ब्रेकिंग न्यूज़

 सोने-चांदी के दामों में गिरावट,  रिकॉर्ड हाई से 8,500 रुपये सस्ता, चांदी भी गिरी
सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 8,500 सस्ता चल रहा है. पिछले कुछ सत्रों में सोना 48,000 के क्लोज रेंज में ट्रेड कर रहा है. वैश्विक बाजारों में भी सोने में कमजोरी का असर में राजधानी के स्थानीय सर्राफा बाजारों में भी देखा जा रहा है.

नई दिल्ली : सोने-चांदी के दामों में गिरावट जारी है. सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 8,500 सस्ता चल रहा है. पिछले कुछ सत्रों में सोना 48,000 के क्लोज रेंज में ट्रेड कर रहा है. वैश्विक बाजारों में भी सोने में कमजोरी का रुख दिखाई दे रहा है, जिसके चलते आखिरी कारोबारी सत्र में राजधानी के स्थानीय सर्राफा बाजारों में भी सोने में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार का कारोबार खत्म होने तक सोना 29 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी भी 762 रुपये की गिरावट के साथ 68,560 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

GoldPrice.org के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार सुबह 8.51 पर MCX पर गोल्ड में 0.18 फीसदी की तेजी आई है और धातु 1,799.14 के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 0.63 फीसदी  की गिरावट आई है और सिल्वर 25.95 के स्तर पर है.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,203
995- 47,831
916- 43,989
750- 36,017
585- 28,093
सिल्वर 999- 69,481

बड़े शहरों में सोने-चांदी के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,797, 8 ग्राम पर 38,376, 10 ग्राम पर  47,970 और 100 ग्राम पर 4,79,700 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,970 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,800 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,850 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,970 और 24 कैरेट सोना 47,930 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,200 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,900 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,150 और 24 कैरेट 49,250 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 70,000 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 68,800 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 74,900 रुपए प्रति किलो है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook