-
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिले के विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 01 से 12वीं तक के विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों के लिए आंकलन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें विकासखण्ड वाड्रफनगर के दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखण्ड स्त्रोत वाड्रफनगर में 22 मार्च, विकासखण्ड बलरामपुर एवं रामचन्द्रपुर के दिव्यांग बच्चों के लिए जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 23 मार्च को तथा विकासखण्ड शंकरगढ़, कुसमी, राजपुर के दिव्यांग बच्चों लिए विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र शंकरगढ़ में 25 मार्च 2021 को शिविर का आयोजन किया गया है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : जिला पंचायत की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक 24 मार्च 2021 को दोपहर 12.00 बजे से समिति के सभापति श्री राजेश यादव की सहमति से कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बलरामपुर में आयोजित की गई है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने समिति के सदस्यों को नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में खाद्य/सहकारिता विभाग अंतर्गत सोसायटी के माध्यम से संचालित योजनाओं तथा लक्ष्य एवं उपलब्धि तथा वितरण करने वाली सामग्री की मूल्य/दर की जानकारी पर चर्चा की जायेगी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य/उपलब्धि की जानकारी, रेशम विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं पर चर्चा, हथकरधा विभाग, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड तथा छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा एवं विभागीय फोल्डर की प्रति तथा 2020-21 के लक्ष्य की उपलब्धि की जानकारी पर चर्चा के साथ ही अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
विद्यालयों में कोविड-19 के मानकों का पालन कराने हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का की अध्यक्षता में कोविड-19 बचाव के निर्देशों के पालन कराये जाने के संबंध में जिले के समस्त प्राचार्यों के साथ ऑनलाईन बैठक आयोजित किया गया।
उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग की डी.पी.एम. सुश्री स्मृति एक्का, सहायक संचालक श्री बंधेश सिंह, श्रीमती आशारानी टोप्पो ने भी शामिल होकर प्राचार्यों के साथ बात की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया कि बैठक में पूर्व निर्धारित बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्देशों के पालन हेतु आदेशित किया गया है।
प्राचार्यों से कहा गया है कि शिक्षकों एवं बच्चों को मास्क लगाकर विद्यालय में प्रवेश दिया जावे तथा प्रवेश द्वार में साबुन से हाथ धोने व सेनेटाईजर की व्यवस्था हो। कक्षा में फिजिकल डिस्टेंसिग एवं दो गज दूरी पर छात्र/छात्राओं को बैठाएं तथा विद्यालय को सेनेटाईज भी कराया जाये।
प्रत्येक शिक्षक अपने विषयवार कक्षा के दौरान कोविड-19 से बचाव के निर्देशों पर प्रतिदिन चर्चा करें। कोविड-19 टीकाकरण पूर्णतः निःशुल्क है तथा टीकाकरण हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपने परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड लेकर ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन उपरांत हितग्राही को प्रथम टीका तुरन्त एवं द्वितीय टीका 28 दिनों के बाद लगाया जायेगा। कोविड टीकाकरण के द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों का टीकाकरण अनिवार्य है एवं 45 से 59 वर्ष तक के वे व्यक्ति जो किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें भी चिकित्सक का प्रमाण पत्र लाने पर टीका लगाया जा रहा है।
ऐसे व्यक्तियों को बच्चों के माध्यम से सूचना द्वारा टीकाकरण हेतु प्रेरित करें तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले हितग्राही को टीकाकरण केन्द्र तक ले जाने के लिए ‘विलेज हेल्थ एण्ड न्युट्रीशन फन्ड’ से आवश्यक राशि का उपयोग किया जा सकता है।
साथ ही बैठक में परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने के संबंध में जानकारी दी गई तथा प्राचार्यों को तत्संबंध में बीपीएल/एपीएल परिवार को राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर के साथ नजदीकी सीएसी केन्द्र पर पंजीयन कराने हेतु विस्तार पूर्वक प्रचार-प्रसार व आमजनों को जागरूक करने को कहा गया। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : जनपद पंचायत बलरामपुर के सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री मोहर साय तिर्की के विरूद्ध जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शासकीय कार्य में रूचि नहीं लेने, कार्यालय उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर चले जाने, नशे में रहने, सौंपे गये दायित्व को पूर्ण न करने व वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना करने के संबंध में जिला कार्यालय को शिकायत प्रेषित कर निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी।
मोहर साय तिर्की का उपरोक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा उक्त कृत्य के लिए मोहर साय तिर्की को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय कार्यालय उप संचालक, पंचायत नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री तिर्की को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर ने बताया है कि कक्षा 6 वीं में रिक्त स्थानों हेतु चयन परीक्षा 10 अप्रेल 2021 को निर्धारित की गई थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुए अब यह परीक्षा 16 मई को आयोजित की जावेगी।
ज्ञातव्य है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से कुल 8352 अभ्यर्थी उक्त परीक्षा में शामिल होंगे जिसके लिए जिले के समस्त विकासखण्डों के हाई स्कूल में कुल 27 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें उक्त चयन परीक्षा आयोजित की जावेगी। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
अनुसूचित जाति एवं जनजाति राहत योजना अंतर्गत 30 लाख की राहत राशि स्वीकृत
बलरामपुर : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) 1995 के तहत् जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत् पुलिस अधीक्षक से प्राप्त 18 प्रकरणों पर नियमानुसार राहत राशि की स्वीकृति प्रदान करने तथा अध्यक्ष की अनुमति पर अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
सहायक आयुक्त आदिवासी के द्वारा क्रमानुसार प्रकरणों की जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम सहित समिति के सदस्यों ने 18 प्रकरणों पर चर्चा करते हुए 30 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की। उप पुलिस अधीक्षक श्री कतलम ने कहा कि जाति प्रमाण प्रत्र के आभाव में प्रकरणों के निराकरण में बिलंब होती है।
बैठक में न्यायालय में लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गयी अपर कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक एवं सभी सदस्यों ने शेष लंबित प्रकरणों को भी शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। बैठक में विशेष लोक अभियोजक धरमा सिंह, उप संचालक लोक अभियोजन श्री मनोज कुमार चतुर्वेदी, श्री जोनकुश कुम्हारिया पदेन सदस्य, जिला पंचायत सदस्य श्री रामचरित सोनवानी पदेन सदस्य, श्रीमती उदेश्वरी पैकरा, श्रीमती गीता देवी एवं विधायक प्रतिनिधि सामरी विधानसभा श्री अशोक सिंह उपस्थित थे। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद के उठाव, अगामी ग्रीष्म ऋतु हेतु पेयजल की व्यवस्था तथा वृक्षारोपण की तैयारी पर की गई चर्चा
बलरामपुर : साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित हाई कोर्ट एवं सिविल कोर्ट तथा जन शिकायत में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर निराकण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत् गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, कोविड-19 के वैक्सीनेशन की प्रगति, आयुष्मान भारतध् डाॅ. खूबचन्द बघेल योजना की प्रगति, आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल एवं निस्तार हेतु पानी तथा वृक्षारोपण की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए इसमें रोस्टर तैयार कर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में टीकाकरण की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।उन्होंने कोविड-19 के जांच में भी प्रगति लाने की बात करते हुए लोगों को कोविड-19 की सुरक्षा मानकों का पालन करने व मास्क लगाने हेतु समझाईश देने को कहा।
कलेक्टर श्री धावड़े ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाध्डाॅ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति की जानकारी लेते हुए आम नागरिकों के बीच योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए 31 मार्च तक लक्ष्य प्राप्ति करने के निर्देश दिये।कलेक्टर गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में तैयार किये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद के विक्रय हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए अधिक से अधिक खाद उठाव करने को कहा।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले के नगरों एवं ग्राम पंचायतों के बसाहटों में वहां के आबादी के आधार पर पेयजल सप्लाई की व्यवस्था एवं निस्तार के पानी की उपलब्धता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, जिले के आवश्यकता वाले बसाहटों में नये बोर एवं पुराने और बिगड़े नल-जल या हैण्डपम्प मरम्मत करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थ सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने कार्यालय में पेयजल से शिकायत पंजी संधारित करने को कहा। जहां आम नागरिक अपने क्षेत्र के पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकें। उन्होंने जिले के नदी-नाला एवं तालाबों में पशुओं को पानी पिलाने के लिए पर्याप्त जल की उपलब्धता एवं आम जनता के लिए निस्तारी पानी की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नगरीय निकायों के नव निर्मित भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग की हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिले में वृक्षारोपण हेतु वन एवं उद्यान विभाग में उपलब्ध विभिन्न प्रजाति के उपलब्ध पौधों की जानकारी ली तथा वृक्षारोपण हेतु पर्याप्त मात्रा में पौधा तैयार करने को कहा। साथ ही उन्होंने पिछले वर्ष लगाये गये पौधे की स्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने नरवा (नाला) उपचार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी के संरक्षण हेतु ऐसे जल स्त्रोतों को चिन्हांकित करते हुए कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बांध एवं स्टाॅप डेम के माध्यम से अब कृषक गर्मी के दिनों में रबी फसल ले पा रहे हैं
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी को सहेजने का सार्थक परिणाम दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ राज्य की इन चारों चिन्हारियों के सरंक्षण और संवर्धन से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्रामीण जन-जीवन में खुशहाली का दौर शुरू हुआ है एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नयी गति मिली है।
जिले में नरवा (नाला) के उपचार से वर्षा जल को सहेजने का काम शुरू होने से गांवों में भू-जल की स्थिति में सुधार होने के साथ ही नालों में साल भर पानी रूकने लगा है। नरवा संरक्षण पानी को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यावरण के समेकित बचाव के लिए भी आवश्यक है।
जिला प्रशासन ने भी नरवा के महत्व को देखते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी के संरक्षण हेतु ऐसे जल स्त्रोतों को चिन्हांकित कर उनका संरक्षण किया जाए, जिससे जलस्तर में वृद्धि हो तथा किसानों को सिंचाई सुविधा मिले।
बढ़ते ग्रीन हाऊस के प्रभाव एवं क्लोरो फ्लोरो कार्बन, कार्बन डाईआॅक्साइड गैसों के फैलाव से इन गैसों के अवशोषण करने हेतु पेड़-पौधों का पर्यावरण में स्थायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। नरवा संरक्षण पानी को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यावरण के समेकित बचाव के लिए भी आवश्यक है।
ग्राम पंचायत इन्द्रावतीपुर के सरपंच श्री मोहन सिंह का कहना है सामाजिक सहभागिता एवं ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर कुल 203 कार्यों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि वर्षा जल को पहाड़ के ऊपर चोटी से 7 हेक्टेयर के क्षेत्रफल मे कंटूर ट्रेंच के माध्यम से समाहित कर धीरे-धीरे नालों में बोल्डर चेक एवं गेबियन बनाकर उसकी गति को धीमा करते हुए नीचे बड़े मिट्टी के बांध द्वारा जल को एकत्रित किया गया है।
स्टाॅप डेम मे संरक्षित जल को मोटर पंप के माध्यम से किसानों के खेतों तक पहंुचाया जा रहा है। ग्रामीणजनों ने बताया कि पहले जहां केवल 50 एकड़ के रकबे में खेती ले पाते थे, वहीं बांध एवं स्टाॅप डेम के माध्यम से अब 120 एकड़ खेत की सिंचाई के साथ ही गर्मी के दिनों में रबी फसल ले पा रहे हैं।
कंटूर ट्रेंच, बोल्डर चेक एवं गेबियन के बनने से मिट्टी के कटाव में कमी आयी है एवं मिट्टी बांध का जल भराव बढ़ा है। नरवा के माध्यम से बड़े क्षेत्रफल को सिंचित किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ किसानों को हो रहा है। नरवा संवर्धन कर जिला प्रशासन ने किसानों की आय बढ़ाने की राज्य शासन की मंशा को साकार किया है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी(वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं 2007 यथा संशोधित नियम 2012, पेसा अधिनियम एवं अनुसूचित क्षेत्र में भूमि क्रय-विक्रय की धारा 170(ख) के राज्य में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।
जिला स्तर पर वन अधिकार अधिनियम 2006 पेसा अधिनियम एवं अनुसूचित क्षेत्र में भूमि क्रय-विक्रय की धारा 170(ख) के प्रशिक्षण का आयोजन 18 मार्च 2021 को प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उक्त प्रशिक्षण में राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाना है।
कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज ने उक्त प्रशिक्षण में वनमण्डलाधिकारी, जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के सदस्य, अनुभाग स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्य, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व अनुविभागीय अधिकारी वन, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सर्व वन परिक्षेत्राधिकारी तथा समाज प्रमुख को उपस्थित होने को कहा है साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अपने विकासखण्ड से दो-दो अनुभवी सरपंचों को साथ में लाने के निर्देश दिये हैं। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : जिले की विकासखण्डवार पंचायतों के त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप चुनाव 2020 हेतु जनवरी 2021 की प्रतिनिर्देश से फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
जिसमें विकासखण्ड वाड्रफनगर हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सुरेन्द्र पैंकरा प्रभारी तहसीलदार वाड्रफनगर, विकासखण्ड बलरामपुर हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री भागीरथी खाण्डे तहसीलदार बलरामपुर, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सालिक राम गुप्ता प्रभारी तहसीलदार रामचन्द्रपुर, विकासखण्ड राजपुर हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सुरेश कुमार राॅय प्रभारी तहसीलदार राजपुर, विकासखण्ड कुसमी हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री शबाब खान तहसीलदार कुसमी तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री उमा सिंह प्रभारी तहसीलदार शंकरगढ़ तथा अपील अधिकारी के कृत्यों के संपादन हेतु अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर को नियुक्त किया गया है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : जिला पंचायत बलरामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने कहा कि यह बात संज्ञान में आई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित ग्राम पंचायत कार्यालय के बंद होने के कारण ग्रामीणों को पंचायत से संबंधित कार्य कराने में असुविधा हो रही है।
पंचायत भवन बंद रहने के कारण उन्हें एक ही कार्य के लिए बार-बार पंचायत कार्यालय आना पड़ता है। साथ ही जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों के भ्रमण में ग्राम पंचायत कार्यालय बंद पाया जाता है तथा ग्राम पंचायतों के सचिव मुख्यालय में नहीं रहते है जिसके कारण नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायत से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त नहीं होती है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने अनुभाग/जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों को प्रतिदिन 10.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक खुला रखने तथा ग्राम पंचायत सचिव को उक्त अवधि में पंचायत कार्यालय भवन में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने को कहा है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने के दिये निर्देश
बलरामपुर : सरगुजा संभाग की आयुक्त सुश्री जी.किण्डो के द्वारा विकासखण्ड कुसमी के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में निमार्णाधिन नवीन प्रयोगशाला भवन, लाईब्रेरी कक्ष का अवलोकन कर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने को कहा।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्यनरत् छात्र-छात्राओं से चर्चा कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की समस्या आने पर तत्काल इसका समाधान करने को कहा।संभाग आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के चारों ओर बाउंड्रीवाल करने, बच्चों के खेल मैदान तथा विद्यालय के सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिये। संभाग आयुक्त ने स्कूल के प्राचार्य से विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को आपसी संवाद हेतु अंग्रेजी भाषा का उपयोग करने पर जोर देने को कहा।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक निकुंज, उपायुक्त सरगुजा संभाग महाबीर राम, संहायक संचालक विनय कुमार अम्बष्ट, तहसीलदार सबाब खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विनोद कुमार जायसवाल, स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉप उपस्थित थे। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
ग्रामीणों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदेश में हुए विकास कार्यों तथा शासकीय योजनाओं की जानकारी ली
बलरामपुर : छायाचित्र प्रदर्शनी तथा सूचना शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं तथा उपलब्धियों से अवगत कराना है। ज्ञात है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को शासन की योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर के द्वारा दिया जाता है।
इसी क्रम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों के हाट बाजारों में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों के साथ-साथ आमजनों को भी शासन के योजनओं तथा उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के बलरामपुर तथा गणेशमोड़ के हाट बाजारों में शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार, विकासखण्ड राजपुर के भदार, शंकरगढ़ के डीपाडीह, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के महावीरगंज तथा पिपरौल, वाड्रफनगर के महेवा तथा विकासखण्ड कुसमी के कुसमी तथा सामरी बाजार व ग्राम भेदमी के कन्हर नदी में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले रीगढ़ मेला में भी छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया।
जहां ग्रामीणों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदेश में हुए विकास कार्यों को जाना तथा विभिन्न विभागों द्वारा उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस दौरान शिविर में ग्रामीणों तथा आमजनों को योजना से संबंधित पत्र-पत्रिकाओं को वितरण किया गया। जिसमें जनसम्पर्क विभाग प्रकाशित जनमन, संबल तथा किसान गाईड का निःशुल्क वितरण किया गया। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में उपलब्ध ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी मशीनों का भौतिक सत्यापन 15 से 24 मार्च के मध्य किया जाना है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम ने बताया है कि जिले में उपलब्ध ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी मशीनों का भौतिक सत्यापन 15 मार्च 2021 को प्रातः 10.30 बजे वेयरहाउस न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे किया जायेगा।उन्होंने जिले के सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्षों से निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस बार मासिक रेडियो वार्ता “लोकवाणी“ में प्रदेश की नारी शक्ति को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण माह के दूसरे रविवार 14 मार्च 2021 को होगा।छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से इसका प्रसारण सुबह 10ः30 से 11ः00 बजे तक किया जायेगा। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में निहित प्रावधान अनुसार प्रदेश में सर्पदंश आपदा से बचाव एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए “सर्पदंश आपदा मानक संचालन प्रक्रिया 2020” तैयार गई है।“सर्पदंश मानक संचालन प्रक्रिया 2020” का उद्देश्य है कि सर्पदंश के प्रकरणों में कमी लाना, सर्प एवं सर्पदंश के प्रति लोगों को जागरूकता करना, सर्पदंश की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं व प्रावधानों के लिए लोगों को जागरूक करना तथा जानकारी प्रदान करना, सर्पदंश के पश्चात् तुरंत उपचार से व्यक्ति को मृत्यु होने से बचाया जाना, ग्रामीण क्षेत्रों में घटित होने वाली सर्पदंश की घटनाओं को रोकना, सर्पदंश के प्रबंधन के संबंध में जनसमुदाय को प्रशिक्षित करना, प्राथमिक चिकित्सा एवं सर्पदंश प्रबंधन के संबंध में जन चेतना को विकसित करना, सर्पदंश के प्रबंधन के संबंध में रूढ़ीवादी परंपरा बैगा, गुनिया एवं झाड़-फूंक विचारधाराओं को परिवर्तित करना है।“सर्पदंश पर तुरंत क्या करें-क्या न करें”
आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशानुसार सर्पदंश आपदा से बचाव एवं सुरक्षा हेतु व्यक्ति को सर्पदंश की स्थिति में काटे गये जगह को साबून पानी से धोए, दांत के निशान की जांच करें, कहीं जहरीले सर्प के काटने का दो दंत का निशान तो नहीं, काटे हुए अंग को हृदय के लेवल से नीचे रखें, सर्प-दंश वाले अंग को स्थिर करें।बैंडेज घायल व्यक्ति को सांत्वना दें, घबराहट से हृदयगति तेज चलने से रक्त संचरण तेज हो जाएगा और जहर सारे शरीर में जल्द फैल जायेगा।
तुरंत अस्पपाल लें जाएं एवं बैंडेज यदि जहरीले सर्प ने काटा है तो एण्टी वेनम का स्नैक एव्हीएस का इंजेक्शन डॉक्टर से लगवाए। इसी प्रकार सर्प के काटने पर व्यक्ति बर्फ अथवा गर्म पानी का इस्तेमाल काटे गये स्थान पर न करें, अप्रशिक्षित व्यक्ति टुर्निकेट न बांधे। इससे संबंधित अंग में रक्त प्रवाह पूरी तरह रूक सकता है एवं संबंधित अंग की क्षति हो सकती है। काटे गये स्थल पर चीरा न लगाए, यह आगे नुकसान पहुंचाता है। घायल को चलने से रोके, शराब/नींद आने की कोई दवा नहीं दें, मुंह से कटे हुए स्थान को न चुसे तथा मंत्र या तांत्रिक के झांसे में न आये। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
रथ गांव-गांव घूमकर पेयजल के संरक्षण, संवर्धन एवं स्वपरीक्षण के लिए आम जनता को करेगा जागरूक
बलरामपुर : कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति श्री श्याम धावड़े ने जल जीवन मिशन रथ “हर घर में नल, हर नल में जल” को संयुक्त जिला कार्यालय भवन के परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल जीवन मिशन रथ के माध्यम से ग्रामों में पेयजल के संरक्षण, संवर्धन एवं स्वपरीक्षण के लिए आम जनता को प्रेरित किया जाएगा।
यह रथ गांव-गांव घूमकर ग्रामवासियों के मध्य पेयजल को सुरक्षित रखने, पेयजल का दुरूपयोग रोकने तथा एफटीके (जल परीक्षण किट) के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल का परीक्षण करने के लिए जन जागरूकता का कार्य करेगी। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने इस दौरान कहा इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना, नए पेयजल स्त्रोतांे का विकास एवं मौजूदा स्त्रोंतों का सुधार, उचित तकनीक द्वारा पानी को पीने योग्य बनाना तथा अपशिष्ट जल का प्रबंधन करना, योजना के बेहतर संचालन के लिए सभी हितधारकों की क्षमतावृद्धि तथा नल जल योजना के संचालन के लिए पेयजल समिति का गठन करना है।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री पी.एस.सुमन सहित संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने तथा वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए जिले वासियों के नाम संदेश जारी किया है। अपने संबोधन में कलेक्टर ने कहा कि आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे। वर्ष 2020 हमारे जीवन का सबसे कठिनतम् साल में से एक रहा है, जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार इत्यादि समस्त क्षेत्रों में परेशानियों का सामना किया। पिछले वर्ष हमने कोविड जैसी महामारी का पूरी ताकत के साथ सामना किया। जिले के नागरिक भी इससे ग्रसित हुए और अधिकांश कोविड पाॅजिटिव मरीज इस महामारी से लड़ते हुए जीतकर वापस आये। जिले के स्वास्थ्य अमले ने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कोविड महामारी के बीच तत्परता से सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग का कार्य किया तथा कोविड केयर सेन्टरों में लोगों को बेहतर ईलाज भी मुहैया कराया। इस कार्य में जिले के समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आप सभी जिलेवासियों ने पूरे धैर्य एवं संयम के साथ जिला प्रशासन का सहयोग किया, जिससे हम आज जिले में कोविड महामारी की स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में सफल रहे हैं, जो निरंतर जारी है।
मैं आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि हम अभी भी कोविड महामारी से लड़ रहे हैं और महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। इसलिए आप सभी कोविड महामारी से बचने हेतु समस्त उपाय जो पूर्व में आप लोगों द्वारा अपनाया जाता रहा है, उसे सतत् रूप से अपनाते रहें, घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अवश्य करें, समय-समय पर हाथ धोएं, घर में प्रवेश करने से पूर्व हाथ-पैर धो कर प्रवेश करें, भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, घर में बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।आपके परिवार के किसी भी सदस्य को सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर दर्द या कोविड के लक्षण दिखने पर बिना किसी संकोच के अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टेस्ट करावें, टेस्ट रिजल्ट आने तक घर पर अलग रहें एवं घर से बाहर न निकले।
जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जा चुका है। प्रथम चरण में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को वैक्सीनेशन किया गया है, द्वितीय चरण में 45 से 59 वर्ष के जन सामान्य जो किसी पूर्व बीमारी से ग्रसित है तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों को यह वैक्सीनेशन लगाया जाना है। मैं सभी को यह आश्वस्त करना चाहुंगा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है, आप सभी अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में सम्पर्क कर कोविड वैक्सीनेशन अवश्य लगवाएं। साथ ही जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा “आपके द्वार आयुष्मान अभियान” की शुरूआत की गई है जो 31 मार्च 2021 तक चलेगी।
इस अभियान के तहत आप शासकीय एवं योजना मे पंजीकृत निजी चिकित्सालयों के साथ-साथ च्वाईस सेन्टरों से भी निःशुल्क आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत एपीएल राशन कार्डधारियों के लिए प्रति परिवार 50 हजार रूपये तक तथा अन्त्योदय व प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज करा सकते है। आप सभी जिलेवासियों से पुनः अनुरोध है कि कोविड के निर्देर्शों का पालन करें, वैक्सीनेशन लगवाएं तथा शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो। आप सभी के सहयोग से ही जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा इसलिए जिले के विकास में अपना योगदान दें। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नियुक्ति के एवज में पैसे की मांग करने पर शिकायत करें-सहायक आयुक्त
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अस्थाई रूप से मानदेय पर शैक्षणिक संवर्ग एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त किये गये आवेदनों के मूल दस्तावेजों से परीक्षण किया जा रहा है तथा परीक्षण उपरांत मेरिट सूची प्रकाशित की जायेगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर.के.शर्मा ने बताया कि रिक्त पदों की पूर्ति हेतु चयन प्रक्रिया का कार्य पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमानुसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त भर्ती के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आवेदकों को फोन कर नियुक्ति कराने के एवज में पैसे की मांग की जा रही है। सहायक आयुक्त श्री शर्मा ने उक्त कृत्य का खंडन करते हुए कहा कि मेरे या मेरे कार्यालय के किसी भी कर्मचारी द्वारा नियुक्ति हेतु किसी प्रकार के पैसे की मांग नहीं की गई है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इस प्रकार के किसी भी फोन का जवाब न दें तथा उसके विरूद्ध नजदीकी थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करावें। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित में प्रतिदिन ली जायेगी जानकारी
बलरामपुर : शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन व सफल संपादन में प्रगति लाने हेतु आठ-आठ पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
नोडल अधिकारियों द्वारा भ्रमण किये गये ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे कोविड-19 से बचाव हेतु चल रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड, डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, गोधन न्याय योजना, वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 तथा कोविड-19 टेस्टिंग के दैनिक प्रगति प्रतिवेदन संकलित करने हेतु जिला स्तर पर माॅनिटरिंग कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07831-273177 है। उक्त कन्ट्रोल रूम द्वारा ग्राम नोडल अधिकारियों एवं सर्व अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका/पंचायत अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा भ्रमण में की गई कार्यवाहियों की दैनिक जानकारी संकलित की जायेगी। संकलित जानकारी से शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा सकेगा।
कार्य के निर्वहन हेतु श्री आशीष द्विवेदी, सहायक प्रोग्रामर, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को समन्वयक के रूप में नियुक्त किया जाता है। श्री द्विवेदी प्रत्येक दिवस प्रगति प्रतिवेदन से कलेक्टर को सायं 6.00 बजे तक अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। कन्ट्रोल रूम में 11 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 10.30 से सायं 5.30 तक विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी ने जानकारी दी है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत आदिम जाति/अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु 07 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित किया गया था।
उक्त परीक्षा परिणाम की सूची कार्यालय सहायक आयुक्त एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/मण्डल संयोजक कार्यालय में चस्पा की गई है। परिणाम के संबंध में दावा आपत्ति 16 मार्च 2021 को समय सायं 05 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर में प्रस्तुत सकते हैं। नियत तिथि एवं समय के पश्चात् दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री श्याम धावड़े ने जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक कार्यव्यवस्था के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के उप तहसील रघुनाथनगर क्षेत्रान्तर्गत थाना/चैकी के माध्यम से दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रस्तुत किये जाने वाले प्रकरणों की सुनवाई हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, उप तहसील रघुनाथनगर को अधिकृत किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
शिविर में ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की मिल रही है जानकारी
बलरामपुर : जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन के योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु समस्त विकासखण्डों में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित किया जा रहा है।इसी क्रम में विकासखण्ड शंकरगढ़ के डीपाडीह कला के साप्ताहिक हाट-बाजार में प्रदेश सरकार के विगत दो वर्षों की उपलब्धियों, महत्वकांक्षी योजनाओं तथा जिले में हुए विकास कार्यों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, हाट-बाजार क्लिनिक योजना के साथ-साथ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है।शिविर में आमजनांे को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के साथ-साथ जिले के विकास कार्यों से भी अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को जनसम्पर्क विभाग प्रकाशित जनमन, संबल तथा किसान गाईड का निःशुल्क वितरण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में गैर शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पद प्रसारित कर प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन आॅनलाईन आमंत्रित किये गये थे।
जिसके तहत् गैर शैक्षणिक संवर्ग प्रतिनियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों के प्राप्त आवेदन का परीक्षण कर मेरिट लिस्ट तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त निर्देश के परिपालन में गैर शैक्षणिक संवर्ग प्रतिनियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर(संयुक्त जिला कार्यालय भवन, भूतल बलरामपुर) में 15 मार्च 2020 को दोपहर 12 बजे से किया जायेगा।जिसके लिए आवेदक को सम्पूर्ण दस्तावेज एवं एक सेट सत्यापित प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदक के दस्तावेजों का परीक्षण नहीं किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के द्वारा सुश्री एम.जी. लकड़ा सेवानिवृत्त प्राचार्य, शासकीय पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर की सेवापुस्तिका श्री दीपक केशरी लेखापाल के पास रखने एवं सेवानिवृत्त होने उपरांत स्वत्वों एवं पेंशन प्रकरण तैयार नहीं करने संबंधी शिकायत की जांच करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
प्रस्तुत जाॅच प्रतिवेदन अनुसार श्री दीपक कुमार केशरी, लेखापाल, कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर, संलग्न शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमारी विकासखण्ड शंकरगढ़ द्वारा सुश्री एम. जी. लकड़ा का सितम्बर 2019 से 23 जुलाई 2020 तक पेंशन प्रकरण निराकरण की कार्यवाही न करने व अपने दायित्वों का सजगता से निर्वहन न करने की पुष्टि हुई है।
इसी प्रकार जांच प्रतिवेदन में श्री रविकान्त पुरी सहायक गे्रड-02 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुन्दीकला संलग्न कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर द्वारा सुश्री एम.जी. लकड़ा के 04 अगस्त 2020 से 05 जनवरी 2021 तक पेंशन प्रकरण निराकरण की कार्यवाही न करने व अपने दायित्वों का सजगता से निर्वहन न करने की भी पुष्टि हुई है।
जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (1), (2), (3) के विरूद्ध है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने श्री दीपक कुमार केशरी तथा श्री रविकान्त पुरी सहायक ग्रेड-02 दो को छत्तीसगसढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) में निहित प्रावधानानुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।निलंबन अवधि में श्री केशरी तथा श्री रविकान्त पुरी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुसमी निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री दीपक कुमार केशरी व रविकान्त पुरी को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।