ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : जिला मुख्यालय में क्वारेंटीन  केन्द्र की स्थापना
बलरामपुर 19 मार्च :  छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बलरामपुर में नाॅवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु क्वाॅरेंटीन केन्द्र की स्थापना की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि क्वारेंटीन किसी ऐसे व्यक्ति को अलग रखने की प्रक्रिया है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आया हो, परन्तु उसमें कोई लक्षण उत्पन्न नहीं हुए हो, ऐसे व्यक्ति को 14 दिवस तक क्वारेंटीन केन्द्र में रखा जाएगा। इस दौरान व्यक्ति के स्वास्थ्य की सतत् निगरानी रखी जाएगी, जिससे लक्षण उत्पन्न होने पर तत्काल रोग की पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि क्वारेंटीन करने से अन्य व्यक्तियों में संक्रमण फैलने के खतरे को रोका जा सकता है। 

क्वारेंटीन की प्रक्रिया आइसोलेशन से भिन्न है, आइसोलेशन प्रक्रिया में लक्षण पाए गए मरीजों को अन्य व्यक्तियों अलग रखा जाता है जिससे संक्रमण न फैले। क्वारेंटीन का अभिप्राय ऐसी सुविधाओं की व्यवस्था है जहां उपरोक्त व्यक्तियों को समुदाय से पृथक कर निगरानी में रखा जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में स्थापित क्वारेंटीन केन्द्र में संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर उपचार हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook