ब्रेकिंग न्यूज़

 हीरो सुपर स्प्लेंडर बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 67,300 रुपये से शुरू

हीरो सुपर स्प्लेंडर बीएस6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी ने इसे 67,300 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा है। हीरो सुपर स्प्लेंडर को कई अपडेट के साथ लाया गया है। हीरो सुपर स्प्लेंडर बीएस6 को दो वैरिएंट में लाया गया है, जिसमें सेल्फ-ड्रम अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 67,300 रुपये तथा सेल्फ-डिस्क अलॉय व्हील की कीमत 70,800 रुपये रखी गयी है। हीरो सुपर स्प्लेंडर में बीएस6 अनुसरित 125 सीसी इंजन लगाया गया है, इसमें प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन के साथ एक्ससेंस तकनीक लगाई गयी है, जिस वजह से कंपनी का दावा है कि यह 19 प्रतिशत अधिक पॉवर प्रदान करता है।

यह इंजन 7500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी का पॉवर तथा 6000 आरपीएम पर 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इसमें कंपनी की आई3एस तकनीक भी जोड़ी गयी है। नई हीरो सुपर स्प्लेंडर में बीएस6 इंजन के अलावा नया चेसिस व नया सस्पेंसन दिया गया है। बाइक के ग्राउंड क्लियरेंस को बढ़ाकर 180 मिमी किया गया है तथा पहले से बड़ी सीट दी गयी है।

ब्रेकिंग के लिए हीरो सुपर स्प्लेंडर बीएस6 में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके साथ ही 130 मिमी का ड्रम ब्रेक पीछे दिया गया है। इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है। कंपनी ने नई हीरो सुपर स्प्लेंडर को डुअल टोन रंग विकल्प में भी उपलब्ध कराया है। यह बाइक नए रंग विकल्प मेटैलिक नेक्सस ब्लू व ग्लेज ब्लैक, हैवी ग्रे, कैंडी ब्लेजिंग रेड सहित कुल चार रंग विकल्प में उपलब्ध है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook