ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 10 लोगों पर कार्यवाही 320 बोरा धान जप्त
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 10 प्रकरणोें पर 320 बोरा धान अर्थात् (128 क्विंटल) धान जप्त किए गए।
 
प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें महासमुंद तहसील के ग्राम रायतुम निवासी श्री संजय अग्रवाल से 25 बोरी धान, ग्राम तुमगांव निवासी श्री गोकुल साहू से 30 बोरी धान, ग्राम पासिद निवासी श्री टिकेश्वर निषाद से 50 बोरी एवं श्री ईशु कुमार से 30 बोरी धान, ग्राम जलकी निवासी श्री मोती निषाद से 25 बोरी धान, ग्राम छपोराडीह निवासी श्री राजेन्द्र सेन से 25 बोरी धान, ग्राम मरौद निवासी श्री दक्ष कुमार यादव से 30 बोरी धान एवं ग्राम सिरपुर निवासी श्री कमल किशोर टावरी से 25 बोरी धान जप्त किया गया तथा इसी प्रकार पिथौरा तहसील के ग्राम भुरकोनी निवासी श्री राधेश्याम अग्रवाल से 30 बोरी धान एवं सरायपाली तहसील के ग्राम पे्रतेनडीह निवासी श्री प्रशांत बारिक से 50 बोरी धान जप्त कर आवश्यक कार्यवाही किया गया।अब तक जिले में कुल 158 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 8325 बोरा धान अर्थात् 3330 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 10 वाहन भी शामिल हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook