ब्रेकिंग न्यूज़

अभी अभी: कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने महासमुंद और पिथौरा के गौठान और धान ख़रीदी का किया निरीक्षण

    कलेक्टर द्वारा कृषकों को पैरादान करने की अपील

          माँग अनुसार वर्मी कम्पोस्ट खाद  तुरंत उठाव करें:- कलेक्टर
No description available.
    
 
महासमुंद 6 जनवरी 2020/  कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज महासमुंद सहित पिथौरा,बसना और सरायपाली के दौरे पर है। उन्होंने महासमुंद के गोपालपुर.बांसकुढ़ा और बगारपाली जाकर गौठान का निरीक्षण किया । स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की । कलेक्टर श्री डोमन
सिंह ने इस दौरान गौठानों में मवेशियों के चारा की पर्याप्त उपलब्धता के लिए पशुपालक कृषकों से पैरादान करने की अपील भी की।  कलेक्टर ने धान ख़रीदी केंद्र  घोच और बगारपाली का भी निरीक्षण किया । उन्होंने अब तक की गई धान ख़रीदी, किसानो को किए गए भुगतन भी जानकारी ली । उपस्थित किसान से बातचीत कर भुगतान के बारे पूछा । रक़बा समर्पण की भी जानकारी ली। । इसके साथ ही बारदाना की स्थिति के बारे में पूछा । बे मौसम बारिश से धान बचाव के लिए तिरपाल आदि के बारे में जानकारी ली । कलेक्टर ने सरकारी इंग्लिश मीडियम हेतु चयनित स्कूल स्थल का भी अवलोकन किया और  ज़रूरी दिशा निर्देश दिए ।
No description available.


मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री एस.आर.सिन्हा, उप संचालक कृषि, एस.आर डोंगरे,सहायक संचालक उधानिकी, उप संचालक पशुपालन, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री हिमांशु भारती सहित अन्य अधिकारी साथ थे ।
   उन्होंने समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रामीण बहुल अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में गोधन न्याय योजना महत्वपूर्ण साबित हो रही है। यही वजह है कि सभी वर्ग के लोग इस योजना के प्रति विशेष रूचि दिखा रहे हैं और वे इससे जुड़कर तेजी से आय अर्जित करने लगे हैं। कलेक्टर ने गोठानों को सक्रिय कर शीघ्रता से स्वावलंबी बनाने के लिए विशेष जोर दिया।उन्होंने उप संचालक कृषि को सम्बंधित विभाग द्वारा की गई माँग अनुसार उठाव कराने के निर्देश दिए ।
    उन्होंने गौठानों में गोबर की आवक और मवेशियों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट टांके के निर्माण के लिए भी विशेष जोर दिया। गोधन न्याय योजना को ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ग्रामीणों को योजना की शुरूआत से ही काफी लाभ मिल रहा है। किए गए अवलोकन गौठान में समूह द्वारा बनाई गयी सामग्रियों की जानकारी ली। उसके बाद समूह द्वारा बनायी जाने वाले वर्मी कम्पोस्ट ( जैविक खाद) की प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी ली। कलेक्टर ने वर्मी खाद जल्द से ख़रीदने और भुगतान करने के निर्देश। दिये ।
   कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अपने आज ज़िले के दौरे में ग्राम बिरकोनी की पाँच सामुदायिक दुकानो का अवलोकन किया । वहाँ मौजूद श्री गणेश समूह की महिलाओं से बातचीत की । उन्होंने दुकान में केंटिन, के साथ अन्य ज़रूरी सामग्री हो इस बात का ध्यान रखा जाए । 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook