ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : उद्योग विभाग द्वारा बेमेतरा मे ‘‘उद्यम समागम‘‘ का आयोजन 19 को
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगांे को बढ़ावा देने हेतु वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा मंगलवार 19 जनवरी 2021 को सवेरे 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘उद्यम समागम‘‘ का आयोजन एलान्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा में किया जा रहा है।

कार्यशाला में वाणिज्य एवं उद्योग, वाणिज्य कर (आबकारी) मंत्री श्री कवासी लखमा एवं कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे मुख्य अतिथि रहेंगे। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री कमल सिंह मीणा ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में फूडपार्क हेतु कुल 118.41 हे. भूमि उद्योग विभाग को प्राप्त हुई है, तथा ग्राम-चंदनू में प्रथम चरण में 60 एकड़ भूमि पर फूडपार्क निर्माण के लिए प्लाॅन तैयार किया जा रहा है।

जिसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु भूमि आबंटन, उद्योग स्थापना की प्रक्रिया एवं नियमों संबंधी जानकारी कार्यशाला में प्रदान की जायेगी। शासन द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन देने हेतु नवीन औद्योगिक नीति 2019-24 में संशोधन कर उद्योगों को देय अनुदान का प्रतिशत बढ़ाया गया है, जिस पर उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरी जानकारी प्रदाय की जायेगी।

बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है, इसके चलते यहाॅं कृषि एवं खाद्य आधारित उद्योगों की काफी संभावनाएं है। शासन द्वारा फल, फूल, सब्जी व अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को अधिकाधिक प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रावधान किए गये हैं, जिसकी जानकारी कार्यशाला में प्रदान की जायेगी। उद्योगपति तथा उद्योग स्थापना के इच्छुक व्यक्ति उक्त कार्यषाला में शामिल होकर उद्योग स्थापना हेतु शासन की नीतियों, नियमों व प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook