- Home
- मुख्य समाचार
-
मीडिया रिपोर्ट
केरल पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता प्रबेश को गिरफ्तार किया है। उसपर 21 जनवरी को कन्नूर में आरएसएस कार्यालय के पास पुलिस पिकेट पर बम फेंकने का आरोप है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आरएसएस कार्यकर्ता को तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरएसएस कार्यकर्ता से हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। खबरों में कहा गया है कि गिरफ्तार आरएसएस कार्यकर्ता ने आरएसएस कार्यालय को निशाना बनाकर बम फेंका था, लेकिन बम पुलिस पिकेट पर चला गया। पुलिस के अनुसार, कार्यकर्ता का मकसद आरएसएस कार्यालय पर बम फेंक कर हमले की जिम्मेदारी सीपीआईएम पर डालना था। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। बता दें कि, केरल के कन्नूर में लेफ्ट और आरएसएस वर्कर्स के बीच आए दिन हिंसक झड़प की ख़बरें आती रहती हैं। वर्ष 2018 के जनवरी महीने में कन्नूर के कोम्मेरी इलाके में एक आरएसएस वर्कर की हत्या कर दी गई थी।
-
मीडिया रिपोर्ट
नई दिल्ली : अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में जेएनयू (JNU) हिंसा के बाद कैंपस जाने के चलते आलोचना झेल रही ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि “आपको दीपिका जैसी लड़की के साहस की सराहना करनी चाहिए, जो शीर्ष पर है और फिर भी इस पर एक कदम उठाती है।” इस दौरान नसीरुद्दीन ने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर बॉलीवुड का रुख जैसे विषय शामिल थे। इस दौरान नसीर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अनुपम खेर को सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है।
नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू में देशभक्ति फिल्मों की प्रकृति पर चर्चा करते हुए कहा कि फिल्म उद्योग अभी कुछ समय के लिए मंथन कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘फिल्म उद्योग हमेशा सत्ता में बैठे लोगों की मदद करता है। मुझे वास्तव में आश्चर्य है कि इन फिल्म निर्माताओं में कितना विश्वास है, जो इतिहास को फिर से लिखने में मदद कर रहे हैं।’ इसके अलावा, नसीरुद्दीन शाह ने 70 के दशक में बनी और आज जिस तरह की फिल्में बन रही हैं, उनकी तुलना की।
नसीर ने इसके बाद अनुपम खेर के बारे में भी बात की जिन्होंने सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा पर ट्वीट किए थे। उन्होंने कहा कि अनुपम खेर को गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है। एफटीआईआई और एनएसडी के उनके समकालीनों में से कोई भी उनके चाटुकारिता स्वभाव की पुष्टि कर सकता है। यह उनके खून में है और वह किसी की मदद नहीं कर सकते। -
हैदराबाद : एजेंसी
आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार को झटका लगा है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'तीन राजधानी फॉर्मूले' के प्रस्ताव को विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने विधानपरिषद में रोक दिया है. राज्य विधानपरिषद में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के पास बहुमत है, जबकि वाईएसआर कांग्रेस के 58 सदस्यीय विधानपरिषद में सिर्फ 9 एमएलसी हैं. तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) तीन राजधानी फॉर्मूले को अब सलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रही है. इसके साथ ही पूरे मामले को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की जा रही है.
इस बीच अमरावती के आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी का दर्जा खोने से नाराज तेलुगू देशम पार्टी के नेता दोक्का माणिक्य वरप्रसाद राव ने कल मंगलवार को राज्य विधानपरिषद से इस्तीफा दे दिया. पूर्व मंत्री ने अपना इस्तीफा टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को भेज दिया. माणिक्य वरप्रसाद राव ने अपने इस्तीफे में लिखा कि उनका इस्तीफा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार द्वारा राज्य में 3 राजधानियों को विकसित करने के कदम के विरोध में है. उन्होंने कहा कि उन्हें अमरावती के राज्य की राजधानी के तौर पर दर्जा खोने का दुख है, क्योंकि प्रमुख कार्यों को विशाखापट्टनम और कुरनूल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. -
चेन्नई : तमिलनाडु में पेरियार विवाद बढ़ता जा रहा है. एक्टर रजनीकांत के बयान के विरोध द्रविड़ विदुलाई काजगम के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन सेम्मोजी पोन्गा में हो रहा है, जो रजनीकांत के घर से एक किलोमीटर दूर है. रजनीकांत के घर और सड़क पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए बसें खड़ी हैं.
-
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उस महिला कर्मचारी को नौकरी पर बहाल कर दिया है, जिसने पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि महिला काम पर वापस लौट आई है। मई 2014 में सुप्रीम कोर्ट में बतौर जूनियर कोर्ट असिस्टेंट नौकरी शुरू करने वाली इस महिला ने आरोप लगाया था कि अक्टूबर 2018 में गोगोई ने अपने रेजिडेंस ऑफिस में उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था।
शिकायत के मुताबिक महिला की तैनाती सीजेआई के रेजिडेंस ऑफिस में थी, जहां गोगोई ने उसे गलत तरीके से छुआ। महिला ने ये भी दावा किया था कि इस कथित घटना के बाद उसका कई बार तबादला किया गया। इसके बाद उसे दिसंबर, 2018 में सस्पेंड भी कर दिया गया। इस शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की आंतरिक समिति ने सुनवाई की। जिसमें गोगोई को क्लीनचिट मिल गई।
तीन लोगों की इस समिति में जस्टिस एसए बोबडे (वर्तमान सीजेआई), जस्टिस इंदू मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बैनर्जी थे। समिति ने तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई को क्लीनचिट देते हुए कहा था कि उसे उनके खिलाफ कोई 'ठोस आधार' नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल के कार्यालय के एक नोटिस में कहा गया था कि न्यायमूर्ति एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट 'सार्वजनिक नहीं की जाएगी।' यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली इस महिला ने कोर्ट की आंतरिक समिति द्वारा गोगोई को क्लीनचिट दिए जाने पर बेहद निराशा व्यक्त की थी। इस महिला ने ये भी कहा था कि उसे नौकरी से हटाए जाने के कुछ महीने बाद उसके भाई और पति को भी सस्पेंड कर दिया गया, जो दोनों दिल्ली पुलिस में थे।हालांकि जून, 2019 को ये खबर आई कि दोनों को दिल्ली पुलिस में बहाल कर लिया गया है। केवल इतना ही नहीं महिला के खिलाफ मार्च, 2019 में धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया। उसपर आरोप लगा कि सुप्रीम कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर उसने एक आदमी से पैसे लिए थे। दिल्ली पुलिस ने बाद में मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की, जिसे मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने स्वीकार कर लिया था। -
नई दिल्ली। जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का लगातार विरोध करते रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर वे एक्ट के खिलाफ हो रहे विरोध की परवाह नहीं करते हैं, तो आप क्यों नहीं आगे बढ़ते हैं और सीएए-एनआरसी को लागू करते हैं। प्रशांत किशोर नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर अपनी पार्टी के फैसले पर भी सवाल उठा चुके हैं।
प्रशांत किशोर ने अमित शाह के उस बयान को लेकर उनपर निशाना साधा जिसमें गृहमंत्री ने कहा था कि वे विरोध की परवाह नहीं करते हैं, सरकार नागरिकता संशोधन कानून पर पीछे नहीं हटेगी। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, 'नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत का संकेत नहीं हो सकता है। अगर आप सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों की परवाह नहीं करते हैं, तो आप इस कानून पर आगे क्यों नहीं बढ़ते हैं। आप सीएए और एनआरसी को उसी क्रोनोलॉजी में लागू करने का प्रयास करें, जो आपने देश के लिए इतना बड़ा ऐलान किया है।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली को संबोधित किया था। अमित शाह ने सीएए के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर हमला बोला था। शाह ने कहा था, 'सीएए के खिलाफ विपक्ष भ्रम फैला रहा है और देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है।' अमित शाह ने कहा था कि लखनऊ की भूमि से डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसे विरोध करना हो करे, सीएए वापस नहीं होगा। -
दिल्ली : एजेंसी
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने पेरियार पर किए गए दावे पर माफी मांगने से मना कर दिया है। रजनीकांत के बयान पर काफी बवाल भी हुआ था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। लेकिन रजनीकांत अपनी बात पर अडिग हैं और उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा कि मैंने पेरियार के बारे में जो कहा वह बिल्कुल सच और रिपोर्ट पर आधारित है इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं है।
बता दें कि पिछले हफ्ते रजनीकांत ने तमिल मैगजीन तुगलक को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि पेरियार ने 1971 में सलेम में एक रैली निकाली थी जिसमें भगवान राम और सीता की वस्त्रहीन तस्वीरों को लगाया गया था। रजनीकांत ने कहा था कि पेरियार हिंदू देवताओं के कट्टर आलोचक थे लेकिन उस समय किसी ने उनकी आलोचना नहीं की। रजनीकांत के दिए इस बयान पर द्रविदार विधुतलाई कझगम के सदस्यों ने आपत्ति जताई थी और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। -
नयी दिल्ली: ब्राजील के राष्ट्रपति इस हफ्ते भारत आ रहे हैं. राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोल्सनारो 24 से 27 जनवरी के बीच चार दिनों की राजकीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति बोल्सनारो को भारत आने का न्यौता दिया था. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोल्सनारो ही भारत के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
-
मुंबई: महाराष्ट्र का सिद्धि विनायक मंदिर हमेशा चर्चा में रहता है. विशेषतौर पर सेलिब्रिटी यहां अक्सर पूजा-अर्चना करते नजर आते हैं. अब ये मंदिर एकबार फिर से चर्चा में है क्योंकि सिद्धि विनायक मंदिर में विराजमान गणपति को एक भक्त ने करोड़ों रुपये का चढ़ावा चढ़ाया है. भक्त दिल्ली का है लेकिन अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
बता दें कि दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने सिद्धि विनायक मंदिर में 35 किलोग्राम का सोना चढ़ाया है. इसमें सोने से बनी हुई अलग-अलग चीजें हैं. इसमें गणपति का सिंहासन, दरवाजा, छत्र, वगैरह बना हुआ है. बता दें कि इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी भक्त ने करोड़ों रुपये का दान दिया हो.
-
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के पी शर्मा ओली ने मंगलवार को जोगबनी-विराटनगर में दूसरी एकीकृत निगरानी चौकी का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. भारत नेपाल सीमा पर स्थित इस निगरानी चौकी का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए किया गया.
इसका निर्माण व्यापार और लोगों की आवाजाही की सुगमता के लिये भारत की सहायता से किया गया है. एकीकृत चौकी 260 एकड़ क्षेत्र में फैली है और यहां की क्षमता प्रतिदिन 500 ट्रक है. परियोजना की लागत 140 करोड़ रुपये आई है. इससे व्यापार में सुधार होगा तथा जनता के बीच संपर्क बेहतर होगा. पहली एकीकृत निगरानी चौकी का निर्माण वर्ष 2018 में रक्सौल-वीरगंज में हुआ था.
जोगबानी-विराटनगर एकीकृत चेकपोस्ट का उद्घाटन करने के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री नेपाल में आये भूकंप के बाद विस्थापितों के लिए आवास पुनर्निर्माण परियोजनाओं का मुआयना भी करेंगे. बता दें कि गोरखा और नुवाकोट जिलों में भारत सरकार ने विस्थापितों के लिए पचास हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा था जिसमें से 45 हजार घरों का निर्माण पूरा हो चुका है. -
आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां बनाने की योजना को आकार देने संबंधी 'प्रस्ताव विधानसभा में पारित हो गया. इसमें विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी, अमरावती को विधायी राजधानी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाए जाने का प्रस्ताव है. इस विधेयक को अब विधान परिषद में पारित किया जाएगा इस दौरान सीएम के भाषण के बीच में विधानसभा में हंगामा हंगामा करने पर तेलुगु देशम पार्टी के 17 विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया.
-
दिल्ली : दिल्ली चुनाव की बिसात पर अब उम्मीदवारों की स्थिति लगभग साफ हो गई है। सबसे ज्यादा इंतजार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी-कांग्रेस कैंडिडेट्स को लेकर था, अब दोनों पार्टियों ने पत्ते खोल दिए हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने इस हाईप्रोफाइल सीट से युवा चेहरे सुनील यादव को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस प्रत्याशी रोमेश सभरवाल कई अहम पदों पर रह चुके हैं। वे दिल्ली पर्यटन के चेयरमैन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डायरेक्टर, एनएसयूआई के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव, यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रह चुके हैं। इसके अलावा भी वे लगभग दो दर्जन पदों पर रह चुके हैं। -
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की पहली महिला चीफ इकनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने दावा किया है कि पस्त पड़े 80% वैश्विक आर्थिक विकास अनुमान के लिए भारत जिम्मेदार है। सोमवार को उन्होंने एक अंग्रेजी चैनल को दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान बताया, “हमारे अनुमान के मुताबिक, 2019 में वैश्विक आर्थिक विकास दर 2.9 फीसदी रहेगी, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 3.3 प्रतिशत रह सकता है। अगले साल (2020) का आंकड़ा अक्टूबर के अनुमान से 0.1% प्वॉइंट कम है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत में Economic Slowdown ने वैश्विक अनुमानों पर असर डाला है? इस पर गीता का जवाब था, “सरल सा गणित बताता है कि यह 80 फीसदी के आसपास होगा।” लड़खड़ाई भारतीय अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के बारे में बात करते हुए वह बोलीं- हम देश को उबरते देख रहे हैं। अगले वित्त वर्ष में महत्वपूर्ण सुधार हो सकता है। पूरे सिस्टम में अच्छा खासा कैश है। कॉरपोरेट टैक्स पर छूट भी है- ये सारी चीजें उबरने में मदद कर सकती हैं।
बकौल गोपीनाथ, “सबसे बड़ी समस्या/कमजोरी कैश या उधार की कमी है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। ऐसे में इससे उबारने के लिए कुछ नीतियां होनी चाहिए। हालांकि, इसी दौरान अन्य NPA संबंधी समस्याएं न खड़ी हों। यही पहला कदम होना चाहिए।”
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने सोमवार को भारत सहित वैश्विक आर्थिक वृद्धि परिदृश्य के अपने अनुमान को कम किया है। इस वैश्विक संगठन ने इसके साथ ही व्यापार व्यवस्था में सुधार के बुनियादी मुद्दों को भी उठाया है। उसने भारत समेत कुछ उभरती अर्थव्यवस्थाओं में अचंभे में डालने वाली नकारात्मक बातों का हवाला देते हुए कहा कि 2019 में वृश्विक आर्थिक वृद्धि की दर 2.9 प्रतिशत रह सकती है।
साभार : जनसत्ता से बिना कोई एडिटिंग के -
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए. उनका नामांकन समय से नहीं पहुंचने की वजह से टल गया. नामांकन दाखिल करने के लिए तीन बजे तक चुनाव अधिकारी के दफ्तर पहुंचना होता है. लेकिन अरविंद केजरीवाल अपना रोड शो खत्म नहीं कर पाए जिस कारण अब वो नामांकन मंगलवार को कर पाएंगे.देर हो जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आज दोपहर 3 बजे अपना नामांकन दाखिल करना था, लेकिन कार्यालय दोपहर 3 बजे बंद हो गया. मैं आप लोगों (रोड शो में मौजूद लोगों) को छोड़कर नहीं जा सकता इसलिए मैं कल नामांकन दाखिल करने जाऊंगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सोमवार को रैली की शुरुआत की थी. आम आदमी पार्टी के नेता ने रैली शुरू करने से पहले वाल्मीकि मंदिर में पूजा की. केजरीवाल दोपहर बाद जामनगर में उपजिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थे. रैली में केजरीवाल के कई समर्थक चुनाव चिह्न झाडू के साथ शामिल हुए. ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल' के नारों के बीच केजरीवाल ने विजयी चिह्न बना समर्थकों का उत्साह बढ़ाया.मुख्यमंत्री के साथ उनका परिवार भी था. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह भी उनके साथ थे.
-
नई दिल्ली : जगत प्रकाश नड्डा (जेपी) को बीजेपी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में स्वागत समारोह चल रहा है, जहां पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि बीजेपी परिवारवाद से नहीं चलती है. अमित शाह ने कहा कि आज हम सबके लिए हर्ष, आनंद और गौरव का विषय है कि बीजेपी ने एक बार फिर अपनी परंपरा का नेतृत्व करते हुए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेपी नड्डा को हमारा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की सभी पार्टियों से इसलिए अलग पार्टी दिखाई पड़ती है, क्योंकि ये पार्टी न तो जात-पात के आधार पर चलती है और न ही वंशवाद के आधार पर चलती है.
-
कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेता चंद्र कुमार बोस ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 'एक बार अगर कोई बिल संसद में पारित होकर कानून बन जाता है तो वो सभी राज्यों पर बाध्यकारी होता है। यह कानूनी स्थिति है। लेकिन एक लोकतांत्रिक देश में आप नागरिकों पर किसी कानून को थोप नहीं सकते हैं।'
उन्होंने अपनी ही पार्टी को सुझाव देने की बात भी कही है। चंद्र कुमार बोस ने कहा, 'मैंने अपनी पार्टी के नेतृत्व को सुझाव दिया है कि थोड़े से संशोधन से विपक्ष के पूरे अभियान पर पानी फिर जाएगा। हमें ये विशेष रूप से बताना होगा कि ये कानून धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हुए अल्पसंख्यकों के लिए है। हमें किसी धर्म का उल्लेख नहीं करना चाहिए। हमारा दृष्टिकोण अलग होना चाहिए।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारा काम लोगों को ये समझाना है कि हम सही हैं और वो गलत हैं। आप गाली गलौच नहीं कर सकते। केवल इसलिए कि आज हमारे पास अधिक संख्या है, हम आतंक की राजनीति नहीं कर सकते। चलिए हम लोगों को सीएए को फायदों को बारे में बताएं।' बता दें सीएए को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शन को एक महीने से भी अधिक समय हो चुका है। -
कोलकाता : भाजपा सांसद सौमित्र खान ने रविवार को उन सभी मशहूर हस्तियों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ‘कुत्ता’ करार दिया जो नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (CAA) का विरोध कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों से पहले 2019 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए खान ने संवाददाताओं से कहा कि संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के बारे में तथ्यों को जानने के बावजूद प्रख्यात लोग अपना विरोध जारी रखे हुए हैं। लोकसभा में बिष्णुपुर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले खान ने कहा, ‘जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे ममता बनर्जी के कुत्ते हैं।’ उन्होंने कहा कि यही लोग कामदूनी और पार्क स्ट्रीट में हुए सामूहिक बलात्कार पर चुप रहे और बम विस्फोट की घटनाओं पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी के विरोध में राज्य के अभिनेताओं, निर्देशकों और संगीतकारों ने रैलियों में हिस्सा लिया था। सीएए और एनआरसी के खिलाफ एक वीडियो में भी वे एक साथ दिखे और कहा कि केंद्र सरकार अगर नागरिकता पर फिर से सबूत मांगती है तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखाएंगे। -
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की आतंकी निरोधी दस्ते को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी ATS की टीम ने वाराणसी से एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। ATS की टीम अभी इस संदिग्ध एजेंट से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट को चंदौली के पड़ाव क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। चंदौली के मुगलसराय थाना के चौरहट का रहने वाला राशिद अहमद 2018 में कराची में रहने वाली अपनी मौसी के यहां गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद वहां वो आईएसआई के संपर्क में आया।
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि वो मार्च 2019 से वह पैसे के बदले देश के महत्वपूर्ण स्थानों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें आईएसआई को भेजता था। एटीएस के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र त्रिपाठी और उनकी टीम ने राशिद के मोबाइल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं।राशिद को लखनऊ ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार राशिद से पूछताछ के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस और आईबी की दो अलग-अलग टीमें लखनऊ स्थित एटीएस कार्यालय पहुंची हैं।
























.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)