ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर ने किया खापर नाला व्यपवर्तन योजना का निरीक्षण
 नहर निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के दिये निर्देश

बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विकासखण्ड बलरामपुर के कपिलदेवपुर में खापर नाला योजना के अंतर्गत बन रहे नहर के विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
No description available.
 
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों निर्माण कार्य मे संलग्न कर्मियों तथा स्थानीय ग्रामीणों से बात कर नहर की आधारभूत तथा कार्य के प्रगति की जानकारी ली।
No description available.

आमजनों से स्थानीय भाषा मे बड़ी ही आत्मीयता से बात करते हुए क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, जलस्तर, वर्तमान सिंचाई व्यवस्था तथा नहर बनने से होने वाले सिंचाई रकबे में वृद्धि की जानकारी ली। तकनीकी विशेषज्ञों ने कलेक्टर को ड्रॉइंग के माध्यम से नहर के तकनीकी पक्ष की सूक्ष्म जानकारी भी दी।
No description available.

कपिलदेवपुर में खापर नाला व्यपवर्तन योजना के निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि खापर नाला व्यपवर्तन के अंतर्गत बन रहे इस नहर की लंबाई लगभग 6 किमी है तथा इसके निर्माण से कपिलदेवपुर, मदनपुर तथा बसेरा गाँव के कृषकों को फायदा मिलेगा।

नहर के बनने से खरीफ फसल के कुल 605 हेक्टेयर तथा रबी के मौसम 155 हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। अधिकारियों ने आगे उन्हें कैचमेंट एरिया तथा टेल तक पानी पहुंचाने के लिए पूरी कार्ययोजना से अवगत कराया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने नहर निर्माण के कार्य मे तेजी लाने तथा निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से बात करते हुए नाले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ली। बातचीत के दौरान उन्होंने बारहमहीने खपरा नाला में पानी रहता है या नहीं तथा निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को काम मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा नहर बनने से पानी मिलेगा तो किसानों में खुशहाली आएगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम ,जलसंसाधन के कार्यपालन अभियंता श्री यू.एस. राम सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook