ब्रेकिंग न्यूज़

मोबाइल सेवाओं की दरें,तीन दिसंबर से बढ़ाएगी आइडिया वोडाफोन !

 देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां वोडाफोन और आइडिया उपभोक्ताओं को झटका देते हुए 3 दिसंबर से टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं। अब ग्राहकों को वॉयस और डाटा प्रीपेड पैक के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं, उपभोक्ताओं को प्रीपेड प्लान में हाई स्पीड डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। तो आइए जानते हैं वोडा-आइडिया के नई कीमत वाले प्रीपेड प्लान के बारे में...

वोडा-आइडिया के कॉम्बो प्लान
कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए 49 और 79 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। ग्राहकों को 48 रुपये के पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। दूसरी तरफ 79 रुपये वाले प्लान में कंपनी उपभोक्ताओं को 64 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डाटा और 28 दिनों की समय सीमा देगी।

वोडा-आइडिया के अनलिमिटेड पैक
वोडा-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 149 रुपये और 249 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए हैं। ग्राहकों को 149 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा, 300 एसएमएस और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। साथ ही कंपनी 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस और 28 दिनों की समय सीमा देगी। 

इसके अलावा 299 और 399 रुपये वाले पैक 3 दिसंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। उपभोक्ताओं को 299 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा रोजाना, 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। दूसरी तरफ यूजर्स को 399 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 3 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और 28 दिनों की समय सीमा दी जाएगी।  

वोडा-आइडिया के अनलिमिटेड पैक (84 दिनों की वैलिडिटी)
वोडा-आइडिया ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए लंबे अवधि वाले 379, 599 और 699 रुपये प्लान उतारे हैं, लेकिन इन्हें 3 दिसंबर से रिचार्ज करवाया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को 379 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 6 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। 

साथ ही कंपनियां अपने यूजर्स को 599 रुपये के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत 100 एसएमएस देगी। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को 699 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस मिलेंगे।

वोडा-आइडिया के लॉन्ग टर्म प्लान (365 दिनों की वैलिडिटी)
कंपनी ने 1,499 रुपये और 2,399 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्लान भारतीय बाजार में उतारे हैं। उपभोक्ताओं को 1,499 रुपये वाले प्लान में 24 जीबी डाटा और 3,600 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। दूसरी तरफ कंपनी अपने ग्राहकों को 2,399 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस की सुविधा देगी। 

वोडा-आइडिया का सबसे सस्ता प्लान
वोडा-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 19 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस पैक में अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉयस कॉल, 100 एसएमएस के साथ 150 एमबी डाटा की सुविधा मिलेगी। वहीं, इस प्लान की समय सीमा 2 दिनों की है। 

वोडा-आइडिया के प्रीपेड प्लान
टेलीकॉम कंपनी वोडा-आइडिया ने भारतीय बाजार में 97, 197 और 297 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। वहीं, यह तीनों प्लान यूजर्स के लिए 3 दिसंबर से उपलब्ध होंगे। यूजर्स को 97 रुपये वाले प्लान में 45 रुपये का टॉक टाइम, 100 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। 

साथ ही कंपनी 197 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा, 300 एसएमएस और 28 दिनों की समय सीमा देगी। दूसरी तरफ 297 के पैक में यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस और 28 दिन की समय सीमा मिलेगी। 

वोडा-आइडिया का  647 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने इस पैक को खास ज्यादा इंटरनेट वाले यूजर्स के लिए पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। साथ ही 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook