ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 32 लाख रूपये की राशि मंजूर
कोरिया : प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 32 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। जिसमें विकासखंड खड़गवां के ग्राम बेलबहरा की प्रमिला साहू की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस राजकुमार एवं ग्राम मेन्ड्रा के षिवम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस देवनारायण तथा विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम ग्राम बरहोरी के कमलेष की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस राजमन्ती के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि शामिल है।

इसी तरह विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम मुरमा की मोहरमती की डबरी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस ष्यामबिहारी, ग्राम चम्पाझर की बेन्धकुंवर की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामजुठन, ग्राम रनई के रघुवंष की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस मधुसूदन, हरेराम, राधादेवी व लक्ष्मीबाई, ग्राम हर्राटोला की षांति बाई की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस अयोध्या प्रसाद व रमेष चंद्र,ग्राम कुडेली की लालो कुमारी की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस भुनेष्वर के लिए भी 4-4 लाख रूपये की राशि मंजूरी दी गई है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook