ब्रेकिंग न्यूज़

GoAir का धमाकेदार ऑफर, 1,375 रुपए में करें हवाई यात्रा

 नई दिल्ली : लो कॉस्ट एयरलाइंस गो एयर (GoAir) ने सस्ता हवाई सफर कराने के लिए नया ऑफर शुरू किया है. कंपनी 1375 रुपये के शुरुआती किराए में हवाई सफर का मौका दे रही है.

ऑफर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गोवा और चेन्नई जैसे शहरों को जोड़ने वाले कई रूट्स पर है। कंपनी ने कहा है कि GoAir का ऑफर दस मई से शुरू हो चुका है जो 16 मई यानी आज के लिए मान्य है। ऑफर के मुताबिक हवाई टिकट 6 अक्टूबर तक बुक किए जा सकते हैं। कंपनी ने दिल्ली-मुंबई की यात्रा के लिए टिकट की कीमत 3,099 रुपए जबकि मुंबई-बेंगलुरु (2,799 रुपए), मुंबई-गोवा (1,999 रुपए) और अहमदाबाद-मुंबई के लिए 1,899 रुपए रखी है। गो एयर के इस ऑफर का नाम ‘फ्लाई स्मार्ट है. इस ऑफर के तहत 25 अप्रैल से पहले बुकिंग कराई जा सकती है. उसके बाद यह ऑफर खत्म हो जाएगा. इस ऑफर के तहत 3 जुलाई से 9 जुालई के बीच हवाई सफर करने का मौका मिलेगा.
 
इसके अलावा बेंगलुरु-अहमदाबाद रूट के लिए टिकट 3,938 रुपए का होगा जबकि अहमदाबाद-हैदराबाद (1,799 रुपए) और कोच्ची-मुंबई की यात्रा महज 1,999 रुपए में की जा सकती है। बता दें कि गो-एयर ने पिछले महीने अतिरिक्त उड़ाने शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि कुल 28 अतिरिक्त उड़ाने शुरू की जाएंगी जिनमें आठ अतिरिक्ति उड़ानें मुंबई और सात दिल्ली से शुरू होंगी।
 
खास बात है कि इसी दौरान एक अन्य विमान कंपनी इंडिगो भी समर सेल ऑफर चला रही है, जिसमें दस लाख सीटें हैं। टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी विस्तारा डोमेस्टिक फ्लाइट की टिकटों पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है. इस छूट का फायदा लेने के लिए आपको इकोनॉमी क्लास में कम से कम 4 टिकट बुक करानी होंगी. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 29 मई से 28 सितंबर के बीच यात्रा के लिए टिकट आधी रात तक बुक किए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर टिकटों की कीमत महज 3,499 रुपए से शुरू है। ऑफर के तहत इंडिगो दिल्ली से अहमदाबाद की टिकट महज 1,899 में रुपए में ऑफर कर रहा है। इसके अलावा दिल्ली-बेंगलुरु (2,799 रुपए), दिल्ली-भुवनेश्वर (2,499 रुपए), दिल्ली-चेन्नई (3099 रुपए), दिल्ली-गुवाहाटी (2,599 रुपए), दिल्ली-हैदराबाद (2,500 रुपए), दिल्ली-कोलकाता (2,899 रुपए), दिल्ली-मुंबई (2,499 रुपए) और दिल्ली-पुणे (2599 रुपए) में पेशकश की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook