- Home
- मुख्य समाचार
-
‘मंगल’ मिशन पार्ट-2
----------------------------जब युद्ध की परिस्थितियां हों तब हल के फालों को गलाकर तलवारें ढाल लेनी चाहिए।देश इस समय यही कर रहा है।आटो मोबाइल सेक्टर की नामवर कंपनी महिंद्रा और महिंद्रा अब वैंटिलेटर्स के निर्माण के लिए आगे आ रही है। और खबरों के मुताबिक वह चार-पांच लाख रुपए के वैंटिलेटर्स साढ़े 7 हजार रुपए से भी कम कीमत पर उपलब्ध कराने की तैयारी में है।भारत में कोरोना वायरस को बड़ा खतरा इसलिए भी माना जा रहा था क्योंकि यहां संक्रमितों की संभावित संख्या की तुलना में वेंटिलेटर्स की संख्या बहुत कम है। महिंद्रा की पेशकश ने इस खतरे को न केवल कम कर दिया, बल्कि इस युद्ध को भी आसान कर दिया है।अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए पलंग से लेकर सैनेटाइजर जैसे सामान कम न पड़े, इसके लिए रेलवे ने भी कमर कस रखी है। रेलवे ने अपने कई प्रोडक्शन इकाइयों को मेडिकल संबंधी सामान बनाने का आदेश जारी कर रखा है। खबर यह भी है कि कई वातानुकूलित ट्रेनों को भी अस्पतालों में तब्दील करने के बारे में विचार किया जा रहा है, यह इनोवेटिव आइडिया रेलवे को आमलोगों से ही मिला था।कोरोना से रक्षा के लिए जब सेनेटाइजर्स कम पड़ने लगे तब शराब का उत्पादन करने वाली डिस्टिलरियों ने सेनेटाइजर्स का उत्पादन शुरू कर दिया। मास्क की कमी को दूर करने के लिए गांव-गांव में स्व सहायता समूह की महिलाएं अपनी सिलाई मशीनें लेकर जुट गईं।संक्रमितों की जांच के लिए जब महंगे विदेशी किटों की उपलब्धता रोड़ा बनी तब पुणे के माईलैब डिस्कवरी साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की देसी संस्था ने सस्ता किट तैयार कर दिखाया। इससे मरीजों की जांच अब एक-डेढ़ हजार रुपए में भी हो सकेगी, जिस पर पहले चार-पांच हजार रुपए तक खर्च हो जाया करते थे। भारत की यह उपलब्धि भी किसी मंगल मिशन से कम नहीं है।इस तरह के उदाहरणों का लंबा सिलसिला है।हम वो लोग हैं जो पुड़ियों के लिए गर्म हो रहे तेल से राकेट साइंस सीख लेने की योग्यता रखते हैं।तारन प्रकाश सिन्हा -
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6 और नए मामले सामने आने के साथ इसके बाद संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। नोएडा में सर्वाधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान नोएडा में कोरोना संक्रमण के चार और गाजियाबाद में दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है।
उन्होंने बताया कि इनमें नोएडा में 18, आगरा में 9, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, पीलीभीत में 2, बागपत, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली का एक-एक मरीज शामिल है। प्रमुख सचिव ने बताया कि इनमें से 14 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें आगरा के सात, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो और लखनऊ का एक व्यक्ति शामिल है।प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती 35 संक्रमितों की हालत स्थिर है। आठ परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं, जबकि झांसी में एक नई प्रयोगशाला जल्द ही काम करना शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि 4,235 बेड आइसोलेशन वार्ड में तैयार हैं। एकांतवास के लिए 6000 से अधिक बेड उपलब्ध हैं। (आईएएनएस) -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस भारत में अपन। पैर पसारता ही जा रही है। शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है और 17 लोगों की मौत हो गई हैं। इस बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है। लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल जा रहे हैं।
दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने भारत में सभी को घरों में कैद करके रख दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए सिर्फ एक दिन में करीब 80 मरीज सामने आए हैं। -
रायपुर. 26 मार्च 2020। कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण फैलाव के इस संकट भरे
माहौल में देश के नागरिकों को सजग और सतर्क होना जरुरी है। कोरोना वायरस के फैलावको रोकने के लिए हमें अपने रहन-सहन में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है विशेषकरकालोनी, बस्ती और सोसाइटी के रहवासियों को I थोड़ा सा बदलाव करके खुद को औरदूसरों को इस वायरस के संक्रमण से बचाने में सक्रियता दिखानी होगी। दूसरे शब्दों में कहेंतो इस समय हमें दिलों में दूरी नहीं बल्कि सामाजिक दूरी बनाने पर गंभीर होना चाहिए।कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे देश में ल़ॉकडाउन कर दिया गयाहै। ऐसे समय में लोगों को घर में रहने और दूसरों से ज्यादा मेल-मिलाप नहीं करने कीहिदायत दी गई है, इसलिए वर्तमान समय की मांग घर पर रहना है। कोरोना वायरस केप्रसार को रोकने अथवा कम करने की यह अचूक रणनीति है। यह सभी पर लागू होता है,चाहे उसमें किसी तरह का लक्षण हो या नहीं हो। सकारात्मक नतीजे के लिए इस पर अमलकरने की जरूरत है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों जिला अस्पताल के डॉ. निलय मोझरकर औरविभागाध्यक्ष कॉर्डियोलॉजी अम्बेडकर अस्पताल डॉ. स्मित श्रीवास्तव का कहना है 21 दिनतक भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने के साथ-साथ जिन चीजों को घर केसदस्य बार-बार छू रहे हैं, उन्हें भी नियमित रूप से सेनेटाइज करने की जरूरत है। अपनेआस-पास कालोनी, बस्ती या सोसाइटी में विशेष सतर्कता रखना हमारी सामाजिक जिम्मेदारीभी है।4 बातों का रखकर ध्यान, कर सकते हैं सावधान- स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यदि चारबातें हर कॉलोनी और सोसाइटी के रहवासी ध्यान में रखें तो कोरोनावायरस संक्रमण काफैलाव नहीं होगा। 1. घरों में काम करने वाले, खाना बनाने वाले, ड्राइवर और गार्ड आदि कोहाथों को धोने के लिए प्रेरित करें। बिना हाथ धोए कालोनी में किसी को प्रवेश नहीं करने दें।2. अत्यावश्यक कागजातों या चीजों को रिसीव ( जो कूरियर के द्वारा आते है) करने के बादभी हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें। मिले कागजों को भी रूई पर सेनेटाइजरलगाकर पोछें। 3. चौकीदार या वॉचमैन को अनाधिकृत लोगों को कॉलोनी या सोसाइटी मेंप्रवेश नहीं करने देने निर्देशित करें और उन्हें हर तीन से चार घंटे में हाथ धोनें के लिए कहें।4. सोशल गैदरिंग या सामाजिक जमावड़ा कालोनी, सोसाइटी में कुछ समय के लिए टाल देंतो अपने आसपास के क्षेत्र को संक्रमण मुक्त कर सकते हैं।इस तरह बरतें सावधानियां - जिला अस्पताल के डॉ. निलय के अनुसार हवा के प्रसार से यहवायरस नहीं फैलता है बल्कि लोगों के खांसने या छींकने पर आंख, नाक और मुंह सेनिकलने वाली बूंदों के माध्यम से फैलता है। इसलिए सोसाइटी, कॉलोनी, बस्ती के लोगों कोचाहिए की इससे बचें। पड़ोसियों और आसपास के लोगों से फोन के जरिए बातचीत करहालचाल लेते रहें परंतु उनसे मिलने-जुलने से परहेज करें। उनके आसपास कोई विदेश सेआया है और उसने किसी को जानकारी नहीं दी है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग तकपहुंचाएं या फिर उस व्यक्ति को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दें Iआसपास के लोगों को भी उस व्यक्ति और उसके घर से भी कुछ दिनों के लिए दूरी बनानेके लिए कहें, एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर ही बातचीत करें, 20-30सेकंड तक लगातार हाथों को धोएं खासकर हथेली, नाखून और कलाइयों को धोना चाहिए,घर के सामानों जिन्हें सभी उपयोग करते हैं उन्हें बार-बार या तो साबुन पानी से या फिरसेनेटाइजर से पोछकर साफ करें, पूरी तरह पका हुआ भोजन करें और खाना खाने से पहलेसाबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं। -
स्वास्थ्य एवं दैनिक जरुरतों संबंधित समस्याओं के लिए कर सकेंगे संपर्क
कंट्रोल रुम सातों दिन 24 घंटे करेंगे काम
स्वास्थ्य एवं दैनिक जरुरतों संबंधित समस्याओं के लिए कर सकेंगे संपर्क

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी 28 जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं। इनके हेल्प लाइन नंबर आम जनता के लिए जारी किए गये हैं। ये सभी कंट्रोल रुम सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर इन कंट्रोल रुमों के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅक डाउन लागू किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी नागरिकों से लाॅक डाउन की बंदिशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों पर ही रहें। सिर्फ अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकले। जरुरत होने पर कंट्रोल रुम के फोन नंबर पर संपर्क करें। कोरोना संक्रमण के लिये राज्य स्तर पर हेल्प लाइन नंबर 104 है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों के कंट्रोल रुम के हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं-
रायपुर - 100, 07714287199, 9479191099, पुलिस कंट्रोल रुम-101, फायर सर्विस- 112
कोण्डागांव - 07786242180
जशपुर - 07763223281
कबीरधाम - 07741-232609
कंाकेर - 07868-224610, 09165050224
दंतेवाड़ा - 07856-252412, 9479150879
कोरिया - 07836232330, 9406045758
कोरबा - 07759-228548
मुंगेली - 09111420188
बालोद - 07749223950, 07828200007
बिलासपुर - 07752-251000
बीजापुर - 07853220023
धमतरी - 07722-238479, 07722-237779
बेमेतरा - 07824222150
दुर्ग - 0788-2210773
जांजगीर - 07817222123
नारायणपुर - 07781252245, 07587399311
सूरजपुर - 09111033446, 09301250252
बलौदाबाजार- भाटापारा - 07727-223697
सरगुजा - 093402-67340, 089899-36378
गरियाबंद - 07706-241288, 062671-88110
सुकमा - 07864284012
राजनांदगांव - 7000210932
बस्तर - 07782-223122
रायगढ़ - 07762-223750
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-9479190097
बलरामपुर-रामानुजगंज-07831-273012, 07831-273177
महासमुंद-6267770531
-
लॉक डाउन में मानसिक रोसगयोोंका रखें सिशेष ध्यान
मानसिक तनाि िे पीसडत को अके ला ना छोडेंलॉक डाउन में मानसिक तनाि बडी परेशानी नहीपीसडत की बात को िुने और उिे हल करेंरायपुर 25 मार्च 2020 । अगर लॉक घर पर है कोई मानसिक स्वास्थ्य िे पीसडत तो लॉक डाउन में उिकासिशेष ध्यान रखना होगा उिका । बहुत िे लोग मानसिक रोग के सशकार होते हैं और इिका अिर उनकेिाथ िाथ उनके पूरे पररिार पर भी पड़ता है। दुसनया-भर में इि रोग की िबिे बड़ी िजह है , सनराशा।लॉकडाउन के दौरान ऐिे लोग और परेशान हो िकते हैं ।तब ऐिा क्या करें सजििे मानसिक रोग केसशकार लोगोों को बेहतर माहौल समले ।सिसकत्सा मनोिैज्ञासनक राज्य मानसिक स्वास्थ्य सिसकत्सालय , िेन्द्री, सबलािपुर के डॉ. सदनेश कु मार लहरीने बताया बदलते माहौल में शरीर और मन पर जो अिर पड़ता है, उिे तनाि कहते है। तनाि दो तरह काहोता है। पहला – अच्छा तनाि और दू िरा – बुरा तनाि। जहाों अच्छे तनाि की िजह िे लोग पुरस्कार पातेहै, िहीों बुरे तनाि में गुस्से में बहि कर लेते है।मासनिक रोग कई प्रकार के होते हैं , तनाि, सडप्रेशन,सिड़सिड़ापन, और गुस्सा इिी के अोंतगगत आते हैं।"मानसिक रोग के लक्षण , हर व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं। मानसिक रोगी िे अच्छे िे बात करें उिकीबात पूरी िुनें और उिका िमाधान उिी की मदद िे करें । अगर उिकी िमस्या हल नही होगी तोिमस्या बढ़ िकती है, डॉ लहरी ने कहा ।पीसडत को हो िकती है यह िमस्यासिरददग ि पीठददगदू िरोों को नज़रअोंदाज़ करनानीोंद न आनागुस्सा और हताश होनारोनासकिी एक िीज़ पर ध्यान न लगा पानाकै िे करें हलसनयसमत रूप िे कु छ देर शारीररक व्यायाम (िलना , दौड़ना या उठना बैठना) करिायें । इििे उिकेसदमाग को िोिने का िि समलेगा। मेसडटेशन करिायें (ध्यान लगाइए) राहत भरा िोंगीत िुनिायें। कु छदेर तक आोंखें बोंद करके शाोंसत का अनुभि करिायें। गहरी िाोंि ले को कहें। सदमाग को शाोंत करिायें ,और तनाि भरी बातें सदमाग िे सनकलिानें में मदद करें । भािनाओों को िमझने का प्रयाि करें औरबातिीत कीसजए। उदािी िे दू र करें । बेिैनी ना होने दें। सकिी भी िजह िे मूड खराब ना होने दें । रोगीके पिोंदीदा कामोों में रुसि पैदा करिायें । मन में उत्साह भरें । पीसडत के मानसिक डॉक्टर के िम्पकग में भीरहें ।और पीसडत सक गसतसिसध िे अिगत कराते रहें ।लम्बे िमय तक िलने िाले लॉक डाउन में पररिार में भी िकारात्मक व्यिहार एक दू िरे के िाथ करें।तासक कोई भी िदस्य की भािनाओों का हनन ना हो ।------------------------------------- -
राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. वसुंधरा राजे लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में मौजूद थीं. कनिका कपूर को कोरोना वायरस होने के बाद वे क्वारनटीन हो गई थीं. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जो कि अब निगेटिव आया है. इस पार्टी में उनके बेटे और सांसद दुष्यंत भी मौजूद थे. वे भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
वसुंधरा ने ट्वीट कर कहा था कि, "कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं. सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं. -
लखनऊ : देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 271 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में करीब 50 नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि देश में कोरोना वायरस अब तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के खतरे के बीच इसे लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. सपा नेता रमाकांत यादव पर कोरोना के खिलाफ अफवाह फैलाने के लिए केस दर्ज किया गया है. रमाकांत यादव का कहना है कि कोरोना एक छलावा है. इसे NRC, CAA और महंगाई के मुद्दे को भटकाने के लिए उछाला जा रहा है.
-
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो भाइयों ने अपनी मां को बाथरूम में बंद कर अपनी सगी छोटी बहन को निर्ममता पूर्वक पीट-पीट कर मौत को घाट उतार दिया। बहन का कसूर सिर्फ इतना था कि वो दूसरे धर्म के लड़के से प्यार कर बैठी थी और उसी के साथ चली गई थी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, वारदात बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोविंदापुर की है। यहां 17 साल की मुस्कान की 'मुस्कान' छीनने वाले कोई और नहीं, बल्कि उसके वो सगे भाई हैं जिन पर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान को एक दूसरे धर्म के लड़के से मोहब्बत हो गई थी। इसके बाद वो उस लड़के के साथ हिमाचल प्रदेश चली गई थी। पुलिस ने गुरुवार को उसे बरामद किया था और बिना कोर्ट में बयान दर्ज कराए ही उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
मुस्कान के प्रेम विवाह से नाराज सगे भाई तालीम और आरिफ ने शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे मां को बाथरूम में बंद कर बहन को चारपाई के पाए से पीटना शुरू कर दिया। सगे भाइयों ने मुस्कान को इतनी निर्ममता से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। मुस्कान की मौत के बाद से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है की मां की तहरीर पर मुस्कान के दोनो भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुस्कान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके दोनो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच देश में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की डिमांड काफी बढ़ गई है। डिमांड बढ़ने के कारण इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। मास्क और हैंड सैनिटाइजर कई गुनी अधिक कीमत में मिल रहे हैं, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कीमत तय कर दी है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'कोरोना वायरस के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सेनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी।'
एक अन्य ट्वीट में रामविलास पासवान ने बताया, '2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रु./मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रु./मास्क से अधिक नहीं होगी। हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रु. से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।' पिछले दिनों मास्क और हैंड सैनिटाइजर को जरूरी उत्पादों की लिस्ट में शामिल किया गया था। मास्क की डिमांड बढ़ने के बाद 150 रुपए वाला N95 मास्क 500 रुपए तक में बिक रहा है। -
लखनऊ : कोरोना वायरस के आतंक के चलते गरीब और मजदूर वर्ग पर रोजी रोटी का संकट ना आए, इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े ऐलान किए हैं। इन ऐलानों के मुताबिक योगी सरकार राज्य के सभी पंजीकृत और करीब 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपए की सहायता राशि देगी। यह राशि सीधे लोगों के बैंक खाते में आएगी। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को सरकार 20 किलो अनाज मुफ्त उपलब्ध कराएगी। पीडीएस दुकानों के जरिए गरीबों को यह अनाज मिलेगा।
इसके साथ ही सरकार मनरेगा के तहत सभी मजदूरों का तुरंत भुगतान करेगी। रेहड़ी पटरी वालों की कमाई पर उभरे संकट को देखते हुए सरकार उन्हें खाद्यान उपलब्ध कराएगी। वहीं अप्रैल मई की पेंशन सरकार ने अप्रैल माह में ही देने का ऐलान किया है। -
भोपाल : दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद से ही मध्य प्रदेश की कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार संकट में नजर आ रही थी. इसके बाद शुक्रवार को कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आज शाम भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री पद से कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में निर्दलीय, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के विधायकों का समर्थन हासिल होने का दावा किया है.
-
कोरोना वायरस (COVID-19 ) का खतरा देश- दुनिया में बढ़ता रहा है. भारत में कोरोना के मामले 200 से ज्यादा हो गए हैं. इसी बीच जयपुर और बेंगलुरू से एक नयी खबर सामने आई है जो हैरान करना वाली है. पहली घटना बेंगलुरू की है जहां रेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. जर्मनी से लौटे और बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अपने बेटे को बेंगलुरू में रेलवे के एक अतिथि गृह में छुपा कर रखने के कारण दक्षिण पश्चिमी रेलवे की एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. रेलवे के प्रवक्ता ई विजया ने बताया कि महिला अधिकारी ने प्राधिकारियों को अपने बेटे के जर्मनी से लौटने की जानकारी नहीं दी. साथ हीबेंगलुरु स्टेशन के निकट रेलवे के एक अतिथिगृह में उसे रख कर अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डाला. उन्होंने बताया कि सहायक कार्मिक अधिकारी (यातायात) को निलंबित कर दिया गया है.
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 25 वर्षीय युवक स्पेन से होते हुए जर्मनी से आया था और उसे 13 मार्च को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर घर में पृथक रहने को कहा गया था. वह 18 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. दक्षिण पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, उन्होंने अपने परिवार को बचाने के लिए अपने बेटे को छुपाया लेकिन उन्होंने हम सबका जीवन खतरे में डाल दिया.
कोरोना से ठीक हुए इटली के 69 वर्षीय पर्यटक की गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात को जयपुर के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पडने से मौत हो गई. सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल के अनुसार गुरूवार—शुक्रवार की अर्धरात्रि को दिल का दौरा पडने से इटली के पर्यटक की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इटली का पर्यटक दिल और फेफडे़ का मरीज था और सवाईमान सिंह चिकित्सालय में उसका कोरोना वायरस का उपचार करने के बाद उसे गुरूवार को फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. डॉ भंडारी ने कहा कि बीमारी से उबरने के बाद, उन्होंने निजी अस्पताल में शिफ्ट करना पसंद किया, इसलिए उन्हें अनुमति दी गई.
सवाईमान सिंह चिकित्सालय से ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई थी. हमारी ओर से वो फिट थे. उल्लेखनीय है कि इटली के 69 वर्षीय पर्यटक और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. उपचार के बाद दोनों की पुन: जांच में की गई जिसमें वे स्वस्थ पाये गये थे. उनकी पत्नी को सवाईमानसिंह चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है। -
दिल्ली : देश-दुनिया में कोरोना वायरस (covid-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में इस घातक वायरस से अब तक चार मौतें हो चुकी है. अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल 223 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 20 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने भारत आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 22 मार्च से 29 मार्च तक पाबंदी लगा दी है. साथ ही सरकार ने कहा है 22 मार्च की मध्यरात्रि से विदेश से ने वाले किसी भी विमान की लैंडिंग नहीं होगी. डब्लूएचओ के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार चीन के वुहान से शुरु हुआ अब कोरोना वायरस 168 देशों में अपने पैर पसार चुका है. इस कारण दुनिया भर में 209,839 लोग संक्रमित हैं जबकि 9000 से ज्यादा की अब तक मौत हो चुकी है.
-
नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते असर के बीच एक अच्छी खबर आई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के द्वारा दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस समाज में फैल नहीं रहा है. यानी कि अगर किसी एक व्यक्ति में पॉजिटिव लक्षण पाए गए तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी वजह से पूरे इलाके में इसका असर फैल जाएगा. लगातार पॉजिटिव आ रहे मामलों के बीच ये राहत वाली खबर हो सकती है.
ICMR के सूत्रों के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1000 सैंपल लिए गए हैं, उससे पता चला है कि देश में अभी कोरोना वायरस का दूसरा फेज़ चालू था. जिनके सैंपल लिए गए हैं, वो ना तो विदेश गए थे और ना ही किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो विदेश गया हो. इन्हीं सैंपल के आधार पर ये सामने आया है कि भारत में अभी कोरोना वायरस ने विकराल रूप नहीं लिया है, जो कि आसानी से एक दूसरे में फैल जाए.
ICMR ने इन सैंपलों को जांच के लिए अलग-अलग लैब में भेजा था. हालांकि, अभी ये विस्तृत रिपोर्ट नहीं है. ICMR गुरुवार दोपहर को ही इस बारे में जानकारी देगा.
साभार : aajtak -
गया : बिहार के गया-पटना रोड में चाकंद के पास स्थित शांति बाग में पिछले तीन महीने से एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठे लोगों पर बुधवार की शाम करीब आठ बजे तीन युवकों ने फायरिंग कर दी. अचानक हुई फायरिंग के बाद धरना स्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और इस बीच भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने फायरिंग करने वाले युवकों को दबोच लिया. युवकों के पास से एक देशी माउजर व तीन कारतूस भी बरामद किया गया है.
युवकों की पहचान प्रतापपुर (झारखंड)थाना क्षेत्र के लिपटा गांव के कमलेश यादव, खिजरसराय थाना क्षेत्र के चिरौली गांव के हरिवंश वर्मा व परैया थाना क्षेत्र के फुरहुरिया गांव के विरू कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर सिटी एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुकी है व फायरिंग करने वाले युवकों को अपने कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी है. फायरिंग करने वाले तीनों युवक गया से एक ऑटो के माध्यम से धरना स्थल शांति बाग पहुंचे थे. खबर लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में थी.
-
नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगारों में से एक दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट में खारिज। इस पिटिशन में यह दावा किया गया था कि अपराध के समय वो नागालिग था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद वकील एपी सिंह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में सब काम बंद है, लेकिन यह नहीं हो रहा है कि फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए। यह बहुत दुखद बात है। यह सब प्रेशर में हो रहा है।
-
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गोमूत्र सेवन कार्यक्रम आयोजित करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ने दावा किया था कि गोमूत्र के सेवन से लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रहेंगे और जो लोग कोरोना वायरस से पहले से ही संक्रमित हैं, वे ठीक हो जाएंगे। हालांकि, गोमूत्र के सेवन के बाद एक नागरिक स्वयंसेवी ही बीमार पड़ गया था। पुलिस ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के बाद भाजपा कार्यकर्ता को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी कोलकाता के जोरासाखो इलाके के स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता 40 वर्षीय नारायण चटर्जी ने सोमवार को एक गोशाला में गौ-पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया था और गोमूत्र वितरित किया था। उसने दूसरों को गोमूत्र देते हुए इसके ‘चमत्कारिक’ गुणों का जिक्र किया था। गोशाला के पास तैनात एक नागरिक स्वयंसेवी ने भी गोमूत्र का सेवन किया और मंगलवार को बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसने नारायण चटर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नारायण चटर्जी की गिरफ्तारी पर प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने राज्य सरकार की निंदा की है। पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने कहा, ‘नारायण चटर्जी ने गोमूत्र का वितरण किया लेकिन लोगों से उसने धोखे से उसे पीने को नहीं कहा। जब उसने इसका वितरण किया तो साफ तौर पर बताया कि यह गोमूत्र है, उसने किसी को इसे पीने के लिये बाध्य नहीं किया। यह प्रमाणित नहीं है कि यह नुकसानदेह है या नहीं। ऐसे में पुलिस बिना किसी कारण के उन्हें गिरफ्तार कैसे कर सकती है। यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है।’






















.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)