-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ अभियान चलाकर सुनिश्चित करें-कलेक्टर
बलरामपुर : साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने विभिन्न विभागों में लंबित हाई कोर्ट एवं सिविल कोर्ट तथा जन शिकायत में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर निराकण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में कोविड-19 की जांच में कमी आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने इस कार्य में स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास के कर्मचारियों का सहयोग लेने को कहा।
60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 से 59 वर्ष के को-मार्बिडिटी वाले व्यक्तियों का टीकाकरण शत्-प्रतिशत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ अभियान चलाकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
को-मार्बिडिटी वाले व्यक्तियों के टीकाकरण में कमी आने पर कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को अपने प्रभार वाले पंचायतों में विशेष प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण में तेजी लाने को कहा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिदिन कोविड वैक्सीनेशन तथा कोरोना जांच की जानकारी से जिला कार्यालय तथा जिला चिकित्सालय को अवगत कराने को कहा।
कलेक्टर ने कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सभी नगर पालिका अधिकारियों को बिना मास्क लगाये घूमने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने हेतु जागरूक करने को कहा।
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का आम जनता के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा जिससे लोगों तक अधिक से अधिक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश देते हुए वर्मी टांका में उच्च गुणवत्ता वाले केंचुआ डालने तथा गौठानों में तैयार वर्मी कम्पोस्ट के उठाव में तेजी लाने को कहा।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी से शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय तथा स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सर्दी, बुखार अथवा कोरोना के अन्य लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराने तथा मास्क, हैण्डवास, सैनिटाईजर जैसे सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने हेतु निर्देशित करने को कहा। बैठक के अंत में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गोधन न्याय योजना तथा मनरेगा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम, प्रवेश पैंकरा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभाग प्रमुख तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
स्वावलम्बी तथा आर्थिक समृद्धि के पर्याय बन चुके गौठानों में कार्य कर रही महिलाओं का बढ़ा आत्मविश्वास
बलरामपुर : लाडली महिला स्व सहायता समूह विकासखण्ड वाड्रफनगर के बसंतपुर गौठान में गोधन न्याय योजनांतर्गत खरीदे गये गोबर से वर्मी खाद तैयार करने का कार्य कर रही हैं। गौठान में 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी तथा उससे वर्मी खाद तैयार कर 10 रूपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है।
महिलाओं के कुशल प्रबंधन तथा व्यावसायिक दृष्टिकोण के परिणाम स्वरूप लाडली समूह की महिलाओं ने 226.52 क्विंटल खाद तैयार कर उद्यानिकी तथा वन विभाग को विक्रय किया है, जिससे उन्हें 2 लाख से अधिक की आमदनी प्राप्त हुई है।
आजीविका के नये अवसर प्रदान कर गौठान स्वावलम्बी तथा आर्थिक समृद्धि के पर्याय बन चुके हैं, जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। समूह में कार्यरत 13 महिलाएं गौठान से जुड़कर आर्थिक उन्नति के नये सोपान चढ़ रही हैं।
प्रशासन के सहयोग व मार्गदर्शन ने मानांे महिलाओं के हौसलों को नये पंख दे दिये हैं और उन्होंने गौठान को स्वावलंबी बनाने की शासन की मंशा को पूरा करके दिखाया है। लाडली समूह की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने बताया कि ग्रामीण जीवनशैली में विविध कार्यों में गोबर का उपयोग होता आ रहा है, लेकिन गोधन न्याय योजना के माध्यम से शासन ने इसके व्यावसायिक महत्व से अवगत कराया और पशुपालकों की आय बढ़ाई तथा महिलाओं के लिए रोजगार सृजित कर उन्हें लाभान्वित किया।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के सतत् सहयोग ने हमें इस रोजगार से जोड़े रखा और इसी का ही परिणाम है कि खाद बेचकर हमें दो लाख से अधिक की आमदनी हुई है। गौठान से ही समूह की 13 महिलाओं को स्थायी रोजगार का साधन उपलब्ध हो पाया तथा उन्हें आजीविका के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ी।
गौठान में वर्मी खाद तैयार करने के साथ-साथ समूह की महिलाएं बाड़ी विकास का कार्य भी कर रही हैं। समूह के अन्य सदस्यों ने इस दौरान बताया कि गौठान में रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक दिक्कतें दूर हुई हैं तथा वे परिवार के भरण-पोषण में अपना योगदान दें पा रही हैं।
जनपद पंचायत वाड्रफनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वेदप्रकाश पाण्डेय का कहना है कि गोधन न्याय योजना पशुपालकों एवं महिला समूहों के अतिरिक्त आमदनी का साधन हो गया है। वाड्रफनगर के 21 गौठानों के 21 महिला समूहों की 200 से भी अधिक महिलाओं को वर्मी खाद बनाने के रोजगार से जोड़ा गया है।
विकासखण्ड वाड्रफनगर के 21 गौठानों में कुल 16 हजार 290.56 क्विंटल गोबर की खरीदी हो चुकी है तथा 1 हजार 889 क्विंटल वर्मी खाद तैयार कर विक्रय किया जा चुका है, जिससे 18 लाख रूपये से अधिक की आमदनी भी हो चुकी है।गोधन न्याय योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती तो दंे ही रही है, साथ ही बड़े तबके को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। गौठानों ने आजीविका के केन्द्र के रूप में उभरकर विकास की एक नई राह दिखाई है, जिसमें महिलाओं ने बड़ी भूमिका निभाते हुए उसे और आगे बढ़ाया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महाविद्यालय के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापकों को किया गया प्रशिक्षित
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर ई-एपिक कार्ड लाॅच किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े के निर्देशन पर गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण 08 मार्च 2021 को आयोजित किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य “मतदाता सूची का शुद्धिकरण के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं युवा वर्ग की सहभागिता हेतु जिले के समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक वर्ग का गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षित करना था।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित वेब पोर्टल एनवीएसपी डाॅट इन के माध्यम से मतदाता सेवा जैसे फार्म-06, 07, 08 एवं 8क के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही ई-एपिक कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप्पलीकेशन के बारे में भी लाईव डेमो देकर जानकारी प्रदान की गई। गूगल मीट में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम ने मतदाता सूची में युवाओं के नाम सम्मिलित करने हेतु समस्त प्राध्यापक वर्ग को समय-समय पर निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी कार्यालय के समन्वय से कैम्प लगाने हेतु प्रयास करने को कहा।
उन्होंने अधिक से अधिक आॅनलाईन पंजीयन एवं उसके साधन का उपयोग करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता मोबाईल एप्पलीकेशन के उपयोग से स्वयं अथवा परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाने, संशोधन, विलोपन अथवा स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस हेतु वोटर हेल्प लाईन एप्प के अधिक से अधिक प्रचार हेतु समस्त महाविद्यालयों को अवगत कराने के साथ किसी प्रकार की समस्या आने पर भारत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 से सहयोग प्राप्त करने की जानकारी प्र्रदान की गई।
उक्त प्रशिक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर आशीष कुमार द्विवेदी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में प्रोफेसर नोडल एवं प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर श्री एन. के देवांगन तथा अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 06 गोल्ड एवं 01 सिल्वर मेडल
बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर में नेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड तथा 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर हमें गौरवान्वित किया है, खेलों के विकास तथा खिलाड़ियों के सहयोग के लिए प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।सिल्वर मेडल विजेता कुमारी करिश्मा यादव को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की बेटी को सम्मानित करने का मौका मिला है, यह हर्ष की बात है।
करिश्मा यादव की सफलता को देखकर निश्चित ही अन्य लड़कियां भी प्रोत्साहित होंगी और अपनी प्रतिभा से नया मुकाम हासिल करेंगी। कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त प्रतिभागियों में देवनंदन मरकाम, राधेश्याम कुशवाहा, चन्द्रदेव सिंह आयम, महेन्द्र कुमार आयम, चन्द्रदेव सिंह एवं विकास दोहरे शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कार्यक्रम में शामिल होकर महिला जनप्रतिनिधियों ने रखे अपने विचार
बलरामपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, बलरामपुर के द्वारा मुख्यालय स्थित बाजारपारा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही उन्नत कृषि द्वारा पोषण आहार की प्राप्ति के बारे में महिलाओं को बताया गया।
“सही पोषण देश रोशन“ विषय पर कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर द्वारा महिलाओं को सही पोषण के प्रति जागरूक किया गया तथा महिलाओं के अधिकारों के विधिक प्रावधान एवं सखी वन स्टाॅप सेंटर में प्रदत्त सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम तथा जिला पंचायत के महिला सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं को संबोधित किया गया।
जिला पंचायत के अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में महिलाओं को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन अपनी क्षमता के बल पर हर कठिनाई का डटकर मुकाबला करते हुए महिलाओं ने खुद का साबित किया है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और इसके लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण माध्यम है। महिलाओं में क्षमता की कोई कमी नहीं है अवसर मिलने पर वह अपने आप को बखूबी साबित कर सकती है।
जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा ने कहा कि महिलाओं ने हर चुनौती का सामना करते हुए समाज में खुद को स्थापित किया है और सम्मान की प्राप्ति की है, लेकिन अभी और लंबा रास्ता तय करना है। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी क्षमता से नये आयाम गढ़े हैं और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर वे निरंतर आगे बढ़ रही हैं।
इस दौरान जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती गीता सोन्हा ने उपस्थित महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व महिला दिवस मना रहा है, जो प्रशंसनीय है।लेकिन हमे महिलाओं के प्रति हो रहे हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा को रोकने में अपनी भूमिका निभानी होगी, यह नहीं भूलना चाहिए।सामाजिक कुरीतियों को अंत करने में हम सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा में प्रयास करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम, हीरामनी निकुंज, विजेता तिर्की, प्रभात बेला मरकाम, पूर्णिमा पैंकरा, श्री विनोद जायसवाल, श्री राजेश यादव, श्री रामचरितर सोनवानी, जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा, उपाध्यक्ष श्री भानू प्रकाश दीक्षित, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री जे. आर प्रधान, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बटेर पालन, मशरूम उत्पादन के बाद अब मधुमक्खी पालन की हुई शुरूआत
कुशलता के साथ मधुमक्खी पालन कर रही हैं महिलाएं, 60 किलो शहद बेचकर कमाएं 24 हजार रूपए
बलरामपुर : मल्टीएक्टिविटी सेन्टर से आशय ऐसे स्थान से है जहां विभिन्न गतिविधियां एक साथ संचालित होती हंै। राज्य शासन द्वारा सुराजी गांव योजनांतर्गत विभिन्न गौठानों को आजीविका का केन्द्र बनाने के लिए मल्टीएक्टिविटी सेन्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
जिले के विभिन्न गौठानों में नवाचार के माध्यम से अनेकों आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन की शुरूआत की गई है। इसी क्रम में विकासखण्ड बलरामपुर के जाबर गौठान, राजपुर के परसागुड़ी तथा वाड्रफनगर के रूपपुर गौठान में महिलाओं ने मधुमक्खी पालन की शुरूआत की है।
शासन के मंशानुरूप गौठान को मल्टीएक्टिविटी सेंटर बनाने की संकल्पना साकार करने में महिलाएं अपनी भागीदारी निभा रही हैं। स्व सहायता समूह की महिलाओं को उद्यानिकी विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन व शहद निकालने का प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया। महिलाओं ने अब तक 60 किलो शहद निकालकर स्थानीय बाजार में बेचा है, जिससे उन्हें लगभग 24 हजार रूपये की आय प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि मधुमक्खी पालन में विशेष सावधानी बरतने तथा तकनीकी ज्ञान की जरूरत होती है, लेकिन महिलाओं ने न केवल बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त किया बल्कि कुशलता के साथ मधुमक्खी पालन का कार्य कर रही है।
जाबर स्थित गौठान में रौशनी महिला स्व सहायता समूह मधुमक्खी पालन के कार्य से जुड़ी हैं, समूह की सदस्य लाखो देवी ने बताया कि इसी वर्ष जनवरी माह के दूसरे हफ्ते में मधुमक्खी पालन की शुरुआत करते हुए उद्यानिकी विभाग के सहयोग से उसकी कॉलोनी (बॉक्स) लगवाए थे, जिससे शहद निकालना भी प्रारंभ हो गया है।
लाखो देवी बताती हैं कि गौठान में शहद निकालने की मशीन लगाई गई है, जिससे शहद निकालने में आसानी होती है। मधुमक्खी पालन से लेकर शहद निकालने का पूरा काम हम महिलाएं मिलकर करती हंै तथा अब तक 60 किलो शहद निकल चुका है आगे और भी शहद निकाला जायेगा।
रौशनी समूह की एक अन्य सदस्य अनारकली ने बताया कि मधुमक्खी पालन हम महिलाओं के लिए बिल्कुल नया काम था। प्रशासन के सहयोग से आजीविका का यह अवसर मिलने से हमें कुछ नया सीखने को मिला है, साथ ही शहद की मांग को देखते हुए इस काम में बहुत संभावनाएं हैं और हम आगे भी इसे जारी रखेंगें।
मधुमक्खी पालन आय हेतु व्यवसाय के अच्छे विकल्प के रूप में महिलाओं को आकर्षित कर रहा है। देखरेख और उचित प्रबंधन से अच्छी मात्रा में शहद निकाल कर आय प्राप्त की जा सकती है।इसी प्रकार परसागुड़ी तथा रूपपुर के गौठानों में महिलाएं मधुमक्खी पालन कर अच्छी आय प्राप्त कर रही है। कई गौठानों में मशरूम उत्पादन, बटेर पालन जैसी गतिविधियां पहले से ही संचालित की जा रही है और इसीक्रम में अब मधुमक्खी पालन भी जुड़ गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवाचार करते हुए ई-एपिक कार्ड को डिजिटल रूप से लांच किया गया था।जिसकी जानकारी एवं प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु शासकीय महाविद्यालय, बलरामपुर अंतर्गत समस्त प्राध्यापक वर्ग का आॅनलाईन गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है।
08 मार्च 2020 को प्रातः 11.30 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय की गूगल मीट लिंक पर जुड़कर भारत निर्वाचन आयोग के नवाचार ई-एपिक कार्ड की प्रक्रिया से अवगत हो। साथ ही सभी प्राध्यापक वर्ग प्रशिक्षण पूर्व गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप्प अवश्य इंस्टाॅल कर लाॅगिन कर लेवें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य को समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य से समन्वय कर जिला निर्वाचन कार्यालय के उद्देश्य से अवगत कराने एवं सहभागिता हेतु निर्देश दिये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बभनी में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक श्री रामचन्द्र प्रजापति के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने एवं मजदूरों की राशि का फर्जी तरीके से आहरण करने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
जांच प्रतिवेदन अनुसार ग्राम रोजगार सहायक द्वारा मजदूरी भुगतान के नाम पर स्वयं के मार्फो( कियोस्क पेमेंट प्रणाली) से मजदूरों का अंगूठा लगवाकर राशि 99 हजार 560 रूपये का गबन किया गया है। पूर्व में भी ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन भलीभांति नहीं किया जा रहा था।
रोजगार सहायक रामचन्द्र प्रजापति को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, किन्तु उनके द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया।लम्बे समय से अपने कार्य में अनुपस्थित होने तथा शिकायत प्रमाणित पाये जाने के फलस्वरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर ने श्री रामचन्द्र प्रजापति ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बभनी को पद से पृथक करने के आदेश जारी किये हैं।
साथ ही रोजगार सहायक श्री रामचन्द्र प्रजापति को निर्देशित किया गया है कि वे तीन दिवस के भीतर 99 हजार 560 रूपए की राशि कार्यालय जनपद पंचायत वाड्रफनगर में जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में गोधन न्याय योजना की भूमिका महत्वपूर्ण
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा पशुपालकों की आय बढ़ाने हेतु प्रारंभ की गई महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना का मूल उद्देश्य जिले में फलीभूत होता दिख रहा है।गौठान में गोधन न्याय योजना अंतर्गत तैयार 5 हजार 28 क्विंटल वर्मी खाद लगभग 50 लाख रूपए में विक्रय किया गया है तथा पूरे राज्य में वर्मी खाद विक्रय में जिला दूसरे स्थान पर है।
जिले के 110 गौठानों में गोबर खरीदी कर तैयार वर्मी कम्पोस्ट 10 रूपये प्रति किलो की दर से विक्रय किया गया है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति द्वारा गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की सत्त निगरानी से उपरोक्त लक्ष्य की प्राप्ति हुई है।
उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्यानिकी, कृषि तथा वनविभाग द्वारा वर्मी खाद का खरीदी कर उठाव किया गया है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं गौठानों में बड़ी मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कर रही है।
गोधन न्याय योजना किसानों और पशुपालक के साथ-साथ समूह की महिलाओं के लिए बेहतर योजना सबित हो रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में गोधन न्याय योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है तथा गौपालक इससे जुड़कर तेजी से आय अर्जित करने लगे हैं।वहीं वर्मी खाद विक्रय से गौठान भी स्वावलंबी बनने की दिशा में भी अग्रसर हैं। वर्मी खाद के उपयोग को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है तथा इससे आने वाले समय में भूमि में उर्वकता और फसल उत्पादक बेहतर होने की उम्मीद जगी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
अधिकारी क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर करें कार्य करें-केन्द्रीय मंत्री
बलरामपुर : जनजातीय कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में श्रीमती सिंह ने जिले में केंद्रीय योजनाओं तथा केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिये। योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा बलरामपुर-रामानुजगंज में विकास कार्यों को गति देने पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।उन्होंने दिशा समिति की बैठक में पूर्व निर्धारित 33 बिन्दुओं पर समिति के सदस्यों तथा विभागीय अधिकारियों से बात कर योजना के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी ली।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाआंे के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के साथ जनता की भलाई के काम तथा क्षेत्रीय विकास के कार्यों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है जहां लोगों के पास पानी, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी है।
जनजातीय बसाहटों में बिजली तथा पेयजल की व्यवस्था हेतु जरूरी कदम उठाएं। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती सिंह ने मनरेगा कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए लक्ष्य के विपरीत सृजित मानव दिवस, 100 दिन रोजगार प्राप्त कर चुके परिवारों की संख्या, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि मनरेगा लोगों को रोजगार में नियोजित कर उनके आजीविका की सुरक्षा बढ़ाने तथा आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के उददेश्य से प्रारंभ किया गया था। मनरेगा के मूल लक्ष्यों के प्राप्ति के लिए अधिकारी पूरी निष्ठा से कार्य करें तथा उन्हें अधिक से अधिक श्रम मूलक कार्यों मे नियोजित कर रोजगार मुहैया कराएं।
केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें आजीविका मूलक कार्यों के माध्यम से रोजगार प्रदान करने को कहा ताकि वे अर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शासन स्तर पर किये जा रहे प्रयासों से सदस्यों ंको अवगत कराया। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती सिंह ने डिजिटल इण्डिया, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के साथ ही अन्य केन्द्रीय प्रवर्तित योजानाओं की समीक्षा भी की।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महत्व के रेखाकिंत करते हुए कहा कि इसका सीधा लाभ ग्रामीणाों को मिलता है इसलिए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित किया जाये। सड़क को लेकर जनप्रतिधियों तथा जनसामान्य की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अधिकारी गंभीरता के साथ कार्यवाही करें। उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों व मझरा-टोला में विद्युतीकरण से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही करने तथा सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये।
मंत्री श्रीमती सिंह ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लेते हुए एनीमिक महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासो ंके बारे में जाना। बैठक के अंत में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने समस्त योजनाओं की समीक्षा उपरांत कहा कि अधिकारी क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियोंके साथ मिल कर प्रभावी कार्य करें ताकि लोग अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित हो।इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, वन मंडल अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, सर्व नगरीय निकायों के अध्यक्ष, सर्व जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, श्री प्रवेश पैंकरा, जनप्रतिनिधि, सहित समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना तथा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर विकासखण्ड वाड्रफनगर, क्षेत्र बरतीकला के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कृपाल सिंह आर्मो को उप संचालक कृषि, बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय उप संचालक कृषि बलरामपुर-रामानुजगंज नियत किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 वर्ष के को-माॅर्बिडिटी वाले व्यक्तियों को लगाया जा रहा है टीका
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय चरण जिला चिकित्सालय बलरामपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में 01 मार्च 2021 से प्रारंभ की गई है तथा जिला चिकित्सालय बलरामपुर एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में द्वितीय चरण के कोविड-19 का टीकाकरण प्रारंभ किया गया है।
कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण में अब तक कुल 546 वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों) का टीकाकरण किया गया एवं 45 से 59 वर्ष के मध्य कुल 220 मार्बिड(20 चिन्हांकित बीमारी वाले) व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर टीकाकरण अवश्यक करायें तथा अपने आप को कोविड-19 वैश्विक महामारी बीमारी से सुरक्षित रखें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर ई-एपिक कार्ड की सुविधा प्रदान की है। जिसमें ऐसे समस्त नए मतदाता जिनका नाम पिछले पुनरीक्षण में मतदाता सूची में जुड़ा है और उनका मोबाईल नम्बर लिंक है, वो अपना ई-एपिक कार्ड मोबाईल अथवा कम्प्यूटर में डाउनलोड कर पायेंगे।
ऐसे पुराने मतदाता जिनका नाम पहले से ही मतदाता सूची में है वे अपना मोबाईल नम्बर अपने एपिक कार्ड से लिंक कर पाएंगे। पूर्व पंजीकृत मतदाता हेतु वर्तमान में यह सुविधा प्रारंभ नहीं हुई है, निर्देश प्राप्त होने के पश्चात् वे भी वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से ई-एपिक डाउनलोड कर पायेंगे।ई-एपिक की जागरूकता हेतु समस्त मतदान केन्द्र अधिकारियों द्वारा 06 एवं 07 मार्च 2021 को कैम्प लगाया जाएगा। इस संबंध में समस्त नए मतदाता बीएलओ से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नये मतदाता कैसे करें ई-एपिक डाउनलोड
नये मतदाता मोबाईल में वोटर हेल्पलाईन ऐप डाउनलोड करें या एनव्हीएसपी डाॅट ईन पोर्टल में लाॅगिन करें, प्रथम बार लाॅगिन हेतु मतदाता को अपने नम्बर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। लाॅगिन करने के पश्चात ई-एपिक आॅप्शन में क्लिक करें।
आपकों अपना एपिक नम्बर या फाॅर्म रेफ्रेन्स नम्बर डालना होगा, साथ ही उन्हें अपना राज्य छत्तीसगढ़ सेलेक्ट करना होगा। सारी इन्फार्मेशन भरने के पश्चात सर्च आॅप्शन में क्लिक कर मतदाता अपना एपिक कार्ड पीडीएफ फाॅर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : कलेक्टर खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उपभोक्ता फोरम में सदस्य(महिला) का 01 एवं 01 पद अनारक्षित कुल 02 पद रिक्त है, का पूर्ति किया जाना है।जिसके लिए आवेदक की आयु कम से कम 35 वर्ष एवं 65 वर्ष से अधिक न हो तथा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त हो।
आवेदक क्षमतावान, प्रशासन, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, उद्योग, वित्त, प्रबंधन, अभियांत्रिकी, प्रौद्योगिकी, लोक स्वास्थ्य अथवा औषधि में विशेष ज्ञान और कम से कम पन्द्रह वर्ष का अनुभव रखता हो।इच्छुक आवेदक महिला/पुरूष जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य के लिए 19 मार्च 2021 तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन कार्यालय कलेक्टर खाद्य-शाखा में प्रस्तुत कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति, सफाई कामगार, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्गों के आर्थिक विकास के लिए व्यक्तिमूलक योजनाओं का संचालन तथा उक्त वर्गों के राष्ट्रीय निगमों की एजेंसी के रूप में कार्य करते हुए स्वरोजगार हेतु वित्तीय ऋण सहायता दिलाई जाती है।
हितग्राहियों को लाभान्वित व स्वावलंबी बनाने का कार्य शासन के मंशानुरूप जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा किया जा रहा है। साथ ही बेरोजगार युवकों में व्यावसायिक मानसिकता विकसित करने तथा व्यवसाय स्थापना के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इसी क्रम में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग में 6 लाख 62 हजार 600 रूपए स्वीकृत इकाई ऋण द्वारा विकासखण्ड कुसमी के हर्रा निवासी श्री अजीत बखला को पैसेंजर व्हीकल तथा शाहपुर निवासी श्री बृजेश मिंज को 9 लाख 8 हजार रूपये स्वीकृत ईकाई ऋण द्वारा ट्रैक्टर और ट्राली प्रदाय किया गया।संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने हितग्राहियों को वाहन की चाबी प्रदान की तथा उन्हें स्वरोजगार के दिशा में कदम बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सह विकास समिति श्री ओ.पी.साहू, सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक 05 मार्च को नियत होने के कारण उक्त दिनांक को होने वाली जिला स्तरीय समन्वय समिति(डीएलसीसी) की बैठक स्थगित कर दी गई है।अब यह बैठक 06 मार्च 2021 को दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की जावेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी, निःशुल्क पत्र-पत्रिकाओं का किया गया वितरणबलरामपुर : छायाचित्र प्रदर्शनी तथा सूचना शिविर में नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, हाट-बाजार क्लिनिक योजना के साथ-साथ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है।यह कहना है विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम सरना निवासी बचनू राम का, जो ग्राम महेवा के साप्ताहिक हाट बाजार में जरूरत के समान की खरीदी करने पहुंचे थे।
बचनू राम ने कहा कि शिविर में आमजनो को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के साथ-साथ जिले के विकास कार्यों के बारे में भी पता चल रहा है। ज्ञात है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन के योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु समस्त विकासखण्डों में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा सीमावर्ती विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम महेवा के साप्ताहिक हाट-बाजार में प्रदेश सरकार के विगत दो वर्षों की उपलब्धियों, महत्वकांक्षी योजनाओं तथा जिले में हुए विकास कार्यों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया।
जहां ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणाों को निःशुल्क पत्र-पत्रिकाओं का वितरण किया गया। ग्राम पंडरी के भगवान दास ने भी छायाचित्र प्रदर्शनी को जनोपयोगी तथा पत्र-पत्रिकाओं को लोगों की जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शासन के विकास कार्य तथा योजनाओं की जानकारी छाया चित्र प्रदर्शनी के द्वारा आम लोगांे तक पहुंचाना एक सहरानीय पहल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
तृतीय लिंग समुदाय के अधिकारों की दी गई जानकारी
बलरामपुर : उभयलिंगी व्यक्तियों पर केन्द्रित एक दिवसीय कार्यशाला संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड के सदस्य रबीना बरिहा द्वारा उभयलिंगी व्यक्ति के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019 एवं उभयलिंगी व्यक्ति के अधिकारों का संरक्षण नियम 2020 तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किये गये कार्यों के प्रति जागरूकता व अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु जानकारी दी गई।
रबीना बरिहा ने कार्यशाला के उद्बोधन सत्र में कहा कि जागरूकता से ही समाज की मुख्य धारा और ट्रान्सजेन्डर के बीच का अन्तर कम होगा तथा उन्हें भी समाज में बराबरी का स्थान मिलेगा।उन्होंने कहा कि उपरोक्त कानून में ऐसे प्रावधान किये गये हैं जो ट्रान्सजेन्डर को शर्म, अवसाद और हिंसा से बचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति को मजबूत करता है। कार्यशाला में पाॅवर प्वाइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अधिनियम की विस्तृत जानकारी उन्होंने अधिकारियों से साझा की।
तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड के सदस्य रबीना बरिहा ने पाॅवर प्वाइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उभयलिंगी व्यक्ति के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि अधिनियमों में ट्रान्सजेन्डरों की परिभाषा को स्पष्ट किया गया है। कानून के अनुसार ट्रान्सजेन्डर वह व्यक्ति है जिसकी शारीरिक संरचना तथा मनोभाव अलग-अलग हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रान्सजेन्डरों के कल्याण तथा हिंसा से बचाने के लिए अधिनियम में विशेष प्रावधान किये गये हैं। साथ ही तृतीय लिंग समुदाय के लिए शिक्षा, रोजगार तथा स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का भी उल्लेख किया गया है।
रबीना बरिहा ने ट्रान्सजेन्डरों के अधिकारों के विषय में चर्चा करते हुए उन्हें उभयलिंगी प्रमाण पत्र प्रदान करने के संबंध में कलेक्टर के अधिकार तथा नियम एवं अन्य विभागों के दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग तथा जनजागरूकता से ही तृतीय लिंग समुदाय के सामाजिक स्थिति में सुधार तथा उनके अधिकारों की रक्षा होगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व विभाग प्रमुख, तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की सदस्य विद्या राजपूत, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कोविन-2.0 तथा आपके द्वार आयुष्मान अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिये निर्देश
बलरामपुर : 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 से 59 वर्ष के को-मार्बिडिटी वाले व्यक्तियों का टीकाकरण शत्-प्रतिशत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ अभियान चलाकर सुनिश्चित किया जाये।
उक्त बातंे कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों सेे कही। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।साथ ही उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में तैयार वर्मी कम्पोस्ट के उठाव में तेजी लाने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को जागरूक करने को कहा।कलेक्टर ने गौठानों को आत्मनिर्भर बनाने के राज्य शासन की मंशा को साकार करने के लिए अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को अपने प्रभार वाले पंचायतों में कोविड-19 का टीकाकरण तथा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित व जागरूक करने को कहा।
कोविन-2.0 के अंतर्गत वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी सरपंच, स्थानीय प्रतिनिधि तथा मैदानी अमले के कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु सुनियोजित प्रयास करें।टीकाकरण के द्वितीय चरण में सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय बलरामपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई थी, किन्तु अब समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीका लगाया जायेगा।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र व्यक्तियों का शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये ताकि उन्हें स्वास्थ्य योजनाओ का लाभ मिले।उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गौठानों में महिला समूहों द्वारा तैयार वर्मी कम्पोस्ट का शीघ्र उठाव सुनिश्चित करें तथा गौठान प्रबंधन समिति एवं महिला समूहों को निर्धारित राशि हस्तांतरित की जाये।
साथ ही उन्होंने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करने तथा इसके फायदों से अवगत कराने को कहा।बैठक के अंत में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन के संबंध में जानकारी लेते हुए शिक्षकों की आवश्यकता के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा अधोसंरचना व सुविधाएं निजी स्कूलों से कमतर न हो, यह सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम, प्रवेश पैंकरा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभाग प्रमुख तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
पालक, चुकन्दर, सिन्दूर एवं हल्दी से महिलाओं ने तैयार किये रंग
हर्बल रंग बेचकर महिलाओं ने कमाएं 5 हजार
त्यौहार की खुशियों के बीच आर्थिक अवसर मिलने से महिलाओं का बढ़ा मनोबल
बलरामपुर : रंगों का त्यौहार होली आने वाला है, गुजरते ठण्ड और हल्की गर्मी भी मानों रंगों के त्यौहार के आगमन का संकेत दे रही है। रंगों का यह पर्व हमें प्रकृति के और करीब लेकर जाता है तथा रंग-गुलाल के साथ इसे मनाने की परम्परा है। बलरामपुर की महिला समूहों ने इस बार होली का त्यौहार नये ढंग से मनाने की तैयारी है।
जहां एक ओर बाजार में रासायनिक रंग-गुलाल उपलब्ध हैं वहीं इन महिलाओं ने पालक, चुकन्दर, सिन्दूर एवं हल्दी से हर्बल गुलाल तैयार किया है और कृत्रिम रंगों से इतर होली का त्यौहार इस बार प्राकृतिक रंगों से ही मनाने की बात कर रही हैं।
प्राकृतिक रंगों की मांग को देखते हुए महिलाओं ने इसका विक्रय भी प्रारंभ किया है जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हुई है। महिलाओं ने पहले ही दिन हर्बल गुलाल के 150 डिब्बों का विक्रय कर लगभग 5 हजार की आय प्राप्त की है तथा आगे भी इसका विक्रय जारी रहेगा।
प्राकृतिक रंग तैयार करने में जुटी ग्राम चितमा के जयंती खलखो ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर के मार्गदर्शन में आदिवासी उपयोजनान्तर्गत 13 ग्रामों के महिला समूहों को तीन दिवसीय हर्बल गुलाल प्रसंस्करण पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान पालक, चुकन्दर, सिन्दूर एवं हल्दी से हर्बल गुलाल तैयार करने की तकनीकी जानकारी देकर केन्द्र में ही गुलाल बनाना सिखाया गया। जयंती बताती हैं होली के त्यौहार में बाजार में गुलाल बेचे जाते हैं किन्तु हमें यह पता नहीं था कि पालक, चुकन्दर तथा सिन्दूर से भी रंग तैयार किये जा सकते हैं।
कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों ने हमें न केवल रंग बनाया सिखाया बल्कि इसकी पैकेजिंग तथा विक्रय हेतु भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। प्राकृतिक रंग बना रही एक और महिला झलरिया की सावित्री ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए हमने पर्याप्त मात्रा में रंग तैयार किये हैं तथा इसके विक्रय की व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहल पर त्यौहार की खुशियों के बीच आर्थिक अवसर मिलने से हमारा मनोबल बढ़ा है। हमे इस बात की भी खुशी है कि केमिकल युक्त रंगों से अलग हम प्राकृतिक रंग तैयार कर रही हैं, जिसका शरीर पर कोई नाकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।
सावित्री ने इस पहल के लिए प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी ऐसे आजीविकामूलक कार्यों का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जाये ताकि वे आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर हो सके।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती तुलिका प्रजापति ने स्टाॅल का अवलोकन कर महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे गुलाल की खरीदी की। साथ ही उन्होंने कहा कि रंगोंत्सव को प्राकृतिक रंगों के साथ ही मनाया जाये ताकि स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
पत्र-पत्रिकाओं का किया गया निःशुल्क वितरण
बलरामपुर : जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विकासखण्ड बलरामपुर के गणेश मोड़ स्थित साप्ताहिक हाट-बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई।
हाट-बाजार में आसपास से विभिन्न ग्रामों से पहुंचे लोगों को विभागीय योजनाओं से जुड़ी पत्र-पत्रिकाएं तथा जनसम्पर्क विभाग से प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का निःशुल्क वितरण किया गया।प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए युवाओं में उत्साह देखने को मिला। इसीक्रम में आज विकासखण्ड बलरामपुर के मुख्यालय स्थित हाट बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
डबरी निर्माण से रबी के मौसम में भी समयलाल के खेत में पहुंचेगा पानी
मनरेगा में श्रमिकों को मिल रहा है काम, बढ़ी आमदनी
रोजगार और भुगतान की गारंटी से मनरेगा के कार्यों में श्रमिक लें रहे हैं रूचि
बलरामपुर : विकासखण्ड वाड्रफनगर के मदनपुर में रहने वाला समयलाल लघु सीमांत कृषक तथा मनरेगा में नियोजित मजदूर हैं जो अब डबरी का मालिक बन चुका है।समयलाल के परिवार की आजीविका कृषि के साथ-साथ मनरेगा से प्राप्त होने वाले रोजगार पर निर्भर है। समयलाल एवं उसकी पत्नी राजमती मनरेगा के अंतर्गत संचालित श्रम मूलक कार्यो में नियोजित होकर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
लम्बे समय से डबरी निर्माण के कार्य से जुड़े समयलाल ने बताया कि मनरेगा श्रमिक के रूप में अनेकों डबरी का निर्माण कार्य करते हुए मुझे स्वयं के डबरी निर्माण की इच्छा हुई और डबरी स्वीकृति हेतु ग्राम पंचायत में आवेदन किया।
वर्ष 2020-21 में ही समयलाल के डबरी को स्वीकृति मिली और अन्य श्रमिकों के साथ समयलाल एवं उसके परिवार ने मिल कर दिसम्बर 2020 से ही डबरी निर्माण का कार्य प्रारंभ किया, जो अब पूर्ण होने की स्थिति में है। मनरेगा में अन्य व्यक्तियों के डबरी में मजदूरी का कार्य करने वाला समयलाल अब खुद की डबरी का मालिक बन गया है।
समयलाल की दो एकड़ असिंचित भूमि डबरी निर्माण से अब सिंचित होने लगेगी और वह रबी और खरीफ दोनों मौसम में फसल ले पायेगा। समयलाल की डबरी में 1472 मानव श्रम दिवस का सृजन होने के साथ ही 30-35 श्रमिकों को निरंतर रोजगार मिल रहा है। डबरी के निर्माण से सिंचाई क्षमता में विस्तार होने से बारह महीने समयलाल के खेतों को पानी मिलेगा और फसल की पैदावार भी बढ़ेगी।
ज्ञात है कि जिले के अकुशल श्रमिक मनरेगा में विभिन्न कार्य में नियोजित होकर निरंतर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। रोजगार सृजन के साथ-साथ मनरेगा में मृदा संरक्षण तथा भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए डबरी, तालाब, मेढ़बंदी, भूमि समतलीकरण, मिट्टी बांध, कूप, बोल्डर चेक, गैबियन स्ट्रक्चर के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं।
भू-जल स्तर बढ़ने का सीधा फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा और भूमि की नमी बनी रहेगी। मनरेगा स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय पर मजदूरी का भुगतान भी करता है।जिससे लोगों को काम की तालाश में बाहर नही जाना पड़ता तथा मजदूरी और भुगतान की गारंटी भी मिलती है। मनरेगा ने समयलाल जैसे हजारो श्रमिकों के हाथों को काम दिया और उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान की है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति के संयुक्त निर्देशन में मनरेगा में संचालित कार्य, रोजगार दिवस का सृजन तथा मजदूरी भुगतान की लगातार समीक्षा की जा रही है। परिणाम स्वरूप मनरेगा के वास्तविक उद्देश्य भौतिक धरातल पर भी सकार हो रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कोविन एप्प से आमजन भी करा सकते हैं टीकाकण के लिए रजिस्ट्रेशन
बलरामपुर : कोविन 2.0 के अंतर्गत राज्य में 01 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 से 59 वर्ष की आयु के को-मॉर्बिड व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण शासकीय तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत इम्पैनल्ड निजी अस्पतालों में प्रारंभ किया गया है।
इन लाभार्थियों के लिए जिला चिकित्सालय बलरामपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में टीकाकरण की व्यवस्था की गई हैं। टीकाकरण के पहले दिन 60 वर्ष से अधिक आयु के 45 लोगों को टीका लगाया गया।वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष के को-मॉर्बिड व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
आमजन कोविन एप में जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या जिन स्थलों पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है वहां फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र व आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे उपस्थित होकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
को-मॉर्बिडिटी (गंभीर बीमारी) के 45-59 वर्ष वाले व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए अपने फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ-साथ रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।टीकाकरण के लिए पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन कार्ड (फोटो सहित), एनपीआर स्मार्ट कार्ड इत्यादि फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र जिनमें नाम और जन्मतिथि का स्पष्ट उल्लेख हो लाना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले में फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर, पंचायतकर्मी, पुलिस, राजस्व इत्यादि के लिए जारी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्व की तरह निरंतर जारी रहेगी।जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 बसंत सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए टीका अवश्य लगवायें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा आमजनों तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से समय-समय पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में छायाचित्र प्रदर्शनी हेतु 10 हाट बाजारों को चिन्हित किया गया है। जिसमें आज 02 मार्च विकासखण्ड बलरामपुर के गणेशमोड़ तथा 03 मार्च बलरामपुर मुख्यालय के हाट बाजार, 04 मार्च विकासखण्ड वाड्रफनगर के महेवा, 05 मार्च विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के महावीरगंज, 06 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय कुसमी के हाट बाजार, 07 मार्च को सामरी, 08 मार्च को विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के पिपरौल, 09 मार्च को शंकरगढ़ के डीपाडीह, 10 मार्च को विकासखण्ड राजपुर के भदार तथा 11 मार्च को शंकरगढ़ के भरतपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजित कर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, हाई स्कूल तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ आयोजित बैठक में पूर्व निर्धारित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
छात्रों के जाति और निवास प्रमाण पत्र, सायकल की मांग एवं वितरण, वार्षिक परीक्षा के संचालन की स्थिति, मध्यान्ह भोजन, सूखा राशन वितरण, सेवा-पुस्तिका सत्यापन, लंबित पेंशन प्रकरण, लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षक/कर्मचारियों की जानकारी, अतिथि शिक्षक से वंचित विद्यामितानों की सूची, जर्जर शाला भवनों की स्थिति, नवीन शाला भवनों की मांग, नये शिक्षा-सत्र में शाला में प्रवेश की रणनीति पर चर्चा के साथ ही विभागीय योजनाओं-गणवेश, पाठ्य पुस्तक, छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा बैठक में की गई।
डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम ने शिक्षा विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा के दौरान छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने को कहा। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्धारित नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित तथा विसंगतियों को दूर करते हुए आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही की जाये।
पात्रता रखने वाले छात्रों का शत् प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र जारी करने के आशय से राजस्व अधिकारियों को पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जाति प्रमाण के निराकरण हेतु विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें ताकि छात्र शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न हो।
इसके पश्चात डिप्टी कलेक्टर श्री राम ने स्थानीय परीक्षा आयोजित करने के संबंध में जानकारी लेते हुए परीक्षा की समय-सारणी तथा जरूरी तैयारियां पूर्ण करने को कहा ताकि निर्बाध रूप से परीक्षाएं सम्पन्न की जा सके।साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा की निगरानी के लिए पूर्व की तरह जिला स्तरीय तथा विकासखण्ड स्तरीय टीम का गठन किया जायेगा जो सुचारू रूप से परीक्षा सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने मध्यान्ह भोजन तथा सूखा राशन का नियमित वितरण हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली। साथ ही सेवा पुस्तिका सत्यापन तथा लंबित पेंशन प्रकरणों में त्रुटियों को दूर कर इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एक्का ने नये शिक्षा-सत्र में शाला में प्रवेश की रणनीति पर चर्चा के साथ ही विभागीय योजनाओं-गणवेश, पाठ्य पुस्तक, छात्रवृत्ति वितरण हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा प्राचार्यों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर सहायक संचालक आशारानी टोप्पो, डी.एम.सी. आर.पी.जायसवाल, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत श्री ओ.पी.गुप्ता, सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य उपस्थित थे।