बलरामपुर : कलेक्टर ने हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य सुविधा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है प्रशासन
बलरामपुर : जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए तथा दूरस्थ इलाकांे तक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशासन प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे हंै।

इसी क्रम में उन्होंने विकासखण्ड कुसमी के चान्दो तथा बसकेपी के हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चान्दो में उन्होंने प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की औसत संख्या, डॉक्टरों, नर्सों तथा दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने चिकित्सकों से महीने में संस्था में होने वाले औसत प्रसव की संख्या पूछी तथा प्रसव कक्ष में सभी जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पदस्थ फार्मासिस्ट सुनीता पैंकरा ने कलेक्टर को दवाइयों का स्टोर रूम दिखाया।

दवाइयां व्यवस्थित ढंग से रखी गई है तथा सभी दवाइयों के साथ उसकी एक्सपायरी डेट को अलग से लिखा गया है, इस व्यवस्था को देखकर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की। सुरक्षा की दृष्टि से हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करने की बात कही। इसके पश्चात उन्होंने बसकेपी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया।
गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को देखकर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई तथा सही निर्माण कार्य नहीं होने से स्वास्थ्यकर्मी तथा मरीजों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज को तत्काल सुधार कार्य करने तथा निर्माणकर्ता के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में पदस्थ एएनएम अलका कुजूर से सेन्टर में होने वाले प्रसव तथ दवाईयों एवं जरूरी उपकरणों के उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। सेन्टर में पानी की व्यवस्था न होने की जानकारी मिलने पर तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से बोर खनन करने को कहा।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कुसमी, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment