- Home
- मुख्य समाचार
-
कोलकाता: नाबालिग से बलात्कार का एक अन्य मामला अब पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आया है. यहां गार्डन रीच इलाके में एक 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रह रहे एक 19 साल के लड़के ने ही बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बाथरूम में लॉक कर रेप किया. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की मां की शिकायत के बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, ''आरोपी पर POSCO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.'' पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और फिलहाल आगे की कार्रवाई के लिए मेडिकल जांच की रिपोर्ट का इतजार किया जा रहा है.
वहीं कोलकाता के ही अन्य रेप के मामले में शुक्रवार को यहां की एक जिला अदालत ने साल 2014 में सात साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के दोषी अधेड़ को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई. उलटाडंगा मुख्यमार्ग इलाके का रहने वाला शंभू हालदार ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को लूडो खेलने के लिए अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ जघन्य अपराध किया.
पीड़िता की मां ने पहली जनवरी, 2014 को पुलिस को इस वारदात की सूचना दी थी, जिस आधार पर शंभू हालदार के खिलाफ उलटाडंगा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (1) (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अलीपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश आरोपपत्र में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट भी लगाया गया था. -
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रहे प्रहलाद लोधी के मामले में मध्यप्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है सुप्रीम कोर्ट ने जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराया है.हाई कोर्ट ने विधायक प्रह्लाद लोधी की सज़ा पर 7 जनवरी तक लगायी थी. हाईकोर्ट के इस फैसले को मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
बता दें कि बीजेपी के पवई से जीते प्रह्लाद लोधी को भोपाल की विशेष अदालत ने 2014 में एक तहसीलदार से मारपीट के मामले में 2 साल की सज़ा सुनायी थी. जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत ऐसे जनप्रतिनिधि का निर्वाचन शून्य माना जाता है. विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता शून्य घोषित कर दी थी.हालांकि लोधी को इस मामले में जमानत मिल गई और फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 12 दिसम्बर तक का समय दिया गया था.लोधी विशेष कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट गए थे. हाईकोर्ट ने प्रह्लाद लोधी की सज़ा पर 7 जनवरी 2020 तक स्टे दिया. सज़ा पर स्टे मिलने के बाद लोधी की विधायकी को लेकर कांग्रेस-बीजेपी दोनों में लगातार टकराहट चल रही है. कांग्रेस ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. इसमें प्रह्लाद लोधी की सज़ा पर हाईकोर्ट का स्टे हटाने का आग्रह किया गया था.
-
मुंबई :
महाराष्ट्र के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एनसीपी नेता अजित पवार को सिंचाई घोटाले में आरोपों से मुक्त कर दिया है। 27 नवंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमा किए गए शपथपत्र के मुताबिक विदर्भ सिंचाई विकास निगम (वीआईडीसी) के चेयरमैन अजित पवार को कार्यकारी एजेंसियों के कार्यों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि पवार के पास कोई वैधानिक दायित्व नहीं है। -
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने के आरोपी सचिन सिंह उर्फ सोनू की जमानत मंजूर कर ली है।
यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने दिया है। सचिन सिंह पर रेप पीड़िता छात्रा के साथ मिलकर स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। जमानत अर्जी पर अधिवक्ता आरबी मिश्र व सचिन मिश्र ने बहस की। उन्होंने बताया कि मामले के एक अन्य आरोपी विक्रम उर्फ दुर्गेश की ओर से भी जमानत अर्जी दाखिल कर दी गई है, जिसकी सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है।
इससे पहले मंगलवार को इस केस में आरोपी रेप पीड़िता छात्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने छात्रा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रवि करण जैन, राज्य सरकार के शासकीय अधिवक्ता एसके पाल व चिन्मयानंद की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार को सुनकर दिया था।
-
हैदराबाद में हाल ही में हुए पशु चिकित्सक के साथ रेप और जिंदा जलाने के मामले में चारों आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सीन रिक्रिएट करने के लिए वारदात वाले स्थान पर ले जाया गया था जहां से उन्होंने भागने की कोशिश की तो एनकाउंटर में चारों की मौत हो गई। ऐसे में अब इस मामले पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी है।
-जयपुर से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि मैं हैदराबाद पुलिस को बधाई देता हूं और उस नेतृत्व को जिसने ये करने की इजाजत दी। सबको मालूम होना चाहिए कि इस देश में बुराई पर अच्छाई की जीत होती ही है।
-हैदराबाद रेप कांड के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद बोले कवि कुमार विश्वास- शुक्रिया हैदराबाद पुलिस
-हैदराबाद गैंगरेप कांड के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि- भारत की हर बेटी की तरफ से और बेटी के हर पिता की तरफ से, मैं हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद देता हूं। अगर आप चाहते हैं कि बलात्कार के मामलों में 5 दिनों के भीतर न्याय दिया जाए तो इसे रिट्वीट करें।
-भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी इस एनकाउंटर पर खुशी जताई और हैदराबाद पुलिस से कहा- शानदार काम। -
कोझिकोड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि देश संकट में है क्योंकि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अपनी काल्पनिक दुनिया में जी रहे हैं और उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रह गया है। उत्तरी केरल में अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संकट में हैं क्योंकि उन्होंने जो काल्पनिक दुनिया बनाई थी वह बिखर रही है।
देश में कोई आर्थिक संकट नहीं होने के केंद्र के दावे पर गांधी प्रतिक्रिया दे रहे थे। गांधी ने संवाददाताओं को कहा, शाह और नरेंद्र मोदी अपनी ही कल्पनाओं में जीते हैं। उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पनाएं करते रहते हैं। इसलिए देश इस तरह के संकट में है।
उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के लोगों की सुनते तो कोई परेशानी होती ही नहीं। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों का ध्यान सचाई से भटकाना मोदी के शासन का तरीका है। उन्होंने कहा कि चूंकि मोदी खुद काल्पनिक दुनिया में जीते हैं इसलिए चाहते हैं कि भारत भी एक काल्पनिक दुनिया में रहे। -
नई दिल्ली
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि मौजूदा समय में कंक्रीट के राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है जिन पर आने वाले 100 साल में भी गड्ढे नहीं बनेंगे। सदन में रमा देवी, अरविन्द सावंत, के. सुरेश, राजीव रंजन सिंह और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में गडकरी ने यह भी कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राजमार्गों की रैंकिंग की जा रही है। यह रैंकिंग सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों के आधार पर तैयार होगी। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब कंक्रीट की सड़कें बनाई जा रही हैं जिन पर आने वाले 100 साल तक गड्ढे नहीं बनेंगे।
मंत्री ने कहा कि वित्तीय ऑडिट की तरह सड़कों के निर्माण का भी ऑडिट कराया जा रहा है ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा ‘‘यह बहुत दुख की बात है कि सबसे ज्यादा हादसे और सबसे ज्यादा मौतों के मामलों में भारत का स्थान प्रथम है।’’गडकरी ने यह कहा कि पहले विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करते समय जो गलतियां होती थीं, उनकी वजह से दुर्घटनाएं होती थीं, लेकिन अब डीपीआर को लेकर सख्ती की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि राजमार्गों के निर्माण की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी और भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुराना नाम लेने पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने वाराणसी के शिवपुर थाने में दर्ज करवाई है। उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि आईपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर योगी आदित्यनाथ का पुराना नाम 'अजय सिंह बिष्ट' लिखा था।
अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने अपनी तहरीर में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत परंपरा के अनुसार जीवन जीते हैं। गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर होने के बावजूद आईपी सिंह सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की जगह अजय सिंह बिष्ट लिखते हैं। इस तरह वह संतों और उनकी परंपराओं के साथ सनातन धर्म में आस्था रखने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। आई पी सिंह पर आईटी एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक तरीके से घृणित वस्तु को प्रचारित करना) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह एफआईआर बीते सोमवार को शिवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। कैनटॉनमेन्ट के सर्किल ऑफिसर मोहम्मद मुश्ताक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ‘थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आई पी सिंह ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है जिसके आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री का पुराना नाम लिया था...हमलोग इस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं और जांच के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।'
सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने मुकदमा कायम होने की सूचना पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किए ट्वीट में लिखा कि असली नाम लेना अगर गुनाह है तो भेजिए पुलिस और गिरफ्तार करवा लीजिए मुझे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरिया को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है।
इधर इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता आई पी सिंह का दावा है कि उन्हें इस एफआईआर के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है। समाजवादी पार्टी के नेता के मुताबिक ‘पुलिस ने उन्हें इस मामले में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। उनका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में बिना उनका पक्ष जाने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया मैंने यूपी के सीएम आदित्यनाथ का पुराना नाम लेकर कुछ गलत नहीं किया है।' एसपी नेता ने बीते बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वो हाईकोर्ट जाएंगे और इस एफआईआर को चुनौती देंगे। -
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को गुरुवार की सुबह 6 युवकों ने गांव के बाहर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से डॉक्टरों ने पीड़िता की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि यूपी की क़ानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी। हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है। भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए।' सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । -
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने हैं। लेकिन शिवसेना का कांग्रेस से हाथ मिलाना कुछ शिवसैनिकों को पंसद नहीं आया। मुंबई के धारावी में पार्टी को झटका देते हुए 400 शिवसैनिकों ने भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले एक कार्यकर्ता ने कहा कि शिवसेना ने हिंदू विरोधी दलों के साथ गठबंधन कर लिया है।
रमेश नदेशन ने कहा कि शिवसेना ने भ्रष्ट और हिंदू विरोधी पार्टियों के साथ गठबंधन कर लिया है। इसलिए हम लोगों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने के ऐलान के बाद जिस दिन उद्धव ठाकरे को महा विकास अघाड़ी का नेता चुना गया था, तब भी उनके करीबी माने जाने वाले रमेश सोलंकी ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया था। -
भाषा की खबर
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने की नीयत से अपनी 35 वर्षीय पत्नी के हत्याकांड में मरे कोबरा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक पूर्व बैंक मैनेजर को पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान अमितेश पटेरिया (36) के रूप में हुई है. वह एक निजी बैंक में मैनेजर रह चुका है. उन्होंने बताया कि पिछले चार साल से जारी पारिवारिक कलह में पटेरिया ने अपनी पत्नी शिवानी (35) की कनाड़िया क्षेत्र के घर में एक दिसंबर को कथित तौर पर तकिए से दम घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने मरे हुए कोबरा के दांत मृत महिला के हाथ पर गड़ा दिये थे, ताकि वह जांचकर्ताओं के सामने अपने गुनाह पर परदा डालते हुए हत्याकांड को सर्पदंश की घटना साबित कर सके.
चौहान ने बताया कि हत्याकांड के बाद पटेरिया और उसके परिवार वालों ने पुलिस को यही सूचना दी थी कि शिवानी की मौत सांप के काटने से हुई है. हालांकि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से तस्दीक हुई कि विवाहिता को दम घोंटकर मारा गया है. उन्होंने बताया, 'पटेरिया ने अपनी पत्नी की हत्या से 11 दिन पहले राजस्थान के अलवर से 5,000 रुपए में ब्लैक डेजर्ट प्रजाति का कोबरा सांप खरीदा था. हत्याकांड से पहले उसने इस सांप को अलमारी में छिपाकर रखा था.'
एएसपी ने बताया कि साजिश के तहत पटेरिया ने अपनी पत्नी के हत्याकांड के दौरान कोबरा को भी जान से मार दिया था. इस मूक प्राणी की हत्या पर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के आरोप में पटेरिया की बहन रिचा चतुर्वेदी (38) और उसके पिता ओमप्रकाश पटेरिया (73) को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.
-
मीडिया
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रेप के आरोपी एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक पर चल रहे रेप और पॉक्सो एक्ट के मामले में 12 दिसंबर को लखीमपुर न्यायालय में सेकेंड एडीजे की कोर्ट से फैसला आना था। मामला लखीमपुर खीरी जिले में मैलानी थाना क्षेत्र के बाकेगंज कस्बे का है, जहां के रहने वाले संतोष कुमार पर पड़ोस की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत 2017 में मुकदमा दर्ज हुआ था। नाबालिग लड़की के साथ रेप और पॉक्सो एक्ट के मामले में युवक संतोष कुमार डेढ़ साल जेल में बंद रहने के बाद अभी 6 महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था।
रेप और पाक्सो एक्ट में जमानत पर चल रहे संतोष कुमार के मामले में लखीमपुर न्यायालय में एडीजे सेकेंड की कोर्ट में 12 दिसंबर को फैसला आना था। संतोष कुमार ने अपने घर के कमरे में अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि रेप और पॉक्सो एक्ट में जमानत पर चल रहा संतोष कुमार काफी दिनों से चिंतित और परेशान रहा करता था। उसे डर था कहीं न्यायालय द्वारा उसे कठोर सजा ना दे दी जाए, इसी से आहत होकर उसने अपने घर के कमरे में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सीओ सिटी विजय आनंद का कहना है कि माना जा रहा है कि न्यायालय द्वारा रेप और पॉक्सो एक्ट के मामलों में अभियुक्तों को आजीवन कारावास या फांसी तक की सजा सुनाई जाती है, संभवत इसी के डर से रेप और पॉक्सो एक्ट के आरोपी संतोष कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। -
एजेंसीगुजरात : दुष्कर्म के आरोपों के बाद देश छोड़कर भाग जाने वाला ‘स्वयंभू बाबा’ नित्यानंद अब एक देश का मालिक बन गया है. जब से नित्यानंद देश छोड़कर भागा है, तभी से उसकी तलाश हो रही है लेकिन अब पता लगा है कि उसने एक देश बना लिया है. नित्यानंद ने इस देश का नाम ‘कैलासा’ रखा है, हालांकि अभी तक ये नहीं पता लग पाया है कि ये दुनिया के किस कोने में है.गुजरात पुलिस ने 22 नवंबर को ही नित्यानंद का अहमदाबाद का आश्रम खंगाला था, लेकिन वहां कुछ सामान ही मिला और कुछ पता नहीं लगा.नित्यानंद ने जो कैलासा देश बनाया है, उसकी एक वेबसाइट भी है Kailaasa.org . इसके बारे में वेबसाइट पर लिखा है कि कैलाशा एक ऐसा देश है, जिसे बिना किसी सीमाओं से हिंदुओं के लिए बनाया गया है. ये उनके लिए है जो अपने देश में हिंदू होने का अधिकार खो चुके हैं’.इतना ही नहीं, वेबसाइट पर बताया गया है कि कैलासा देश की परिकल्पना अमेरिका में की गई थी. इसे सनातन हिंदू धर्म की रक्षा करने के लिए बनाया गया है.वेबसाइट पर लिखा गया है कि उनका मिशन हिंदू धर्म की रक्षा करना और मानवता के प्रति लोगों को जागरूक करना है. स्वयंभू बाबा नित्यानंद की तारीफ में भी इस वेबसाइट पर काफी कुछ लिखा हुआ है, इसमें कहा गया है कि नित्यानंद कैलासा को फिर से जीवित करने वाले साधु हैं.गुजरात पुलिस की ओर से नित्यानंद को ढूंढने की कोशिश तो की जा रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अभी तक इंटरपोल से संपर्क नहीं किया गया है. देश से भागकर नित्यानंद ने इस हिंदू राष्ट्र को बनाया है. नित्यानंद के इस देश का अपना पासपोर्ट, झंडा, सरकारी डिपार्टमेंट, स्कूल, सबकुछ हैं.इसके साथ ही हिंदू राष्ट्र, हिंदू धर्म और उससे जुड़ी कई बातों को वेबसाइट पर उतारा गया है. गौरतलब है कि स्वयंभू बाबा नित्यानंद पर कर्नाटक में रेप और किडनैपिंग का केस दर्ज है, तो वहीं गुजरात में उत्पीड़न को लेकर केस दर्ज हैं.
-
एजेंसीबालासोरः भारत ने परमाणु क्षमता संपन्न स्वदेश निर्मित पृथ्वी दो मिसाइल का फिर से रात में सफल परीक्षण किया। ओडिशा के तट से यह परीक्षण सशस्त्र बलों के लिए उपयोगकर्ता परीक्षण के तहत किया गया है। सतह से सतह तक मार करने में सक्षम इस मिसाइल के परीक्षण के करीब एक पखवाड़े पहले 20 नवंबर को पृथ्वी-2 का रात में एक के बाद एक इसी टेस्ट रेंज से सफल परीक्षण किया गया था।सूत्रों ने कहा,‘‘पृथ्वी-2 का आज का परीक्षण सफल रहा और परीक्षण सभी मानकों पर खरा उतरा। यह नियमित परीक्षण था।'' पृथ्वी-2 की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। इसका परीक्षण चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से शाम 7.50 बजे किया गया।सूत्रों ने बताया कि 500-1,000 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 दो मिसाइल तरल प्रणोदन दो इंजनों से संचालित है। मिसाइल को उत्पादन स्टॉक से एकाएक चुना गया और सशस्त्र बलों के स्ट्रैटजिक फोर्स कमान (एसएफसी) ने संपूर्ण प्रक्षेपण गतिविधि को अंजाम दिया। यह परीक्षण डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की निगरानी में किया गया।
-
एजेंसीनई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बड़ा ऐलान किया. आम आदमी पार्टी की सबसे महत्वकांछी योजना फ्री वाईफाई की घोषणा हो गई. पहले चरण में दिल्ली के सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगेंगे. पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे. हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा. इसकी शुरुआत 16 दिसंबर से हो सकती है.फ्री वाईफाई को लेकर कैबिनेट से अप्रूवल और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कैबिनेट ने 8 अगस्त को 4000 बस स्टॉप्स और हर विधानसभा में 100 हॉट स्पॉट लगाने को मंजूरी दी थी. हॉट स्पॉट के 50 मीटर के रेंज में जितने लोग होंगे वो वाई-फाई का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए सरकार करीब सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था. अब आगामी विधानसभा चुनाव के पहले वादा पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
-
दिल्ली हाई कोर्ट में मंगलवार को एक याचिका दाखिल की गई जिसमें हैदराबाद में दुष्कर्म और हत्या के मामले में मीडिया घरानों पर महिला पशु चिकित्सक की पहचान उजागर करने पर कानून के कथित उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। याचिका पर सुनवाई बुधवार को होगी। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ मामले की सुनवाई करेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के वकील यशदीप चहल की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि याचिका का मकसद दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने के चलन पर लगाम लगाना है। यह भादंसं की धारा के अलावा उच्चतम न्यायालय के पूर्व के कई फैसलों का उल्लंघन भी है।
अधिवक्ता चिराग मदान और साई कृष्ण कुमार की आरे से दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि राज्य पुलिस अधिकारियों ने और उनके साइबर सेल ने पीड़िता और आरोपियों की लगातार पहचान उजागर होने को रोकने के लिए कुछ नहीं किया।
गौरतलब है कि, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में सहायक पशु चिकित्सक के तौर पर काम करने वाली युवती का जला हुआ शव 28 नवंबर की सुबह शादनगर में एक पुलिया के नीचे से बरामद किया गया था। सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने गुनाह के साक्ष्य (सबूत) मिटाने के मकसद से उसके शव को जला दिया था। -
भाषा
कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी ने मंगलवार को असम विधानसभा परिसर में अपनी हथेली काट ली और बंद पड़े उद्योगों को बेचने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ खून से नारे लिखकर अपना विरोध प्रर्दिशत किया। कुर्मी को विधानसभा से बाहर निकलकर निकास द्वार पर पत्रकारों के सामने ब्लेड निकालकर हथेली काटते और खून से लिखकर विरोध जताते देखा गया। मरियानी से विधायक कुर्मी ने नागाओं और कछार पेपर मिल, ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड, डिब्रूगढ़ में हलमारी टी एस्टेट और करीमगंज में एलबरी टी एस्टेट को बेचने के सरकार के कथित रूप से लिए गए निर्णय के खिलाफ नारे लिखे। कुर्मी ने संवाददाताओं से कहा कि असम सरकार को राज्य का भविष्य बेचने के इजाजत नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘असम की मिट्टी पर सभी संसाधन राज्य के गौरव, लोगों की आजीविका के साधन और राज्य के भविष्य से जुड़े हुए हैं। उन्हें बेचने की इजाजत नहीं दी जा सकती।’’कुर्मी से यह कहे जाने पर कि विरोध करने के उनके तरीके को युवा भी अपना सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के आंदोलन के समय हमारी पार्टी (कांग्रेस) ने भारत की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश की गोलियां बहादुरी से झेली थीं। आज सरकार की कार्रवाई से असम जो खतरा झेल रहा है उसके लिए मैं अपना जीवन कुर्बान करने के लिए तैयार हूँ।’’
हथेली काटने के बाद कुर्मी को आपातकालीन चिकित्सा कक्ष ले जाया गया जहाँ उन्हें टांके लगे। सदन में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता देवव्रत सैकिया से इस घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह कुर्मी के विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थे। विधानसभा अध्यक्ष हितेश गोस्वामी ने कुर्मी द्वारा सदन में ब्लेड लेकर आने की घटना पर जाँच के आदेश दिए हैं। सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा विधायक पद्म हजारिका ने कहा कि यदि एक विधायक सदन में ब्लेड लेकर आ सकता है तो बाकी विधायकों की सुरक्षा का क्या होगा। -
गुवाहाटी: कॉटन यूनिवर्सिटी छात्र संघ और इसके पूर्व छात्र संगठन ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में भाजपा और आरएसएस के सदस्यों का प्रवेश निषेध करने की घोषणा की. इससे पहले रविवार को डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रसंघ ने कहा था कि वह विधेयक के विरोध में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों को परिसर में नहीं घुसने देगा.
कॉटन यूनिवर्सिटी छात्र संघ के महासचिव राहुल बोरोदोलोई ने असम के सभी विधायकों, सांसदों और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से विधेयक के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया. छात्रसंघ और पूर्व छात्र संगठन ने एक बैठक में भाजपा, आरएसएस और विधेयक का समर्थन करने वाले अन्य संगठनों के सदस्यों का परिसर में प्रवेश निषेध करने की घोषणा की.



















.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
