ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : बाड़ी में साग-सब्जी का उत्पादन कर किसान हो रहे हैं लाभान्वित

किसानों के लिए बाड़ी विकास योजना बना वरदान

महासमुंद : राज्य सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना संचालित की गई है। जिसके तहत् नरवा का जीर्णोद्धार, घुरूवा में खाद निर्माण और बाड़ी में सब्जी-भाजी के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
No description available.
 
इसी कड़ी में बसना विकासखण्ड के ग्राम हाड़ापथरा के कृषक श्री यादराम साव का डी.एम.एफ. बाड़ी विकास अंतर्गत चयन किया गया है। वे अपने बाड़ी में साग-सब्जी की खेती कर रहें हैं।
No description available.

किसान श्री यादराम साव ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जाता है। उनके द्वारा लगाई गई फसल से अनेक सब्जियों का उत्पादन होे रहा है। जिसमें प्रतिदिन के हिसाब से भिण्डी 10 किलोग्राम, बरबटी 5 किलोग्राम, टमाटर 10 किलोग्राम एवं बैंगन 15 किलोग्राम।
No description available.

इसी प्रकार 02 दिवस के अंतराल में लौकी 20 नग, 03 दिवस के अंतराल में करेला 05 किलोग्राम एवं 05 दिवस के अंतराल में  मिर्च 01 किलोग्राम उत्पादित हो रहा हैं। जिससे उन्हें अच्छी लाभ प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि घर में सब्जी के उपयोग के साथ अब तक लगभग 35 हजार रुपए तक सब्जी का विक्रय उनके द्वारा किया जा चुका है।

कृषि विभाग द्वारा उन्हें 20 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट, टमाटर बीज 05 ग्राम, बैंगन बीज 05 ग्राम, भिण्डी बीज 556 ग्राम, करेला बीज 40 ग्राम, लौकी बीज 40 ग्राम एवं मिर्च बीज 15 ग्राम उपलब्ध कराया गया था।
इसी प्रकार ग्राम कलमीदादर के बाड़ी कृषक श्री अहिबरन सिदार ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदाय भिण्डी बीज के साथ-साथ बरबटी की फसल भी उनके द्वारा लिया जाता है।

भिण्डी दो दिन के अंतराल मे 18-20 किलोग्राम एवं बरबटी प्रतिदिन तीन किलोग्राम निकल रहा है। जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। बाड़ी कृषकों को विभागीय मैदानी अमलें द्वारा समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिससे आत्मनिर्भर होकर सफलतापूर्वक सब्जी उत्पादन का कार्य कर रहे हैं।

इसके अलावा महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम कछारडीह के कृषक श्री नंदुराम पटेल को बाड़ी योजना के तहत् भिण्डी एवं लौकी के बीज तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद प्रदाय किया गया है। कृषक के द्वारा लगाई गई भिण्डी की फसल दो दिन के अंतराल मे 10-12 किलोग्राम निकल रहा है। जबकि जिले मे 4000 बाड़ी क्रियान्वित है। जिससे प्रतिदिन लगभग 250 क्विंटल सब्जी का उत्पादन हो रहा है, जिससे उनके लिए अतिरिक्त आय का साधन बन गया है।

उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने कृषकों को पोषण बाड़ी के लिए सलाह
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने कृषकों को पोषण बाड़ी के लिए सलाह दी हैं। जिसमें किसानों को अपने निवास स्थान के आसपास के खाली भूमि का बाड़ी कार्य के लिए समुचित उपयोग करना, सब्जियों के उत्पादन के लिए फसल चक्र अपनाना, जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करना, झाड़ियों, लताओं एवं वृक्षों की समय-समय पर कटाई छटाई करते रहना, बाड़ी में घेरा लगाए, घेरा के लिए किसान जैव फैसिंग के रूप में नींबू, मेंहदी, करौंदा, सेसबेनिया आदि लगाए, जिससे फसल सुरक्षा हेतु फैंसिंग के साथ-साथ उक्त पौधों से फल प्राप्त कर अतिरिक्त आमदनी कमाई कर सके,  लता युक्त सब्जियों को पंडाल या फेंसिंग द्वारा सहारा देना चाहिए तथा लता युक्त सब्जियों केा किनारे में लगाए जिससे अधिक स्थान ना लें, टमाटर की फसल को लकड़ी द्वारा सहारा देना चाहिए, जिससे फल जमीन के संपर्क में न आए, समय-समय में सिंचाई करें, बाड़ी में पानी का भराव न होने दे, रासायनिक दवाईयों के स्थान पर जैविक कीटनाशी दवाईयों का प्रयोग करें, कीट नियंत्रण के लिए प्रकाश फेरोमेन प्रपंच का प्रयोग करे तथा माहू जैसे कीट के लिए स्टीकी प्रपंच का प्रयोग करे एवं बाड़ी में अधिकतम उत्पादन हो इसके लिए संतुलित उद्यानिकी क्रियाएं अपनाई जाए। किसानों को रासायनिक कीटनाशी दवाईयों का कम से कम उपयोग करना चाहिए, रासायनिक कीटनाशी दवाईयों के उपयोग के 5-10 दिन तक सब्जियों एवं फलांे की तुड़ाई नहीं करनी चाहिए एवं घने छायादार वृक्षांे को नहीं लगाना चाहिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook