ब्रेकिंग न्यूज़

 सोना खरीदने का सुनहरा मौका, 9,300 रुपए सस्ता हुआ है सोना
Gold Silver Price : सोमवार की सोने की कीमतें 4,334 (22 कैरेट) और 4,734 (24 कैरेट) रुपए प्रति ग्राम चल रही हैं. कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 47,400 लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है. 

नई दिल्ली : Gold Prices Today : देश में सोने की कीमतें लगातार गिर रही हैं. पिछले साल के अगस्त के अपने अब तक के रिकॉर्ड हाई के बाद से सोने के भाव में अब तक 9000 रुपए से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. अगस्त, 2020 में सोना अब तक के हाई लेवल पर था. उस वक्त प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपए थी, तबसे अबतक सोने के दामों में लगभग 9,000 रुपए की गिरावट आई है. 

सोमवार को भी सोने के भावों में फ्लैट ट्रेडिंग देखी जा रही है. पिछले कारोबारी हफ्ते में वैश्विक बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 661 रुपए की गिरावट के साथ 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था.

सोमवार की सोने की कीमतें 4,334 (22 कैरेट) और 4,734 (24 कैरेट) रुपए प्रति ग्राम चल रही हैं. कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 47,400 लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है. 

दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत- 46,400 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,620 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,340 और 24 कैरेट सोना 47,340 पर चल रही है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,140 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,830 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,700 और 24 कैरेट 48,760 रुपए चल रही है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

पिछले सेशन में चांदी भी 347 रुपए की गिरावट के साथ 67,894 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ जिसका पिछला बंद भाव 68,241 रुपये प्रति किलो था. 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook