-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन घोषित होने कारण विद्यार्थी परीक्षा में नहीं माने जायेंगे अनुपस्थित, आयोजित होगी विशेष परीक्षा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत बचाव उपायों को अपनाते हुए निर्धारित समय सारणी में ही परीक्षाएं आयोजित होगी। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से 1 मई तथा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से 24 मई 2021 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने बताया कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान रखते हुए कोरोना संक्रमण,लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन घोषित होने के कारणों से यदि किसी विषय या सभी विषयों में कोई विद्यार्थी अनुपस्थित रहता हैं तो उसकी अंकसूची में अनुपस्थित ना लिखकर “C” लिखा जाएगा अर्थात ऐसे विद्यार्थी को उन विषयों में अंक नहीं दिए जाएंगे, परंतु उसे पास श्रेणी में उत्तीर्ण माना जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जिनकी अंकसूची में “C” अंकित है, उनके लिए पूरक परीक्षा के साथ विशेष परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। विशेष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी अंकसूची में “C” के स्थान पर प्राप्तांक अंकित कर पुनरीक्षित अंक सूची जारी की जाएगी और उन्हें श्रेणी प्रदान किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
09 से 17 अप्रैल तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियम 9 से 12 तथा 14 से 15(क) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग एतद् द्वारा जिले के कुल 28 पंच पद एवं 01 जनपद सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 09 अप्रैल 2021 को किया जायेगा। जिले में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत कृष्णनगर, दहेजवार, कोटरकी, कोटपाली, कर्रीचलगली, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के डूमरपान, विकासखण्ड वाड्रफनगर के कोटी, स्याही, रजखेता, विकासखण्ड शंकरगढ़ के जोकापाट, लडूआ, भोंदना, कमारी, कोरन्धा, खरकोना, विकासखण्ड कुसमी के गोपीनगर, त्रिपूरी, मोतीनगर, कंजिया, कुदाग, खजुरी तथा विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत उधवाकठरा, चांची, मरकाडांड एवं बदौली में पंच पद का उप निर्वाचन संपन्न कराया जाना है। इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 में रिक्त हुए जनपद सदस्य पद पर उप निर्वाचन संपन्न कराया जायेगा। जनपद क्षेत्र क्रमांक 11 अंतर्गत ग्राम पंचायत परसागुडी, नरसिंहपुर चिलमाकला एवं उधवाकठरा सम्मिलित हैं। निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत में उस ग्राम पंचायत की प्रारंभिक मतदाता सूची का आम लोगों द्वारा निरीक्षण एवं दावे और आपत्ति 09 अप्रैल 2021 से 17 अप्रैल 2021 दिन शनिवार तक ग्राम पंचायत/तहसील कार्यालय/जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति का निराकरण 22 अप्रैल 2021 तक पूर्ण किया जायेगा। ऐसे समस्त आवेदक जो दावा आपत्ति निराकरण के आदेश के विरूद्ध अपील करना चाहते हैं वह निराकरण आदेश जारी होने के पांच दिवस के भीतर नियुक्त अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। समस्त प्राप्त आवेदन के निराकरण पश्चात मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन 05 मई 2021 को किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की मिल रही जानकारी
बलरामपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से पंजीकृत परिवारों को श्रममूलक कार्य में नियोजित कर रोजगार प्रदान किया जा रहा है। जिले में पंजीकृत श्रमिकों को मनरेगा के तहत 150 दिन का निश्चित रोजगार प्रदान किया जाना है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में मजदूरी की राशि बढ़ाकर 193 रूपए निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशन में जिले के समस्त विकासखण्डों में रोजगार दिवस मनाकर श्रमिकों को मनरेगा तथा शासन के अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। रोजगार दिवस के आयोजन से मनरेगा में नियोजित श्रमिकों की संख्या बढ़ी है तथा वे रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ शासन के विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित हो रहे हैं। विकासखण्ड कुसमी के 77, वाड्रफनगर के 95 तथा शंकरगढ़ के 60 ग्राम पंचायतों में प्रतिमाह की भांति इस माह के 07 तारीख को रोजगार दिवस मनाया गया। वर्तमान में मनरेगा के अंतर्गत डबरी, तालाब, नरवा संवर्धन एवं विकास, मेढ़बंदी तथा कूप निर्माण के कार्य संचालित किये जा रहे हैं।मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मनरेगा की मजदूरी राशि बढ़ाकर 193 रूपए निर्धारित कर दी गई है, श्रमिकों को अब प्रतिदिन रोजगार के लिए 193 रूपए भुगतान किया जा रहा है। साथ ही कार्यस्थल पर मनरेगा के मैदानी अमलों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा व बाड़ी के विकास में सहभागिता, गोधन न्याय योजना से पशुपालकों को हो रहे लाभ, महिलाओं के कानूनी अधिकारों, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कोरोना से बचाव हेतु जरूरी उपाय, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्गों के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण कराने, मास्क पहनने तथा आयुष्मान भारत योजनांतर्गत कार्ड बनवाने संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कुसमी, शंकरगढ़ तथा वाड्रफनगर के समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत पर्याप्त श्रममूलक कार्य चल रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। रोजगार दिवस के आयोजन से लोगों में जागरूकता बढ़ी है तथा लोग रोजगार में नियोजित होकर आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आधार पंजीयन, जाति, निवास के साथ ही मिलेगी विभिन्न सेवाएं
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आमजनों के सुविधा को देखते हुए संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सीएससी आधार सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा फीता काटकर आधार सेवा केन्द्र की विधिवत शुरूआत की तथा आॅपरेटर से स्वयं के आधार कार्ड में पता सुधरवाने हेतु आवेदन दिया। उन्होंने आॅपरेटरों से बात करते हुए केन्द्र के माध्यम से दियेे जाने वाले विभिन्न सेवाओं की सूक्ष्म जानकारी तथा प्रक्रियाओं के बारे में पूछा।उन्होंने कहा कि परिसर में आने वाले आमजनों को आधार सेवा केन्द्र सुविधा के बारे में बताया जाए तथा उनके आवेदनों पर निकारकण कर उन्हें केन्द्र के सेवाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि परिसर में केन्द्र खुलने से जिला कार्यालय आने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा तथा उन्हें अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ई-कार्यक्रम प्रबंधक चिप्स देवेश्वर कश्यप ने बताया कि आधार सेवा केन्द्र में आधार पंजीयन, डेमोग्राफिक अपडेट, बायोमेट्रिक अपडेट, जाति, निवास, विवाह पंजीयन, पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड तथा पैन कार्ड जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए आज से नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। आमजन जिला कार्यालय के भू-तल में स्थित एनआईसी कक्ष में बने आधार सेवा केन्द्र में कार्यालयीन समय में पहुंचकर उपरोक्त सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन के मंशानुरूप सर्वसुविधायुक्त उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निर्माण के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध-कलेक्टर
बलरामपुर : बच्चों को अंग्रेजी में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। जिले के समस्त विकासखंडों में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वीकृत हो चुके हैं। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने आज रामानुजगंज तथा वाड्रफनगर स्थित शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सर्वप्रथम रामानुजगंज स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कार्यों को उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि अनुपयोगी तथा जर्जर हो चुके भवनों को डिस्मेंटल कर दिया जाए ताकि उस स्थान पर अन्य उपयोगी संरचना तैयार हो सके। उन्होंने प्राचार्य तथा शिक्षकों के लिए बनने वाले कक्षाओं को भी सर्वसुविधायुक्त बनाने को कहा।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें सम्पूर्ण स्कूल परिसर का भ्रमण कराकर संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। कम्प्यूटर, भौतिक तथा रसायन के लिए निर्माणाधीन प्रयोगशाला भवन का अवलोकन करते हुए कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि बेहतर से बेहतर उच्चस्तरीय प्रयोगशालाओं का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में बन रहे पुस्तकालय की व्यवस्था बच्चों की पढ़ाई अनुकूल हो ताकि बच्चे शांत वातावरण में बैठकर पढ़ पाए। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं के खेलने के लिए चिन्हित खेल मैदान का भी अवलोकन किया और उसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री धावड़े ने निर्माण कार्य के प्रति अपनी संतुष्टि जताते हुए कहा कि स्कूल राज्य शासन के मंशानुरूप उत्कृष्ट स्तर का हो तथा बच्चों को सभी सुविधाएं मिल पाए।
तत्पश्चात कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल वाड्रफनगर का निरीक्षण किया। स्कूल परिसर में निर्माणाधीन भौतिक, रसायन तथा कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया। ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर को आगामी एक माह में लाइब्रेरी के भवन को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बेहतर अधोसंरचनाओं का निर्माण सुनिश्चित करने , खेल मैदान से होकर वाहन की आवाजाही को रोकने तथा उसमे गेट लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री धावड़े ने शौचालय के लिए चिन्हित स्थल का अवलोकन कर अन्य अनुपयोगी भवनों को डिस्मेंटल करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने चर्चा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए इससे जुड़े कार्यों का गंभीरता से क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री विशाल महाराणा, जिला शिक्षा अधिकारी बी. एक्का, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ध्रुवेश जायसवाल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोगों से की अपील मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का करें पालन
रामानुजगंज में मास्क न पहनने वालों पर हुई कार्यवाही में दो दिनों में 66 हजार 400 रुपए का कटा चालान
बलरामपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत इसके रोकथाम तथा कोविड से बचाव के अनुरूप व्यवहार का पालन कराने कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के साथ पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर गया है। बीते दिनों कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है तथा लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत रामानुजगंज स्थित चांदनी चैक तथा वाड्रफनगर के राजीव गांधी चैक पहुंचकर आमजनों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की तथा मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बीते दिनों कोविड संक्रमण के मामलों के लगातार वृद्धि को देखते हुए दोनों अधिकारियों ने कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्ती से नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। नगर पंचायत रामानुजगंज में पिछले चैबीस घण्टो में मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही के दौरान 66 हजार 400 का जुर्माना वसूला गया।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने इस दौरान अधिकारियों से कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संक्रमण का तेजी से फैलाव हुआ है इसलिए लोग मास्क पहनें, हाथों को बार-बार धोएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें तथा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने भी प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की तथा न मानने वालों पर चालानी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से निकलना समझदारी नही है, बीमारी को आमंत्रित न करें, केवल आवश्यक कार्यों से ही घर के बाहर निकलें। दोनों ही अधिकारियों ने सघन आबादी वाले नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों के लोगों से भी नियमों का अक्षरशः पालन करने की अपील की है।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पहुंचे उत्तरप्रदेश से लगने वाले धनवार चेकपोस्टबढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आवाजाही करने वाले कोविड नियमों का करें पालन- कलेक्टरकलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने उत्तरप्रदेश की सीमा से लगने वाले धनवार चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकरियों ने चेकपोस्ट में तैनात सुरक्षाकर्मियों की हौसला आफजाई की तथा कोरोना संक्रमण से बचाव का पालन करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की जांच करने को कहा तथा उनमें बैठे अनिवार्य रूप से मास्क पहने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री धावड़े व पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने चेकपोस्ट कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए तथा इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरोना से जुड़ी जानकारी या आपातकालीन स्थिति में कन्ट्रोल रूम में करें सम्पर्क
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बसंत सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्ति अपने-अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं तथा कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने में अपनी भागीदारी निभाएं। कोरोना संक्रमण से जुड़े लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जाँच अवश्य करवाएं तथा संक्रमित होने पर व्यक्ति घर पर एकान्त रहे व कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करें। कोरोना से जुड़ी कोई भी जानकारी तथा आपातकालीन स्थिति में जिला कन्ट्रोल रूम के नम्बर 87703-59310 पर सम्पर्क करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के दृष्टिगत अधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए कार्य करने, आमजनों को कोविड से बचाव अनुरूप व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित करने तथा मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग स्तर पर कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाते हुए सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, दुकानों तथा बाजार आदि में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करवाएं।
उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर लें तथा होम आइसोलेशन के लिए निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए आवश्यकतानुसार उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। साथ ही साथ कलेक्टर श्री धावड़े ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए चल रहे महाअभियान के अंतर्गत अधिकारियों को 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। टीका लगवाने से डरने की कोई जरूरत नहीं है, टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित तथा कारगर है एवं टीकाकरण के बाद भी लोगों को मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की बात कही। उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि कार्यालय में अनावश्यक रूप से आवाजाही तथा भीड़-भाड़ न होने दें एवं कार्यालयीन कार्य से पहुंचे संबंधितों को ही प्रवेश दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से अपने प्रभार के पंचायतों में कोविड से बचाव तथा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से मनरेगा के अंतर्गत प्रतिदिन संलग्न मजदूरों की संख्या में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृद्धि लाने को कहा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कूपों का खनन कार्य जून के पहले सप्ताह तक पूर्ण कर लिए जाएं ताकि बारिश के कारण खनन कार्य प्रभावित न हो। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, बलरामपुर जल आवर्धन योजना की समीक्षा करते हुए इसके प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को गर्मी के मौसम में पेयजल की उपलब्धता के लिए हैंडपम्प का मरम्मत कार्य पूर्ण करने को कहा।
इसके पश्चात बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, आदिवासी कन्या छात्रावास, सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बॉउंड्रीवाल के निर्माणाधीन कार्यांे की जानकारी ली तथा इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए संवेदनशीलता के साथ शीघ्र निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने एसईसीएल के अधिकारियों से सीएसआर मद से स्वीकृत निर्माण कार्य के बारे में चर्चा करते हुए शीघ्र प्रारंभ करने को कहा। बैठक के अंत में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिये।समय-सीमा की बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, श्री दीपक निकुंज, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
81 वर्षीय तुलिका दास को लगा टीका, मुस्कुराते हुए कहा-आप भी लगवाएं
वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों को वितरित की गई जनमन पत्रिका
जनमन से मिलती है शासकीय योजनाओं की जानकारी, पढ़ने में विशेष रूचि लेते हैं लोग
बलरामपुर : जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उसे फैलने से रोकने के लिए 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकारण कार्य किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय स्थित आश्रय स्थल में बनाये गये कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर में लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण पश्चात हितग्राहियों से सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग करने की अपील भी की जा रही है। इस दौरान टीकाकरण के लिए तथा टीकाकरण के पश्चात आॅब्जर्वेशन रूम में बैठे लोगों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का वितरण किया गया। जनमन के माध्यम से लोगों को शासकीय योजनाओं तथा गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती है इसलिए जनमन प्राप्त करने तथा इसे पढ़ने में लोगों की विशेष रूचि देखने को मिली।
वैक्सीन के लगाने के पश्चात 81 वर्षीय तुलिया दास ने मुस्कुराते हुए कहा कि डाॅक्टर इसे लगाने की सलाह दे रहे हैं तो इसे जरूर लगवाएं। बीमारी से बचाव के लिए यदि यह जरूरी है तो लोगों को हिचकिचाना नहीं चाहिए। मैने वैक्सीन लगवा लिया है मुझे कोई दिक्कत नहीं हो रही है, आप सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीनेशन के लिए पहुंची 50 वर्षीय गायत्री सिंह ने भी बताया कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन तो लगाना ही पड़ेगा। डाॅक्टरों द्वारा बताये गये नियमों का पालन करने से निश्चित रूप से कोरोना से बचा जा सकता है। श्रीमती सिंह ने कहा कि लोगों को वैक्सीन लगाना चाहिए, इससे डरने की जरूरत नहीं है तथा वैक्सीन लगाने के बाद भी माॅस्क पहने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें।जिला प्रशासन ने आगामी दिनों में शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही केन्द्रों में लोगों को टीका लगाने के बाद उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें अन्य लोगों को प्रेरित करने को कहा जा रहा है। कोविड टीकाकरण के लिए 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारी संबंधी दस्तावेज या सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य नहीं है। कोई भी व्यक्ति शासकीय टीकाकरण केन्द्र में पंजीयन आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पासबुक, ड्राईविंग लायसेंस जैसे फोटो आईडी या शासकीय अभिलेख और अन्य दस्तावेजों के आधार पर अपना टीकाकरण करा सकता है। इसके साथ ही टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति को टीकाकरण केन्द्र में अपना मोबाईल नम्बर भी बताना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत कन्दरी एवं बेतपानी में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी से प्राप्त जानकरी के अनुसार विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत कन्दरी एवं बेतपानी के शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2021 को कार्यालयीन समय तक निर्धारित की गई है। इच्छुक संस्था एवं स्व-सहायता समूह अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी में जमा कर सकते हैं। उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2021 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने संयुक्त रूप से की टीका लगाने की अपील
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में लगवा सकते हैं टीका
बलरामपुर : संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने संयुक्त रूप से जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों और आमजनों से कोविड संक्रमण से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने तथा आसपास के लोगों को जागरूक करने और 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है तथा लोग नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं।वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है इसलिए बिना डर-भय के टीका लगवाएं, साथ ही साथ टीकाकरण के पश्चात भी कोरोना से बचाव उपायों को पूर्ववत अपनाने को कहा है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए पंजीयन की प्रक्रिया बड़ी सरल है, मोबाईल के माध्यम से अथवा स्वयं केन्द्र में उपस्थित होकर पंजीयन किया जा सकता है।प्रशासन की पूरी टीम नागरिको के सहयोग हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है इसीलिए जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कर नागरिक अपने दायित्व का निर्वहन करें।
साथ ही समाज के सभी वर्ग के लोगों से उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा लिये गये नाईट कफ्र्यू तथा मास्क पहनने की अनिवार्यता के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टीका लगवाने स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंच रहे हैं लोग, केन्द्रों में की गई है पर्याप्त व्यवस्था
बलरामपुर : 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरूआत हो चुकी है। 1 अप्रैल को 192 सेशन साईट के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 6 हजार 573 लोगों को पहला डोज तथा 238 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। वहीं 02 अप्रैल को 8 हजार 962 लोगों को पहला डोज तथा 280 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है।
जागरूकता बढ़ने से लोग परिजनों को लेकर उत्सुकता के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंच रहे हैं। टीकाकरण केन्द्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम वैक्सीनेशन में पूर्ण सहयोग करने के साथ-साथ लोगों को टीका लगने के बाद भी बचाव के उपाय को अपनाने की समझाईश दे रहे हैं।
जिले में समस्त विकासखण्डों के सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिले में कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से कोविड-19 का टीकाकरण कार्य अभियान के रूप में चलाया जा रहा है।
जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत पहले हेल्थ केयर वर्कर का, 6 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर तथा 1 मार्च से 60 साल से अधिक व 45 साल से 59 वर्ष के को-माॅर्बिड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा था। शासन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नाईट कर्फ्यू को प्रभावी बनाने तथा वैक्सीनेशन में प्रगति लाने, कलेक्टरों को दिये निर्देश
बलरामपुर : मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन श्री अमिताभ जैन ने कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण तथा कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।उन्होंने सभी विभागों के समन्वय से कोविड वैक्सीनेशन में प्रगति लाने तथा लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा वैक्सीन उपरांत भी कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा। मुख्य सचिव श्री जैन ने नाईट कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन तथा मास्क न पहनने पर निर्देशानुसार कार्यावाही करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि 45 वर्ष के अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने की शुरूआत हो चुकी है, इसलिए टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने तथा टीकाकरण केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टरों को दिये। साथ ही आवश्यकता अनुरूप आईसीयू तथा ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था कोविड केयर सेन्टरों में सुनिश्चित करने को कहा।
ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने जिलेवार कलेक्टरों से चर्चा करते हुए कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति, वैक्सीनेशन की व्यवस्था व प्रगति तथा प्रतिबंधात्मक निर्देशों के परिपालन में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने समस्त संभाग आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों तथा पुलिस अधीक्षकों को स्थानीय स्तर पर संक्रमण के रोकथाम के लिए यथोचित कार्यवाही करने तथा लोगों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार के लिए जागरूक करने को कहा।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवेश पैंकरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर लगवा सकते हैं टीका
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के क्रम में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकारण कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके तहत् 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के समस्त व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर निःशुल्क टीका लगवा सकते हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार “कोविड टीकाकरण कराएं, सुरक्षा चक्र मजबूत बनाएं” के संदेश के साथ 1 जनवरी 2022 को 45 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या 31 दिसम्बर 1976 के पहले जन्मे नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है।
जिले में टीकाकरण के लिए जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया हैं। जहां कोविड से बचाव के उपायों को अपनाते हुए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियां द्वारा लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
टीकाकरण हेतु पंजीयन के लिए आरोग्य सेतु एप्प, को-विन पोर्टल या कोविन एप्प के माध्यम से स्वयं अथवा सत्र स्थल पर जाकर भी पंजीयन किया जा सकता है। साथ ही सामुदायिक पंजीकरण जिसमें मितानिन, एएनएम, नगरीय निकाय, पंचायती राज के प्रतिनिधि व महिला स्व सहायता समूह की मदद से भी पंजीकरण किया जा सकता है।
टीकाकरण के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता परिचय पत्र, पासबुक, ड्राईविंग लायसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, पेंशन दस्तावेज या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। साथ ही हितग्राहियों को मोबाईल नम्बर की जानकारी देने तथा मोबाईल के साथ टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होना होगा।
शासन द्वारा टीकाकरण के लिए शासकीय स्वास्थ्य संस्था में टीकाकरण की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। टीकाकरण के पश्चात भी नागरिकों को मास्क पहनना, हाथ को नियमित रूप से साबुन व पानी से धोना, सेनेटाईजर का प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य के टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
01 अप्रैल 2021 से संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए आनलाईन फाईनल पेमेन्ट सिस्टम होगा लागू
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के निर्देशानुसार जी.पी.एफ. ऑनलाईन अंतिम भुगतान प्रक्रिया के संबंध में ऑनलाईन फाईनल पेमेन्ट सिस्टम लागू करने के लिए प्रक्रिया निर्धारण करते हुए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसके परिपालन में समस्त जिला कोषालयों में 01 अप्रैल 2021 से संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए ऑनलाईन फाईनल पेमेन्ट सिस्टम लागू किया गया है।
जिसके तहत् जिला कोषालय अधिकारी ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि 01 अप्रैल 2021 से जी.पी.एफ. अंतिम भुगतान हेतु प्रस्ताव महालेखाकार, छत्तीसगढ़ को केवल ऑनलाईन फाईनल पेमेन्ट सिस्टम के माध्यम से ही प्रेषित किया जाए। जी.पी.एफ. ऑनलाईन अंतिम भुगतान प्रकरण तैयार करने हेतु संलग्न पी.पी.टी.एक्स. का अवलोकन करें तथा प्रकरण तैयार करने में कोई भी कठिनाई हो तो कोषालय से संपर्क स्थापित कर प्रकरण का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोविड-19 का वैक्सीन लगाकर लोगों से की वैक्सीन लगाने की अपील, कहा-वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित
प्राथमिक तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से दूर-दराज के इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच से शासन की मंशा को साकार करने में मिली सफलता
बलरामपुर : संसदीय सचिव तथा सामरी विधायक श्री चिन्तामणी महाराज ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के डीपाडीह कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने लोकार्पण उपरांत कोविड-19 का वैक्सीन लगाकर लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की तथा इसे पूर्ण रूप से सुरक्षित बताया। शासन के मंशानुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा बेहतर ईलाज के लिए जरूरी अधोसंरचना के निर्माण की दिशा में प्रशासन सक्रियता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में डीपाडीह कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का निर्माण कर उसे आमनागरिकों के ईलाज के लिए खोल दिया गया है।
संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने लोकार्पण पश्चात स्वास्थ्य केन्द्र परिसर का अवलोकन कर आमजनों को गुणत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने नवनिर्मित भवन के चिकित्सक कक्ष, प्रसव कक्ष, औषधि भण्डारण कक्ष को देखा तथा दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। विधायक श्री चिन्तामणी महाराज ने कहा कि नवीन भवन बनने से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहले की तुलना में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा तथा आसपास के गांव के मरीजों को समुचित ईलाज मिल पायेगा। उन्होंने निर्माण कार्य के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि आमजनों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए शासन ने अनेकों योजनाएं संचालित की है तथा इसका बेहतर क्रियान्वयन शासन की सर्वोंच्च प्राथमिकता है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से दूर-दराज के इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच से शासन के मंशा को साकार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा कर 24 घण्टे स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए तत्पर रहने तथा पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला पैंकरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.एस.लाल, तहसीलदार उमा सिंह, डीपाडीह कला सरपंच श्री हीरालाल पैंकरा, सरपंच श्री भगत पैंकरा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित आमनागरिक उपस्थ्ति थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुकानें रात 8 बजे तथा होटल 9 बजे तक ही खुले रहेंगे
बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर 500 रूपये का लगेगा जुर्माना
बलरामपुर : राज्य शासन एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार कोरोना वायरस नियंत्रण के संबंध में पूर्व में लागू अधिकांश प्रतिबंधों में समय-समय पर सशर्त छूट प्रदान की गई थी। वर्तमान समय में कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लागू प्रतिबंधों की समीक्षा की गई तथा समीक्षा उपरांत यह निर्णय लिया गया कि पूर्व में अधिरोपित प्रतिबंधों/शर्तों का कड़ाई से पालन कराना एवं परिस्थिति के अनुरूप युक्तियुक्त प्रतिबंध अधिरोपित किया जाना आवश्यक हो गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव व प्रसार के नियंत्रण के दृष्टिगत कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा जिले में रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। रात्रि 08.00 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी तथा रात्रि 08.00 बजे के बाद दुकान खुला पाये जाने पर दुकानदार के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। रेस्टोरेंट, खाने का होटल, टिफिन सेवा संबंधी होटल रात्रि 09.00 बजे तक ही खुले रहेंगे तथा निर्धारित समय पश्चात खुला पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जारी आदेशानुसार अत्यावश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकलेंगे तथा अनावश्यक रूप से घूमना प्रतिबंधित रहेगा। जो भी व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके विरूद्ध महामारी नियंत्रण अधिनियम में निहित प्रावधानों के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही होम आइसोलेशन का कठोरता से पालन कराने तथा किसी व्यक्ति द्वारा होम आइसोलेशन में रहते हुए निर्धारित नियमों/मापदण्डों का उल्लंघन किया जाता है तो उसे होम आइसोलोशन से हटाकर जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेन्टर में तत्काल भर्ती कराया जायेगा। आदेश में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है तथा जो व्यक्ति बिना मास्क के घूमते पाया जायेगा उसके विरूद्ध शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना की राशि 500 रूपए से दण्डित किया जायेगा। साथ ही कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आमजनों से कोविड-19 से बचाव अनुरूप व्यवहारों का पालन करने तथा वैक्सीन लगाने की अपील भी की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गोधन न्याय योजना में आपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर कुसमी एवं राजपुर के नगर पलिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारीबलरामपुर 30 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए जिले में धारा 144 का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकरियों को दिये। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल 2021 से जिले के 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने पिछले दो समय-सीमा की बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने एवं गोधन न्याय योजना में आपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर नगर पलिका अधिकारी कुसमी एवं राजपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण में गति लाने के निर्देश देते हुए मितानिनों, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि अंतर्विभागीय समन्वय के साथ टीकाकरण में तेजी लाएं तथा लक्ष्य के अनुरूप आमजनों को टीकाकरण से लाभान्वित करें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को टीकाकरण हेतु पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही साथ उन्होंने कोविड-19 की जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य में वृद्धि करने और जांच उपरांत समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कोविड-19 के आरटीपीसीआर, एंटीजन तथा ट्रू नाट टेस्टिंग की जांच संख्या बढ़ाने तथा सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों से जांच बढ़ाने के लिए मैदानी अमले को सक्रियता से कार्य करने के लिए निर्देशित करने को कहा।समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर प्रवेश पैंकरा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला चिकित्सालय बलरामपुर-रामानुजगंज के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक ने जानकारी दी है कि मेडिकल बोर्ड की बैठक के लिए 02 अप्रैल 2021 की तिथि निर्धारित की गई थी। किन्तु निर्धारित तिथि पर शासकीय अवकाश होने के कारण उक्त बैठक 05 अपै्रल 2021 दिन सोमवार को आयोजित की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दिव्यांग दम्पतियों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर दी शुभकानाएं
बलरामपुर : शासन के मंशानुरूप समाज कल्याण विभाग की निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 8 दिव्यांगों को कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा 4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत् प्रत्येक दिव्यांग को 50 हजार रुपए की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई है।
जिसमें दो जोड़े दिव्यांग पति-पत्नी भी शामिल थे। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने की शुभकानाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।साथ ही उन्होंने दो दिव्यांग छात्रों को क्षितिज अपार संभावनाएं योजना के तहत शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत् 7 हजार रुपए की राशि प्रदान की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने को कहा।
ज्ञातब्य है कि निःशक्तजन विवाह योजना के अंतर्गत विवाहित दम्पति में से एक के निःशक्त होने पर 50 हजार रूपये और दोनों के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभान्वित शिव कुमार ने बताया कि निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना गृहस्थ प्रारंभ करने में दिव्यांगों के लिए बहुत उपयोगी है।
राज्य शासन ने दिव्यानंगजनो के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने दिवन्यांगजनो से अपील करते हुए कहा कि वे जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें तथा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो।
दिव्यांग हितग्राहियों में विकासखण्ड बलरामपुर शिवकुमार, अरविन्द सिंह, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के पति-पत्नी रामबरन राम-राजपति वाड्रफनगर के सीमा प्रजापति, आलोक कुमार दुबे तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के पति-पत्नी दिनेश तिग्गा-महिमा मिंज को निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कर लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवेश पैंकरा, उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को कम करने तथा वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के लिए जिला में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।कोविड वैक्सीनेशन हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।
वर्तमान में कोविड संक्रमण का प्रसार तीव्र गति से जनसामान्य के मध्य हो रहा है। जिसे देखते हुए जिले के चिन्हित 92 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सप्ताह में तीन दिवस सोमवार, बुधवार, गुरूवार को सुबह 09.00 बजे से 05.00 बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था कलेक्टर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है।
जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र पुटसुरा, कृष्णनगर, सौनी, खजुरी, बरदर, अमडण्डा, लुरगीखुर्द, लुरगीकला, लिलौटी, कपिलदेवपुर, गिरवरगंज, चंदौरा, दलधोवा, बड़कीमहरी, जाबर, पिण्ड्रा, सारंगपुर एवं तातापानी, इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र सिधमा, भिलाईखुर्द, ककना, बदौली, करजी, चौरा, नरसिंहपुर, जिगड़ी, अलखडीहा, कोदौरा, विकासखण्ड कुसमी के बसकेपी, मडवा, इदरीकला, डुमर खोली, जमीरा, सेरेंगदाग, टाटीझरिया, करकली, करौंधा, धनेशपुर, मदगुरी, कमलापुर, घुटराडिह, सिविलदाग, शाहपुर, गोपीनगर, लरीमा, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के बाहरचुरा, छतवा, कालिकापुर, दोलंगी, पिपरौल, भंवरमाल, कनकपुर, मितगई, आरागाही, देवीगंज, पुरानडीह, कुण्डपान, महोदवपुर, सलवाही, कामेश्वरनगर, पचावल, त्रिशुली, केवली, बलंगी, महावीरगंज, विजयनगर, धमनी, मरमा, भाला, विकासखण्ड शंकरगढ़ के लोधी, उमको, गिरजापुर, रेहड़ा, जोकापाठ तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर के कोगवार, जनकपुर, करमडीहा क, कारीमाटी, रमेशपुर, शंकरपुर, सरना, गिनवानी, पशपतिपुर, महुली, रजखेता, शारदापुर ई, धनवार, फुलीडूमर, मिथिलापुर, तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र पनसारा में संबंधित क्षेत्रों की 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति सप्ताह के दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार को टीकाकरण करा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गौठान निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आवर्ती चराई क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत एवं राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत गौठानों में चल रहे निर्माण कार्यों की कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गहन समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने आवर्ती चराई विकास योजनान्तर्गत वन विभाग को स्वीकृत गोठान निर्माण की रेंजवार एवं राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत गोठान की विकासखण्डवार समीक्षा की।कलेक्टर ने आवर्ती चराई योजनान्तर्गत स्वीकृत गोठानों में निर्माण कार्य प्रारंभ न करने एवं निर्माण कार्य में प्रगति न लाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 20 दिवस के अंदर सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने कुसमी वनपरिक्षेत्राधिकारी द्वारा गोठान निर्माण कार्यों में रूचि नहीं लेने पर उनके विरूद्ध कारण बताआें नोटिस जारी करने को कहा। इसी प्रकार कलेक्टर ने राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत गोठानों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश विकासखण्ड के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को दिये।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने वन विभाग के अधिकारियों से आवर्ती चराई क्षेत्र योजनांतर्गत स्वीकृत गोठानों के निर्माण कार्य में हरसंभव मदद करने की बात करते हुए निर्धारित प्राक्कलन के अनुरूप गोठान निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।उन्होंने जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारियों से उक्त कार्य हेतु पर्याप्त मजदूर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मनरेगा टीम की सदस्यों द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से गौठान में तैयार किये जाने वाले सीपीटी, पानी टंकी, कोटना, डबरी निर्माण के स्टेक्चर की जानकारी दी गई।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवेश पैंकरा, मनरेगा परियोजना अधिकारी श्री रणवीर साय, सर्व अनुविभागीय अधिकारी वन, सर्व वन परिक्षेत्राधिकारी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सर्व विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कोविड-19 टीकाकरण में लाएं तेजी, आमजनों को टीकाकरण से लाभान्वित करें-कलेक्टर
बलरामपुर : अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति आमजनों की सेवा तथा उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए की गई है तथा उनका प्राथमिक कर्तव्य भी यही है। अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मानवहित का कार्य करें।
उक्त बातें कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कही। बैठक में उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन तथा जांच, विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की।
उन्होंने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने मनोहरपुर पीएससी प्रभारी तथा शंकरगढ़ के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कोविड-19 टीकाकरण में गति लाने के निर्देश देते हुए मितानिनों, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर गंभीरता से कार्य करने को कहा।
उन्होंने कहा कि अंतर्विभागीय समन्वय के साथ टीकाकरण में तेजी लाएं तथा लक्ष्य अनुरूप आमजनों को टीकाकरण से लाभान्वित करें। साथ ही साथ उन्होंने कोविड-19 की जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य में वृद्धि करने को कहा और जांच उपरांत शासन के दिशा-निर्देशानुसार समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कोविड-19 के आरटीपीसीआर, एंटीजन तथा ट्रू नाट टेस्टिंग की जांच संख्या बढ़ाई जाये तथा सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों से जांच बढ़ाने के लिए मैदानी अमले को सक्रियता से कार्य करने के लिए निर्देशित करने को कहा।
इसके पश्चात कलेक्टर ने हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर तथा प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वीकृत किए गए कार्यों के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा लंबित कार्यों के शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने सीजीएमएससी तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों से स्वास्थ्य केन्द्रो ंका निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा मानकों के अनुरूप करने को कहा और मरम्मत से जुड़े कार्यों को आगामी एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए स्वास्थ सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने और शासन के मंशानुरूप स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य करने को कहा।कलेक्टर श्री धावड़े ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में संस्थागत प्रसव हो रहा है या नहीं तथा किन स्वास्थ्य केन्द्रों में संस्थागत प्रसव में अच्छा कार्य किया जा रहा है, इसकी जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से चलने वाले टीकाकरण का कार्य किसी भी रूप में प्रभावित नहीं होना चाहिए तथा शत्-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये।कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक से चर्चा करते हुए हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के निर्माण एवं सुधार कार्यों की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा निर्माण कार्यों का सतत् निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा।
बैठक के अंत में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षित चिकित्सकों से ऑखों की जाँच तथा मोतियाबिन्द का ऑपरेशन नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के मांग के अनुरूप मूलभूत जरूरतों तथा विभिन्न कार्यों की शीघ्र स्वीकृति देने की बात कही।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर.के.त्रिपाठी, सर्व विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला बाल संरक्षण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 44 तथा मॉडल लाईन फार फोस्टर केयर 2016 के प्रावधानानुसार अस्थाई संरक्षण में दिये जाने हेतु जिले के दंपत्तियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
फास्टर केयर परिवार का दायित्व होगा कि वह बालक को समुचित भोजन, वस्त्र, आश्रय, शिक्षा, देखभाल एवं संरक्षण तथा आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की चिकित्सा, उपचार, आयु एवं रूचि अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण, बालक की विकास संबंधी जरूरतों की पूर्ति करेंगे तथा बालक का शोषण, दुर्व्यवहार, उपेक्षा से सुरक्षा एवं बालक व उसके जैविक परिवार की निजता का सम्मान करेंगे।
इसके साथ ही फास्टर केयर मार्गदर्शिका 2016 में उल्लेखित सभी दायित्व एवं शर्तों तथा बालक कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।अतः जिला बलरामपुर के भावी दंपति से अनुरोध है कि जो देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को अस्थाई रूप से लेना चाहते है तो कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज से सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु 9826278915 एवं 8319894747 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थानों में पशु चिकित्सक सुविधाओं के सृदृढ़ीकरण करने हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत् जिला प्रशासन के डीएमएफ मद के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा वर्गवार परीक्षण कर वरीयता सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी वरीयता सूची को कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट पर अवलोकन कर सकते है।