ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर सूरजपुर के निर्देशन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन

सूरजपुर : शनिवार  को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल शिवप्रसाद नगर में दीपक सोनी कलेक्टर सूरजपुर के निर्देशन में एवं डॉ आर एस सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तनाव दूर करने एवं आत्महत्या के रोकथाम की कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश पैकरा जोकि NIMHANS बेंगलुरु से इस विषय में विशेष रूप से प्रशिक्षित है केद्वारा मानसिक रोग की पहचान करने एवं उन्हें उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी  स्कूली बच्चों को दी गई तथा बताया गया  की जिला अस्पताल में स्पर्श क्लिनिक प्रतिदिन लगती है जिसमें मरीजों को उपचारित करते हुए काउंसलिंग दी जाती है तथा आवश्यकता वाले मरीजों को उच्च संस्थानों में रिफर भी किए जाते हैं। 

इसी तरह मानसिक तनाव को कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियां विद्यार्थियों से कराया गया इसके साथ ही पतञ्जलि योग समिति के जिला प्रभारी योगाचार्य राम  प्रताप राजवाड़े ,योग शिक्षक श्रीमती काजल साहू एवं विवेक कुमार पैकरा द्वारा विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराकर शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग की आवश्यकता पर जोर दिया गया। आज आधुनिक विज्ञान में चिकित्सा के साथ योग भी एक साधन है जो मन मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जीवन शैली में योग को नियमित करना चाहिए। वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती नशा और मानसिक रोग की है जिसमें आज युवा अधिक व्यसन तम्बाकू से बने उत्पादों बीड़ी सिगरेट गुड़ाखु के रूप में सेवन करने से मानसिक रोगी हो रहे हैं। मानसिक रोगियों का उपचार व परामर्श जिला चिकित्सालय सूरजपुर में स्पर्श क्लिनिक के माध्यम से निशुल्क प्रदान की जाती है। विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थी व शिक्षक बहुत ही हर्षित व भविष्य में और भी इस तरह कार्यक्रम कराने की इच्छा व्यक्त किए।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्राचार्य अजय द्विवेदी, पी आर तोमर, राम नंदे  डॉ. श्लोक नायक, आरिफ अंसारी, महेंद्र साहू, अमित चौरसिया, सरपंच रंजीत सिंह, शिवदयाल साहू  ब्रीज बाला, रीता साहू ,अंजली कुशवाहा ममता चौधरी  एवं अन्य स्कूल के स्टॉप एवं विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग रहा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook