-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तृतीय चरण का मतदान जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। जिले में तृतीय चरण के मतदान में 03 बजे तक निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 73.80 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 68.37 प्रतिशत पुरूष एवं 79.34 महिला मतदाताओं की भागीदारी रही।प्रातः 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नये युवा मतदाताओं में अपने प्रतिनिधि चुनने तथा लोकतंत्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु गजब का उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग, वयोवृद्ध एवं महिला मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 23 फरवरी 2025 को विकासखण्ड रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में तीसरे चरण में मतदान होना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा ने उक्त तिथि को संबंधित क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित किया है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत तीसरे चरण में 23 फरवरी 2025 को मतदान होना है, इसके लिए रामानुजगंज एंव वाड्रफनगर की मदिरा दुकान 21 फरवरी दोपहर 03 बजे से 23 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगी। उक्त अवधि में जनपद पंचायत रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर क्षेत्र स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को सील बंद करने एवं मदिरा क्रय-विक्रय मादक पदार्थों का अवैध रूप से विनिर्माण/परिवहन/संग्रहण/धारण पर पूर्णतः प्रतिबंध पूर्णतः बंद रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत दूसरे चरण में विकासखण्ड बलरामपुर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के विकासखण्ड बलरामपुर में कुल 89.14 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में सभी वर्गों बुजुर्गों, महिलाओं, युवा मतदाताओं के साथ नये मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जानकारी मिलने पर 1098 पर संपर्क कर दे सकते हैं सूचनाबलरामपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि विकासखंड रामचंद्रपुर के सनावल थाना क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बाल विवाह रोके जाने का प्रयास किया गया था। किंतु जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिग वर एवं नाबालिग वधु का विवाह जानबूझकर विधि विरुद्ध संपन्न कराया गया है। समिति द्वारा दोनों पक्षों को बाल विवाह न करने के लिए समझाइश दी गई थी, बावजूद इसके, विवाह में उपस्थित लोगों ने उन्हें बाल विवाह हेतु प्रोत्साहित कर विवाह संपन्न करवाया। उक्त कृत्य बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत दंडनीय अपराध है। इस आधार पर विवाह में शामिल संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कठोर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
महिला बाल विकास विभाग अधिकारी ने बताया है कि इस अधिनियम के तहत कोई व्यक्ति बाल-विवाह करवाता है या इसको बढ़ावा देता है और या फिर बाल विवाह करवाने में सहायता करता है ,तो उसे दो साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि उनके आस-पास किसी नाबालिग का विवाह करवाया जा रहा है तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें। ताकि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है, जिससे बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यदि किसी को बाल विवाह की सूचना प्राप्त होती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तत्काल प्रभाव से भेजा गया जेलबलरामपुर : एसडीएम शंकरगढ़ द्वारा जानकारी दी गई है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत मतदान के एक दिवस पूर्व 16 फरवरी को रात 10रू30 बजे ग्राम भगवतपुर दौरे पर थे। इस दौरान शमसुद्दीन अंसारी पिता जाकिर अंसारी, निवासी ग्राम भगवतपुर एवं शादाब अंसारी पिता सादीर अंसारी, निवासी ग्राम कुसमी के द्वारा तीन वाहन (1बस, 2 कार) में लगभग 15 लोग सवार होकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे थे। और वहाँ पर प्रचार-प्रसार को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में आचार संहिता लागू है। इनके द्वारा प्रचार प्रसार बंद होने के बावजूद भी 15 लोगों को अपने तीनो वाहनों में बैठाकर मतदाताओं को पत्रकार होने का धौंस दिखाते हुये परिशांति भंग किया गया जा रहा था। मौके पर एसडीएम के द्वारा टीम के साथ उनके वाहनों की तलाशी ली गई।
तलाशी लेने पर वाहनों मे प्रतिबंधात्मक दवाई प्राप्त हुआ जिसमें अधिक दवाइयां एक्सपायरी हो चुकी थी। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर शमसुद्दीन ने अवैध रूप से लोगों का ईलाज करना स्वीकार किया गया। साथ ही एसडीएम ने बताया कि नगरपालिका निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पंचायत कुसमी में 11 फरवरी 2025 को मतदान के दौरान किसी अन्य महिला को बुर्का पहनाकर मतदान केंद्र में वोट डलाने के प्रयास करते पकड़े जाने पर एसडीएम कुसमी द्वारा शादाब खान पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।मतगणना उपरांत 15 फरवरी 2025 को शादाब खान जेल से रिहा हुआ था एवं समुसद्दीन अंसारी द्वारा एसडीएम कुसमी पर अपनी पत्नी के जमीन संबंधी मामले के लिए अनैतिक दबाव बनाने पर जनवरी माह में समसुद्दीन अंसारी पर प्रतिबंधात्मक कर जेल भेजा गया था। उक्त कार्यवाही में एसडीएम शंकरगढ़ श्री आनंद राम नेताम, तहसीलदार डॉ. मोहनलाल भारद्वाज, नायब तहसीलदार श्री गजराज सिंह, पटवारी श्री रविकांत यादव, श्री महेन्द्र कुजुर, श्री पुरंदर यादव, श्री अनुप टोप्पो, गनमैन राजेन्द्र यादव एवं एसआई रोशन लकड़ा एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देशबाल विवाह की रोकथाम के लिए आमजनों करें जागरूकः-कलेक्टर श्री कटाराबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति, पंचायत चुनाव की तैयारियों, बाल विवाह रोकथाम, कुपोषण उन्मूलन और अवैध खनन व परिवहन की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषितबलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं रामानुजगंज तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी के अध्यक्ष एवं पार्षदों के लिए मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतगणना पश्चात् संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। ज्ञातव्य है कि नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं रामानुजगंज तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी के लिए 11 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था तथा नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए तहसील कार्यालय रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी केलिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी, राजपुर के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर तथा वाड्रफनगर के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वाड्रफनगर को स्ट्रांग रूम बनाया गया था। बलरामपुर में प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार, अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.एस.लाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया तथा मतगणना कि प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इसी प्रकार नगरपालिका रामानुजगंज तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी में रिटर्निंग अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोलकर मतगणना प्रारंभ किया गया।
अध्यक्षमतगणना में नगर पालिका परिषद बलरामपुर में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री लोधीराम एक्का बहुमत से विजयी हुए। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री रमन अग्रवाल, नगर पंचायत वाड्रफनगर के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री मानसिंह, नगर पंचायत राजपुर के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री धरम सिंह तथा नगर पंचायत कुसमी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के श्री राजेन्द्र भगत बहुमत से विजयी हुए।
पार्षदनगर पालिका परिषद् बलरामपुर में वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी श्री सेवक राम, वार्ड क्रमांक-2 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती बिरजिनिया केरकेट्टा, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी श्री संदीप एक्का, वार्ड क्रमांक-4 से भाजपा प्रत्याशी श्री दिलीप सोनी, वार्ड क्रमांक-5 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रीना मसीह, वार्ड क्रमांक-6 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, वार्ड क्रमांक-7 से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती रिमी चौरसिया, वार्ड क्रमांक-8 से भाजपा प्रत्याशी श्री योगेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक-9 से भाजपा प्रत्याशी श्री शिवा राम, वार्ड क्रमांक-10 भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीण गुप्ता, वार्ड क्रमांक-11 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शकिना परवीन, वार्ड क्रमांक-12 से निर्दलीय प्रत्याशी श्री अमित गुप्ता, वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरोज लकड़ा, वार्ड क्रमांक-14 से भाजपा प्रत्याशी श्री गौतम सिंह तथा वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी श्री राकेश सिंह बहुमत से विजयी हुए।
नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी श्री सुमित गुप्ता, वार्ड क्रमांक-2 से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेश दास पुरी, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण नागवंशी, वार्ड क्रमांक-4 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रतीक सिंह, वार्ड क्रमांक-5 से भाजपा प्रत्याशी श्री विजय रावत, वार्ड क्रमांक-6 से भाजपा प्रत्याशी श्री विकास गुप्ता, वार्ड क्रमांक-7 से भाजपा प्रत्याशी श्री अर्जुन दास, वार्ड क्रमांक-8 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रूपवंती जायसवाल, वार्ड क्रमांक-9 से भाजपा प्रत्याशी श्री रमेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक-10 भाजपा प्रत्याशी श्री पवन कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मनिषी गुप्ता, वार्ड क्रमांक-12 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शीला जायसवाल, वार्ड क्रमांक-13 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा दशरथ ठाकुर, वार्ड क्रमांक-14 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ऊषा गुप्ता तथा वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी श्री सिद्धांत यादव बहुमत से विजयी हुए।
नगर पंचायत वाड्रफनगर में वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नुजहत अब्दुल अंसारी, वार्ड क्रमांक-2 से भाजपा के प्रत्याशी श्री हिर्षिकेश यादव, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शारदा भगत, वार्ड क्रमांक-4 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कैनात रूही अब्दुल, वार्ड क्रमांक-5 से भाजपा प्रत्याशी श्री रामकुमार कुशवाहा, वार्ड क्रमांक-6 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पूनम सिंह, वार्ड क्रमांक-7 से भाजपा प्रत्याशी श्री विकास कुमार श्रीवास, वार्ड क्रमांक-8 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती साक्षी हिमांशु जायसवाल, वार्ड क्रमांक-9 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री विकास भारती, वार्ड क्रमांक-10 भाजपा प्रत्याशी श्री चंदन कुशवाहा, वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चन्द्रावती आयाम, वार्ड क्रमांक-12 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री बसंतलाल धुर्वे, वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा प्रत्याशी श्री पंकज कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक-14 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेन्द्र कुशवाहा तथा वार्ड क्रमांक-15 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री शिवमंगल आयाम बहुमत से विजयी हुए।
नगर पंचायत राजपुर में वार्ड क्रमांक-1 से निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुंदरसाय पोर्ते, वार्ड क्रमांक-2 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती आरती देवी, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी श्री जवाहर लाल पैकरा, वार्ड क्रमांक-4 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती निर्मला शर्मा, वार्ड क्रमांक-5 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नेहा चौबे, वार्ड क्रमांक-6 से निर्दलीय प्रत्याशी विश्वास कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक-7 से भाजपा प्रत्याशी श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक-8 से भाजपा प्रत्याशी श्री संजय सिंह, वार्ड क्रमांक-9 से निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजन त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक-10 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मंजू बंसल, वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती दीप कुमारी पैकरा, वार्ड क्रमांक-12 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अंजू भगत, वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील अग्रवाल, वार्ड क्रमांक-14 से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कुमार भारती तथा वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी भगवती भगत बहुमत से विजयी हुए।
नगर पंचायत कुसमी में वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिरामनि बाई, वार्ड क्रमांक-2 से भाजपा प्रत्याशी श्री अजय सिंह, वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अंजू सिन्हा, वार्ड क्रमांक-4 से भाजपा प्रत्याशी श्री लरंगसाय उरांव, वार्ड क्रमांक-5 से भाजपा प्रत्याशी श्री पारसनाथ पाल, वार्ड क्रमांक-6 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अमरनाथ, वार्ड क्रमांक-7 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री सकील अंसारी, वार्ड क्रमांक-8 से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद वाहिद अली, वार्ड क्रमांक-9 से कांग्रेस की प्रत्याशी शना सैफी, वार्ड क्रमांक-10 से भाजपा प्रत्याशी आनन्द जायसवाल, वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा प्रत्याशी श्री बृज किशोर राम, वार्ड क्रमांक-12 से कांग्रेस प्रत्याशी विनिता टोप्पो, वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमार, वार्ड क्रमांक-14 से निर्दलिय प्रत्याशी सुशीला लकड़ा, वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी श्री किरता राम बहुमत से विजयी हुए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरपालिका और नगर पंचायत के लिए प्रातः 9 बजे से की जाएगी मतगणना प्रारंभबलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं रामानुजगंज में अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, कुसमी, राजपुर अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से निर्धारित मतगणना केन्द्रों में मतगणना प्रारंभ की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में मतगणना के लिए आवश्यक सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है।इसी प्रकार नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए तहसील कार्यालय रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी, राजपुर के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर तथा वाड्रफनगर के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वाड्रफनगर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। सभी स्ट्रांग रूम में मतगणना प्रातः 09 बजे से प्रारंभ की जाएगी। मतगणना के लिए आवश्यकतानुसार टेबल की व्यवस्था की गई है, नगरपालिका बलरामपुर में 02 राउण्ड, नगरपालिका रामानुजगंज में 02 राउण्ड, नगर पंचायत कुसमी में 02 राउंड में मतगणना कार्य पूर्ण होगी। इसी प्रकार नगर पंचायत वाड्रफनगर और राजपुर में 1 राउंड में मतगणना कार्य किया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मयंक यादव आत्मज बृजकिशोर यादव उर्फ बीजू वाड्रफनगर, चौकी एवं तहसील वाड्रफनगर, प्रशांत विश्वास उर्फ छोटू बंगाली आत्मज स्व. शांति ग्राम सागरपुर, चौकी गणेशमोड़, तहसील बलरामपुर, कोंदा उर्फ सुंदर आत्मज राजाराम यादव ग्राम खुखरी, चौकी बरियों, तहसील राजपुर, धुलू राम आत्मज स्व. झुनिया राम ग्राम जम्हाटी थाना शंकरगढ़,तुुफानी पासवान आत्मज प्रसिद्ध पासवान रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 05, थाना रामानुजगंज, गिरजाशंकर उर्फ पुन्नी आत्मज स्व. बांसदेव कुशवाहा एवं राहुल सिंह उर्फ सोनू आत्मज बृजभूषण सिंह उर्फ सरोज सिंह थाना राजुपर को 06 माह की अवधि के लिए जिले से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है। जारी आदेश के अनुसार उक्त व्यक्तियों को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज तथा सीमावर्ती राजस्व जिला सरगुजा, कोरिया, जशपुर तथा सूरजपुर, सिंगरौली(म.प्र.), सोनभद्र(उ.प्र.) तथा गढ़वा व लातेहार(झारखण्ड) की सीमा से आदेश दिनांक 13 फरवरी 2025 से 06 माह की अवधि के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजानगरीय निकाय मतगणना एवं पंचायत निर्वाचन के लिए दिये आवश्यक निर्देशबलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आम चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सुदूर अंचल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला चुनचुना, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पुंदाग, माध्यमिक शाला जलजली, प्राथमिक शाला नावाडीहखुर्द, प्राथमिक शाला गदामी एवं कुदाग में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र परिसर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश, मतदान केन्द्र में दर्ज मतदाताओं की संख्या संबंधित जानकारी ली। उन्होंने मतदान के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके।
स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षणकलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए होने वाले मतगणना की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने कुसमी में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं राजपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महुआपारा में नगरीय निकाय हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को शांतिपूर्ण मतगणना के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत बनाए गए स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर रिटर्निंग अधिकारियों से मत पेटी के वितरण के संबंध में जानकारी ली।.
विभिन्न विकास कार्याे का लिया जायजाकलेक्टर श्री कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रमनलाल ने विकासखण्ड कुसमी में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ग्राम चरहु से महुआटोली तक बनने वाले पुलिया, सड़क मार्ग का अवलोकन भी किया। साथ ही उन्होंने ग्राम चुनचुना से बन्दरचुआं तक बन रहे सड़क की गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक निर्देश देते हुए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने को कहा।
स्कूलों का निरीक्षण कर परखी शिक्षा की गुणवत्ताकलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान शाला संचालन का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति एवं बच्चों की संख्यात्मक जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से उनके विषय संबंधित प्रश्न पूछ शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्नबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2025 में नगर पालिक परिषद बलरामपुर एवं नगर पालिका रामानुजगंज तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर व कुसमी में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के पांचों नगरीय निकाय चुनाव में कुल 79.85 प्रतिशत् मतदान हुआ जिसमें नगर पालिका परिषद् बलरामपुर में 80.16 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में 78.82 व नगर पंचायत वाड्रफनगर में 81.47, राजपुर में 83.95 व कुसमी में 77.72 प्रतिशत् मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।नगरीय निकाय निर्वाचन में नये युवा मतदाताओं में अपने प्रतिनिधि चुनने तथा लोकतंत्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु गजब का उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग, वयोवृद्ध एवं महिला मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया, साथ ही मतदाताओं ने सेल्फी वोटर जोन में फोटो भी खिंचवाई। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सेक्टर अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी तैनात थे तथा उन्होंने लगातार अपने क्षेत्रों में घूमकर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण व स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में नगर पालिका परिषद बलरामपुर व तहसील कार्यालय रामानुजगंज में नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए बनाए गए स्ट्राँग रुम का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान कार्य हेतु किये गये व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्राँग रूम के निरीक्षण के दौरान स्ट्राँग रूम में किये गए सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, एसडीएम बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव, एसडीएम रामानुजगंज श्री देवेन्द्र प्रधान, तहसीलदार सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण रूप से हुआ मतदाननगरीय निकाय चुनाव 2025 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी नगरीय निकायों में सुचारू रूप से शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साहपूर्ण माहौल रहा, जहां मतदाताओं ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुँचे, जिनमें युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शामिल थे। प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं के व्यवस्था की गई थी साथ ही चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा का इंतेजाम भी किया गया था।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय के निर्वाचन के दौरान नगर पालिका परिषद रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 13 निवासी 18 वर्षीय अभिषेक गुप्ता व वार्ड क्रमांक 10 निवासी सौम्या कश्यप ने अपने जीवन का पहला मतदान किया। अभिषेक ने अपने मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला कोइरिटोला रामानुजगंज में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार सौम्या ने अपने मतदान केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 10 में पहुँचकर मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अभिषेक व सौम्या ने मतदान के बाद अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि वे मतदान कर खुश है। हमने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग किया और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना योगदान दिया। अनीस व सौम्या जैसे युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से इस बार का चुनाव और भी खास हो गया है। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं के लिए प्रशासन के द्वारा खास जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसका परिणाम मतदान केंद्रों पर देखा गया। युवाओं का आगे आना यह दर्शाता है कि देश का युवा वर्ग लोकतंत्र के प्रति जागरूक और जिम्मेदार है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पेश की प्रेरणादायक मिसालबलरामपुर : नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 06 के निवासी वृद्ध दम्पति श्री रटू राम 85 वर्ष और उनकी पत्नी श्रीमती किस्मतिया देवी 80 वर्ष ने अपने मतदान केन्द्र आदर्श मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला बुधुटोला में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया और लोगों को मतदान करने का संदेश दिया।मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद दोनों ने अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दिया। उनकी इस पहल ने वहां मौजूद युवाओं और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया। वृद्ध दम्पति ने संदेश दिया कि हर व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मतदान करने का यह जज़्बा अन्य लोगों के लिए प्रेरणा है। ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
92 वर्षीय मानवरति देवी व 78 वर्षीय परम ज्योति ने निभाई अपनी जिम्मेदारीन उम्र की सीमा न स्वास्थ्य बनी बाधालोकतंत्र के प्रति हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का दिया संदेशबलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन में बलरामपुर नगर पालिका परिषद से वार्ड नंबर 15 से 92 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता मानवरति देवी ने मतदान कर अपनी सहभागिता दिखाई। मानवर्ती देवी ने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 92 वर्ष की उम्र में भी मतदान करना न केवल युवा पीढ़ी बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। मानवर्ती देवी ने मतदान कर संदेश दिया कि मतदान करने में उम्र या स्वास्थ्य जैसी समस्याएं नही होती तथा लोकतंत्र में हर व्यक्ति का मत महत्वपूर्ण है और नागरिकों को अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।इसी प्रकार नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के वार्ड 13 की निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता श्रीमती परमज्योति पासवान भी अपने मतदान केन्द्र में मतदान करने पहुँची। उनके परिवार ने बताया कि वह कल से ही मतदान के लिए बेहद उत्साहित थे और अपनी तबीयत को नजरअंदाज करते हुए वोट देने की जिद पर अडी हुई थी। परिवार के सदस्यों ने उनकी यह इच्छाशक्ति देखकर मतदान केंद्र पर लाकर उनकी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी पूरी कराई। उनकी इस प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें मतदान केंद्र तक लाया गया, जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अन्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका परिषद बलरामपुर, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी, राजपुर एवं वाड्रफनगर के अध्यक्ष एवं 15-15 वार्ड में पार्षद के निर्वाचन के लिए 11 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक मतदान होगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 10 फरवरी को संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री मतदान दलों को नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए तहसील कार्यालय भवन रामानुजगंज, नगर पंचायत राजपुर के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर, नगर पंचायत कुसमी के लिए शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुसमी एवं नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिए स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल वाड्रफनगर से किया गया। मतदान दल सभी आवश्यक सामग्रियों का शत-प्रतिशत जांच कर सुरक्षा कर्मियों के साथ संबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुये। इस दौरान स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, एसडीएम बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव ने मतदान पूर्व विभिन्न मतदान केन्द्रों सहित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत स्थित सभी कार्यालयों में मतदान के दिन मंगलवार 11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के 15 वार्डों में 4246 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 2125 महिला एवं 2121 पुरुष मतदाता हैं। नगर पालिका रामानुजगंज में कुल 10514 मतदाता हैं, जिसमें 5315 महिला एवं 5199 पुरुष मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर पंचायतों के 15-15 वार्डों में मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे जिसके अंतर्गत वाड्रफनगर में 4776 मतदाता है जिसमें 2431 महिला एवं 2345 पुरुष मतदाता, राजपुर में 3583 मतदाता है जिसमें 1806 महिला एवं 1777 पुरुष मतदाता, कुसमी में 6067 मतदाता है जिसमें 3133 महिला एवं 2934 पुरुष मतदाता हैं। इस प्रकार नगरीय निकाय में कुल 29186 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें 14810 महिला एवं 14376 पुरुष मतदाता है।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। मतदाता अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा ने बताया है कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 18 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए हैं। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 18 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र सरकार या राज्य सरकार या लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान पत्र, केन्द्र अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी 10वीं एवं 12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौंसिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त विकलांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सॉफ्टवेयर एसईसी-ईआर द्वारा ऑनलाईन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। मतदाता अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा ने बताया है कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 18 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए हैं। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 18 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र सरकार या राज्य सरकार या लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान पत्र, केन्द्र अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी 10वीं एवं 12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौंसिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त विकलांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सॉफ्टवेयर एसईसी-ईआर द्वारा ऑनलाईन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान के दिन तथा उसके एक दिन पहले सार्वजनिक सभा प्रतिबंधित
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रचार-प्रसार की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2025 को रात्रि 10 बजे तक रहेगी। निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए रात्रि 10 बजे तक अभ्यर्थी माइक सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं। रात्रि 12 बजे प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार रात्रि 12 बजे तक ही किया जा सकता है। रात्रि 12 बजे के पश्चात कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति नहीं होने के कारण रात्रि 10 बजे से रात्रि 12 बजे बीच सामान्य चुनाव प्रचार किया जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन क्षेत्र में उस दिनांक या उन दिनांकों को जिनको की उस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन के लिए मतदान किया जाना हो एक दिन पहले कोई सार्वजनिक सभा नहीं बुलाएगा, न करेगा और न उसमें उपस्थित होगा। इस अनुबंध का उल्लंधन अधिनियम के अनुसार दण्डनीय अपराध की श्रेणी में है। मतदान के ठीक एक दिन पहले सार्वजनिक तौर पर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता है। इसके अंतर्गत सार्वजनिक सभाएं, जुलुस, नुक्कड़ सभाएं, लाऊडस्पीकर का उपयोग इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अनुसार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व पार्षद पदों के लिए तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए मंगलवार 11 फरवरी 2025 को मतदान किया जाएगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए सोमवार 17 फरवरी, गुरूवार 20 फरवरी एवं रविवार 23 फरवरी को मतदान तिथि निर्धारित की गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत मतदान के दिन कर्मचारियों को अवकाश मंजूरी में उल्लेखित प्रावधान के अनुसार नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1953 अंतर्गत आने वाले कारखानों व संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों को मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिक अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो या आकस्मिक श्रमिक हो, उनको प्रदान किया जाएगा।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकाय 2025 अंतर्गत मतदान तिथि मंगलवार 11 फरवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान तीन चरणों में आयोजित होगा। जिसके लिए मतदान तिथि सोमवार 17 फरवरी 2025 एवं गुरुवार 20 फरवरी 2025 को संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। मतदान तिथि रविवार 23 फरवरी 2025 को शासकीय अवकाश होने के कारण पृथक से सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित करने की आवश्यकता नहीं है।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ’’जाबो’’ के तहत युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व को समझने व मतदान अवश्य करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ईव्हीएम के प्रदर्शन से नगरीय निकाय में चुनाव हेतु जानकारी दी जा रही है। विदित है कि नगरीय निकायों में मतदान ई.व्ही.एम. मशीन से किया जाना है। अतः इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के संबंध में जागरूकता लाते हुए जानकारी दी जा रही है। जिसमें आम जनों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का प्रदर्शन कर वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जिससे मतदाता बिना संकोच के मतदान कर अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकें।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण संपन्न
बलरामपुर: राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होगी। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार राजपुर श्री नरेन्द्र कुमार कंवर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 04 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों एवं समस्त वीक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में परीक्षा के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा एवं शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन के द्वारा केन्द्राध्यक्षों एवं समस्त वीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी जानकारियों के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।जिले में बनाए गए 04 परीक्षा केन्द्र
राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिले में 04 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें कुल 1134 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1801), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1802), शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1803) एवं शासकीय एकलव्य विद्यालय भेलवाडीह (परीक्षा केन्द्र कोड-1804) में दो पालियों मे (प्रथम पाली, प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 एवं द्वितीय पाली, दोपहर 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक) आयोजित होगी।
उड़नदस्ता टीम का गठन
आयोजित होने वाली पीएससी परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रवार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के लिए तहसीलदार रामानुजगंज श्री मनोज पैंकरा को दल प्रभारी व सहायक उप निरीक्षक श्री सुधीर तिर्की एवं महिला आरक्षक संगीता केरकेट्टा को सहायक तथा शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर एवं शासकीय एकलव्य विद्यालय भेलवाडीह के लिए डौरा-कोचली की प्रभारी तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का को दल प्रभारी व सहायक उप निरीक्षक मंजूरानी तिवारी एवं आरक्षक शिवशंकर सिंह की सहायक के रूप में डयूटी लगाई गई है।
परीक्षार्थी आयोग के दिशा-निर्देशों का करें अवलोकन
परीक्षा के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा ने बताया है कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर दिये गये निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर ले। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो वह स्वयं का दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं कोई भी एक पहचान प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ उपस्थित हो सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार का अनुचित साधन का प्रयोग करते पाये जाने पर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के 15 वार्डों में 4246 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 2125 महिला एवं 2121 पुरुष मतदाता हैं। नगर पालिका रामानुजगंज में कुल 10514 मतदाता हैं, जिसमें 5315 महिला एवं 5199 पुरुष मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर पंचायतों के 15-15 वार्डों में मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे जिसके अंतर्गत वाड्रफनगर में 4776 मतदाता है जिसमें 2431 महिला एवं 2345 पुरुष मतदाता, राजपुर में 3583 मतदाता है जिसमें 1806 महिला एवं 1777 पुरुष मतदाता, कुसमी में 6067 मतदाता है जिसमें 3133 महिला एवं 2934 पुरुष मतदाता हैं। इस प्रकार नगरीय निकाय में कुल 29186 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें 14810 महिला एवं 14376 पुरुष मतदाता है।