बलरामपुर : बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई गई
बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा 2020 का परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है।
पूरक परीक्षाओं में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण छात्र/छात्राएं तथा नियमित छात्र जो कोविड-19 के कारण परीक्षा सत्र 2020-21 का परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भर पाये थे, ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 15 जनवरी 2021 तक मण्डल द्वारा बढ़ाई गयी है। इसके अतिरिक्त स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने वाले छात्र भी विलंब शुल्क के साथ 15 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हंै। परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर आॅनलाईन जमा किया जायेगा।
Leave A Comment