कोरिया : कोरोना टीका पूरी तरह से है सुरक्षित - डॉ रामेश्वर शर्मा, अब तक लाभार्थियों में नहीं दिखा कोई विपरीत प्रभाव
(With TNI News Service inputs)
सीएमएचओ और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने लगवाया कोरोना टीका
कोरिया : आज जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के के अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होते हुए टीका लगवाया। सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा,”कोविड-19 से सुरक्षा देने के लिए कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और बिना डरे निर्धारित समय पर इसे लगवाएं। सभी वैक्सीनेशन सेंटर में ऑब्जर्वेशन रूम भी बनाए गए हैं। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को रोका जा रहा है।
साथ ही प्रतिरक्षित व्यक्ति को बताया जा रहा है कि इसके बाद भी यदि उन्हें बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों या एएनएम को इसकी सूचना दें।“
कोरोना टीकाकरण के चैथै सत्र के दौरान जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों व डाक्टरों ने कोरोना का टीका लगवाया।
कोविड टीकाकरण का आयोजन पूर्व निर्धारित सेशन साइटो पर किया जा रहा है। यहां हर दिन कोविन एप के अनुसार फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
जिला टीकाकरण अधिकारी एस.एस.सिंह ने बताया,”कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है जिले में 03 सेंटरों में कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है।
इन सभी सेंटरों को मिलाकर 300 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी कर्मचारी सुबह 8 बजे निर्धारित सेंटर में पहुंचकर सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर रहे हैं।“
डीपीएम रंजना पैकरा ने बताया,” कोविड वैक्सीनेशन के बाद भी प्रतिरक्षित व्यक्ति को कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करना जरूरी है।
वर्तमान में 100 टीके लगाए जाने का लक्ष्य है जिसमें से 16 जनवरी को 166, 18 जनवरी को 101 , 20 जनवरी को 196 और 21 जनवरी को 235 लोगों ने टीका लगाया गया।
अब तक तक कुल 698 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है किसी में कोई भी विपरीत प्रभाव देखने को नहीं मिला है अतः कोरोना का टीका पूर्णत सुरक्षित है।“
सत्यापन के लिए आवश्यक
कोविड 19 टीकाकरण के लिए जाते समय एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड , स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है।
Leave A Comment