ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक
कलेक्टर श्री गोयल ने किसानों को रबी सीजन में धान के बदलें
अन्य फसल लेने पर दिया जोर 

महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जिले मंे उपलब्ध वृहद्, मध्यम एवं लघु जलाशयों से जल उपलब्धता के आधार पर रबी सिंचाई के लिए जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में जल प्रदाय करने का निर्णय लिया गया।

कलेक्टर श्री गोयल ने रबी सीजन में धान फसल के बदलें गेहूॅ, दलहन, तिलहन, मक्का, उड़द, मूंग, मूंगफली सहित अन्य फसलें लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जलाशयों के उपलब्ध जल से धान के बदले में अन्य फसलें लगाने से अधिक रकबें में फसलों की सिंचाईं किया जा सकता है।

इस अवसर पर महासमुंद विधायक प्रतिनिधि श्री अरूण चन्द्राकर, महासमुंद के जनपद पंचायत सदस्य श्री रमाकांत धु्रव, जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जे.के. चन्द्राकर, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरें सहित जल संसाधन विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत एक वृहद कोडार जलाशय परियोजना, एक मध्यम केशवा जलाशय योजना तथा एक अंतर्राज्यीय परियोजना, मध्यम अपर जोक नहर परियोजना तथा 123 लघु सिंचाईं योजनाएं निर्मित है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook