-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्थायी समितियां नियम 1994 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जनपद पंचायत कोटा, बिल्हा एवं तखतपुर के सदस्यों एवं सभापतियों के निर्वाचन सम्मिलन की कार्यवाही संपन्न कराने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें जनपद पंचायत कोटा में 16 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत कोटा के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एस. दुबे पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ श्री युवराज सिन्हा सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन होगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत बिल्हा में 16 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत बिल्हा के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी श्री बजरंग सिंह वर्मा पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ श्री एस.एस. पोयाम सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन संपन्न होगी। जनपद पंचायत तखतपुर में 22 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी श्री शिवकुमार कंवर पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ श्री सत्यव्रत तिवारी सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन संपन्न होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्थायी समितियां नियम 1994 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जिला पंचायत बिलासपुर के स्थायी समिति के सदस्यों एवं सभापतियों के निर्वाचन सम्मिलन की कार्यवाही संपन्न कराने अपर कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार श्री राहुल शर्मा को सहायक पीठासीन अधिकार नियुक्त किया गया है। निर्वाचन सम्मिलन 15 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में संपन्न होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार डिस्ट्रीक्ट आउटरिच एण्ड केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत कलेक्टर श्री अवनीश शरण की अध्यक्षता में एक दिवसीय औद्योगिक विकास नीति 2024-30, आरएएमपी, ईओडीबी का संभाग स्तरीय कार्यक्रम जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा पी. पी. टी. के माध्यम से औद्योगिक नीति 2024-30 के अंतर्गत एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ावा देने, तेजी लाने एवं ईजी आफ डूइंग बिजनेस के सफल कार्यान्वयन सुधार हेतु यूजर जागरूकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग बिलासपुर के मुख्य प्रबंधक, संचालक उद्योग संचालनालय से सहायक संचालक श्रीमती एमेस्वरी साहू, जीपीएम, मुंगेली, जांजगीर-चांपा एवं कोरबा के महाप्रबंधकों एवं उद्योगपतियों सहित छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया, जिला उद्योग संघ के महासचिव श्री शरद सक्सेना एवं जिले के 11 विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज हुआ पहला सिजेरियन प्रसवबिलासपुर : रतनपुर के लोगों को अब महिला नसबंदी और सिजेरियन प्रसव के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें रतनपुर सीएचसी में ही यह सुविधा मिलना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में रतनपुर के सीएचसी को अपग्रेड करते हुए यहां सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थियेटर (ओटी) शुरू किया गया है। आज यहां सिजेरियन प्रसव हुआ। अब तक यहां 7 महिला नसबंदी आपरेशन भी हो चुका है। अब रतनपुर क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव एवं महिला नसबंदी के लिए बिलासपुर आना नहीं पड़ेगा। कलेक्टर ने इसके लिए पूरे स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कई बार रतनपुर अस्पताल का निरीक्षण कर वहां ओटी संबंधी समस्त सुविधाएं देने के निर्देश सीएमएचओं को दिए थे। रतनपुर में ओटी हेतु आवश्यक सभी उपकरण एवं दवाईयां दी गई। डीएमएफ मद से अस्पताल में स्थापित ओटी में आवश्यक सुधार कार्य किया गया। मापदंड पूर्ण होने पर पहले पदस्थ टीम द्वारा नसबंदी ऑपरेशन किया गया, इसके बाद आज पहला सफल सिजेरियन प्रसव कराया गया।अब कोटा विकासखंड के रतनपुर एरिया के लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद पहली बार सीज़र ऑपरेशन प्रारंभ हुआ। अस्पताल के स्त्री प्रसूति विशेषज्ञ डॉ शीला शाहा, डॉ नेहुल झा, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. निधि कोर्राम, प्रभारी डॉ विजय चंदेल, स्टॉफ नर्स ममता साहू, योगेश्वरी रजक, आरती धीवर, एवम अन्य स्टॉफ के सहयोग से सी-सेक्शन प्रसव कराया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत महिला नसबंदी ऑपरेशन भी यहां किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तैयारी पूर्ण, पहले दिन 24 ग्रामों में लगेंगे शिविरकलेक्टर ने व्यापक प्रचार-प्रसार के दिए निर्देशबिलासपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 7 अप्रैल से शुरू हो रहे राजस्व पखवाड़ा की तैयारी पूर्ण हो गई है। प्रथम चरण में 7 अप्रैल से 21 अप्रैल तक विभिन्न ग्रामों में शिविर लगेंगे। प्रथम दिवस 7 अप्रैल को जिले की सभी तहसीलों में 24 शिविर आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों के अनुरूप शिविर के लिए एजेण्डा जारी कर दिए हैं। उन्होंने एजेण्डा के अनुरूप यथासंभव मौके पर ही काम निपटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिविर का कोटवारों और अन्य माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार करने को कहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण और किसान शिविरों का फायदा उठा सकें। कलेक्टर ने पखवाड़ा में प्राप्त समस्त आवेदनों का 30 अप्रैल 2025 तक अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित राजस्व शिविरों में राजस्व से संबंधित लोक सेवा गारण्टी के अंतर्गत लोक सेवाओं की समय-सीमा में कार्यवाही, अविवादित किस्म के नामांतरण एवं खाता विभाजन का 30 अप्रैल तक शतप्रतिशत निराकरण, सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई के समय-सीमा के बाहर के प्रकरणों का 30 अप्रैल तक शतप्रतिशत निराकरण, विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन के समय-सीमा के बाहर के प्रकरणों की त्वरित सुनवाई कर 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत निराकरण,, धारा 115 अंतर्गत अभिलेख त्रुटि हेतु आवेदन प्राप्त करना, राजस्व न्यायालयों में शून्य आवेदन वाले प्रकरण, शतप्रतिशत पेशी तिथि अपडेट करना, आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण, अधीनस्थ टेबलों का निरीक्षण, अकारण की गई त्रुटियों के लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्रवाई करना तथा भू-अर्जन प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जायेगा।
भू-अभिलेख के अंतर्गत स्वामित्व योजना के अंतर्गत भारतीय सर्वेक्षण विभाग से प्राप्त मैप का 30 अप्रैल को प्रकाशित करना, कोटवारों द्वारा विक्रय की गई सेवाभूमि के विरूद्ध समुचित कार्रवाई करना, अभिलेख शुद्धता, नक्शा बटांकन की 5 प्रतिशत प्रगति, भूमिस्वामी के खातों में आधार, मोबाईल नम्बर, किसान किताब एवं लिंग की प्रविष्टि का कार्य शतप्रतिशत किया जायेगा। आय, जाति, निवास संबंधी समस्त आवेदनों का शिविर स्थल पर ही लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाईन प्रविष्टि एवं समय-सीमा में शतप्रतिशत निराकरण किया जायेगा।
पहले दिन 7 अप्रैल को इन ग्रामों में लगेंगे शिविरराजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत पहले दिन 24 ग्रामों में शिविर लगाए जाएंगे। इनमें बिलासपुर तहसील के ग्राम गतौरी, जूना बिलासपुर में शेख गफ्फार स्कूल तारबहार, उरतुम, बेलतरा तहसील में बेलतरा, नेवसा, बिल्हा तहसील में मुरकटा, बोदरी में नगर पालिका भवन, मस्तुरी तहसील में रिस्दा, बेलटुकरी, डंगनिया, सीपत तहसील में खम्हरिया, धनिया, पचपेड़ी तहसील में ओखर, सोन, तखतपुर तहसील में पाली, बांधा, देवरीखुर्द, खम्हरिया, सकरी तहसील में सकर्रा, कोड़ापुरी, टाडा, सकरी, कोटा तहसील में सेमरिया, रतनपुर तहसील में मोहदा, उमरिया दादर, बेलगहना तहसील में टाटीधार एवं मानिकपुर में शिविर आयोजित किये गये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गत पांच साल का ये सबसे ज्यादा मुनाफा
कलेक्टर अवनीश शरण ने बैंक प्रबंधन को दी बधाई
बैंक अधिकारियों ने कलेक्टर से भेंट कर दिया धन्यवादबिलासपुर : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति पर सकल लाभ 84 करोड़ रुपये आया है। बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर जिला बिलासपुर श्री अवनीश कुमार शरण जी के कुशल नेतृत्व में बैंक के कर्मचारियों के द्वारा मेहनत करके यह लाभ अर्जित किया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के लिये विगत पांच वर्षों में यह लाभ सर्वाधिक रहा है। कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी का पद माह अक्टूबर 2023 को ग्रहण किया गया।इसके उपरांत कलेक्टर श्री अवनीश शरण के द्वारा बैंक की कार्य प्रणाली को सूक्ष्मता से देखा और जिस विषय पर सुधार की आवश्यक्ता थी, उस विषय पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक सुधार कराया गया। बैंक के सी.ई.ओ और नोडल अधिकारी की बैठक में समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं बैंक को उत्तरोत्तर आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया गया। धान खरीदी और अन्य योजनाएं जो शासन के लिये महत्वपूर्ण है, को सहज तरीके से क्रियान्वित कराया गया तथा कृषक एवं आम जनता को कोई कष्ट न हो इसका विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
बैंक के प्राधिकृत अधिकारी सह कलेक्टर श्री अवनीश शरण के अथक प्रयास एवं एवं सतत् मानिटरिग से वर्ष 2024-25 में जिला सहकारी बैंक बिलासपुर अपने पांच साल के सर्वाधिक लाभ में आ गया है। आज बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील सोढ़ी, नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, अति० मुख्य पर्यवेक्षक श्री शशांक शेखर दुबे के साथ कर्मचारी युनियन के अध्यक्ष श्री भगवत यादव ने बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर बैंक को सर्वाधिक लाभ प्राप्त करने पर बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री हितेश सलूजा, श्री लक्ष्मण कौशिक, श्री रवि सिंह, श्री राजेश पाठक, श्री प्रकाश शर्मा, श्री किशोर चंद्राकर, श्री रघुनाथ यादव एवं बैंक के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से मिल रही राशि से बढ़ा रही अपना फल व्यवसायबिलासपुर : बिलासपुर के रानीगाँव की रहने वाली सनीता देवांगन को महतारी वंदन योजना से हौसला मिला है, कभी रोजी मजदूरी कर आजीविका कमाने वाली इस मेहनती महिला ने स्वयं का व्यवसाय शुरू किया है, और अब उसे आगे बढ़ाकर अपने परिवार को आर्थिक संबल दे रही है। महतारी वंदन योजना से मिल रही राशि से सनीता के जीवन में नई रोशनी आई है,सनीता ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का योजना के लिए आभार जताया है।
रानीगाँव की रहने वाली सानिता के परिवार में चार बच्चे हैं, जिनकी देखभाल और शिक्षा की ज़िम्मेदारी सनीता के कंधों पर है, सनीता के पति भी मजदूर हैं ऐसे में आमदनी अनियमित थी,घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर थी, और कई बार बुनियादी जरूरतें भी पूरी कर पाना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में उन्होंने खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया और बिलासपुर आकर फल बेचना शुरू किया। हालांकि, शुरुआती दौर में पूंजी की कमी के कारण उनका व्यापार बहुत सीमित था। लेकिन जब उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत आर्थिक सहायता मिलने लगी, तो उनकी जिंदगी में एक नई रोशनी आई। इस योजना से प्राप्त राशि का उपयोग उन्होंने अपने फल व्यवसाय को बढ़ाने में किया। अब वह अधिक मात्रा में फल खरीदकर बेचती है,जिससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई।
आज, सनीता न केवल अपने बच्चों की शिक्षा और परिवार की जरूरतों को पूरा कर रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी बनी हैं। उनकी मेहनत और सरकार की इस योजना की मदद से अब उनका परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करता है। सनीता का कहना है, ‘महतारी वंदन योजना ने मुझे अपने पैरों पर खड़े होने का हौसला दिया है। अब मैं अपने बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकती हूँ।’ इस योजना ने न सिर्फ सनीता की जिंदगी बदली, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है। अब वह अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं कि वे अपनी छोटी छोटी बचत से अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
आज, सनीता का व्यवसाय पहले से काफी बढ़ चुका है। उन्होंने अपने स्टॉल को बड़ा किया और अब वह अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल हो रही हैं। उनकी आमदनी में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है, जिससे वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने और घर की अन्य जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो गई हैं। सनीता कृतज्ञता से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आभार जताते हुए कहती है कि चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी के बीच सरकार से मिल रही यह मदद हम जैसी गरीब महिलाओं के लिए बड़ा सहारा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर के मोहभठ्ठा में 30 मार्च को आयोजित होगी आमसभाबिलासपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर के मोहभठ्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में आज प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन एवं डीजीपी श्री अरूण देव गौतम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपूर्ण तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़ी सभी महत्वूपर्ण व्यवस्थाओं, मुख्य मंच, हेलीपेैड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच एवं हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को पावर बैकअप की व्यवस्था करने तथा ई एण्ड एम विभाग को साउंड एवं कनेक्शन की व्यवस्था को पहले से ही चेक करने के निर्देश दिए ताकि मुख्य कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को मंच एवं बैरिकेट्स की व्यवस्था का भी मानक के अनुसार परीक्षण करने एवं सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सुरक्षा मंे लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी सतर्कता एवं तत्परता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में विशाल संख्या में लोग पहुचेंगे इसे देखते हुए ट्रेफिक प्लान को बेहतर रखें साथ ही साथ मौके पर खडे़ जवानों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों केा सुरक्षा, सुविधा तथा कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिला प्रशासन पूरी तन्मयता से सभी आवश्यक तैयारियों में जुटा है।
गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लगभग 33 हजार करोड़ के विकास कार्यो की सौगात देंगे। इनमें पीएम जनमन येाजना के तहत विशेष रूप से बिरहोर, बैगा और पहाड़ी कोरवा जैसी जनजातियों के लिए योजनाएं शामिल हैं जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों के विकास को नई दिशा देंगे। इस अवसर पर एसीएस एवं कार्यक्रम के प्रभारी श्री मनोज पिंगुआ, एडीजीपी श्री प्रदीप गुप्ता, बिलासपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, बिलासपुर आईजी श्री संजीव शुक्ला, एसपी श्री रजनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी की अध्यक्षता में उभयलिंगी व्यक्तियों से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु बैठक आयोजित किया गया। जिसमें उभयलिंगी व्यक्तियों हेतु राशन कार्ड, आवास, लोक अदालत में उभयलिंगी व्यक्तियों की सुनवाई हेतु एक सदस्य की नियुक्ति, उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था, कौशल विकास, लिंग परिवर्तन हेतु शैल्य क्रिया अनुदान सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में उभयलिंगी व्यक्तियों के शिकायत हेतु पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक स्तर पर सुनवाई हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उभयलिंगी व्यक्तियों से संबंधित जनजागरूकता हेतु चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी, संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू, समिति के सदस्य श्री विजय अरोरा, सुश्री श्रेया, परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती सरस्वती रामेश्री, श्री लीलाधर भांगे, श्री ईशान धिरही आदि उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम प्रवास के तैयारियों की समीक्षा कीबिलासपुर : अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने मंथन सभाकक्ष में आज अधिकारियों की बैठक लेकर पीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला प्रशासन के साथ एनटीपीसी, रेल्वे, दूरसंचार निगम के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री जी का मोहभठ्ठा में 30 मार्च को लगभग एक घण्टे तक कार्यक्रम होगा। इस दौरान विकास कार्यो के लोकार्पण के साथ आमसभा को सम्बोधित करेंगे। एनटीपीसी की नई यूनिट का शिलान्यास के साथ अभनपुर से रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी की जानकारी ली गई।स्वागत के साथ कार्यक्रमों के क्रम के बारे में मंथन किया गया। चूकि स्थल से रेलवे लाईन नजदीक है। इसलिए रेलवे लाईन को दोनों तरफ से सुरक्षित बैरिकेडिंग किया जायेगा और रेलवे की तरफ से जवाब भी तैनात किये जाएंगे। बैठक में संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, रेलवे सुरक्षा बल के आईजी, कलेक्टर अवनीश शरण, एसएसपी रजनेश सिंह सहित एनटीपीसी, रेलवे एवं दूरसंचार निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के पूर्व श्री पिंगुआ ने सभास्थल की तैयारियों का मौका मुआयना भी किया और दिशा-निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अफसरों की ली बैठक, तैयारियों पर संतोष जताया25 तक संपूर्ण तैयारियां पूर्ण करने दिए निर्देशबिलासपुर : मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानन्द ने आज मोहभठ्ठा का दौरा किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बोदरी तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा आने वाले हैं। श्री मोदी विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही यहां एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे। युद्धस्तर पर मोहभठ्ठा में प्रधानमंत्री जी के प्रवास की तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानन्द ने लगभग एक घण्टे तक सभास्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। अब तक की तैयारी की प्रगति पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने 25 मार्च तक तमाम तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अवनीश शरण, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानन्द ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों की सुविधाओं का भी तैयारी में ध्यान रखा जाये। उन्होंने बदलते मौसम को ध्यान में रखते तैयारियां रखने के निर्देश दिए। तेज गरमी के साथ बरसात की स्थिति की संभावना को भी ध्यान में रखते हुए तैयारी किया जाये। सभास्थल के साथ-साथ पार्किंग भी पर्याप्त होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम है। बिलासपुर के साथ राज्य भर से लोग प्रधानमंत्री जी को सुनने पहुंचेंगे।उनके यहां आने-जाने मंे हितग्राहियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने चाहिए। सुरक्षा प्रोटोकाल के चलते दो-तीन घण्टे पहले हितगा्रहियों को पहुंचना होगा। लगभग 2 लाख लोगों के समागम की संभावना है। श्री दयानन्द ने सभास्थल पर मुख्य मंच, हेलीपेड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने सभास्थल के समीप बनाये गये पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया। पार्किंग स्थल पर भी जनसुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।
इसके पहले कलेक्टर अवनीश शरण ने मुख्यमंत्री के सचिव को अब तक की तैयारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी की सभास्थल 55 एकड़ के विशाल मैदान में आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री जी एवं उनके स्टॉफ के उतरने के लिए स्थल के किनारे तीन हेलीपेड लगभग तैयार हो गए हैं। स्थल के एक किनारे पर दो और हेलीपेड बनाये जा रहे हैं। इसमें माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए है। सभास्थल के आस-आस 9 पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं। सभी का समेकित रकबा लगभग 100 एकड़ से ज्यादा का है।रूट चार्ट के अनुसार अलग अलग रूट के लिए पार्किंग की कलर कोडिंग कर जिलेवार आरक्षित रखे गये हैं। सभास्थल में पांच डोम खड़े किये जा रहे हैं। सभी डोम मिलाकर 120 सेक्टर मेें लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक से डेढ़ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। उनके पानी, नाश्ता, दवा और साफ-सफाई से जुड़े लगभग 7 कर्मचारी सहयोग करेंगे। चूंिक लोग 4-5 घण्टे तक सभास्थल पर ठहरेंगे, इसलिए लगभग डेढ़ सौ पक्का टॉयलेट भी निर्मित किये जा रहे है। 25 मार्च के बाद सभास्थल की बा्रण्डिंग एवं फिनिशिंग का कार्य किया जायेगा। एसएसपी रजनेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का ब्यौरा दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भीषण गर्मी के मद्देनजर जल संकट से निपटने कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
ग्राम पंचायतों में 15 वें वित्त की राशि का उपयोग पेयजल संकट से निपटने के लिए किए जाने के निर्देश
बिलासपुर : कलेक्टर अवनीश शरण ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर भीषण गर्मी के मद्देनजर जल संकट से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने व ग्रामीण इलाकों में नलकूपों के सुधार मरम्मत कार्य करने, निस्तारी के लिए जलाशयों से पानी छोड़ने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल संकट ग्रस्त इलाकों की जानकारी लेकर गंभीर समस्या वाले गांवों में 15 वें वित्त की राशि का उपयोग पेयजल संकट से निपटने के लिए किए जाने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर ने बैठक में ब्लॉकवार भू जल स्तर की जानकारी ली। जल संकट से निपटने वैकल्पिक व्यवस्था, नल जल योजना ,जल जीवन मिशन की स्थिति, सूखे की संभावना वाले गांवों की जानकारी, जलाशयों में जल भराव की स्थिति, जल स्रोत निर्माण पर चर्चा के साथ ही जल जीवन और नल जल मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों से जल संकट से निपटने की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा कि विभागों द्वारा आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए इस पर विस्तृत कर योजना बनाने की जरूरत है ताकि पानी के लिए लोग परेशान न हों।उन्होंने कहा कि जहां संभव हो वहां नए स्रोतों का निर्माण किया जाए और सभी हैंडपंप की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकता वाले क्षेत्रों में पानी छोड़ा जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जलाशयों से पानी छोड़े जाने के विषय में भी विस्तृत जानकारी ली, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी का दुरुपयोग न हो इस बात का ध्यान रखा जाए।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में पानी की कमी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में जल संसाधन विभाग के विभिन्न बैराज परियोजनाओं के अधिकारी मौजूद थे, जिनके द्वारा जिले के विभिन्न जलाशयों से समय समय पर छोड़े गए पानी की जानकारी भी बैठक में दी गई। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता खारंग जलाशय श्री मधु कुमार चंद्रा, डी जायसवाल, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कोटा, मनीष राठौर एसडीओ तखतपुर माइनर टैंक, सीपी जोशी एस डी ओ घोंघा जलाशय, आर के राजपूत,एसडीओ रतनपुर अरपा भैंसाझार के साथ पीएचई के अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपमुख्यमंत्री ने किया संभागीय सरस मेले का उदघाटन
बिलासपुर : उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने आज मुंगेली नाका मैदान में संभागीय सरस मेले का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने लगाया गया सरस मेला स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और महिलाओं के साथ ही ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने का माध्यम है।समूह की दीदीयां आज आत्मनिर्भर हो रही है। अपने परिवार को आर्थिक मदद कर रही हैं। संभाग के सभी जिलों से दीदियां अपनी कला का प्रदर्शन करने आयी हैं। दूसरी महिलाओं को भी यहां आकर उनसे प्रेरणा मिलेगी और वे भी आत्मनिर्भरता की दिशा में अपने कदम बढ़ाएंगी। उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। अपने उत्पाद लेकर पहुंची महिलाओं से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर विधायक सर्व श्री धरमजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, जिला पंचायत सदस्यगण, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, एसपी श्री रजनेश सिंह, डीफओ श्री सत्यदेव शर्मा, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, श्री दीपक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।मुख्य अतिथि की आसंदी से उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं। महतारी वंदन योजना, उज्जवला योजना, लखपति दीदी जैसी सहित बहुत सारी योजनाएं महिलाओं की बेहतरी के लिए चलायी जा रही है। इन योजनाओं के चलते महिलाएं आज मजबूत हुई हैं। वे परिवार और समाज के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं। आज गांव -गांव में समूह की दीदियां लखपति बन गयी हैं।यहां सरस मेले में वे बिजौरी से लेकर गुलाल और अपने तमाम उत्पादों की बिक्री के लिए आयी हैं। उनका आत्मविश्वास देखते बनता है। जब तक महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर नहीं बनेंगी तब तक हमारा समाज भी सशक्त नहीं बनेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि सभी दीदियां लखपति दीदी बनें, आत्मनिर्भर बनें। विकसित और समृद्व भारत बनाने में अपना योगदान दे। महतारी वंदन योजना के 13 वीं किश्त भी महिलाओं को मिल चुकी है।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि मेले में 55 समूहों की महिलाओं ने लगभग 52 स्टॉलों में अपने उत्पादों की बिक्री के लिए प्रदर्शनी सजायी है। यह मेला 12 मार्च तक चलेगा। बिलासपुर संभाग के सभी जिलों से यहां समूह की महिलाएं आयी हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि सरस मेले में आकर इन उत्पादों को अवश्य खरीदें। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत ने किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने सभास्थल का लिया जायजा
अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की
बिलासपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बिलासपुर 30 मार्च को आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बिल्हा के ग्राम मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा होगी। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज इस सिलसिले में स्थल निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान विधायक सर्वश्री धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री भीम सिंह, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अफसर मौजूद थे।केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मैदान के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए चिन्हांकित स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा भी की। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ की सौगात छत्तीसगढ़ के लोगों को देंगे। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। आसपास रहने वाले लोगों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभानी है। उन्होंने कहा कि अपने कामों को सूचीबद्व कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मैदान के हर कोने का भ्रमण कर मैदान का सूक्ष्म निरीक्षण किया। हेलीपेड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग,सुरक्षा व्यवस्था आदि छोटी-छोटी जरूरतों पर विचार-विमर्श किया और निर्देश दिए।डीएफओ श्री सत्यदेव शर्मा, नगर निगम आयुक्त एवं आयोजन के नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, एसडीएम श्री बजरंग वर्मा सहित आयोजन की तैयारी से जुड़े विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर बचाएं अमूल्य जीवन - उपमुख्यमंत्री
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन और जागरूकता के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन,स्कूली छात्र,व अधिकारी,कर्मचारी सम्मानित
बिलासपुर : उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह में सड़क नियमों के प्रति जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाया गया। समापन समारोह में सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता के लिए कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
पुलिस परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेल्तरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया, बिलासपुर नगर निगम की मेयर श्रीमती पूजा विधानी मंचस्थ रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि आज इस बात की गंभीरता को समझने की जरूरत है कि सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों से परिवार बिखर रहे हैं, लोग अपनों को खोने की पीड़ा और त्रासदी को जीवन भर झेलते हैं।उन्होंने कहा कि सुरक्षा के उपाय,सावधानी और सीमित गति से वाहन चलाकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। श्री साव ने कहा कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और दूसरों को यातयात नियमों के प्रति जागरूक करें। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार लागतार प्रयास कर रही, लेकिन यह चेतना आम लोगों में भी आना आवश्यक है उन्होंने कहा कि आज अभियान का समापन है लेकिन दुर्घटना रोकने के लिए हम सभी लगातार अपना योगदान दें। महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने भी अपने संबोधन में लोगों से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि सड़क हादसों में कमी आए।पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतें चिंताजनक तथ्य है, जिसे रोकने सभी की भागीदारी जरूरी है,सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा माह में 4000 से अधिक हेलमेट का वितरण किया गया है, और विभिन्न सामाजिक संगठनों को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।जिला पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आयोजित जिले की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, उन्होंने बताया कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हो रही लाखों मौतें एक बड़ी चिंता का विषय है, जागरूकता ही इसका उपाय है लेकिन बहुत बार पुलिस कड़ाई से भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाती है, उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 12428 लोगों के विरुद्ध सड़क नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई की गई है। जिले के ब्लैक स्पॉट में कमी लाने के प्रयास किए गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा करें।इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। स्कूली छात्रों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, यातायात पुलिस के एडिशनल एसपी श्री राम गोपाल करियारे, डीएसपी शिव सिंह परिहार सहित यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, स्कूल,कॉलेज के छात्र छात्राएं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के पदाधिकारी व स्वयं सेवकों के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज शासकीय अधिकारियों के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा और कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का केंद्रों में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय परीक्षा के लिए संचालित परीक्षा केंद्र शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र राजेन्द्र नगर स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने इन केन्द्रों में की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। विभागीय परीक्षा में राजस्व विभाग और आबकारी विभाग मिलाकर आज 9 परीक्षार्थी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बनाए गए परीक्षा केन्द्र राजेन्द्र नगर में 112 परीक्षार्थी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग, रायपुर द्वारा उन अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा दिनांक 3 मार्च से 10 मार्च, 2025 तक आयोजित है। इस अवधि में संभाग के विभिन्न विभागों के 110 अधिकारी शामिल हो रहे हैं। जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र लेखा (बिना पुस्तकों के) केवलिए सहायक कलेक्टरों, डिप्टी कलेक्टरों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों तथा राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिये था। निरीक्षण के दौरान डॉ. स्मृति तिवारी उपायुक्त (राजस्व) संभागायुक्त कार्यालय, बिलासपुर, श्री एस. एस. कंवर, डिप्टी कलेक्टर, केन्द्राध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।श्री कावरे ने इसके बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा 2025 में आज 6 मार्च 2025 को बिलासपुर स्थित परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर का संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग श्री आर. पी. आदित्य एवं सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री प्रशांत राय द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आज आयोजित परीक्षा में इतिहास एवं बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा हुई। जिसमें इतिहास विषय में कुल 49 एवं बिजनेस स्टडीज में कुल 73 परीक्षार्थी सम्मिलित थे। परीक्षा शांतिपूर्वक रूप से संपन्न हुआ और परीक्षा केन्द्र में नकल का प्रकरण नहीं बना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छात्रावासों के सुरक्षा इंतजामों को बेहतर करने बनाई गई कार्ययोजनजिले के छात्रावासों में 4697 आदिवासी बालक बालिकाएं अध्ययनरतबिलासपुर : कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिले के आश्रम और छात्रावासों के बेहतर संचालन के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में छात्रावासों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था, भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और छात्रावासों के बेहतर संचालन के विषय में चर्चा की गई। एडीएम श्री शिव कुमार बनर्जी की उपस्थिति में मंथन में आयोजित बैठक में आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त श्री सीएल जायसवाल ने बैठक में बताया कि जिले में विभाग के अंतर्गत कुल 67 छात्रावास और 17 आश्रम संचालित हैं।इन छात्रावासों का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। छात्रावासों में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। कन्या छात्रावासों में सीसीटीवी के जरिए सतत निगरानी की जा रही है साथ ही सभी कन्या छात्रावासों में महिला होमगार्ड की व्यवस्था है तथा सभी छात्रावास और आश्रमों में बाउंड्रीवाल का निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि आश्रमों मंे रहने वाले छात्रों को प्रत्येक माह छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। छात्रावासों में समयसारणी के अनुरूप दैनिक क्रियाकलाप कराये जाते हैं। छात्रावासों में विद्यार्थियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रख जा रहा है और खेलकूद सामग्री भी छात्रों को प्रदान की जा रही है।
आयुक्त ने बताया कि आश्रमों में निवासरत छात्रों के लिए प्रतिमाह 1500 रूपए की दर से छात्रवृत्ति दिया जा रहा है जिसमें उन्हें भोजन के साथ गणवेश, स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। छात्रावासों की साफ-सफाई के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आश्रमों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा अधीक्षकों द्वारा प्रत्येक माह ली जाती है व अधीक्षकों द्वारा स्थानीय स्तर पर भी समिति गठित की गई है।आयुक्त ने बताया कि छात्रावासों में छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विशेष कोचिंग कराई जाती है। समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता है। नामांकित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर छात्रावासों का निरीक्षण किया जाता है। बैठक में सदस्यों ने छात्रावासों के बेहतर संचालन के लिए अपने सुझाव भी दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के पश्चात् जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के सम्मिलन की तिथि 08 मार्च को निर्धारित की गई हैं। जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन पश्चात् दिनांक 12 मार्च को प्रथम सम्मिलन (विशेष) का आयोजन किया जावेगा।इसी प्रकार जनपद पंचायत बिल्हा, कोटा एवं तखतपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु सम्मिलन की तिथि 4 मार्च को निर्धारित की गई हैं। तथा इनके प्रथम सम्मिलन दिनांक 07 मार्च को आयोजित किया जावेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मस्तूरी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के सम्मिलन की तिथि 6 मार्च निर्धारित की गई हैं एवं प्रथम सम्मिलन दिनांक 11 मार्च को आयोजित किया जावेगा।जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु श्री शिवकुमार बनर्जी अपर कलेक्टर बिलासपुर को पीठासीन अधिकारी एवं श्री मुकेश देवांगन तहसीलदार बिलासपुर तथा श्री राहुल शर्मा नायब तहसीलदार बिलासपुर को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु तखतपुर के लिए श्री नितिन तिवारी डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को पीठासीन अधिकारी, श्री सत्यव्रत तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर को सहायक पीठासीन अधिकारी,जनपद पंचायत कोटा हेतु एस.एस. दुबे अपर कलेक्टर जिला बिलासपुर को पीठासीन अधिकारी एवं श्री युवराज सिन्हा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा को सहायक पीठासीन अधिकारी, जनपद पंचायत बिल्हा हेतु श्री बजरंग वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बिल्हा को पीठासीन अधिकारी एवं श्री एस.एस. पोयाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को सहायक पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत मस्तूरी हेतु श्री प्रवेश पैकरा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को पीठासीन अधिकारी एवं श्री जे.आर. भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचातय मस्तूरी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।जिला पंचायत बिलासपुर में कुल 17 सदस्य हैं, तथा जिला पंचायत बिलासपुर का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति (मुक्त) हेतु आरक्षित हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत कोटा, बिल्हा, मस्तूरी एवं तखतपुर में कुल 25-25 सदस्य हैं, जनपद पंचायत बिल्हा का अध्यक्ष पद अनारक्षित (मुक्त), मस्तूरी का अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति (महिला), जनपद पंचायत कोटा का अध्यक्ष पद अनारक्षित (महिला) तथा तखतपुर के अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति (महिला) हेतु आरक्षित हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर के द्वारा श्री अवनीश शरण कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में जन औषधि सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन प जन औषधि की सस्ती दवा के प्रति आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय कंपनी गार्डन बिलासपुर में किया गया l सवेरे 06:30 बजे से स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉ अनिल गुप्ता सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय के साथ जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित थी।शिविर में 100 से ज्यादा लोगों की बीपी शुगर जांच की गई। सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता द्वारा शिविर में आए लोगों को बताया गया कि कैसे शुगर एवं बीपी की समस्या से बचा जा सकता है साथ ही पुरे दिन कि पोषक आहार की जानकारी दी गयी। डॉ एम . ए.जीवानी नोडल ऑफिसर रेडक्रास सोसायटी एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल तिवारी द्वारा लोगों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
श्री अमरजीत सिंह दुआ कोषाध्यक्ष रेडक्रास प्रबंध समिति, श्री सैयद जफर अली सदस्य प्रबंध समिति, श्री सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक श्री आदित्य पांडेय प्रभारी रेडक्रास एवं श्री प्रणय मजुमदार नोडल अधिकारी जनऔषधि के द्वारा शिविर में आए सभी लोगों को पेन एवं नोट बुक वितरित किया गया ।साथ ही जन औषधि की उच्च गुणवत्ता की सस्ती दवाइयों के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में श्री लक्ष्मीनारायण मिश्रा, श्री मनीष मिश्रा, श्री सुशील राजपूत, श्री आशीष गोविंद मिश्रा, श्री मोहन वैष्णव, श्रीमती अंजू ठाकुर, श्री दिनेश राठौर श्री धरम लाल साहू, सुश्री गीतेश्वरी चंद्रा, नेहा राय, रचना राय, ममता लहरे, सरिता साहू साथ ही रेडक्रास से समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
1.05 लाख किसानों को मिला फायदाबिलासपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी किया गया । उक्त हेतु भागलपुर (बिहार) में वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया । दिवस को ‘‘किसान सम्मान समारोह‘‘ के रूप में मनाया गया ।
जिला स्तर पर कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के आडिटोरियम में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री अरूण सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री दीपक सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि, श्री अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, विभागीय अधिकारीगण एवं मैदानी स्तर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता रही है ।इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में तथा ग्राम स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय एवं पंचायत भवन किसान सम्मान समारोह ‘‘ मनाया गया । विदित हो कि पी.एम.किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के 104977 किसानों को उनके बैंक खाते में कुल 22.21 करोड़ राशि का सीधा हस्तातंरण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सवेरे 09 बजे से शुरू होगी गणनागणना दलों को दिया गया हैंड्स ऑन ट्रेनिंगबिलासपुर : नगरीय निकाय चुनाव के बाद मतों की गणना 15 फरवरी को की जाएगी। जिला मुख्यालय के कोनी स्थित स्ट्रांग रूम में नगर निगम के मतों की गिनती होगी। जिले की अन्य निकायों में गिनती स्थानीय स्तर पर चयनित स्थलों पर की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतगणना में लगे कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ। दूसरा और अंतिम प्रशिक्षण उन्हें कल 14 फरवरी को मतगणना स्थल पर दिया जाएगा। मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग अफसरों और उनकी सहयोगी टीम को आज जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में मास्टर ट्रेनर द्वारा सघन रूप से प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सैद्धांतिक नियम कायदों के अलावा हैंण्ड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में रिर्टनिंग ऑफिसर श्री आर.ए कुरूवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी, सभी एसडीएम, तहसीलदार और मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
नगर निगम के मतों की गणना कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। मतगणना सवेरे 09 बजे से शुरू होगी। यहां 6 कमरों में 76 टेबल लगाये जाएंगे। 70 वार्डो की गणना के लिए 70 टेबल तथा ज्यादा ईव्हीएम वाले वार्डो के लिए 06 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गयी है। शासकीय कर्मचारियों द्वारा डाले गए ईडीसी वोट की गिनती के लिए 02 अलग टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल में दो वरिष्ठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। इनमें मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक शामिल हैं। प्रशिक्षण स्थल में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग (खुद करके देखना) के जरिए प्रशिक्षणार्थियों ने मतगणना के बारे में सीखा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के पूर्व तैयारी, जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना, इव्हीएम से मतगणना की व्यवस्था, विभिन्न प्रपत्रों को भरने की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के बारे में बताया गया। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र एवं कंट्रोल यूनिट के मतों की काउंटिंग की प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। सबसे पहले निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के मतों की गणना शुरू की जाएगी। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री विनीत नंदनवार ने कोनी स्थित मतगणना केन्द्र में रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक लेकर 11 फरवरी को संपन्न मतदान कार्य की संवीक्षा की। राजनीतिक दल के पदाधिकारी, प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । मतदान समाप्ति के बाद सभी इव्हीएम स्ट्रांग रूम में रखकर सील बंद कर दिए गए हैं । दिन - रात सुरक्षा बलों का सख्त पहरा बिठा दिया गया है। नगरीय निकाय बिलासपुर, बिल्हा, बोदरी, तखतपुर, कोटा, रतनपुर, मल्हार के रिटर्निंग अधिकारियों ने बारी बारी से निकायवार मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी, मतदाता रजिस्टर को संवीक्षा हेतु प्रस्तुत किया।निर्वाचन प्रेक्षक, निर्वाचन अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को निकायवार कुल मतदान प्रतिशत,सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र एवं सबसे कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र की जानकारियां दी गई। संवीक्षा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, नगरीय निकाय के सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी, निर्दलीय अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चार गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई
तत्काल जिले से खदेड़ने दिया आदेश
बिलासपुर : शांतिपूर्ण माहौल में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवनीश शरण ने जिले के चार गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है। उन्हें 24 घण्टे के भीतर बिलासपुर जिले और आस-पास के राजस्व जिलों की सीमाओं से छह माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। इनमें जयकिशन यादव उर्फ राजू उम्र 33 वर्ष निवासी आदर्श नगर सिरगिट्टी, समीर उर्फ बकरा मुंडी उम्र 22 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी चुचुहियापारा, पी ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव उम्र 32 वर्ष निवासी अंडर ब्रिज के पास तारबाहर एवं विक्की पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी बाजार पारा सकरी बिलासपुर शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट एवं सुनवाई के उपरांत जिला दण्डाधिकारी ने 06 तारीख को आज जिला बदर की कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को छह महीने के लिए बिलासपुर जिला छोड़ने के आदेश दिए हैं। राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की विभिन्न धाराओं के तहत जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी किये हैं। बिलासपुर राजस्व जिला सहित आसपास के जिले-जांजगीर चाम्पा, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा मारवाही तथा बलौदाबाजार जिले की सीमा से छह महीने बाहर रहना होगा। जयकिशन यादव के विरूद्ध तारबाहर थाना सहित आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुणडागर्दी, गाली गलौच, मारपीट, चोरी एवं जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध घटित कर क्षेत्रिय परिवेश को दूषित करने का गंभीर अपराध दर्ज हैं। समीर उर्फ बकरा मुड़ी के विरूद्ध सिरगिट्टी एवं आस-पास के थाना क्षेत्रों में मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौच, एनडीपीएस, अगवा कर शारीरिक शोषण करने एवं पास्को एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पी ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव के विरूद्ध तारबाहर सहित अन्य थानों में अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौच करने एवं विक्की पाण्डेय के विरूद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौच, अवैध रूप से पैसों की वसूली एवं जान से मारने की नियत से चोट पहुंचाने एवं आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर: पंचायत आम निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण 07 एवं 08 फरवरी को आयोजित किया गया है। स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु.उ.मा.शाला दयालबंद बिलासपुर और स्वामी आत्मानंद लालबहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में 07 एवं 08 फरवरी को प्रशिक्षण दो पालियों में होगा। प्रथम पाली में सवेरे 10ः00 से 1ः30 बजे और दूसरी पाली 2ः00 से 5ः30 बजे तक चलेगी। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु.उ.मा.शाला दयालबंद बिलासपुर में इन दो दिनों में कुल 1602 मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी प्रत्येक पाली में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की संख्या 801 होगी। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में दो दिन में 798 कर्मियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, जिनमें प्रथम पाली में 400 और द्वितीय पाली में 398 प्रशिक्षणर्थीयों को मतदान के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के चार जनपद पंचायतों में मतदान हेतु ड्यूटी लगने वाले मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण में जनपद पंचायतवार नियुक्त सेक्टर ऑफिसर भी शामिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सभी मतदान दलों से प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल होकर मतदान कराने की संपूर्ण प्रक्रिया को बारीकी से सीखने के निर्देश दिए हैं
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2025 हेतु व्यवहार न्यायाधीश (वरिष्ठ श्रेणी) के पदों पर पदोन्नित हेतु 86 रिक्त पदों से संबंधित अधिसूचना जारी की जा चुकी है। अधिसूचना छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट https://highcourt.cg.gov.in पर उपलब्ध है।