बलरामपुर: कृषि अवसंरचना निधि योजना पर नाबार्ड द्वारा कार्यशाला का आयोजन
बलरामपुर: विगत दिवस को नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भारत सरकार की कृषि अवसंरचना निधि योजना एवं नवीन कृषि विपणन अवसंरचना योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राज्य शासन के कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग एवं विभिन्न बैंकों ने भाग लिया। इन दोनों योजनाओं के संबंध में किसान लाभार्थियों से उपलब्ध ब्याज सहायता एवं सब्सिडी की जानकारी साझा की गयी एवं किसान को बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंकों को प्रोत्साहित किया गया। ज्ञात हो कि भारत की कृषि अवसंरचना निधि के अंतर्गत 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज सहायता उपलब्ध है। साथ ही भारत सरकार ने इस निधि के अंतर्गत ऋण की दर अधिकतम 9 प्रतिशत प्रति वर्ष तक निर्धारित की है।
उक्त योजना के अंतर्गत लाभार्थी द्वारा ऋण प्रकरण को भारत सरकार के पोर्टल ूूूण्ंहतपपदतिंण्कंबण्हवअण्पद पर अपलोड करना होता है। साथ ही नवीन कृषि विपणन अवसंरचना योजना के अंतर्गत पात्र गतिविधियों जैसे वेयरहाउस, गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, धर्मकांटा आदि के निर्माण हेतु 25 से 33 प्रतिशत की अनुदान सहायता उपलब्ध है जो नाबार्ड और विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से दी जाती है। बैंकों द्वारा कार्यशाला में यह आश्वासन दिया गया कि वे इन परियोजनाओं को प्रोत्साहित करेंगे और इनका लाभ अधिक से अधिक किसानों को उपलब्ध करायेंगे।
Leave A Comment