ब्रेकिंग न्यूज़

 जोमैटो ने ऊबर ईट्स का अधिग्रहण किया !

नई दिल्ली : भारत के ऑनलाइन फूड डिलिवरी बाजार से एक बड़ी खबर है. जोमैटो ने ऊबर ईट्स के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है. पीटीआई के मुताबिक यह सौदा पूरी तरह से शेयर पर आधारित है और इसके तहत ऊबर को जोमैटो में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी.

जोमैटो ने एक बयान में कहा है कि ऊबर ईट्स भारत में परिचालन बंद करेगी. उससे जुड़े रेस्तरां, सप्लाई पार्टनरों और ग्राहकों को आज से जोमैटो प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है. जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने कहा, ‘हमें भारत के 500 से ज्यादा शहरों में ऑनलाइन खाने की डिलिवरी करने वाला व्यवसाय बनाने पर गर्व है. यह अधिग्रहण इस श्रेणी में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा.’

ऊबर ईट्स के 41 शहरों में 26,000 रेस्तरां हैं. उसने भारत में 2017 में काम शुरू किया था. लेकिन जोमैटो और स्विगी से कड़ी प्रतिस्पर्धा में ऊबर ईट्स को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. जोमैटो और ऊबर ईट्स के बीच इस सौदे के लिए महीनों से बातचीत जारी थी. उधर, ऊबर के सीईओ दारा खोसरोशाही ने अपने बयान में कहा, ‘ऊबर के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हम अपने यात्रा (कैब सेवा) कारोबार में निवेश करना जारी रखेंगे. हम बेहतर पूंजी प्रबंधन के साथ तेजी से आगे बढ़ने की जोमैटो की क्षमता से काफी प्रभावित हैं और आशा करते हैं कि वह सफलती हासिल करती रहे.’




 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook