ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : आईटीआई चिरमिरी में बाह्य परीक्षक के लिए 20 जनवरी तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित
कोरिया : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चिरमिरी के नोडल ने बताया कि आईटीआई चिरमिरी में क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा एनसीव्हीटी के प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाह्य परीक्षक की नियुक्ति की जायेगी।
 
इस हेतु इच्छुक अनुभवधारी आवेदक वेबसाईटwww.ncvtmis.gov.in/examiner/examinerapplicationform.aspx    में 20 जनवरी तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईटwww.ncvtmis.gov.in/pages/ITI/search.aspx     का अवलोकन किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook