सोने की शुद्धता परखना जरूरी! धनतेरस पर गोल्ड खरीदते वक्त जानें ये जरूरी बातें
धनतेरस के मौके पर अगर आप गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को समझ लीजिए जिनसे आप सही और पूरी प्योरिटी वाला सोना-चांदी खरीद सकें.
Dhanteras Gold Buying : दिवाली के 5 दिनों के पर्व में आज सबसे पहले आने वाला धनतेरस का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू परंपरा में धनतेरस में सोना-चांदी, बर्तन और इलेक्ट्रोनिक आइटम्स, गाड़ी जैसे सामान लेने का चलन है और इस दिन देश में हजारों करोड़ रुपये का सामान खरीदा और बेचा जाता है. आज अगर आप भी सोने-चांदी का सामान खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिनके जरिए आप नकली या तय मानक से कम गहने या दूसरी वस्तुएं ना खरीद लें.
BIS हॉलमार्क होना जरूरी सोना खरीदते समय उस पर हॉलमार्क है या नहीं, इसका ख्याल हमेशा रखना चाहिए क्योंकि अप्रैल 2023 से सिर्फ 6 डिजिट वाला हॉलमार्क ही वैध और मान्य है. हॉलमार्क भी भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) वाला हॉलमार्क होना चाहिए.
शुद्धता या प्योरिटी सोने की शुद्धता सबसे ज्यादा महत्व रखने वाले तथ्य में से एक होती है. सोने की शुद्धता को कैरेट में मापी जाती है. सोने की शुद्धता का सबसे ऊंचा मानक 24 कैरेट का है और 99.99 ग्राम का ये सोना होता है. हालांकि इसकी कठोरता के चलते इसकी ज्वैलरी बनाना मुश्किल होता है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है और इसमें बाकी मेटल्स की कोई मिलावट नहीं होती है. ज्वैलरी बनाने में 22 कैरेट सोना इस्तेमाल होता है और इसमें कुछ मात्रा में अलॉय शामिल होता है.
मेकिंग चार्ज भी जानें अगर आप सोने का सिक्का, बिस्किट या बार खरीद रहे हैं तो आपको मेकिंग चार्ज नहीं देना होता है. अगर आप सोने की ज्वैलरी खरीद रहे हैं तो इसके लिए आपको मेकिंग चार्ज देना पड़ेगा. ये अलग-अलग ज्वैलर्स के यहां अलग-अलग होता है तो आपको इसकी जानकारी पहले से होनी चाहिए.
सोने की जांच खुद कर सकते हैं सोने की जांच कर सकते हैं और इसके लिए आधिकारिक बीआईएस-केयर BIS-Care ऐप पर हॉलमार्क यूनिट आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) को डालकर जांच कर सकते हैं. (एजेंसी)
Leave A Comment