बलरामपुर: ग्राम गिरवानी पहुंचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, आमजनों की समस्या का किया निराकरण व जनप्रतिनिधियों से की बात
कलेक्टर की पहल पर गोपाल पण्डों को एक घण्टे में मिला ऋण पुस्तिका

बलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की पहल पर जनजाति समुदाय के गोपाल पंडो को एक घण्टे के भीतर ऋण पुस्तिका मिल गया। विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गिरवानी में जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों से भेंट मुलाकात के दौरान गोपाल पंडो ने कलेक्टर को बताया कि उसे वनाधिकार पत्र तो मिला है लेकिन ऋण पुस्तिका प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने तत्काल ऋण पुस्तिका जारी कर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा गोपाल पंडो को प्रदाय करवाया। गोपाल पंडो ने तत्काल ऋण पुस्तिका प्राप्त होने पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया ।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गिरवानी में स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व आमजनों के साथ मुलाकात करने पहुँचे थे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासन व आमजनों से सीधे संवाद कर क्षेत्र के विकास कार्यों व समस्याओं की जानकारी ली। गिरवानी में आयोजित संवाद में आसपास के 8 ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण शामिल हुए। यह पहला मौका था जब कोई कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक गिरवानी पहुंचे थे तथा ग्रामीण भी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे एवं अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। कलेक्टर ने भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को उसका निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने समस्त सरपंचों से बात कर क्षेत्र में संचालित विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी ली तथा विकास कार्यों में प्रशासन का पूर्ण सहयोग होने की बात कही।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आमजनों से बात करते हुए विभिन्न शासकीय योजनाओं का संचालन ठीक से हो रहा है या नहीं इस बारे में पूछा। ग्रामीणजनों ने उन्हें व्यक्तिगत के साथ-साथ क्षेत्रीय समस्याओं से भी अवगत कराया। गिरवानी हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के नियमित रूप से न खुलने की जानकरी मिलने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बुलाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम वाड्रफनगर को दिए।

जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में ग्रामीणों द्वारा सवाल पूछने पर कलेक्टर ने इससे जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी साझा की तथा एसडीएम को जाति प्रमाण पत्रों के शीघ्र निराकरण हेतु तत्परता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने एक-एक कर ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी और यथासंभव उनका तत्काल निराकरण किया व संबंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह जिन ग्रामीणों को राशन कार्ड नहीं मिला है खाद्य अधिकारी को उन्हें राशन कार्ड जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कानून व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों, सरपंच तथा आमजनों से बात की। उन्होंने लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा पुलिस द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। श्री साहू ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर निकटतम पुलिस थानों व कण्ट्रोल रूम का नम्बर लिखा जाए ताकि लोग आसानी से पुलिस की सहायता ले पाएं। साथ ही स्थानीय पुलिस का आमजनों के प्रति व्यवहार तथा उनके आवेदनों को स्वीकार कर उचित कार्यवाही की जाती है या नहीं इस बारे में जाना। उन्होंने लोगों से शांति व कानून सम्मत व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री विशाल कुमार महाराणा, खाद्य अधिकारी श्री शिवेंद्र काम्टे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण अभियंता श्री जितेंद्र देवांगन, तहसीलदार श्री सुरेन्द्र पैकरा, नायब तहसीलदार श्री विनीत सिंह, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave A Comment