ब्रेकिंग न्यूज़

 अरबपति वॉरेन बफेट ने दान में दिए 290 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। अरबपति उद्योगपति वॉरेन बफेट ने अपने बर्कशायर हैथवे इंक के शेयरों की करीब 290 करोड़ रुपए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और चार फैमिली चैरिटी को दान में दिया है। बफेट ने अपने धन का हिस्‍सा चैरिटी और परोपकारी कार्यों में लगाने की शपथ ली थी और 2006 से अब तक बफेट अपने धन का करीब 48 फीसदी शेयर का दान कर चुके हैं, जिसकी कीमत 2.6 लाख करोड़ रुपए है।

बुधवार को एक बयान में बर्कशायर ने कहा कि बफेट के 15 वें वार्षिक दान में बर्कशायर के 159.7 लाख क्लास बी शेयर शामिल थे। इसने बफेट के दान को 3740 करोड़ रुपए बढ़ा दिया है। बफेट अभी 90 वर्ष के हो चुके हैं और उन्होंने वर्ष 2006 में अपने बर्कशायर शेयर देने शुरू किए थे।

बफेट के हालिया दान के एक-चौथाई या पांचवां हिस्सा गेट्स फाउंडेशन में जाते हैं, शेष सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन के लिए जाता है, जिसका नाम बफेट की दिवंगत पहली पत्नी के नाम पर रखा गया है। द हॉवर्ड जी बफेट फाउंडेशन चैरिटी को उनके बच्चे हावर्ड, सुसान और पीटर संचालित करते हैं। इसके अलावा दान का पैसा शेरवुड फाउंडेशन और नूवो फाउंडेशन को जाता हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook