलेन्द्र यादव से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि देश में जब कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसके माता-पिता उसे बड़े लाड़ - प्यार से पालते हैं । उसके गुरुजनों उसमें विवेक भरने का काम करते है तो कभी भविष्य को तराशने का काम करते हैं। हम देखते हैं जैसे ही वो तरूण या युवा अवस्था में आता है , बहुत तेजी से नशे की चपेट में आकर अपना, समाज व देश का भविष्य बर्बाद कर लेता है ।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment