ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :  जिले में बर्ड फ्लु की पुष्टि नहीं  नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटीव आई
कलेक्टर ने बर्ड फ्लु के नियंत्रण एवं रोकथाम के

सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए

महासमुन्द : कलेक्टर महासमुन्द द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में डाॅ डी.डी. झारिया ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लु की पुष्टि नहीं हुई है। महासमुन्द शहर में विगत 14 जनवरी को एक मृत पक्षी (पनबुड़ी) और बागबाहरा में तीन बगुलें मृत मिलें थे।
 
जिनमें एक सड़ी गली हालत में और दो घायल अवस्था में थे, जिनके नमूने जांच हेतु पशु रोग निदान प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था। जहां दोनों की जांच रिपोर्ट निगेटीव आई है।
 
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में बर्ड फ्लु के नियंत्रण एवं रोकथाम के सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए।

उन्होंने इसके लिए हरसम्भव ऐहितयात बरतनें को भी कहा। जिले के पोल्ट्री फाॅर्म में निरंतर निगरानी रखी जाए और जरूरी होने पर सैम्पल भी कलेक्ट किया जाए।
 
उन्होंने जिले के संवेदनशील क्षेत्र जैसे मुर्गी बाजार, मुर्गी फाॅर्म, जलाशय और जंगली व प्रवासी पक्षी दिखाई देने जाने वाले क्षेत्रों में भी सतत् निगरानी रखनें के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन के अधिकारियों से भी मदद लेने को कहा। उन्होंने रैपिड रिस्पाॅस टीम से प्रतिदिन रिपोर्ट लेने की बात कहीं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook