महासमुन्द : प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु दावा-आपत्ति 24 तक
(With TNI News Service inputs)
महासमुन्द : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अपात्र परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची से विलोपित किए जाने हेतु 30 ग्राम इनमें चिवराकुटा, देवलभाठा, इच्छापुर, बानीगिरोला, पण्डरीपानी, आवलाचक्का, अमरकोट, बैदपाली, केदुवां, प्रेतनडीह, सलडीह, बेलमुण्डी, जलगढ़, जोगनीपाली, रिमजी, कलेण्डा.सी., लमकेनी, पाटसेन्द्री, भोथलडीह, कसडोल, पतेरापाली, सरायपाली, बंदलीमाल, बरिहापाली, परसकोल, मोहदा, लिमगांव, कसलबा, सिंघोड़ा एवं रिसेकेला से ग्राम सभा प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
अपात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सूची जनपद पंचायत सरायपाली तथा संबंधित ग्राम के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची में दर्शित अपात्र परिवारों के संबंध में दावा-आपत्ति कल गुरुवार 21 जनवरी से 24 जनवरी 2021 शाम 5ः30 बजे तक संबंधित दस्तावेजों के साथ कार्यालय जनपद पंचायत सरायपाली के आवास प्रकोष्ठ में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
Leave A Comment