ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : 26 एवं 30 जनवरी को मदिरा दुकान रहेगी बन्द

 (With TNI News Service inputs)


बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर जिले में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों को मंगलवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं शनिवार 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार शुष्क दिवस घोषित किया है।

जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें सी.एस. -2 (घघ), एफ.एल. -1 (घघ) एवं मद्य भंडारण/भाण्डागार को बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है।
 
उक्त अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित करने उन्होंने पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को उक्त निर्देशों-आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook