ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पद हेतु अंतिम चयन सूची जारी
बलरामपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(पुरूष) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनुमति उपरांत संचालनालय द्वारा जारी आदेश के तहत जिला बलरामपुर में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के 20 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर आॅनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in पर आमंत्रित किये गये थे।

तत्पश्चात संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची का परीक्षण चयन समिति का बैठक आयोजित कर किया गया। परीक्षण उपरांत मेरिट सूची तैयार कर अभ्यर्थियों के अवलोकन एवं दावा आपत्ति हेतु जिले के वेबसाईटwww.balrampur.gov.in  पर सूची का प्रकाशन 01 अक्टुबर 2020 को कराते हुए 10 अक्टुबर 2020 तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी।

दावा आपत्ति का निराकरण पश्चात मेरिट सूची जारी कर दस्तावेजों का सत्यापन कर पात्र/अपात्र सूची जारी की गई थी। उसके पश्चात पुनः दावा आपत्ति आमंत्रित कर निराकरण पश्चात अंतिम चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी की गई है।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के 11 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पद हेतु जारी चयन सूची में प्रतापमणी लकड़ा पिता श्री विजय लकड़ा, राहुल मिंज पिता श्री शंकर राम, पीताम्बर सिंह पिता श्री आत्मा राम, मंगलजीत बड़ा पिता श्री सुन्दर बड़ा, देवधारी राम पिता श्री मांझी राम, हेमन्त कुमार मरकाम पिता श्री गोवर्धन सिंह मरकाम, रामलखन पिता श्री विजय राम, अनिकेश पिता श्री बुद्धराम, देवसाय मरावी पिता श्री रामकेश, अरविन्द कुमार पिता श्री परमेश्वर राम तथा निरज कुमार बड़ा पिता श्री प्रकाश बड़ा का चयन किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook