- Home
- मुख्य समाचार
-
योग को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा : मुख्यमंत्री श्री बघेल
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने रायपुर स्थित निवास में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारत की बहुत प्राचीन परंपरा में से एक है योग। जिसे हम अष्टांग योग के रूप में भी जानते है। यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि ये आठ हिस्से अष्टांग योग के है। आसन इन सबका जोड़ है लेकिन यम और नियम पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है, तभी अष्टांग योग का लाभ जीवन में मिल सकता है। मैं सभी साथियों से निवेदन और आग्रह करना चाहता हॅॅू कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। कुछ समय अपने लिए निकाले, जिसमें आप यम, नियम, आसन और प्राणायाम का पालन करें।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आव्हान पर हर वर्ष 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है, इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जा रहा है। -
दिल्ली में कोरोना मरीजों को 5 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन होनें के आदेश को लेकर दिल्ली के आप विधायकों और उप राजपाल में ठन गई है।आप विधायकों का कहना है कि जब कोरोना मरीज घर पर रहकर ठीक हो रहे हैं तो अनिवार्य क्वारंटीन की क्या जरूरत है। आप विधायक आतिशी का कहना है कि जब कोरोना मरीज घर पर ठीक हो सकते हैं तो फिर क्वारंटीन करने की क्या जरुरत है।
वहीं, आप विधायक राघव चड्ढा का कहना है कि उनकी विधानसभा के लोगों का कहना है कि क्वारंटीन किए जाने के डर से वो लोग अब कोरोना टेस्ट कराने से डर रहे हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है, स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में दोनो ही मुद्दों – प्राइवेट हॉस्पिटल के बेड्ज़ के रेट और होम आइसोलेशन ख़त्म करने के LG साहब के आदेश पर सहमति नहीं बनी, अब बैठक शाम को 5 बजे दोबारा होगी। -
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप प्रदेश के वनवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में 25 से बढ़ाकर अब 31 लघु वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने का अहम निर्णय लिया गया है। इन लघु वनोपजों में वन तुलसी बीज, वन जीरा बीज, इमली बीज, बहेड़ा कचरिया, हर्रा कचरिया तथा नीम बीज को शामिल किया गया है। निर्धारित समर्थन मूल्य के अनुसार इनमें वन तुलसी बीज 16 रूपए, वन जीरा बीज 70 रूपए, ईमली बीज 11 रूपए, बहेड़ा कचरिया 20 रूपए, हर्रा कचरिया 25 रूपए तथा नीम बीज 27 रूपए प्रति किलोग्राम की दर पर खरीदी की जाएगी। हर्रा कचरिया के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 23 रूपए में राज्य सरकार द्वारा 2 रूपए की वृद्धि करते हुए 25 रूपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि राज्य में इसके पहले वर्ष 2018 तक मात्र 7 लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था की गई थी। वर्तमान सरकार द्वारा वनवासियों को लघु वनोपजों के जरिए बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी करते हुए अब 31 लघु वनोपजों कर दी गई है। इससे वनांचल में रहने वाले लोगों को जहां बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा, वही उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
राज्य में इसके पहले खरीदी की जाने वाली 25 लघु वनोपजों में साल बीज, हर्रा, ईमली बीज सहित, चिरौंजी गुठली, महुआ बीज, कुसुमी लाख, रंगीनी लाख, काल मेघ, बहेड़ा, नागरमोथा, कुल्लू गोंद, पुवाड़, बेल गुदा, शहद तथा फूल झाडू, महुआ फूल (सूखा), जामुन बीज (सूखा), कौंच बीज, धवई फूल (सूखा), करंज बीज, बायबडिंग और आंवला (बीज सहित) तथा फूल ईमली (बीज रहित), गिलोय तथा भेलवा की खरीदी की जा रही थी। राज्य सरकार द्वारा कुसुमी लाख, रंगीनी लाख और कुल्लू गोंद की खरीदी में समर्थन मूल्य के अलावा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। -
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने रेत सहित अन्य सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले में रेत माफियाओं द्वारा की गई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए धमतरी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सीएम बघेल ने कड़े शब्दों में कहा है कि पूरे प्रदेश में चाहे वह रेत का मामला हो या अन्य किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नही किया जाएगा, ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। -
मीडिया रिपोर्ट
कोटा। महाराव भीम सिंह (एमबीएस) अस्पताल में 15 जून को 40 वर्षीय एक व्यक्ति की तब मौत हो गई, जब उसके तीमारदार ने कूलर चलाने के लिए वेंटिलेटक का प्लाग कथित तौर पर हटा दिया। कुछ देर तो बैट्री से वेंटिलेटर चलता रहा, लेकिन बाद में वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया। मरीज की स्थिति अचानक बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उसका सीपीआर किया, लेकिन वो बचा नहीं पाया। बता दें कि इस व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण होने के संदेह में 13 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में जांच रिपोर्ट में वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतााबिक, 13 जून को एक शख्स को कोरोना वायरस संक्रमण होने के संदेह में महाराव भीम सिंह (एमबीएस) अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में उस शख्स की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसी बीच शख्स को 15 जून को अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया। अलग वार्ड में बहुत गर्मी थी इसलिए शख्स के ही परिजनों ने वहां कूलर लगा दिया। बताया जा रहा है कि जब कूलर लगाने के लिए कोई सॉकेट नहीं मिला तो उन्होंने वेंटिलेटर का ही प्लग हटा दिया। लगभग आधा घंटे बाद वेंटिलेटर की बिजली खत्म हो गई। इस बारे में डॉक्टरों तथा चिकित्साकर्मियों को तुरंत सूचना दी गई जिन्होंने मरीज पर सीपीआर आजमाया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। महाराव भीम सिंह (एमबीएस) अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने बताया कि 40 वर्षीय विनोद नाम का मरीज मेडिसिन आईसीयू में एडमिट था। वो वेंटिलेटर पर था और काफी अच्छी स्थिति में था। फिलहाल उन्होंने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है, जो घटना की जांच करेगी। इस समिति में अस्पताल के उपाधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। समिति शनिवार को अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा कि समिति ने पृथक-वार्ड के चिकित्साकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं, लेकिन मृतक के परिजन समिति को जवाब नहीं दे रहे हैं। सक्सेना ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर अधीक्षक ने बताया कि मेडिसिन विभाग के रेजीडेंट डॉ. वरुण ने लिखित शिकायत दी है कि उक्त मरीज के परिजनों ने उसके साथ अभद्रता की और धमकियां दी। जबकि उन्होंने मरीज को बचाने के पूरे प्रयास किए। हमने उनकी शिकायत ले ली है और उसकी जांच कराएंगे। जांच के बाद यदि जरूरत हुई तो हम नयापुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे। कुछ देर के लिए रेजीडेंट एकत्र होकर आ गए थे, लेकिन बाद में सभी काम पर लौट गए। -
नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी दिल्ली भी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है, जहां आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। उनकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा, जहां अब उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी जा रही है। सतेंद्र जैन के कार्यालय के मुताबिक उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है।
दरअसल 17 जून का सतेंद्र जैन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था। डॉक्टर के मुताबिक सामान्य रूप से ये स्तर 95 के करीब होता है, लेकिन सतेंद्र जैन का ऑक्सीजन लेवल 85 तक आ गया था। इसके साथ ही उनको निमोनिया होने की भी पुष्टि हुई है। जिस वजह से शुक्रवार को उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था।
फिलहाल अब उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी जा रही है। जिससे अब उनको बुखार नहीं आ रहा है। वहीं उनके शरीर में ऑक्सीजन का भी स्तर सही बना हुआ है। डॉक्टरों की टीम अगले 24 घंटे तक आईसीयू में उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी। वहीं दिल्ली के हालात को देखते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को स्वास्थ्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। -
नई दिल्ली : लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ के बहाने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 का मामला एक बार फिर से उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्या जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा इसलिए छीना गया था ताकि यहां की जमीन चीन को तोहफे के तौर पर दी जा सके.इल्तिजा मुफ्ती आजकल अपनी मां महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल को संभाल रही हैं और उसी के जरिए देश दुनिया के घटनाक्रम पर अपनी राय रखती हैं.
इल्तिजा ने गलवान वैली में चीनी सेना की मौजूदगी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है. इसी के बहाने उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर सरकार पर हमला किया है.
इल्तिजा ने ट्वीट किया, "अनुच्छेद 370 को अवैध तरीके से खत्म किया गया ताकि यहां की जमीन ली जा सके और स्थानीय लोगों को शक्तिहीन किया जा सके. आज चीन ने गलवान घाटी को हथिया लिया है और भारत की सरकार इसे स्वीकार भी नहीं कर रही है, क्या जम्मू कश्मीर को इसलिए अलग किया गया ताकि यहां की जमीन चीन को तोहफे के तौर पर दी जा सके." गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के अवैध कब्जे को खत्म करने में भारतीय सेना के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं. -
नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला लगातार 14वें दिन भी जारी रहा. वहीं, पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूत इम्यूनिटी को ही सुरक्षा कवच बताया है. पीएम मोदी ने लोगों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घर में ही योग करने की अपील की. दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों को अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारनटीन में रहना होगा. इसके अलावा चीन ने गलवान घाटी पर दावा करते हुए कहा है कि भारतीय सेना ने सीमा पार की.
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 51 पैसे बढ़कर 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई जो 03 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल के मूल्य में 61 पैसे की वृद्धि के साथ यह रिकॉर्ड 77.67 रुपये प्रति लीटर बिका। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 07 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 14 दिनों में पेट्रोल 7.62 रुपये यानी 10.63 प्रतिशत और डीजल 8.28 रुपये यानी 11.93 प्रतिशत महंगा हो चुका है।
पेट्रोल की कीमत कोलकाता और मुंबई में 49-49 पैसे बढ़कर क्रमश: 80.62 रुपये और 85.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई। चेन्नई में इसका मूल्य 45 पैसे बढ़कर 82.27 रुपये प्रति लीटर रहा। डीजल कोलकाता में 54 पैसे महंगा होकर 73.07 रुपये, मुंबई में 58 पैसे महँगा होकर 76.11 रुपये और चेन्नई में 52 पैसे की वृद्धि के साथ 75.29 रुपये प्रति लीटर बिका।
-
PTI
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार सुबह एक ही परिवार के छह सदस्य एक खाली अपार्टमेंट में मृत पाए गए. मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र सात और बारह साल की उम्र बताई गई है. वाटवा GTDC पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डीआर गोहिल ने बताया कि 42 वर्षीय अमरीश पटेल, 40 वर्षीय गौरांग पटेल और उनके चार बच्चे आज सुबह शहर के वटवा GTDC इलाके में परिवार के स्वामित्व वाले खाली अपार्टमेंट में मृत पाए गए.
पुलिस के अनुसार, ''पटेल भाई शहर के विभिन्न इलाकों में रहते थे और 17 जून को, उन्होंने अपनी पत्नियों को सूचित करने के बाद बच्चों के साथ घर छोड़ा था. जब वे गुरुवार रात तक वापस नहीं लौट तो उनकी पत्नियां इस खाली फ्लैट में पहुंची. हालांकि, उन्होंने इसे अंदर से बंद पाया, जिसके बाद उन्होंने आधी रात के आसपास पुलिस से संपर्क किया." पुलिस, इंस्पेक्टर गोहिल ने कहा, ''संदेह है कि इन दोनों ने बच्चों को 'नींद की दवायुक्त' भोजन दिया और खुद को फांसी लगाने से पहले उन्हें मार डाला."
पुलिस को ड्राइंग रूम में दो पुरुषों के शव मिले जबकि दो लड़कियों 9 साल की कीर्ति और 7 साल की सानवी के शव रसोई में और 12 साल के मयूर और ध्रुव के शव बेडरूम में मिले." सभी को फांसी पर लटका हुआ पाया गया," पुलिस ने कहा कि शवों को फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा। इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो से पक्की सड़क द्वारा नही जुड़ी हुई थीं, वे सभी पक्के एवं बारहमासी मार्ग से जुड़ेगं। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुगम सड़क योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है, हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी का जन्मदिन है, परंतु भारत चीन की सीमा पर लद्दाख में शहीद हुए जवानों की याद में आज सेवा का कार्य करना है। हमारे कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क और मरीजों को फल वितरित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा । इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहंुुचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 200 करोड़ रुपए के 1116 कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग वी. के. भतपहरि, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। -
नई दिल्ली : मलयालम फिल्म के प्रख्यात निर्देशक एवं पटकथा लेखक केआर सचिदानंदन (KR Sachidanandan) का त्रिशूर के गुरुवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 48 साल के थे। उनकी अंतिम फिल्म “अयप्पानुम कोशियम’’ कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से ठीक पहले रिलीज हुई थी और खूब हिट भी रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म उद्योग के सूत्रों ने बताया कि निर्देशक को दिल का दौरा पड़ने के बाद जुबली मिशन अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था और वह तब से ही जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। उन्होंने बताया कि केआर सचिदानंदन ने गुरुवार की रात अंतिम सांस ली।
उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म “अनारकली” 2015 में रिलीज हुई थी। पेशे से आपराधिक मामलों के वकील रहे सच्चिदानंदन ने 2007 में फिल्म “चॉकलेट” के लिए सेतुनाथ के साथ पटकथा लेखक के तौर पर फिल्म जगत में प्रवेश किया था। सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर रविपुरम में किया जाएगा। -
नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज 50 साल के हो गए हैं। जिसके चलते देश के हर कोने से उन्हें शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। लद्दाख में हुई झड़प में 20 जवानों की शहादत की वजह से इस बार राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। साथ ही प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी से भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की अपील की है। आज कांग्रेस पार्टी की ओर से सिर्फ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में सभी प्रदेश कमेटियों को निर्देश जारी कर दिया है। जिसके तहत इस बार कोरोना महामारी और लद्दाख में सैनिकों की शहादत की वजह से उन्होंने कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित करने की अपील की है। वेणुगोपाल के मुताबिक जो कार्यकर्ता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने के इच्छुक हैं, वो किसी जरूरतमंद की मदद कर दें। उन्होंने पार्टी नेताओं से गरीबों को खाना, राहत सामग्री आदि देने का आग्रह किया है। इसके अलावा NSUI भी राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी। इस दिन सिर्फ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। -
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 31 मार्च, 2021 की समय सीमा से पहले कर्जमुक्त होने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस बात की घोषणा कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीते करीब 58 दिनों के भीतर 1,68,818 करोड़ रुपये जुटाए हैं। ये रकम डिजिटल शाखा और राईट इश्यू में निवेश के जरिए जुटाई गई है। मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्हें इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि शेयरधारकों से किया गया वादा पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ये वादा 31 मार्च, 2021 की समयावधि से पहले ही पूरा हुआ है। अब रिलायंस नेट को कर्जमुख्त कर दिया गया है।
कंपनी के मुताबिक अब तक जियो को 11 निवेश मिल चुके हैं। पिछले 56 दिनों में जियो ने कुल 10 निवेश से करीब 1,15,696.95 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें सितंबर 2016 में Jio 4G लॉन्च करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को बाजार से बहुत अधिक कर्ज उठाना पड़ा था। जियो के आने के बाद टेलिकॉम सेक्टर में क्रांति आ गई, सस्ती कॉल और इंटरनेट से जियो अपने सभी प्रतिद्वंदियों से आगे निकल गया। इसके बाद अब आरआईएल ने कर्ज का भुगतान करने का फैसला किया है, वहीं कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचकर कुछ और लाभ कमाने का फैसला भी किया। रिलायंस जियो ने 22 अप्रैल को फेसबुक के साथ करार के बाद ताबड़तोड़ इंवेस्टमेंट डील की हैं। रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करने वालों में दुनियाभर की टेक्नोलॉजी और इंवेस्टमेंट कंपनियां शामिल हैं। -
नई दिल्ली। देश के 8 राज्यों में 19 राज्यसभा सीटों के लिए आज मतदान चल रहा है। चुनाव की पूरी तैयारी चुनाव आयोग ने पहले ही पूरी कर ली थी। दरअसल इन सभी सीटों पर कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन के चलते चुनाव नहीं हो सका था। राज्यसभा का यह चुनाव आंध्र प्रदेश की 4 सीट, गुजरात की 4 सीट, झारखंड की 2 सीट, मध्य प्रदेश की 3 सीट, मणिपुर की 1 सीट, मेघालय की 1 सीट,मिजोरम की एक सीट, राजस्थान की 3 सीटों पर हो रहा है।
-
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की बकाया राशि के भुगतान को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। टेलीकॉन कंपनियों के पैसा देने में असमर्थता पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार को पैसा की जरूरत है, खासतौर से कोरोना और लॉकडाउन के बाद सरकार को ज्यादा पैसा चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वोडाफोन आइडिया से कहा कि वह अपने एजीआर बकाये से कुछ राशि सरकार को तुरंत जमा करें।
जस्टिस एमआर शाह ने वोडाफोन और आइडिया की ओर से पेश हुए मुकुल रोहतगी को कहा, आपको कुछ अमाउंट जमा करना होगा। सरकार इस पैसे का इस्तेमाल पब्लिक के काम के लिए करेगी। खासतौर से इस समय जब कोरोना का संकट है तो सरकार आर्थिक चुनौती से भी जूझ रही है। सुनवाई के दौरान कंपनी की ओर से रोहतगी ने जस्टिस एमआर शाह, जस्टिस अब्दुल नजीर और जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच से कहा कि कंपनी ने एजीआर बकाये के 58,254 करोड़ से 7000 करोड़ का भुगतान कर दिया है। बाकी बकये को किश्तों में दिए जाने की इजाजत दी जाए। अगर और पैसा दिया तो कंपनी के पास 11 हजार कर्मचारियों को देने के लिए भी पैसा नहीं होगा।
भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने एजीआर से संबंधित बकाया राशि के भुगतान को लेकर दाखिल हलफनामों का जवाब देने के लिए दूरसंचार विभाग ने पीठ से कुछ समय देने का अनुरोध किया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान पीठ ने बैंक गारंटी और प्रतिभूति के बारे मे जानना चाहा जो एजीआर से संबंधित बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के लिये इन निजी कंपनियों से लिया जा सकता है। -
नई दिल्ली : डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप कंपनी लिमिटेड के साथ किए गए अनुबंध को रद्द कर दिया है। रेल मंत्रालय के अधीन काम करने वाले डेडिकेटेड फ्राइट कॉरिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिगनल एंड कम्यूनिकेशंस ग्रुप कंपनी लिमिटेड को कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करने का बुधवार को ऐलान किया। रेलवे ने अनुबंध रद्द करने की मुख्य वजह लेटलतीफी बताई है। इस चीनी कंपनी को कानपुर से दीन दयाल उपाध्याय रेलवे सेक्शन के बीच 417 किमी के सेक्शन में सिग्नलिंग और टेलीकॉम का काम दिया गया था। इस प्रोजेक्ट की लागत 471 करोड़ रुपये थी।
रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिगनल एंड कम्यूनिकेशंस ग्रुप कंपनी लिमिटेड को कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने के 4 साल बीत जाने पर भी अभी तक सिर्फ 20 फीसदी काम ही कर पाई थी। काम बेहद धीमी गति से किया जा रहा था। चीनी कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट 2016 में दिया गया था। इसके साथ ही इस नोटिस में चीनी कंपनी से लोकल एजेंसियों से टाईअप ना करने का कारण भी दिया गया है। -
नई दिल्ली: कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर रोक लगा दी है. गुरुवार को इस संबंध में एक याचिका पर सुनवाई हुई है, जिस दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर वो इसके लिए अनुमति देते हैं तो भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने कहा कि ये एक गंभीर मामला है और कोर्ट इसके लिए अनुमति नहीं दे सकता. रथयात्रा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि इस रथयात्रा में दस लाख लोग इकट्ठा होते हैं. इस पर CJI बोबडे ने कहा कि अगर दस हजार भी हैं तो गंभीर बात है. बता दें कि 23 जून से रथयात्रा शुरू होनी थी. यह उत्सव अगले 20 दिनों तक जारी रहता है. -
नई दिल्ली : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने बॉलीवुड के सितारों और खिलाड़ियों से अपील की है कि देशहित में चाइनीज सामानों का विज्ञापन बंद कर दें। पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारतीय सैनिकों पर बर्बर हमले के विरोध में CAIT ने चाइनीज प्रॉडक्ट्स के बहिष्कार की अपील की है।
CAIT ने गुरुवार को बयान जारी किया। इसमें कहा गया है, ''हम बॉलीवुड और खेल जगत से अपील करते हैं कि देशहित को ध्यान में रखते हुए चीनी सामानों के बहिष्कार में CAIT का साथ दें। हम अपील करते हैं कि जो भी सेलिब्रिटी चाइनीज सामानों का विज्ञापन कर रहे हैं वे तुरंत इसे रोक दें।'' CAIT ने कहा है कि चीन की सेना ने लद्दाख में भारतीय सैनिकों पर बर्बर हमला किया है। इसमें हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए हैं। इस वजह से हर भारतीय आक्रोश से भरा हुआ है। हर भारतीय का खून खौल रहा है और हर कोई चीन को जवाब देना चाहता है, ना सिर्फ सैन्य तरीके से बल्कि आर्थिक रूप से भी। व्यापारियों के इस सबसे बड़े संगठन ने कहा कि इससे जुड़े 7 करोड़ व्यापारियों ने 'भारतीय सम्मान-हमारा अभिमान' आंदोलन के तहत चाइनीज सामानों के बहिष्कार की मुहिम शुरू की है। CAIT ने दिसंबर 2021 तक चीन से आयात 1 लाख करोड़ रुपए तक घटाने का लक्ष्य रखा है।
CAIT ने कहा कि इस कैंपेन को तेजी देने के लिए हम बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। हम उन सभी सितारों से अपील करते हैं जो अभी चाइनीज सामानों का विज्ञापन कर रहे हैं, देशहित में वे ऐसा करना बंद कर दें। हालांकि पैसे कमाने के लिए कोई भी वैध काम किया जा सकता है और संविधान में इसका गारंटी दी गई है, लेकिन कुछ ऐसे मौके होते हैं जब हमें मातृभूमि के लिए कुछ कामों को छोड़ देना चाहिए। हमारा इतिहास ऐसे लोगों से चमकदार है जिन्होंने अपने से पहले देश हित को रखा।























.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)