ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : गणतंत्र दिवस पर गृहमंत्री करेंगे ध्वजारोहण
महासमुंद : 72 वाँ गणतंत्र दिवस महासमुंद जिले में इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरततें हुए मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में भी इस बात का ध्यान रखा गया जाएगा। 

गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू गणतंत्र दिवस  (26 जनवरी) के अवसर पर मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। कोविड-19  को ध्यान में रखते हुए मार्च पास्ट, परेड एवं परेड का निरीक्षण नही होगा।
 
मुख्य अतिथि को पुलिस बल, नगर सैनिक द्वारा ( गार्ड ऑफ ऑनर ) सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी करेंगे। 

   ज़िला मुख्यालय में आयोजित समारोह सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित होंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगे।
 
मुख्य समारोह प्रातः 09ः00 बजे से शुरू होगा। वहीं सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 08ः00 बजे से पहले सम्पन्न होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार राज्यपाल अनुसुईया उईके रायपुर में झंडारोहण करेंगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook