- Home
- मुख्य समाचार
-
नई दिल्ली:अगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब केंद्र की भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो हई है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.
बीते सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा था कि आम आदमी पार्टी हमेशा लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती है. अब इसपर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तंज कसा है. AAP के ट्विटर हैंडल से प्रकाश जावडेकर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए AAP ने लिखा,'' सहमत! यह आपकी विशेषज्ञता का क्षेत्र है.''
प्रकाश जावेड़कर ने लिखा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर AAP लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की है. एनसीटी दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के संपत्ति अधिकारों की मान्यता के लिए सरकार ने एक विधेयक पारित किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को कोई संदेह नहीं है कि AAP पर ये उल्टा पड़ेगा. आप हर समय सभी लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते.'' -
मुंबई: फेसबुक पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कमेंट करना एक शख्स को भारी पड़ गया. शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने इस शख्स के मुंह को स्याही से रंग दिया. फेंक दी और उसके मुंह को काला लगा दिया. घटना बीड़ पंचायत समिति के ऑफिस की बताई जा रही है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कमेंट करने वाला ये शख्स सुनील कुलकर्णी आम आदमी नहीं है. सुनील बीड़ पंचायत समिति में विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत है. सुनील ने सोशल मीडिया पर सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कमेंट किया था जो शिवसेना के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा.
इस कमेंट को देखने के बाद शिवसेना महिला जिला प्रमुख एडवोकेट संगीता चौहान ने कुलकर्णी के दफ्तर में जाकर उनका अपमान किया. इतना ही नहीं सुनील के ऊपर स्याही फेंक दी. उसके बाद उसके मुंह पर कालिख पोत दी. साथ ही संगीता ने धमकी भी दी. उन्होंने कहा, 'फिर ऐसी कोई कमेंट की तो याद रखना'. वहीं मामले को बढ़ता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे बीड़ में ये घटना चर्चा का विषय बन गई. -
मुंबई : एजेंसी
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बगावत के सुर उठने लगे हैं. सोमवार को हुए कैबिनेट विस्तार में एनसीपी के चार बार के विधायक प्रकाश सोलंके को जगह नहीं मिल सकी. सोलंके ने विधायकी इस्तीफा देने के साथ-साथ राजनीति से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि मंत्री न बनाए जाने के चलते वे ये फैसला नहीं ले रहे हैं. -
मीडिया रिपोर्टनई दिल्ली: डी-कंपनी के सदस्य और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने अपने प्रतिद्वंद्वी छोटा राजन की हत्या की नई साजिश रची है. इसे लेकर राष्ट्रीय राजधानी स्थित तिहाड़ जेल में राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. छोटा राजन फिलहाल इसी जेल में कैद है. शकील अपने बॉस दाऊद इब्राहिम के साथ मिलकर कराची से अपना कारोबार संचालित करता है. उसने कथित तौर पर डी-कंपनी के एक भारतीय मॉड्यूल को तिहाड़ में राजन की कोठरी में ही उसके खात्मे की जिम्मेदारी सौंपी है. डी-कंपनी की इस नई साजिश के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली जेल (तिहाड़) के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा कि जेल में जहां राजन को रखा गया है, वहां सुरक्षा चुस्त कर दी गई है.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गोयल ने बताया, "मैं सिर्फ सुरक्षा के बारे में बात कर सकता हूं. उसे (राजन) अत्यंत उच्च सुरक्षा वाले जेल में रखा गया है और फूलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मैं उसे दी गई धमकी पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता." सूत्रों ने कहा कि राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन को अत्यंत सुरक्षा वाली जेल संख्या-दो में रखा गया है, जिसकी 24 घंटे रखवाली खासतौर से तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के जवान करते हैं.
एक सूत्र ने कहा, 'धमकी के बाद राजन के तीन कुक बदल दिए गए हैं. इसके अलावा राजन को दिए जा रहे पके भोजन और राशन (अनाज, खाद्य तेल, और कच्ची सब्जियां) की भी जांच की जा रही है. जेल में कोई भी व्यक्ति उससे कम से कम 10 मीटर की दूरी पर ही रह सकता है.' सूत्र के अनुसार, माफिया डॉन और चार बार के सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन भी जेल संख्या 2 में कैद है. जेल वार्ड के अंदर राजन और शहाबुद्दीन को मिलने की अनुमति नहीं है, जहां 24 घंटे उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती है. -
नई दिल्ली : भारतीय सैनिकों द्वारा सोशल मीडिया पर खुफिया जानकारी लीक करने की खबरों के बीच भारतीय नौ सेना ने बड़ा कदम उठाया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय नौ सेना ने सैनिकों के फेसबुक इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अब जवान किसी भी तरह से फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही नौ सेना ने नेवल बेस, डॉकयार्ड और समुद्र में तैनात जंगी जहाजों पर स्मार्टफोन के प्रयोग पर रोक लगा दी है।
भारतीय नौ सेना ने हाल ही में अपने 7 सैनिकों को शत्रु देश की खुफिया एजेंसियों को सोशल मीडिया पर जानकारी लीक करते हुई पकड़ा है। इसके तुरंत बाद ही नौसेना की ओर से सख्त कदम उठाया गया है। सोशल मीडिया के साथ ही स्मार्टफोन की मदद से भी विदेशी खुफिया एजेंसियों द्वारा जानकारी जुटाने की खबरें आ रही थीं। इसे देखते हुए ही सभी संवेदनशील जगहों पर सेना के स्मार्टफोन यूज़ करने पर रोक लगा दी गई है। -
शिरडी: शिरडी के साईं दरबार के प्रति भक्तों की कितनी आस्था है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर साल यहां करोड़ों की तादात में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में यह बात भी बेहद सामान्य है कि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु साईं बाबा के दरबार में कुछ ना कुछ चढ़ावा भी जरूर चढ़ाकर जाते होंगे.
यहां अपनी मनोकामना लेकर आने वाले श्रद्धालु साईं दरबार में सोना, चांदी, रुपए और तरह-तरह का दान करते हैं. जिसके चलते हर साल ही यहां करोड़ों की रकम एकत्रित हो जाती है, लेकिन साल 2019 में साईं बाबा के दरबार में चढ़ने वाले चढ़ावे का सारा रिकॉर्ड टूट गया है. साईं बाबा (Sai Baba) के दरबार में इस साल इतना चढ़ावा चढ़ा है, जिसके बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में साईं बाबा के दरबार में भक्तों ने 287 करोड़ 6 लाख 85 हजार रुपये दान स्वरूप चढ़ाए हैं. भक्तों द्वारा चढ़ाए इस दान में करीब 19 किलो सोना और 392 किलो चांदी भी शामिल है, जो कि अब तक का बड़ा रिकॉर्ड है.
आपको बता दें कि इस साल शिरडी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अन्य वर्षों की तुलना में कम थी, लेकिन इससे चढ़ावे की रकम पर कोई असर नहीं हुआ, बल्कि हर साल से ज्यादा चढ़ावा साल 2019 में साईं दरबार में चढ़ाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक इस साल दान का आंकड़ा साल 2018 के मुकाबले 2 करोड़ रुएये अधिक है. वहीं इस वर्ष सोने के वस्तुओं का दान भी कम हुआ है. -
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल के पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सवारियों से भरी एक बस जबलपुर से सागर के लिए रवाना हुई थी। थोड़ी देर बाद ही बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पलट गई। सवारियां बस में फंस गई। आस-पास के लोग पर मौके पर पहुंचे और सवारियों को बस से निकाला। तब तक दो सवारियां दम तोड़ चुकी थी। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, घायल को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया है। -
एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने एक स्लोगन तैयार किया है- अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल. इस स्लोगन को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भी एक स्लोगन तैयार किया है- पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल. चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की I-PAC के साथ हाथ मिलाया है. प्रशांत किशोर ने 2014 में नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान की कमान संभाली थी, 2015 में नीतीश कुमार के चुनाव अभियान को संभाला था और 2017 में अमरिंदर सिंह के चुनाव अभियान की कमान अपने हाथ में ली थी.
हालांकि 2017 में उत्तर प्रदेश चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और राहुल गांधी की कांग्रेस को साथ लाने का उनका दांव पूरी तरह असफल रहा था. 2019 में प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी के लिए भी काम किया है.
2015 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीती थी. सीएम अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चुनावों की तारीखों का एलान कर देगा और फरवरी के दूसरे हफ्ते तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. -
नई दिल्लीकांग्रेस अपने स्थापना दिवस पर आज (शनिवार) देश भर में फ्लैग मार्च निकालेगी. इस मार्च को ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ के नारे के साथ निकाला जाएगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी गुवाहाटी में मार्च की अगुआई करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में कांग्रेस के मार्च का नेतृत्व करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगी. कांग्रेस के स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर दिल्ली और राज्यों में पार्टी के दफ्तरों में ध्वजारोहण की परंपरा रही है.
इस साल कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर संबंधित राज्यों की राजधानियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की अगुआई में मार्च निकालने का भी कार्यक्रम है. ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ के नारे के साथ इस मौके पर होने वाली जनसभाओं में भारत के संविधान की प्रस्तावना भी संबंधित राज्य की भाषा में पढ़ी जाएगी.
विभिन्न राज्यों की राजधानियों में पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, “पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार की ओर से NRC/CAA लागू करने के फैसले के विरोध में कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और प्रमुख संस्थानों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इतने भारी विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अपने खास अंदाज़ में विरोधाभासी बातें कर रहे हैं. और अब छुपे ढंग से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) की प्रक्रिया शुरू करने की कोशिश की जा रही है.” बयान में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि “प्रदर्शनकारियों पर पुलिस अंधाधुंध हमले कर रही है. कई जगह पुलिस की गोली लगने से लोगों की मौत की भी ख़बरें हैं. वहीं सरकार की ओर से इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अलग अलग मौकों पर विरोधाभासी बयान सामने आए हैं. CAA में संविधान के अनुच्छेद 14 में प्रदत्त आश्वासनों के उल्लंघन वाले प्रावधान प्रस्तावित है. ये भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ है.”
कांग्रेस ने बयान में कहा है कि एक तरफ लोगों में भारी नाराजगी है वहीं सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ‘NPR के अपडेशन’ की प्रक्रिया का 24 दिसंबर को ऐलान किया. “इससे मुश्किल बढ़ने के साथ संदेह बढ़ता है कि आरएसएस-बीजेपी NPR प्रक्रिया पूरी करने के बाद लंबे समय से NRC लागू करने के अपने छुपे एजेंडे पर अमल करेगी.” -
देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद जगह- जगह विरोध- प्रदर्शन हो रहे हैं. पिछले दिनों विरोध- प्रदर्शनों के बीच विभिन्न शहरों में हिंसा की घटनाएं भी हुईं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से ही वसूली कर इस नुकसान की भरपाई करने का ऐलान किया था. अब भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक सरकार ने भी यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर कदम बढ़ा दिए हैं. कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने भी हिंसा की घटनाओं में सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से ही करने का ऐलान कर दिया है.
कर्नाटक भाजपा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि उपद्रवियों के लिए कोई दया नहीं है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने यह निर्णय लिया है कि उपद्रवी अपनी हिंसा के लिए भुगतान करेंगे. सरकार यह सुनिश्चित करेगी.गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार के मंत्री सीटी रवि ने एक दिन पहले ही उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की वकालत की थी.
रवि ने कहा था कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को उत्तर प्रदेश का कानून कर्नाटक में भी लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की संपत्ति जब्त की जानी चाहिए.
बता दें कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कर्नाटक के बेंगलुरु और मंगलौर में भी लोग सड़क पर उतर आए थे. इस दौरान कई जगह हिंसक घटनाएं भी हुईं और सार्वजनिक के साथ ही निजी संपत्ति को भी व्यापक नुकसान हुआ था.
-
नई दिल्ली: कारगिल की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले वायुसेना के मिग-27 लड़ाकू विमान की आज रिटायर कर दिया गया है. तीन दशक से ज़्यादा समय की सेवा के बाद सात विमानों के अपने स्कवाड्रन को जोधपुर एयरबेस से वायुसेना ने विदाई दे दी है. भारतीय वायुसेना के बेड़े में 1985 में इन विमानों को शामिल किया गया था. रक्षा मंत्रालय ने मिग-27 को लेकर कहा, 'इन एयरक्राफ्ट्स ने युद्ध काल हो या फिर शांति का दौर भारत के लिए अहम भूमिका अदा की है'. कारगिल की जंग में इन फाइटर जेट्स ने दुश्मन के ठिकानों पर रॉकेट और बम बरसाए थे.
रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘स्विंग-विंग फ्लीट का उन्नत संस्करण 2006 से वायुसेना के स्ट्राइक फ्लीट का गौरव रहा है. अन्य सभी संस्करण जैसे मिग-23 बीएन और मिग-23 एमएफ और विशुद्ध मिग 27 वायुसेना से पहले ही रिटायर हो चुके हैं.' मंत्रालय ने कहा, ‘इस बेड़े ने ऐतिहासिक करगिल युद्ध के दौरान गौरव हासिल किया था जब इसने दुश्मन के ठिकानों पर राकेट और बम सटीकता से गिराये थे. इस बेड़े ने आपरेशन पराक्रम में भी सक्रिय भूमिका निभायी थी.' बयान में कहा गया कि नम्बर 29 स्क्वाड्रन वायुसेना में मिग 27 अपग्रेड विमानों को संचालित करने वाली एकमात्र इकाई है. उन्नत संस्करण ने कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अभ्यासों में हिस्सा लिया है. मंत्रालय ने कहा कि स्क्वाड्रन की स्थापना 10 मार्च 1958 को वायुसेना स्टेशन हलवारा में ओरागन (तूफानी) विमान से की गई थी.
‘वर्षों तक स्क्वाड्रन को कई तरह के विमानों से लैस किया गया जिसमें मिग-21 टाइप 77, मिग-21 टाइप 96, मिग-27 एमएल और मिग-27 अपग्रेड शामिल हैं.' भारतीय वायुसेना ने मिग 27 की शुक्रवार को आखिरी उड़ान के बारे में ट्वीट किया. वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना कल ताकतवर मिग 27 को विदाई देगी. 27 दिसंबर 2019 को एयरफोर्स स्टेशन, जोधपुर में होने वाले एक भव्य समारोह में विमान को सेवा से हटाया जाएगा.' -
एजेंसीउत्तर प्रदेश : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की आशंकाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने 21 जिलों में इंटरनेट पर रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियातन यह कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि राज्य के 21 जिलों में इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया है और हालात के मुताबिक ही बहाल किया जाएगा।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और हमने रणनीतिक तौर पर पुलिस बलों की तैनाती की है। मामलों की जांच के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। हमने 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। स्थिति की मांग को देखते हुए दोबारा हम बहाल करेंगे।नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई हिंसक घटनाओं पर उन्होंने कहा कि हम किसी बेकसूर को नहीं पकड़ रहे हैं और हिंसा में जो लोग भी शामिल थे, हम किसी को बख्शेंगे भी नहीं। यही वजह है कि हमने कई संगठनों से जुड़े एक्टिव मेंबर्स को गिरफ्तार किया है।बता दें कि नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। विरोध-प्रदर्शन के दौरान कई जगहों से हिंसा की बात भी सामने आई। जगह-जगह पर सार्वजनिक संपत्तियों को नष्ट किया गया। वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इस हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार कार्रवाई का मन बना चुकी है।सूचना और जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर उपद्रवियों की संख्या बताई गई है। अभी तक कुल 498 व्यक्तियों की पहचान कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई। सबसे ज्यादा मेरठ से 148 लोगों का नाम शामिल है। इसके अलावा लखनऊ से 82, संभल से 26, रामपुर से 79, फिरोजबाद से 13, कानपुर नगर से 50, मुजफ्फरनगर से 73, मऊ से आठ और बुलंदशहर से 19 लोगों की पहचान हुई है।बता दें कि नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान हिंसा की बात सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उपद्रवियों के चिह्नित कर उनकी संपत्ति जब्त कर हिंसा में हुई क्षति की भारपाई की जाएगी।
-
मुंबई
टीवी के सबसे चर्चित एक्टर्स में से एक कुशल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक कुशल डिप्रेशन में थे और उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान है। कुशल के निधन की जानकारी एक्टर करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया के जरिए दी। करण ने इस पोस्ट में लिखा कि तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया है।
करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'मुझे पता है कि आप एक खुशहाल जगह पर हैं, लेकिन यह मुझे पता है कि आप एक खुशहाल जगह पर हैं, लेकिन यह अथाह हैमुझे पता है कि आप एक खुशहाल जगह पर हैं, लेकिन यह अथाह है। जिस तरह आपने अपनी जिंदगी जी उसने वाकई मुझे कई तरीकों प्रभावित किया, लेकिन मुझे क्या पता था। मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा कुशल। तुम्हें हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने पूरा जीवन जिया।' मालूम हो कि कुशल की साल 2015 में शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है।
करण के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने हैरानगी जताते हुए उनकी आत्मा की शांति की दुआ की। करण के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कमेंट किया, 'क्या? हे भगवान। कब? और कैसे?' वहीं रवि दुबे ने कमेंट कर लिखा, 'क्या??? ' मालूम हो कि कुशल की साल 2015 में शादी हुई थी। एक्टर विकास कलंतकरी ने भी हैरानी और दुख जताते हुए कमेंट कर लिखा, 'क्या? यह कब हुआ? यह बेहद दुखद है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैं हैरान हूं।'
बता दें कि कुशल ने लव मैरिज, सीआईडी, देखो मगर प्यार से, अंतरिक्ष, कसम से, क्या है मिस्टर पांचाल, सजन रे फिर झूठ मत बोलो और इश्क में मरजावां जैसे सीरियल में काम किया। इसके अलावा वो फियर फैक्टर और झलक दिखला जा 7 जैसे रिएलिटी शो में भी नजर आए। वहीं को फिल्म लक्ष्य, काल, सलाम- ए- इस्क और गोल जैसी फिल्मों में दिखे। -
लखनऊकांग्रेस की नेता सावित्रीबाई फुले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि वे खुद की पार्टी बनाएंगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थामा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर उनकी बातों को सुना नहीं जा रहा था. बहराइच की पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने पिछले साल दिसंबर में बीजेपी से इस्तीफा दिया था. वे बीजेपी से काफी नाराज थीं और उन्होंने कहा था कि उनकी आवाज को पार्टी आलाकमान नहीं सुन रहा है. उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी समाज को बांट रही है.
ऐसी जानकारी है कि वो लखनऊ में नई पार्टी का ऐलान जनवरी के महीने में कर सकती हैं. उन्होंने बीजेपी की कई मुद्दों पर आलोचना की थी यही नहीं उनके बयानों के कारण पार्टी कई बार असमंजस की स्थिति में भी फंसी.उन्होंने बाबा साहेब बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि को इस्तीफे के लिए चुना था और कहा खा कि चौकीदार की पहरेदारी में संसाधनों की चोरी हो रही है. उन्होंने ना केवल इलाहाबाद का नाम बदले जाने पर आपत्ति जताई थी बल्कि अयोध्या में बुद्ध मंदिर बनाए जाने की वकालत की थी. -
लखनऊ: नागरिकता क़ानून को लेकर बीते शुक्रवार को यूपी के अलग-अलग शहरों में हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस की सख़्ती शुरू हो गई है. रामपुर में सरकारी संपत्तियों को पहुंचे नुक़सान पर 28 लोगों को क़रीब 15 लाख की भरपाई का नोटिस जारी करने के बाद अब प्रशासन ने शहर के चौक-चौराहों पर हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर लगा दिए हैं. वीडियो फ़ुटेज के आधार पर सौ से ज़्यादा लोगों की पहचान कर उनकी तस्वीरें जारी की गई हैं. पुलिस आम लोगों से इनके बारे में जानकारियां साझा करने की अपील कर रही है, ताक़ि उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा सके.
इस बीच हर दिन यूपी के अलग-अलग शहरों से हिंसा के दिन के नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं. अब यूपी पुलिस ने मेरठ का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रदर्शन में शामिल दो लोगों के हाथों में पिस्तौल दिख रहा है. तस्वीरों में नीली जैकेट पहने शख़्स, जिसने चेहरे पर मास्क भी पहन रखा है वो गोली चलाते हुए भी दिख रहा है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की परिस्थितियों के कारण उन्हें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. -
एजेंसी
झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार का भारतीय जनता पार्टी पर अब असर दिखने लगा है। झारखंड चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने इस्तीफा दे दिया है। चुनाव में हार के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने बुधवार को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी को हार मिली है और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई है।
हेमंत दास द्वारा जारी एक पत्र के मुताबिक, विधानसभा चुनाव 2019 में उम्मीद से खराब प्रदर्शन करने की वजह से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। गौरतलब है कि झारखंड चुनाव में लक्ष्मण गिलुआ अपनी सीट भी नहीं बचा पाए थे और उन्हें चक्रधरपुर विधानसभा सीट से झामुमो के सुखराम ओरांव से हार का सामना करना पड़ा था। -
नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी का कहना है कि उन्हें अपनी छह दिनों की बांग्लादेश यात्रा को रद्द करना पड़ा है क्योंकि उन्हें वीजा देने से मना कर दिया गया है। सिद्दीकुल्ला की यह यात्रा गुरुवार से शुरू होनी थी। वह जमीयत-ए-उलेमा हिंद के बंगाल अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि यह उनकी पूरी तरह से निजी यात्रा थी। जिसे पश्चिम बंगाल की सरकार और विदेश मंत्रालय की तरफ से मंजूरी मिली थी।
हालांकि बांग्लादेश के एक वरिष्ठ डिप्टी हाई कमीशन अधिकारी ने वीजा रद्द करने के दावे को न तो स्वीकार किया और न ही इनकार।उन्होंने केवल इतना कहा कि ढाका से जरूरी क्लीयरेंस अभी तक हमारे कोलकाता स्थित दफ्तर नहीं पहुंचा है। सिद्दीकुल्ला ने 23 दिसंबर को वीजा के लिए आवेदन किया था। अधिकारी ने कहा, 'हम कुछ मामलों में आवश्यक मंजूरी पाने के लिए ढाका के लिए वीजा आवेदनों को अग्रेषित करते हैं। ढाका से क्लीयरेंस अभी तक कोलकाता दफ्तर नहीं पहुंचा है। हमारा दफ्तर बुधवार को क्रिसमस के कारण बंद था।' -
एजेंसी
: जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना में बुधवार को राज्य के कार्यकारी सीएम रघुवर दास के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया गया है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक हेमंत सोरेन के लिखित आवेदन पर मिहिजाम थाना में कांड संख्या 110/2019 भादवि की धारा 504/506 एवं यू/एस 3(एस) (एस) एसी/एसटी उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान पदाधिकारी एसडीपीओ अरविंद कुमार उपाध्याय को बनाया गया है. ज्ञात हो कि 18 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के पांचवें चरण के अंतिम चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता सह राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के विषय में सार्वजनिक स्थल पर पार्टी मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी अपने संबोधन के दौरान किया था.
इसे लेकर झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने 19 दिसंबर को दुमका मुफस्सिल एससी/एसटी थाना को आवेदन देकर रघुवर दास के खिलाफ मामला दर्ज करने से संबंधित आवेदन दिया था. थाना प्रभारी ने हेमंत सोरेन के आवेदन पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि चूंकि मामला मिहिजाम थाना जामताड़ा से संबंधित है. अतः मूल आवेदन पर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु संबंधित थाना को भेजा जा रहा है. जहां बुधवार को रघुवर दास के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.





.jpg)













.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
