ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : दूसरे नाम पर धान पंजीयन पर अपना धान बेचने पर करवाई 300 कट्टा धान जप्त
महासमुंद : महासमुंद ज़िले के पिथौरा तहसील के अंतर्गत नायब तहसीलदार श्री सतीश रामटेके के नेतृत्व में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा परसवानी धान खरीदी केंद्र की जांच की गई। जांच के दौरान मानसिंह बरिहा पिता दसरू बरिहा ग्राम सिंगारपुर को सेवकराम पटेल के पंजीयन मे 301 कट्टा वजन 120.40 क्विंटल धान बेचते हुए पाए जाने पर धान की जप्ती की कार्यवाही  की गई। 
No description available.

  नायब तहसीलदार श्री सतीश रामटेके, खाद्य निरीक्षक श्रीमति सुशीला गबेल और मंडी उप निरीक्षक श्री संतराम निषाद, नरेंद्र साहू और सुधीर श्रीवास्तव के साथ पटवारी मोहन प्रधान शामिल रहे। नव वर्ष के पहले ही दिन में प्रशासन ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए अवैध धान खपाने के प्रयास को निष्फल कर दिया। अवैध रूप से धान खपाने की कार्यवाही की लगातार जारी है। अभी तक पिथौरा तहसील के भीतर अवैध रूप से धान खपाने अथवा संग्रहण के 21 प्रकरण राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और मंडी प्रशासन के द्वारा बनाये गये हैं। इन प्रकरणों में 1144 कट्टा धान वजन 457.60 क्विंटल धान जप्त किया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook