महासमुंद : मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिकः जिले की हाट बाजारों में 7 माह में 9000 से अधिक मरीजों की जांच एवं उपचार हुआ
(With TNI News Service inputs)
महासमुंद : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना महासमुंद जिले में हर हफ्ते लगने वाले हाट बाजार में शिविर लगाकर जांच और ईलाज की सुविधा से ऐसे मरीजों को त्वरित रूप से आधारभूत स्वास्थ्य सेवाऐं मिल रही है।

जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में निवासरत् ग्रामीण रोजमर्रा की जरूरत के सामान खरीदने-बेचने इन साप्ताहिक हाट बाजारों में पहुंचते है, चूंकि दूरस्थ ग्रामीण पहुंच विहीन क्षेत्रों में अब भी चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त पहुंच नहीं होने के कारण इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरुआत की गई।
ताकि ग्रामीण वहां सामानों की खरीदी-बिक्री के साथ अपने परिजनों को साथ लाकर उनका ईलाज भी करा सकें। महात्मा गांधी जी के 150वें जन्म दिवस के अवसर 2 अक्टूबर 2019 को इस योजना का शुभारंभ किया गया।
बीते मंगलवार को ग्राम खट्टी विकासखंड बागबाहरा के हाट बाजार में जहाँ पर 289 मरीजो की जाँच की गयी, जिसमे 121 लोगों का कोविड जांच, 11 बच्चों को टीकाकरण, 16 गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया की कोरोना के चलते हाट बाजार नहीं लगने से गति धीमी थी।
लेकिन अब इस योजना में पिछले 7 माह में (जुलाई 2020) से अब तक लगभग 9000 मरीजो की जांच एवं उपचार कर निःशुल्क दवा वितरण जिले की 12 हाट बाजार में स्वास्थ्य शिविर लगा कर किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के. मंडपे और डी.पी.एम श्री रोहित ने शिविर का अवलोकन किया।
इस योजना में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके तहत चिकित्सक दल हाट बाजार स्थल पर ही निश्चित स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का मौसमी बुखार, दर्द, मलेरिया, पेचिस, दस्त, उल्टी, रक्त अल्पता, कमजोरी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, आदि बीमारियों के साथ कोरोना की भी जांच, उपचार व डॉक्टरी परामर्श के साथ ही टीबी एवं कैंसर के संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग भी करते हैं। छोटे बच्चों का टीकाकरण कार्य भी किया जा रहा है तथा 5 वर्ष से कम बच्चों एवं 15 से 49 वर्ष की महिलाओं की खून जांच कर आयरन की गोलियां मुफ्त बांटी जा रही हैं।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने योजना के संचालन के लिए जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को हाट बाजार क्लिनिक स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, जिससे हाट बाजारों में मरीजों की संख्या एवं दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था की जा सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी जिले के हाट बाजार क्लिनिक का निरीक्षण कर रहे हैं।
Leave A Comment