- Home
- मुख्य समाचार
-
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद मामले में मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने कहा है कि उन्हें मामले से हटा दिया गया है. धवन ने मंगलवार सुबह एक फेसबुक पोस्ट में इसका ऐलान किया है. धवन ने कहा, मुझे पता नहीं, उनकी मजबूरियां बता नहीं है, लेकिन उन्होंने मुझे कन्फर्म कर दिया है कि मैं हटाया गया था. अब वे कह रहे हैं कि मैं बीमार था और उपलब्ध नहीं था, यह एक झूठ हैं.
सीनियर वकील धवन ने लिखा, “जमीयत का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता-ऑन-रिकॉर्ड एजाज मकबूल ने अभी-अभी मुझे बाबरी मामले से हटा दिया है. हमने इस कदम को स्वीकारते हुए तत्काल उन्हें औपचारिक पत्र भेज दिया है. अब मामले की समीक्षा में मैं शामिल नहीं हूं.”
धवन ने मामले से हटाए जाने के कारण का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे सूचित किया गया कि जनाब मदनी ने यह संकेत दिया है कि मुझे मामले से इसलिए हटाया गया, क्योंकि मैं बीमार हूं.” धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दूसरे पोस्ट में मदनी के इस वजह को पूरी तरह से बकवास करार दिया है. उन्होंने इसमें लिखा कि उन्हें अपने वकील मकबूल को मुझे हटाने का निर्देश देने का अधिकार है और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया, लेकिन हटाए जाने का कारण द्वेषपूर्ण और असत्य है. समीक्षा याचिका में कहा गया है कि शीर्ष न्यायालय ने हिंदुओं के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 14 प्रमुख बिंदुओं पर गौर नहीं फरमाया है. -
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और केंद्र सरकार पर प्याज घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'पासवान जी कह रहे 32 हजार टन प्याज सड़ गई. प्याज सड़ा सकते हो जनता को दे नहीं सकते? प्याज सड़ी है या घोटाला हुआ?' संजय सिंह ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. इसी मुद्दे को लेकर संसद परिसर में आप के दो सांसद धरना भी दे रहे हैं.
देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. 80 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किलो तक प्याज के भाव हैं. कीमतों में वृद्धि के खिलाफ विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को भाकपा के वरिष्ठ नेता बिनय विस्वम ने प्याज और दाल की कीमतों में हुई भारी वृद्धि पर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग की. उन्होंने सदन में नियम 267 के तहत खाद्य पदार्थों की कीमत पर चर्चा करने को लेकर नोटिस दिया है.
सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू को संबोधित अपने पत्र में विस्वम ने कहा है कि यह पूरे देश के लिए बड़ी चिंता का विषय है कि प्याज और दाल जैसी जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. इससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. -
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में मंगलवार तड़के एक शख्स ने दो बेटियों की हत्या कर अपनी दोनों पत्नियों के साथ आठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जाती है। इस लोमहर्षक कांड के पीछे की वजह एक ही शख्स की दो पत्नियां बताई जाती हैं। घटना कृष्णा आप्रा अपार्टमेंट की है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद गाजियाबाद के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “कुछ समय पहले कॉलोनी के गार्ड ने आठवीं मंजिल से दो महिलाओं और एक आदमी को कूदते देखा।” सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि फ्लैट में रहने वाले शख्स की दो पत्नियां थीं। इसी बात को लेकर अक्सर चिक-चिक मची रहती थी।
घटना से पूर्व भी काफी देर तक फ्लैट से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती रही थीं। उसके कुछ देर बाद ही कॉलोनी सुरक्षा गार्ड्स को आठवीं मंजिल की बालकनी से कुछ लोगों के नीचे गिरने की सूचना मिली। घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक महिला को गंभीर हालत में अस्पातल में भर्ती कराया गया है। परिवार में बची घायल महिला कौन है अभी यह भी पता नहीं लगा है।” अब तक हुई पुलिस छानबीन में मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने नहीं आई है। पुलिस को अंदेशा है कि, सब कुछ अचानक लड़ाई-झगड़े के दौरान ही हुआ लगता है। संभव है कि ऐसे में किसी को सुसाइड नोट लिखने का मौका ही न मिला हो।
पुलिस की ओर से कहा गया है कि गुलशन कुमार ने राकेश वर्मा को 2 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन उसने पैसे वापस नहीं किए थे. एक-दो बार पैसे वापस देने की कोशिश की तो राकेश वर्मा के चेक ही बाउंस हो गए. पुलिस के मुताबिक, राकेश वर्मा आत्महत्या करने वाले गुलशन कुमार के साढू हैं. घर की दीवार पर लिखे गए सुसाइड नोट में बाउंस चेक के बारे में लिखा गया है, साथ ही लिखा गया है कि ‘हमारी तमन्ना है कि लाशों को एक साथ जलाएं...’ -
एजेंसी
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने निजी क्षेत्र की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों की इंटरनेट एवं कॉल की दर बढ़ने को लेकर सोमवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'बीजेपी अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों की जेब काट रही है।'
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'बीजेपी पिछले 6 सालों से मोबाइल इंटरनेट और कॉल सस्ता करने की डींगें हांकती थी। अब इसकी भी हवा निकल गई।' प्रियंका ने दावा किया, ' बीजेपी ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को कमजोर किया और बाकी कंपनियों के लिए कॉल और डेटा महँगा करने का रास्ता खोला।' उन्होंने आरोप लगाया, 'भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुँचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है। ''कहां कितनी बढ़ोतरीकंपनी सेवा महंगीवोडा-आइडिया 42 प्रतिशत तकएयरटेल 50.10 प्रतिशत तकरिलायंस जियो 40 प्रतिशत तकहम पर असर- डाटा और कॉल दोनों महंगी होगी- मासिक, सालना पैक महंगा होगा- प्रीपेड उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ-पोस्टपेड उपभोक्ताओं पर भी बढ़ोतरी संभवकौन कितना महंगावोडाफोन आइडियाग्राहक : 37.5 करोड़- 42 फीसदी तक महंगाक्या बढ़ा : सिर्फ अनलिमिटेड डाटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्लान की दरेंसबसे महंगा : सालाना प्लान, 41.2 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि्, 1,699 से 2,399 रु. हुआसबसे सस्ता : 49 और 79 रुपए के दो सस्ते कॉम्बो प्लानअतिरिक्त बोझ : अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर प्रति मिनट 6 पैसे का शुल्क भी लगेगाभारती एयरटेलग्राहक : 32.7 करोड़- 50.10 फीसदी तक महंगाक्या बढ़ा : एयरटेल ने सीमित डाटा एवं कॉलिंग वाले प्लान के शुल्कों में भी संशोधन किया हैसबसे महंगा : सीमित डेटा वाले सालाना प्लान में 50 फीसदी की बढ़ोतरी, 998 की जगह 1,498 रुपये का- 28 दिन की वैधता वाले विभिन्न प्लान की दरों में 14 रुपये से लेकर 79 रुपये तक की वृद्धिसबसे सस्ता : दो दिन की वैधता वाला 19 रुपए का प्लान भी हुआ लॉन्चरिलायंस जियोग्राहक : 34.8 करोड़- 40 फीसदी तक महंगा, 300 प्रतिशत तक अधिक फायदे देने का दावा- छह दिसंबर से बढ़ी दर पर नई प्लान पेश करेगी- जियो दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर छह पैसे वसूलने की पहले ही कर चुका है घोषणासबसे सस्ताभारत : 1.75 रुपएसबसे महंगाजिंबाब्वे : 5398 रुपए (75.20 डॉलर)चीन : 710 रुपए (9.89 डॉलर)पाकिस्तान : 132 .86 रुपए ( 1.85 डॉलर)स्रोत : केबल.सीओ.यूके -
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि पीएमसी बैंक के करीब 78 प्रतिशत जमाकर्ताओं को उनकी पूरी जमा पूंजी निकालने की अनुमति दी गयी है, हालांकि 50 हजार रुपए तक धन निकालने की सीमा अभी जारी है. सीतारमण ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि विवाह कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों, शिक्षा आदि अन्य कठिनाई वाली परिस्थितियों में पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक में खाता रखने वाले लोग भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कठिन परिस्थितियों वाले प्रावधानों का इस्तेमाल करते हुए एक लाख रुपये तक धन निकासी कर सकते हैं.
वित्त मंत्री ने पिनाकी मिश्रा के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘पीएमसी बैंक का मामला बहुत संवेदनशील है. आरबीआई के बेहतर समन्वय से इस मामले में सरकार कदम उठा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीएमसी बैंक के करीब 78 प्रतिशत जमाकर्ताओं को उनका सारा धन निकालने की अनुमति दे दी गयी है. ये छोटे छोटे जमाकर्ता हैं. इस कदम से सभी छोटे जमाकर्ताओं के संबंध में चिंता का ध्यान रखा गया है.’’
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएमसी बैंक के प्रवर्तकों की संपत्तियों को जब्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इन संपत्तियों को जल्द से जल्द नीलाम कर जमाकर्ताओं की जमा पूंजी वापस की जाएगी. आरबीआई ने गत 24 सितंबर को पीएमसी बैंक के परिचालन पर निषेध संबंधी कदम उठाये थे और इसमें कथित वित्तीय अनियमितताओं का पता लगाने के लिए एक प्रशासक की नियुक्ति की थी.
-
एजेंसी
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्या मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन और मुरुगन ने मद्रास हाई कोर्ट से इच्छा मृत्यु की मांग की है. नलिनी ने 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अमरेश्वर प्रताप साही को एक खत भेजा था. इसमें नलिनी ने जेल कर्मचारियों पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया और वेल्लोर जेल से शिफ्ट करने की मांग की थी. नलिनी के साथ ही दोषी मुरुगन ने भी इच्छा मृत्यु की मांग की है. जेल अधिकारियों ने मुरुगन के पास से मोबाइल फोन बरामद होने के बाद उसे एकांत कारावास में शिफ्ट कर दिया था. इसके बाद से मुरुगन और नलिनी पिछले 10 दिनों से उपवास पर हैं. नलिनी के वकील पुगझेंडी का कहना है कि अत्यधिक तनाव ने नलिनी को यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया है.
नलिनी के वकील पुगाझेंडी ने कहा कि नलिनी काफी दबाव से गुजर रही हैं, इसलिए इच्छामृत्यु की मांग उठाई है. उधर मुरुगन को भी एकांत कारावास में भेजा गया है जिसके बाद उसने इच्छामृत्यु की मांग की है. नलिनी के नाम देश में सबसे ज्यादा दिनों तक जेल में बंद रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. तमिलनाडु सरकार ने संविधान की धारा 161 के तहत राजीव गांधी हत्याकांड के सभी 7 दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया है लेकिन यह प्रस्ताव अभी राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के समक्ष लंबित है.
तमिलनाडु मंत्रिमंडल ने उनकी रिहाई के लिए संविधान के अनुच्छेद 161 का हवाला दिया था. हाईकोर्ट ने हालांकि याचिका खारिज कर दी थी, क्योंकि वह राज्यपाल को कार्रवाई का आदेश नहीं दे सकता. सात दोषियों में ए.जी. पेरारिवलन, वी. श्रीहरन उर्फ मुरुगन, टी. सुतेंद्रराजा उर्फ सनथन, जयाकुमार, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन और वी. श्रीहरन की पत्नी नलिनी श्रीहरन हैं. इनमें भारतीय और श्रीलंकाई दोनों हैं. सभी दोषी 1991 से ही जेल में हैं, जब लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) की महिला आत्मघाती हमलावर ने चेन्नई में एक चुनावी जनसभा में खुद को उड़ाते हुए राजीव गांधी की हत्या कर दी थी. -
मुंबई/
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. अनंत हेगड़े ने कहा कि केंद्र सरकार को 40 हजार करोड़ रुपये वापस भेजने के लिए देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का ड्रामा किया गया. हेगड़े के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ये महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है.
अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और उसके बाद इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए. यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है.' इस बयान पर संजय राउत ने ट्वीट में लिखा, फडणवीस 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बने और महाराष्ट्र के 40 हजार करोड़ रुपये केंद्र को भेज दिए. यह महाराष्ट्र के साथ धोखा है.
हेगड़े ने कहा था, 'सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी. अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते. यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ड्रामा किया गया.' हेगड़े के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल है. संजय राउत ने ट्वीट कर सरकरा से जवाब तलब किया है. उधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खुद इस पर सफाई देनी पड़ी है. -
मीडिया रिपोर्ट
तमिलनाडु के मेट्टुपलायम में भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरने से करीब 15 लोगों की मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य जारी है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की दीवार गिर गई. पुलिस ने बताया कि बचाव कर्मियों ने अभी तक नौ शव बरामद कर लिए हैं. तमिलनाडु और पुदुचेरी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश अगले कुछ दिन जारी रह सकती है. पिछले कुछ दिनों से दोनों राज्यों के कई जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में पानी भर गया है और चेन्नई सहित कई शहरों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक हिंद महासागर के कोमोरिन के पास एक चक्रवाती की वजह से तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है.
रविवार को उत्तर-पूर्व मानसून के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी राज्य पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई. चेन्नई में बारिश से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है. क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एन पुविरासन ने मीडिया से कहा कि ऊपरी वायु प्रवाह के कारण राज्य में भारी बारिश हुई है. -
नई दिल्ली
भाजपा के पूर्व नेता एवं प्रख्यात पत्रकार अरुण शौरी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने सोमवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 78 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रविवार देर रात बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें यहां रुबी हॉल क्लिनिक ले जाया गया।
अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि सभी आवश्यक जांच कर ली गई हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। वह होश में हैं। -
नई दिल्ली :वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह तीन महीने के बाद नवंबर में फिर से एक लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार किया। नवंबर में जीएसटी संग्रह एक साल पहले इसी माह की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा।
इससे पहले अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपये था। पिछले साल नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस बार नवंबर में केंद्रीय जीएसटी से वसूली 19,592 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी से 27,144 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी से 49,028 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर से वसूली 7,727 करोड़ रुपये रही। एकीकृत जीएसटी में से 20,948 करोड़ रुपये आयात से वसूल हुए। इसी तरह उपकर की वसूली में 869 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकर से प्राप्त हुए।
इससे पहले सितंबर और अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर गिरावट आयी थी। बयान में कहा गया कि नवंबर में घरेलू लेन-देन पर जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। यह इस साल जीएसटी राजस्व में सबसे अच्छी मासिक वृद्धि है। -

ओड़िसा के जाजपुर जिला में सन 1936 से उर्दू प्राइमरी स्कूल संचालित हो रहा था ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के द्वारा दान किये गएजमीन संचालित हो रहा था स्कूल को हैं उन्होंने इसको वही संचालित हाई स्कूल में मर्ज कर दिया गया है जिसका मुस्लिम समाज के द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है जबकि शासकीय गाइडलाइन का पालन किया जय तो यह स्कूल से पीसीबी स्कूल से दुरता 500 मीटर है फिर भी इसे उक्त स्कूल में संलग्न कर दिया गया है
हाई स्कूल जाने के लिए व्यस्त सड़क से छोटे बच्चो को गुजरना पड़ता है और रोड क्रॉस करके जाना पड़ता है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना होम की सम्भावना बानी रहती है व्यस्त रोड होने के कारण और हर दिन या हाईवा बस ट्रक और भरी वाहनों का आना जाना लगा रहता है जिससे दुर्घटना की सम्भावना बच्चो के पलको को रहती है ,प्राइमरी स्कूल के इतने छोटे बच्चे 500 मीटर इतना वयस्त रोड में आना - जाना जानलेवा साबित हो सकता है इसीलिए कोई भी बच्चे के पालक अपने बच्चो को उसी प्राइमरी स्कूल में ही पढ़ना चाहते है और जाजपुर के पालक अपनी गोहर जिला कलेक्टर - डीपीसी, डिस्टिक एजुकेशन ऑफीसर कोई भी इनकी विवषता को नहीं समझ रहा है ! जाजपुर के निवासी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से अपनी गुहार लगाने वाले हउर्दू उर्दू प्राइमरी स्कूल को अन्यत्र स्थान्तरित करने से बच्चो के पलको में भारी विरोध ! -
राज्य सभा सांसद छाया वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की !
नयी दिल्ली. राज्यसभा में कांग्रेस की सदस्य श्रीमती छाया वर्मा ने ने छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की तो राजयसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे ‘‘बहुत ही प्यारी भाषा’’ बताया.
विशेष उल्लेख के जरिये उठाए गए इस मुद्दे में छाया ने छत्तीसगढ़ी में कहा ‘‘छत्तीसगढ़ को अस्तित्व में आए 19 साल हो गए हैं. लेकिन अब तक छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया.’’ छाया ने कहा ‘‘छत्तीसगढ़ी भाषा का व्याकरण है और लोग इसमें एमए, एम फिल कर रहे हैं लेकिन इस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किए जाने की वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है.’’
तीन मिनट के अपने विशेष उल्लेख के समापन पर छाया ने कहा ‘‘जय जोहार जय छत्तीसगढ़.’’ तब सभापति एम वेंकैया नायडू ने भी मुस्कुराते हुए कहा ‘‘जय जोहार’’. उन्होंने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा को सुना है और यह ‘‘बहुत ही प्यारी भाषा है.’’ -
हैदराबाद में एक वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई घटना ने हम सबको एक बार फिर झकझोर दिया है। समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बहस फिर खड़ी हो गई है। इस बहस के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ महिला पुलिस अफसर पल्लवी त्रिवेेदी ने सोशल मीडिया पर एक अपील जारी की है, जो अब वायरल हो चुकी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी त्रिवेेदी 'वेबदुनिया' से बातचीत में कहती हैं कि हैदराबाद की जघन्य घटना के वे एकदम व्यथित हो गईं और उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए एक अपील जारी की है।
'वेबदुनिया' के इस सवाल पर कि क्या आने वाले समय में इस अपील को लेकर वे कोई मुहिम शुरू करेगी? इस पर पल्लवी कहती हैं कि अभी तो उन्होंने इस तरह कुछ सोचा नहीं था लेकिन अब 'वेबदुनिया' के सवाल के बाद अब इस दिशा में एक अभियान शुरू करने के लिए प्रयास करेंगी। वे कहती हैं कि वे पुलिस सेवा में हैं और वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर और उनकी अनुमति के बाद ही आगे की प्लानिंग के बारे में कुछ कह पाएंगी। 'वेबदुनिया' से बातचीत में वे कहती हैं कि पूरे समाज को इस दिशा में आगे आना चाहिए।पल्लवी त्रिवेदी की अपील : आज मैं एक लड़की, एक जिम्मेदार नागरिक और एक पुलिस अधिकारी होने के नाते कुछ प्रिवेंटिव एक्शन व जरूरी कदम सभी को सजेस्ट करना चाहती हूं, जो हर हालत में हर लड़की और उनके परिजनों तक पहुंचें।
1- नाबालिग लड़कियों के केस में पैरेंट्स और स्कूल प्रबंधन की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है। नासमझ बच्ची अपने साथ हुई घटना को न ठीक से समझ सकती है और न बता सकती है। इसलिए हर वक्त उसे सुरक्षित निगरानी में रखना बेहद जरूरी है। खासकर पुरुष स्टाफ जैसे ड्राइवर, सर्वेंट, रिश्तेदार, ट्यूशन टीचर वगैरह के साथ अकेला न छोड़ें और न ही उनसे बच्ची के कपड़े बदलने या नहलाने जैसे कार्य कराएं। उसे 3 साल की उम्र से ही अच्छे और खराब स्पर्श की ट्रेनिंग दें। इसे अपने मौलिक कर्तव्य की तरह निभाएं।2- 8 साल की उम्र में बच्ची को अश्लील हरकतों और रेप का अर्थ समझा दें। बार-बार समझाएं जिससे कि उसे इसकी समझ पैदा हो जाए और अकेले असुरक्षित जाने के खतरों से लगातार आगाह करते रहें। उसे बताएं कि कोई पुरुष अगर अश्लील इशारे करे, पोर्न वीडियो भेजे या दिखाने की कोशिश करे, उसके सामने अपना लिंग छुए या दिखाए या मास्टरबेट करे तो फौरन आकर पैरेंट्स को बताए। यही हरकतें उसके पोटेंशियल बलात्कारी होने का लक्षण हैं। और वो आपसे ये सब शेयर कर सके इसके लिए उसके दोस्त बनिए। डांट-डपट करके उसे ये बातें बताने से हतोत्साहित न करें।
3- किशोर लड़कियों को अकेले निकलने से न रोकें किंतु उसे जरूरी सेफ्टी मेजर्स के बारे में बताएं। उसके साथ रेप के केसेस डिस्कस करें और उसके मोबाइल में वन टच इमरजेंसी नंबर रखें, जो आवश्यक रूप से पुलिस का हीहो। उसके बाद वह परिजनों को कॉल कर सकती है। स्प्रे, चाकू, कैंची, सेफ्टी पिन, मिर्च पाउडर उसके बैग में अनिवार्य रूप से रहे। यह आदत जितनी जल्द विकसित कर दें, उतना बढ़िया। इसका डेमो देकर उसे ट्रेंड करवा दें। रिहर्सल आवश्यक है अन्यथा हथियार होते हुए भी घबराहट में उसका उपयोग नहीं हो पाता।4- वयस्क लड़कियां भी पर्स में ऊपर बताए हुए हथियार अनिवार्य रूप से रखें व जरूरत पड़ने पर बिना घबराए उनके इस्तेमाल में कुशल हो। इन हथियारों के साथ एक तेज आवाज वाली सीटी रखें। अपराध के वक्त तेज शोर से अक्सर अपराधी भाग जाते हैं। अगर कोई ऐसी डिवाइस हो या बन सकती हो, जो एक बटन दबाते ही इतना तेज विशेष आवाज का सायरन बजाए, जो आसपास के सारे क्षेत्र में गूंज जाए और जिसकी आवाज को सिर्फ रेप होने की आशंका के रूप में यूनिवर्सल साउंड माना जाए तो कृपया इसकी जानकारी दें। और अगर नहीं है और कोई व्यक्ति या कंपनी इसे बना सकती है तो इसे सभी नागरिकों की तरफ से मेरा आग्रह मानकर बना दे। यह बेहद प्रभावी सिद्ध होगी।
5-पुलिस कंट्रोल रूम व किसी भी पुलिस अधिकारी का नंबर हमेशा अपने पास रखें और सबसे पहले उन्हें डॉयल करें। पुलिस की छवि आपके मन में जो भी हो, पर याद रखें कि महिलाओं के अपराधों में पुलिस बेहद तत्परता से काम करती है व आपकी सबसे निकट का पुलिस वाहन शीघ्र आपके पास पहुंच जाएगा। पुलिस एप अपने मोबाइल में रखें व अपनी लोकेशन भेजें। अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर स्टाफ व अधिकारियों से परिचय करें। पुलिस वाकई आपकी दोस्त है। यह आप महसूस करेंगी।6- मैं चाहती हूं कि लड़कियों के लिए यह देश और दुनिया इतनी सुरक्षित हो कि वे आधी रात को भी बेखटके सड़कों पर घूम सकें लेकिन यथार्थ इतना सुंदर नहीं है। इसलिए अकेले देर रात सूनी सड़कों पर आवश्यकता होने पर ही निकलें। पुलिस हर कदम पर आपके साथ तैनात नहीं हो सकती और अपराधी व दरिंदे लड़कों को रातोरात सुधारा नहीं जा सकता। इसलिए क्लब या पार्टी से देर रात लौटें तो अपनी सुरक्षा का ध्यान पहले रहे। कैब या टैक्सी करने पर तुरंत लाइव लोकेशन घर वालों को दें व उसका फोटो भी भेजें। यह बात उस ड्राइवर को भी मालूम हो।
7- एक महत्वपूर्ण बात यह कि अगर अपराधी अकेला है तो उसे हैंडल किया जा सकता है। अगर वह रेप अटेम्प्ट करता है तो बिना घबराए उसके टेस्टिकल्स हाथों से पकड़कर जितनी मजबूती से हो सके, दबा दें। इससे वह कुछ मिनटों के लिए अशक्त हो जाएगा और लड़की को बच निकलने या उस पर आक्रमण करने का वक्त मिल जाएगा। गैंग रेप की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में लड़की जरूर बेबस हो सकती है, मगर ऐसे में पुलिस को त्वरित सूचना मदद करेगी।8- मार्शल आर्ट या अन्य कोई सुरक्षात्मक आक्रमण कला सिखाना अपनी बच्चियों के लिए to do लिस्ट में अनिवार्यत: शामिल कर लें।
9- बच्चों की सही काउंसलिंग और अपराधों से बचाव के उपाय आप न जानते हों तो बेझिझक पुलिस थाने या किसी एनजीओ की मदद लें। आपके स्कूल, क्लास, कोचिंग, मोहल्ले में आकर आपके लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित हो जाएगा।
10- सबसे महत्वपूर्ण बात सबसे अंत में ये कि समाज को स्त्रियों के लिए सुरक्षित बनाएं और इसके लिए अपने घरों, मोहल्ले व समाज के लड़कों को बचपन से ही शिक्षित करें। उनकी विकृत मानसिकता न हो इसके लिए अपने लड़कों की गतिविधियों पर 10-12 साल की उम्र से नजर रखें। उसके मोबाइल पर, उसके दोस्तों पर, उसकी आदतों पर लगातार नजर रखें व उससे लगातार बात करें। हर रेप घटना पर उससे चर्चा करें। उसे संवेदनशील बनाएं और स्त्रियों के प्रति सम्मान करना सिखाएं। यह शिक्षा अमीरी, गरीबी, धर्म, जाति, क्षेत्र के भेद से परे हर मां बाप को अपने लड़कों को देनी होगी।
अगर पैरेंट्स खुद अनपढ़ व जागरूक नहीं हैं तो जिम्मेदार नागरिक अपने आसपास के क्षेत्रों में, स्कूलों में लड़कों के लिए समय-समय पर ऐसे सेशन आयोजित कर सकते हैं। इसके साथ ही लड़कों में अपराध के दंड के विषय में भी भय जागृत करें। अगर कोई लड़का आपके परिवार अथवा आस-पड़ोस में सेक्समेनियक है तो उसे साइकियाट्रिस्ट को दिखाएं। उसे वयस्क होने के बाद म्युचुअल कंसेंट से सेक्स के बारे में समझाएं। यदि कोई आवारा, शराबी लड़के आपकी नजरों में हों तो जरूर पुलिस को खबर करें।
यह सब आज करना शुरू करेंगे तो रातोरात कुछ नहीं बदलेगा लेकिन लगातार प्रयासों से असर जरूर दिखेगा, क्योंकि कोई परिवार नहीं जानता कि अगली बार किसके घर की स्त्री इस हादसे की शिकार होगी। प्लीज इसे बेहद बेहद गम्भीरता से लें। अगर आप ये सब कर रहे हैं तो कृपया अपना फर्ज समझकर दूसरों को भी समझाएं। स्त्रियों के लिए एक बेहतर समाज बनाने में हम सब की आहुति लगेगी। प्रदर्शन करें, धरने दें, कड़ी सजा की मांग करें, केंडल मार्च करें लेकिन खुद के कर्तव्य नहीं भूलें।
प्लीज इसे अधिक से अधिक शेयर करें, कॉपी करें, इसमें कुछ जोड़ना चाहें तो जोड़ दें लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे पहुंचाएं।
ये बेहद जरूरी है। हम यूं सिर्फ क्षोभ में भरे व्यथित होकर बैठे नहीं रह सकते। मैं इसे बार-बार पोस्ट करूंगी। हमप्रियंका को भूल नहीं सकते। कभी नहीं!वेब दुनिया से साभार -
रांची : झारखड़ विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान के दौरान यहां चैनपुर के कोसियारा गांव में भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिली है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी के.एन. त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया और उनके समर्थकों पर बूथ लूटने का आरोप लगाया है। वहीं पहले चरण में डाल्टनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी द्वारा कथित तौर पर मतदान के दिन पिस्तौल लगाने के मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा है कि इस घटना को लेकर वहां के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को संबंधित वीडियो क्लिपिंग भेज दी गई है। साथ ही उनसे इस बाबत कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में एक घंटे में रिपोर्ट आयोग के पास आएगी। उसके बाद विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।अभी तक के वोटिंग पैटर्न पर चौबे ने कहा कि एक दो घटनाओं को छोड़कर प्रदेश के 6 जिलों में फैले 13 विधानसभा इलाकों में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है।पलामू में कथित तौर पर कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर धमकाने का आरोप लगाया है। उसी बीच कांग्रेस के प्रत्याशी त्रिपाठी द्वारा पिस्तौल निकालने का एक वीडियो वायरल हुआ है।
सामने आई तस्वीरों में डालटनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी के.एन.त्रिपाठी रिवाल्वर लहराते नजर आ रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा समर्थकों ने के. एन. त्रिपाठी को बूथ पर जाने से रोका, जिसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की।एजेंसी -
दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर लोकसभा में हंगामा जारी है. शुक्रवार को प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में माफी मांगी लेकिन उसके बाद भी हंगामा जारी रहा. हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में भड़क गए और उन्होंने पूछा कि सरकार बताए कि नाथूराम गोडसे देशभक्त था या फिर कातिल था?
प्रज्ञा ठाकुर के बाद जब सदन में बवाल हुआ तो सांसदों ने अपनी बात रखी. तभी असदुद्दीन ओवैसी खड़े हुए और कहा, ‘2 फरवरी 1948 को लोकसभा स्पीकर ने राजनीतिक हिंसा की निंदा की थी. मैं सिर्फ सरकार से जानना चाहता हूं कि नाथूराम गोडसे कातिल था या देशभक्त था?’ उन्होंने कहा कि सांसद को कहना चाहिए कि नाथूराम गोडसे देशभक्त नहीं था, आतंकवादी था. -
एजेंसी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक वीडियो निकलकर सामने आया है जहाँ एक बाल्टीभर पानी में 1 लीटर दूध को मिलाकर 80 से ज्यादा बच्चो में बांटा जा रहा है पूरा मामला जिले के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल का है। यहां सरकारी मानक के अनुसार मिड डे मील में बच्चों को एक-एक गिलास दूध दिया जाता है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि बच्चों को जो दूध दिया जा रहा है उसमें बड़ी मात्रा में पानी मिलाया गया है। दूध में इतनी पानी की मात्रा है कि देखने में ही आपको पता चल जाएगा की यह दूध नहीं पानी है। इसे पीने न पीने से कोई फर्क नहीं पड़ता। दूध में कितना पानी मिलाया गया है आप अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि एक लीटर दूध से ही प्राथमिक स्कूल के 81 बच्चों का पेट भर दिया जाता है।
यहां बच्चों को बुधवार के दिन के लिए तय भोजन के हिसाब से खिचड़ी और दूध दिया जाना था। हद तब हो गई जब यहां बच्चों को दूध देने से पहले एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया गया और उसे 81 बच्चों को बांट दिया गया।
वहीं इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों तक सूचना पहुंची। इस पर प्राथमिक स्कूल में दोबारा बच्चों को दूध बाँटा गया। वहीं, एबीएसए ने प्राथमिक स्कूल सलईबनवा पर पहुँचकर दोषी शिक्षामित्र को कार्य मुक्त कर दिया है। दूध में पानी मिलाने का वीडियो सामने आने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। -
एजेंसी
नई दिल्ली: देश में बेरोजगारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंजीनियर, ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक भी सफाई कर्मी बनने को तैयार हैं। जी हां आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि कोयंबटूर नगर निगम में 549 सेनेटरी वर्करों के पदों के लिए कुल 7000 इंजीनियरों, ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा धारकों ने आवेदन किया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, निगम ने 549 ग्रेड-1 सफाई कर्मी के पदों के लिए आवेदन मांगे थे और 7,000 आवेदकों ने तीन दिवसीय साक्षात्कार और प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए आवेदन किया है। अधिकारी ने बताया कि इन पदों पर करीब 70 फीसदी ऐसे उम्मीदवारों ने आवेदन किया जो इंजीनियर, पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट और डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। कुछ आवेदक ऐसे भी हैं जो निजी कम्पनियों में कार्यरत थे, लेकिन सरकारी नौकरी ने उन्हें आकर्षित किया क्योंकि इन पदों के लिए शुरुआती वेतन 15,700 रुपए है।
अधिकारी के मुताबिक, कई ग्रेजुएट आवेदकों को योग्यता के अनुसार नौकरी नहीं मिली थी और निजी कंपनियो में वेतन के रूप में केवल 6,000-7,000 रुपए के साथ परिवार का समर्थन करने के लिए काम करना पड़ा रहा है और 12 घंटे तक बिना नौकरी की सुरक्षा के साथ काम करना पड़ता है। दूसरी ओर, सेनिटरी वर्कर्स की नौकरी में सुबह के तीन घंटे और शाम के तीन घंटे के काम के समय के साथ लगभग 20,000 रुपए का वेतन मिलता है, जो उन्हें अवकाश के दौरान अन्य छोटे काम करने का विकल्प भी प्रदान करता है। निगम के पास अब 2,000 स्थायी और 500 संविदा सफाई कर्मचारी हैं। -
शिवपुरी। महाराष्ट्र के नासिक जिले से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर भेजे जा रहे 20 लाख रुपए के प्याज से भरा ट्रक मध्य प्रदेश में गायब हो गया। ट्रक के फिल्मी स्टाइल में गायब होने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नासिक के प्यार व्यापारी प्रेम चंद शुक्ला मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंचे और एसएसपी से शिकायत की। उन्होंने शिवपुरी के एक ट्रांसपोर्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, शिवपुरी के एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि प्याज से लदा ट्रक गोरखपुर जा रहा था, जो शिवपुरी के ही एक ट्रांसपोर्टर का है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर और ट्रक दोनों गायब हो गए थे, लेकिन जांच के बाद हमें ट्रक तो मिल गया पर उसमें से प्याज गायब थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नासिक के व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला का प्याज का कारोबार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद शुक्ला को नासिक से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर प्याज भेजाना थी, इसके लिए उन्होंने शिवपुरी का एक ट्रक नंबर एमपी 09 एचएच 8318 बुक किया और उस पर 40 टन प्याज लादकर रवाना कर दिया। ड्राइवर प्याज से लदा ट्रक लेकर रवाना तो हुआ लेकिन गोरखपुर तक नहीं पहुंचा। जब ट्रक गोरखपुर नहीं पहुंचा तो प्याज मालिक व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने उसकी खोजबीन शुरू की। वो ट्रक और प्याज का पता लगाते-लगाते शिवपुरी आ पहुंचे। आख़िरकार ट्रक शिवपुरी के तेंदुआ थाने में लावारिस खड़ा मिल गया, लेकिन प्याज गायब थी।
व्यापारी शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मिलकर इस मामले में शिकायत की और शिवपुरी के रहने वाले एक ट्रक मालिक के खिलाफ प्याज चोरी करने का मामला दर्ज करने की मांग की है। शिवपुरी मंडी व्यापारी संघ के मोहम्मद इरशाद ने कहा, हम भी नासिक से आए इस व्यापारी की मदद कर रहे हैं और जिन लोगों ने यह प्याज गायब किया है उनकी तलाश में पुलिस की मदद कर रहे हैं। वहीं, शिवपुरी के एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।










.jpg)


.jpg)





.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)
