कोरिया : कलेक्टर श्री राठौर ने विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के विभिन्न ग्रामों का दौरा’
(With TNI News Service inputs)
’बरबसपुर : नागपुर, चैनपुर, घुटरा आदि धान उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण’
’ग्राम लाई स्थित गौठान के स्वसहायता समूह को स्वावलंबी बनाने लेमनग्रास उत्पादन के निर्देश’
कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन. राठौर ने गत बुुधवार को विकासखंड मनेन्द्रगढ़ का भ्रमण कर धान खरीदी केन्द्र बरबसपुर, नागपुर, चैनपुर, घुटरा व केल्हारी एवं डोड़की का निरीक्षण किया एवं समिति प्रबंधकों से जारी टोकन, धान उठाव एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने धान विक्रय करने आये किसानों से बातचीत की एवं किसानों ने बारदाने की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर श्री राठौर से चर्चा की।

कलेक्टर श्री राठौर ने एसडीएम तथा तहसीलदारों को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए जिससे धान खरीदी का त्रुटिरहित रिकॉर्ड रखा जा सके। अवैध धान आवक पर रोक लगाने के लिए केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम मनेन्द्रगढ़ एवं सीईओ जनपद पंचायत तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

’नागपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केल्हारी में नवीन तहसील भवन बनाने हेतु स्थल, ग्राम शंकरगढ़ में निर्मित पंचायत भवन का अवलोकन’
कलेक्टर श्री राठौर ने सीईओ जिला पंचायत श्री दुदावत के साथ ग्राम नागपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कैंटीन चालू करने तथा ओपीडी, प्रसूति कक्ष एवं नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर आमजन को बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने के निर्देश दिये।

केल्हारी में तहसील हेतु नवीन भवन बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया तथा ग्राम शंकरगढ़ में नवनिर्मित पंचायत भवन सह पीडीएस का भी अवलोकन किया।

’सीईओ जिला पंचायत श्री दुदावत के साथ किया गौठान एवं ग्राम लाई में लेमनग्रास फसल का अवलोकन’
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री राठौर के समक्ष ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने ग्राम बरबसपुर में बने गौठान जाने वाले मार्ग को सुगम बनाने यहां पुलिया बनाने हेतु जरूरी रिसर्च कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इससे आसपास के गांवों को आवागमन में सुविधा होगी।
कलेक्टर श्री राठौर ने भ्रमण के दौरान ग्राम लाई में बने गौठान का निरीक्षण किया एवं स्वसहायता समूह को स्वावलंबी बनाने लेमनग्रास के उत्पादन के निर्देश दिए। इस हेतु सीईओ जनपद पंचायत को गौठान में भूमि चिन्हांकित करने के निर्देश दिये।
साथ ही प्रोसेसिंग यूनिट प्लांट लगाने की भी बात कही जिससे लेमनग्रास का गौठान में प्रोसेस कर तेल निकाला जा सके। गौठान के निकट नाले में स्टॉप डेम बनाने के निर्देश दिये जिससे जलापूर्ति की जा सके। तत्पश्चात् ग्राम लाई में कृषि विज्ञान केंद्र के तकनीकी मार्गदर्शन में मनरेगा के कार्यक्रम के तहत 12 एकड़ भूमि में लगाए गए लेमनग्रास एवं शंकरकद की खेती का भी अवलोकन किया।
इसी तरह ग्राम पिपिरिया स्थित गौठान में गोबर खरीदी, वर्मी बेड, भू-नाडेप, एसएलडब्लूएम तथा मल्टीयूटीलिटी सेंटर आदि का अवलोकन कर की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही गौठानों में क्रेडा विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार सोलर पैनल को माध्यम से विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए।
Leave A Comment