बेमेतरा : ग्राम भोईनाभाठा मे गुरुघासीदास जयंती समारोह
गृहमंत्री ने किया 66 करोड़ 25 लाख रु. के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
बेमेतरा : प्रदेश के गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बेमेतरा जिले के प्रवास के दौरान ग्राम भोईनाभाठा मे गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान लगभग 66 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री आशिष कुमार छाबड़ा ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, सरपंच भोईनाभाठा श्रीमती ममता पाटिल के अलावा क्षेत्र के अनेक पंच सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

गृहमंत्री ने बेमेतरा तहसील के ग्राम-भोईनाभाठा-पिपरभट्ठा मार्ग से प्राथमिक शाला एवं पूर्व.मा.शाला पिपरभट्ठा मार्ग निर्माण कार्य 19.77 लाख रु. का लोकार्पण किया।
गृहमंत्री श्री साहू द्वारा भूमिपूजन किये गये कार्यों मे लोलेसरा-ढोलिया-बिलई- भोईनाभाठा-पिपरभट्ठा-चोरभट्ठी मार्ग (वैकल्पिक बेमेतरा बायपास) लंबाई 12.70 किमी. (वास्तविक लंबाई 15 किमी.) के निर्माण कार्य की पुनः पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति 4998.74 लाख रु., भोईनाभाठा-पिपरभट्ठामार्ग से प्राथमिक शाला तेन्दुभाठा पहंुच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख रु., बेमेतरा-चुदनू मार्ग से प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बावामोहतरा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.96 लाख रु., बेमेतरा-चंदनू मार्ग से आंगनबाड़ी बावामोहतरा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.96 लाख रु., मुख्य मार्ग से बस्ती सी.सी. पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.96 लाख रु. एवं जिला मुख्यालय बेमेतरा के आस-पास के मार्गों के उन्नयन एवं निर्माण कार्य लंबाई 9.125 किमी. (कार्य वर्ष 19-20) 1527 लाख रु. शामिल है।
Leave A Comment