मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खाद्य मंत्री श्री भगत के स्व. पिता को पार्वतीपुर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
दशगात्र कार्यक्रम में हुए शामिल, परिवार से मिलकर हुए भावुक
सूरजपुर 18 मार्च : आज मुख्यमंत्री श्री भुपेष बघेल हेलिकाप्टर के माध्यम से पार्वतीपुर पहुॅचकर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के पिता स्व. श्री दखलुराम भगत के दषगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने खाद्य मंत्री श्री भगत के पिता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित किया और मंत्री श्री भगत की माताजी श्रीमती सुबो बाई के चरण स्पर्ष कर कहा कि इस दुःखद घड़ी में उनका बड़ा बेटा हमेषा उनके साथ है और रहेगा, मुलाकात के इस पल में उपस्थित मंत्री श्री भगत, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत, मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, मंत्री डाॅ षिव कुमार डहरिया सहित परिवार के सदस्यों की आॅखे नम हो गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ सभी ने इस शोक की घड़ी में मृत आत्मा की शांति के लिए ईष्वर से प्रार्थना की और मंत्री श्री भगत व परिवारजनों को धैर्य रखने के लिए कहते हुए सभी को सांत्वना दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मंत्री श्री भगत के पिता जी को श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए इस शोक की घड़ी में परिवार के सबसे बड़े सदस्य होने के नाते सभी को धैर्य रखने को कहा और कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने भी मंत्री श्री भगत व परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए स्व0 श्री दखलूराम भगत को श्रद्धांजलि अर्पीत किया।


ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के पिता जी श्री दखलूराम भगत का आकास्मिक निधन विगत 9 मार्च 2020 को रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया था। इसके बाद मंत्री श्री भगत ने परिवार सहित अपने गृहग्राम पार्वतीपुर में सामाजिक रिति-रिवाजों का निर्वहन कर रहें हैं। मंत्री श्री भगत के पिता जी का दशगात्र, चन्दनपान एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम यहां पार्वतीपुर में था। इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमनगर श्री खेलसाय सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वय श्री वृहस्पत सिंह, श्री गुलाब कमरों, विधायक लुण्ड्रा डाॅ प्रीतम राम, विधायक भटगांव श्री पारसनाथ राजवाड़े, विधायक रायपुर श्री विकास उपाध्याय, विधायक भिलाई श्री देवेंद्र यादव, विधायक बैकुंठपुर श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक सामरी श्री चिंतामणी महाराज, विधायक जांजगीर चांपा श्री नारायण चंदेल, विधायक पालीतानाखार श्री मोहित राम, विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीष यादव, विधायक जषपुर श्री विनय कुमार भगत, विधायक पत्थलगांव श्री रामपुकार सिंह, विधायक कुनकुरी यु.डी.मिंज, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री टामन सिंह सोनवानी, पूर्व विधायक मरवाही श्री अमीत जोगी, पूर्व मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े, महापौर अम्बिकापुर श्री अजय तिर्की, कमिश्नर सरगुजा श्री इमिल लकड़ा, सरगुजा रेंज के महानिरीक्षक श्री रतनलालडांगी, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, वनमण्डलाधिकारी श्री जे.आर.भगत, पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave A Comment