-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से 10 अप्रैल तक खुली रहेगी। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) जून 2025 के बाद होने की संभावना है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965214 पर संपर्क एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जन समस्याओं के समाधान और शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज में आमजनों एवं ग्रामीणों से उनकी मांग, शिकायत एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन पत्र लिया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीण जनों उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। जिले में आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा व विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण करने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिला स्तरीय गुणवत्ता विश्लेषण समिति का गठन किया गया है। समिति में अपर कलेक्टर व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अध्यक्ष तथा जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक कृषि, उप संचालक पंचायत/समाज कल्याण, जिला खाद्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को सदस्य बनाया गया है।
विकासखण्ड स्तरीय गुणवत्ता विश्लेषण समिति का गठन
कलेक्टर श्री कटारा के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय गुणवत्ता विश्लेषण समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित अधिकारी समय-सीमा में समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
22 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में 8 से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन महिला एवं बाल विकास के साथ समन्वय करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि 8 अप्रैल 2025 को पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ साईकिल, बाईक रैली व पोषण रथ के साथ सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रम तथा कुपोषण मुक्ति के संबंध में शपथ किया जाना है। जन समुदाय को जोड़ते हुए तिथिवार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पोषण पखवाड़ा जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस जिसमे गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पोषण विविधता स्तनपान एवं पुरक पोषण आहार के संबंध में जानकारी देना व गर्भवती माता के स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करना, कुपोषण प्रबंधन एवं बच्चों में मोटापा के रोकथाम हेतु स्वच्छता पौष्टिक एवं संतुलित आहार को बढ़ावा देना एवं जंक फूड के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताना, सी मेम के तहत हमर स्वस्थ्य लईका, जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चों में पोषण स्थिति का आकलन करते हुए चिन्हांकित करना, एनिमिया जागरूकता अंतर्गत गर्भवती शिशुवती एवं किशोरी बालिकाओं को हिमोग्लोबिन जांच पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक का उपयोग कम करना, समस्त गतिविधियों की एन्ट्री, जन आंदोलन डैशबोर्ड में की जानी है। पोषण पखवाड़ा के दौरान विभागों से समन्वय करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन समस्याओं का त्वरित समाधान और पारदर्शिता की पहल
तिहार को लेकर जनसामान्य में जबरदस्त उत्साह
जन सहभागिता को बढ़ावा देने दीवार लेखन, बैनर, रैली के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार
सक्रिय भागीदारी निभाने घर-घर भेंट कर दी जा रही जानकारीबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जन समस्याओं के समाधान और शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का जिले में शुभारंभ हो गया है। इस तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीणजनों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। सुशासन तिहार का आयोजन 31 मई तक तीन चरणों में किया जाएगा, जिससे विभिन्न विषयों पर प्राप्त आवेदनों का निराकरण त्वरित और प्रभावी तरीके से किया जाएगा। सुशासन तिहार अंतर्गत पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के कार्यालयों में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। इस दौरान लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों के कार्यालयों में रखी समाधान पेटियों में डाल रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन आवेदन पोर्टल और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी नागरिकों से आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठा सकें। सुशासन तिहार को लेकर जनसामान्य में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से आवेदन कर रहे हैं। सुशासन तिहार के दौरान अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो वे लोगों को आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान करें। कार्यक्रम का सफल बनाने कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में सुशासन तिहार का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों और नगरीय निकायों में दीवार लेखन, मुनादी, बैनर के साथ ही स्वयं सहायता महिला समूहों द्वारा रैलियां आयोजित की जा रही हैं। महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है, ताकि जिले के प्रत्येक नागरिक को सुशासन तिहार का लाभ मिल सके और वो इस सुशासन तिहार में सक्रिय भागीदारी निभा सके। इस तिहार का उद्देश्य न केवल जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना है बल्कि पारदर्शिता को बढ़ावा देना भी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनरेगा के दिशा-निर्देशों के संबंध में दी गई जानकारी
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस आयोजित किया गया, जिसमें अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत रोजगार देने की चर्चा की गई।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के प्रावधानों एवं अधिकारों के प्रति श्रमिकों में समझ विकसित करना है। योजना अंतर्गत 1 अप्रैल 2025 से दैनिक मजदूरी दर पूर्व के तुलना में 243 रूपये से बढ़कर 261 रूपये अर्थात 18 रूपये हुए वृद्धि के संबंध में जानकारी दिया गया। रोजगार दिवस के दौरान नवीन जॉब कार्ड बनाने अथवा सदस्य जोड़ने के संबंध में आवेदन एवं रोजगार हेतु मांग पत्र भी प्राप्त किया गया। पूर्व में स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने एवं अप्रारंभ कार्यों को अतिशीघ्र प्रारंभ करने पर भी चर्चा किया गया। मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के संबंध में ग्रामीणों, श्रमिकों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। रोजगार दिवस के माध्यम से जॉबकार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों की जॉबकार्ड, मजदूरी आदि की जानकारी दी गई। साथ ही मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों से अवगत कराया गया। वर्तमान में मनरेगा सहित प्रधानमंत्री आवास के कार्य स्वीकृत हैं, जिसमें मनरेगा श्रमिक अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन एवं जनपद सीईओ के नेतृत्व में पूरे जिले में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में कुल 141884 परिवार पंजीकृत हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 36.35 लाख मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरूद्ध 40.97 लाख मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराया गया।
रोजगार दिवस के दौरान आगामी 8 अप्रैल से होने वाले सुशासन तिहार के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई, तथा अपने क्षेत्र के मूलभूत आवश्यकताओं, समस्याओं को उचित माध्यम से शासन स्तर तक पहुंचाने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से 10 अप्रैल तक खुली रहेगी। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।
ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) जून 2025 के बाद होने की संभावना है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965214 पर संपर्क एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर के सूचना पटल कपा अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मिल रहा अवसर
लखपती दीदी बन आर्थिक स्वतंत्रता की ओर बढ़ती महिलाएं
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत बघिमा की निवासी मीना मरावी, जो पहले एक साधारण गृहिणी थी। आज लखपति दीदी बन गई हैं। उनको यह सफलता संतोषी महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद मिली। समूह से जुड़ने के बाद मीना मरावी के परिवार की वार्षिक आय लगभग 01 लाख 25 हजार से भी अधिक है। मीना बताती है कि समूह से जुड़ने से पहले उनकी स्थिति अच्छी नहीं थी। मीना मरावी का जीवन पहले बहुत कठिनाइयों से भरा हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और उन्हें अपने घर की रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने और कृषि कार्यों में कठिन परिश्रम करना पड़ता था। उनके पास कोई स्थिर आय का स्रोत नहीं था, बड़े मुश्किल हालात में मजदूरी व खेती-बाड़ी से पैसे जोड़ती थी। लेकिन जब उन्होंने संतोषी महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ने का निर्णय लिया, तो उनकी जिंदगी संवरने लगी। मीना ने समूह में जुड़ने के बाद सीआईएफ से लोन लेकर किराना दुकान शुरू किया है।
इस व्यवसाय ने उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया और मीना की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज उनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से भी अधिक है। सरकार के बेहतर नीतियों का नतीजा है कि आज महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही है और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। उनका साहस और आत्मविश्वास दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। मीना मरावी का यह सफर उन सभी महिलाओं को प्रेरित करता है जो अपनी मुश्किलों के बावजूद अपने जीवन में बदलाव लाने का सपना देखती हैं। और अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपनी पहचान बनाना चाहती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आमजनों को गर्मी में मिल रही राहतबलरामपुर : जिले में पड़ रही गर्मी को देखते हुए कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने यात्रियों व आम नागरिकांे तथा नगरीय एवं ग्रामीणों क्षेत्रो में पेयजल की व्यवस्था तथा शहरी क्षेत्रो में प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन द्वारा प्याऊ की व्यवस्था गई है। जिससे भीषण गर्मी एवं लू का प्रकोप से बचने में मदद मिलेगी।जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर आम जनों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है। ताकी आमजनों को पेयजल की समस्याओं का सामना न करना पड़े। आमजनों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था के लिए दो-दो मिट्टी के घड़े रखे गए है।
जिससे गर्मी में जनता को ठंडे और ताजे पानी की आवश्यकता पूरी हो सके। मिट्टी के घड़े का उपयोग पानी को ठंडा रखने में मदद करता है, जिससे आम नागरिकों को ताजे और ठंडे पानी की सुविधा मिल सके। और सभी नागरिकों को इस गर्मी के मौसम में राहत मिल सके।जिला प्रशासन द्वारा प्याऊ की व्यवस्था के तहत, गर्मी और लू के प्रकोप से बचाव के लिए जिले में व्यापक कदम उठाए गए हैं।कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने यात्रियों, नागरिकों और सभी क्षेत्रों, चाहे नगरीय हो या ग्रामीण, में पेयजल की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं।इन प्याऊ की व्यवस्था से न केवल शहरी क्षेत्र के निवासी बल्कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी लाभान्वित होंगे। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि जहाँ भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र या प्रमुख सार्वजनिक स्थल हों, वहां पर प्याऊ स्थापित किए जाएं ताकि नागरिकों को पानी के लिए संघर्ष न करना पड़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के द्वारा जिला कोषालय बलरामपुर के स्ट्रांग कक्ष का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया। तत्पश्चात श्री कटारा द्वारा कोषालय का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में उपस्थित रहने एवं सुचारू रूप से कार्य संपादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ प्रसाद सोनी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुपोषित बच्चों एव टीबी मरीजों का नियमित फॉलोअप करने के दिये निर्देशशिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के प्रभावी क्रियान्वयन पर दें विशेष ध्यान-प्रभारी सचिवबलरामपुर : ग्रामोद्योग विभाग के सचिव व जिले के प्रभारी सचिव श्री यशवंत कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित कर टीम भावना के साथ दायित्व का निर्वहन करें। जिले में कृषि के क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं इसके लिए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.लाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागीय समीक्षा बैठक में कुपोषण मुक्ति पर चर्चा करते हुए प्रभारी सचिव ने कुपोषित बच्चों का समुचित उपचार एवं कुपोषण मुक्त करने के लिए सही देखभाल करने को कहा। उन्होंने जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्रों की जानकारी ली और अधिकारियों को शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि कुपोषण की समस्या को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके। प्रभारी सचिव श्री कुमार ने गंभीर एनीमिक महिलाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग को संयुक्त प्रयास कर संस्थागत प्रसव पर जोर दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड के प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। श्री कुमार ने टीबी मरीजों के संबंध में जानकारी लेकर नियमित रूप से मरीजों का फॉलोअप करने के निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना तथा अभियान के तहत शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने पीएम जनमन अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश दिये।प्रभारी सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत, प्रारंभ, अप्रारंभ एवं पूर्ण कार्यों की समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने जिले में चल रही सभी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका प्रशिक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जन-जन तक पहुंचाएं।
बैठक में प्रभारी सचिव ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अनुभागवार राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली तथा अविवादित, विवादित नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन के लंबित प्रकरणों का निराकारण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के तहत किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने किसानों को मिले लाभ और केसीसी वितरण की जानकारी लेकर किसानों को लोन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उद्यानिकी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार कर किसानों को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने जिले में पौधा तैयार करने हेतु नर्सरी के क्षेत्र को बढ़ाने के निर्देश भी दिये।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार लायें साथ ही समय-समय पर शिक्षकों को शिक्षण तकनीकियों का प्रशिक्षण दें, जिसके माध्यम से बच्चें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। साथ ही उन्होंने जिले के युवाओं को सशक्त बनाने कौशल प्रशिक्षण से उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने वर्तमान में जिन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर हैं उस आधार पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।प्रभारी सचिव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की अद्यतन स्थिति तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 2024-25 में लक्ष्य विरुद्ध उपलब्धि की जानकारी ली।उन्होंने स्वच्छता अभियान अंतर्गत कचरा संग्रहण एवं कचरे का सही तरीके से सेग्रीगेशन कर कंपोस्ट बनाने को कहा। श्री कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था, स्वच्छता के संबंध में जानकारी लेकर नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल आपूर्ति, जल आवर्धन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वन अधिकार पट्टा, श्रम विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संबंधित मोबाईल नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायतबलरामपुर : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया है कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिले के सभी विकासखण्डों में ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं का त्वरित निराकरण करने तथा पेयजल की व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए सहायक अभियंता श्री प्रदीप केरकेट्टा मोबाईल नम्बर 94076-80134 एवं उप अभियंता श्री रमेश खलखो मोबाईलनम्बर 96691-67564, रामचन्द्रपुर के लिए सहायक अभियंता श्री गुरूदेव सिंह कंवर मोबाईल नम्बर 93999-37660, एवं उप अभियंता श्री विजय राम पावले मोबाईल नम्बर 93997-38186, वाड्रफनगर के लिए सहायक अभियंता श्री आर.के. श्रीवास्तव मोबाईल नम्बर 94242-58674 एवं उप अभियंता श्री भीम राम मोबाईल नम्बर 62615-88789, बलरामपुर के लिए उप अभियंता श्री सुनील उरांव मोबाईल नम्बर 79871-93334 तथा राजपुर के लिए उप अभियंता सुश्री मंजू खलखो मोबाईल नम्बर 89594-14808 की ड्यूटी लगाई गई है। पेयजल संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही टोल फ्री नम्बर 18002330008 में पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम को जिला मुख्यालय पहुंचने पर सर्किट हाउस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस दौरान सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज,सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, उनके लिए शिक्षा सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप डॉट इन पर ऑनलाईन की जा रही है।जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु 03 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 03 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।निर्धारित तिथियों के पश्चात् उक्त पाठ्यक्रमों हेतु शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जायेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे। साथ ही सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। इसलिये सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय सक्रिय बैंक खाता व आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गर्मियों में भी फसल लेने के लिए उत्साहित हैं रामलाल,मनरेगा से श्रमिक व कृषक सीधे हो रहे हैं लाभान्वितबलरामपुर : विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत करमडीहा के रहने वाले रामलाल के खेतों को भरपूर पानी मिल रहा है। मनरेगा के माध्यम से रामलाल के खेत में कूप (कुआँ) का निर्माण हुआ है। रामलाल मुस्कुराते हुए बताते हैं कि कूप निर्माण होने से खरीफ के समय उनका रोपा सही समय में लगा। वे गांव के उन लोगों में है जिन्होंने सबसे पहले धान रोपाई का कार्य किया। मानसून के देर होने से कूप के ही पानी से खेतों में पानी सिंचाई किया जिसके कारण मेरे खेत में लगे फसलों की गारंटी मुझे मिल गई। कूप निर्माण के समय रामलाल एवं उसके परिवार के लोगों ने स्वयं काम किया जिसके तहत उन्हें मजदूरी के रूप में 10 हजार रुपये भी प्राप्त हुए।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के कुशल प्रबंधन से मनरेगा जिले में अपने वास्तविक उद्देश्यों को पूरा कर रही है तथा श्रमिक व कृषक वर्ग को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। रोजगार सृजन और स्थाई परिसंपत्तियों का निर्माण कर मनरेगा एक सफल योजना के रूप में जिले में स्थापित हो चुकी है। रामलाल जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत करमडीहा के निवासी हैं तथा अनेकों अन्य हितग्राहियों की तरह रामलाल के खेत में मनरेगा के तहत कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी। कूप निर्माण के लिए रामलाल के खेत का चयन किया गया तथा निर्धारित समय पर कूप तैयार भी हो गया। कूप के माध्यम से रामलाल के 02 एकड़ खेत की सिंचाई हो रही है तथा वे बरसात के साथ-साथ गर्मियों में भी फसल लेने के लिए उत्साहित हैं।
धान की खेती के साथ ही भविष्य में पानी की आवश्यकता वाले अन्य फसलों की खेती का विचार कर रहे हैं, जो पहले संभव नहीं था। रामलाल बताते हैं खरीब फसल के पकने के बाद अच्छे उत्पादन की गारण्टी तो मिली ही, अब वे सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता होने से धनिया, आलू, प्याज, टमाटर जैसे साग-सब्जी लगाकर रोज की सब्जी-भाजी के खर्च को बचा भी रहा है। आज रामलाल आत्मविश्वास से भरा है और कूप के बन जाने से परिवार के चेहरे में मुस्कान है। खेती में सिंचाई की उपलब्धता तथा उचित कृषकीय प्रबंध से रामलाल अब उन्नत कृषक बनने की ओर अग्रसर हैं। जिले में मनरेगा रामलाल जैसे अनेको कृषकों के चेहरे पर खुशी लाने का पर्याय बन चुका है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जन सुरक्षा और विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चाबलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत शासी परिषद, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सासंद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।इस दौरान सरगुजा सासंद श्री चिंतामणि महाराज, विधायक सामरी श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा, विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में सड़क सुरक्षा समिति की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जिले में ब्लॉक स्पॉट का चिन्हांकन करने तथा खराब हुए सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने जहां की सड़कें ज्यादा खराब हो गई हैं उसे जल्द से जल्द मरम्मत करने को कहा। जिससे की आमजनों को आवागमन में परेशानी न हो। श्री नेताम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-343 के संबंध में चर्चा करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। साथ ही सड़क निर्माण के लिए हो रहे पेड़ कटाई के कार्य में अधिक मानव संसाधन लगाकर जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने दुर्घटना एवं मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सीट बेल्ट, हेलमेट अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश भी दिये।जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति केंद्रीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के दिये निर्देशजिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में मंत्री श्री रामविचार नेताम ने केन्द्र परवर्तित योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की।सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने अपने संबोधन में स्थानीय बोली के प्रोत्साहन पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी बैठक में इन क्षेत्रीय बोली का प्रयोग करें। उन्होंने योजनाओं का सही तरीके से प्रचार-प्रसार कर गांव में रहने वालों आमजनों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के भी निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर आमजनों को शासन की योजनाओं का लाभ देने को कहा। श्री महाराज ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करते हुए जनप्रतिनिधियों को भी क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराएं।खनिज न्यास संस्थान के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारीजिला खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री रामविचार नेताम ने इस वित्तीय वर्ष हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पिछले वर्ष के स्वीकृत कार्यों में कितने कार्य पूर्ण हुए इसकी भी जानकारी ली।बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिला खनिज संस्थान न्यास और दिशा समिति से जुड़ी जानकारी के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के महत्वपूर्ण कार्य एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के कार्ययोजना के अनुमोदन तथा गतिविधियों की जानकारी दी।जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत डीएमएफ अंतर्गत प्राप्ति एवं व्यय की राशि की जानकारी, डीएमएफ के कार्यों की समीक्षा की जानकारी एवं महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की। साथ ही बताया कि उच्च प्राथमिकता क्षेत्र अंतर्गत पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला व बाल विकास, कौशल विकास व आजीविका, स्वच्छता, कृषि, पशुपालन के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना नलकूल खनन पर होगी कार्यवाहीबलरामपुर : जिले में आगामी ग्रीष्ण ऋतु को ध्यान में रखते हुए लोगों को पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा छत्तीसगढ़ पयेजल परिरक्षण अधिनियम 1986 एवं 1987 की धारा 03 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण जिले को 01 अप्रैल 2025 से 31 जुलाई 2025 तक जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। उक्त अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत जिले में उपरोक्त अवधि में सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल अथया पेयजल के अलावा किसी भी अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जा सकेगा।लेकिन शासकीय एजेंसी जैसे-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को संपूर्ण जिले में तथा नगरीय निकाय की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें केवल इस अवधि में खनन कराये गये नलकूपों की जानकारी प्राधिकृत अधिकारी को भेजना होगा। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूप खनन हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से विधिवत अनुमति की आवश्यकता होगी।कलेक्टर श्री कटारा ने कहा है कि संबंधित प्राधिकृत अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियमों में उल्लेखित प्रावधानो के अनुसार नलकूप खनन आवश्यक होने पर अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही करेंगे। यदि किसी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा उक्त्त अधिनियम के उल्लंघन में नलकूप खनन करना पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने विगत दो दिवस पूर्व जिले के जामवंतपुर निवासी श्री विश्वनाथ मिस्त्री के दो बच्चों की आकस्मिक मृत्यु पर पीड़ित परिवार से मिले। इस दौरान उन्होंने बच्चों के माता-पिता से मिलकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुखः के इस घड़ी में शोकित परिवार को ईश्वर धैर्य और संयम प्रदान करे। इस दौरान उन्होंने परिवार की सहायता के लिए स्वेच्छानुदान राशि एवं राशन सामग्री दिये। साथ ही संबंधित अधिकारियों को मुआवजा राशि जल्द प्रदान करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से पात्र सभी किसानों को लाभान्वित करने के निर्देशकृषि मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्नबलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जिले में वन एवं शासकीय भूमि से कब्जा खाली कराएं। संबंधित अनुविभागीय एवं विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर लगातार कार्रवाई करें।बैठक में उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जिले के किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने को कहा। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि प्राथमिकता के साथ जन जागरूकता लाते हुए शत-प्रतिशत किसानों को इस योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि बागबानी क्षेत्र में जिले में बहुत संभावनाएं हैं, सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने राष्ट्रीय बागबानी मिशन, किसान सम्मान निधि योजना, जैसे कई योजनाएं बनाई है, जिसके माध्यम से उद्यानिकी क्षेत्र को बढ़ावा दें।मंत्री श्री नेताम ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए गर्मी के मौसम के दृष्टिगत कहा कि जिले में जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। गर्मी के दिनों में भू-जल स्तर नीचे चला जाता है, पेयजल की समस्याओं से निपटने के लिए उचित प्रबंधन करें। इसे ध्यान में रखते हुए ऐसे ग्रामों को चिन्हांकित कर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की उचित व्यवस्था करें। सार्वजनिक चौक-चौराहों में पानी की उचित व्यवस्था हो इसके लिए प्याऊ खोलने के निर्देश भी दिये।उन्होंने बिजली विभाग अधिकारी को जिन स्थानों में ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता है वहां शीघ्र लगाने की बात कही। उन्होंने निर्माण एजेंसियों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूरा करने में धरातल स्तर पर आने वाली समस्या के लिए कलेक्टर एवं एसपी के संज्ञान में लाते हुए उत्पन्न समस्या को दूर करें।मंत्री श्री नेताम ने कहा कि वनोपज एकत्रित करने के लिए जंगलों में आग लगाया जाता है, जिससे पर्यावरण को क्षति पहुंचती है, इसके लिए प्रभावी रणनीति बनाते हुए सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करें। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन, रिक्त पदों की भर्ती, हेचरी की प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही इस वित्तीय वर्ष में बजट में क्षेत्र के लिए हुई घोषणाओं के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर प्रारंभ करने को कहा।विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शासकीय योजनाओं चलाई जा रहीं है, उनका बेहतर क्रियान्वयन करें। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से जनहितैषी योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना है कि 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके लिए छत्तीसगढ़ और बलरामपुर जिले को भी विकसित करना है।विधायक सामरी श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा ने कहा कि विभागीय समीक्षा बैठक के माध्यम से अद्यतन जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य हो समय सीमा में पूरा करें। आपातकालीन घटनाओं के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करते हुए सही समय पर मुआवजा राशि प्रदान करें। उन्होंने कुसमी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सुदृढ़ करने की बात भी कही। जिससे क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक राष्ट्र, एक चुनाव: विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम पर युवाओं का सशक्त योगदानराज्य स्तरीय में 10 प्रतिभागियों को मिला मंचबलरामपुर जिले से 8 प्रतिभागी एवं सरगुजा, जशपुर से 1,1 प्रतिभागी हुए चयनितजिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2025 का आयोजन संपन्नबलरामपुर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत युवा सांसद 2025 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन विकसित भारत/2047 के तहत युवाओं की विकसित भारत में सहभागिता एवं बौद्धिक कौशल और दूरदर्शी विचारों को पल्लवित करने के लिए जिला स्तर पर विकसित भारत युवा संसद का आयोजन बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम में नगरपालिका बलरामपुर के अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बलरामपुर, सरगुजा व जशपुर के कॉलेजों के युवा विद्यार्थियों ने भाग लेकर एक राष्ट्र एक चुनाव पर विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवा संसद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आप सभी युवा आगे आ रहे है यह एक अच्छी पहल है हमारे जिले के ख्यातिप्राप्त स्व. लरंगसाय जी की तरह आप आगे बढ़ते जाए। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार का विजन है कि 2047 स्वतंत्रता शताब्दी तक भारत देश को विकसित बनाना है। इस आयोजन के उद्देश्य युवाओं को संसद की कार्यशैली से अवगत कराने के साथ आप सभी युवाओं में नेतृत्व क्षमता करना है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों एवं युवा वक्ताओं से कहा कि युवा संसद महोत्सव युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ने और उनकी विचारशीलता को मंच प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल देश के लोकतांत्रिक और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने में सहायक होगी। जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता का मुख्य विषय ष्एक राष्ट्र, एक चुनाव रू विकसित भारत की ओर बढ़ते कदमष् रहा। इसमें जशपुर, सरगुजा एवं बलरामपुर जिलों के 101 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रतिभागियों को 3 मिनट के भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिला। इनमें से शीर्ष 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय (राज्य विधानसभा) मंच प्रदान करने के लिए चयनित किया गया। चयनित प्रतिभागियों में सरगुजा से अतिन्द्र बारीक,जशपुर से मितेश यादव, बलरामपुर से ममता पैकरा, दीपक कुमार, आशीष चन्द्रा, दीपक चौबे, कविता यादव,वीरेन्द्र सिंह, प्रवीण कृष्ण यादव, विवेक पूरी चयनित हुए। निर्णायक मंडल के में श्रीमती रोज लिली बड़ा (प्राचार्य, लरंगसाय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज), श्री ऑगस्टिन कुजूर (प्राचार्य, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर), श्री विनीत गुप्त (सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान, राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर), श्री एन. के. सिंह (सहायक प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर), श्री ओमशरण शर्मा (सहायक प्राध्यापक, कम्प्यूटर विज्ञान, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर) ने अपना योगदान दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर के आदेश के परिपालन एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डी.एन. मिश्र, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर लाल जायसवाल एवं जिला मिशन समन्वयक श्री राम प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला ग्रंथालय बलरामपुर में किया गया।इस प्रतियोगिता में जिले के 06 विकासखण्ड से चयनित कुल 18 छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं व आयोजक सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं को गणित एवं विज्ञान से संबंधित मौखिक/लिखित एवं क्रिएटिव गतिविधियों के माध्यम से निर्णायकों के द्वारा चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अनंत गुप्ता सेजेस शंकरगढ़, द्वितीय स्थान कु. अमृता यादव सेजेस राजपुर एवं तृतीय स्थान कु. चांदनी महिलांग पी.एम.श्री सेजेस राजपुर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री राम प्रकाश जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर लाल जायसवाल एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हरिशंकर सिंह के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीण अंचल के बच्चों को अपने प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रेरित किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ए.पी.सी. श्री आनंद प्रकाश गुप्ता, ए.पी.सी. श्री विनोद पटेल, जिला ग्रंथालय प्रभारी श्री राजकुमार शर्मा, सहा.ग्रेड 03 श्री अमृत कुमार, डा.ए.ओं. कु.शीला मिंज एवं जिला पी.एम.यू. सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी छात्र/छात्राओं को मोमेंटो, स्कूल बैग, मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। तथा कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं निर्णायकों को सहायक जिला परियोजना अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा 06 वीं प्रवेश के लिए 23 मार्च 2025 को दोपहर 12.00 बजे से परीक्षा आयोजित होने थी। जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।उक्त चयन परीक्षा अब 30 मार्च 2025 को दोपहर 12.00 बजे से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर में आयोजित की जायेगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 25 मार्च 2025 से विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय/मंडल संयोजक कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से सुझाव प्राप्त करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में विधानसभा-08 सामरी के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री करुण डहरिया की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भगत, उपाध्यक्ष श्री आनंद जायसवाल, पार्षद श्री पारसनाथ पाल, भाजपा के श्री संजय जायसवाल, श्री बालेश्वर राम, श्री विनोद गुप्ता, श्री कुंदन गुप्ता, कांग्रेस के श्री हरिश मिश्रा एवं आम आदमी पार्टी के श्री शकील अंसारी एवं सूर्यकांत जायसवाल व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में निर्वाचन से संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। उपस्थित सदस्यों ने चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से अपने-अपने सुझाव दिये। जिसके अंतर्गत निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ना एवं विलोपन तथा मतदाता परिचय पत्र को आधार से जोड़ने का सुझाव दिया गया। राजनैतिक दल सुझाव में बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु निवास की पत्रता निर्धारित की जानी चाहिए, ऐसा व्यक्ति विधानसभा के निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराना चाहता हो उसे कम से कम एक वर्ष का निवासी होना चाहिए एवं जो स्थाई रोजगार में नियोजित व्यक्ति हो एक वर्ष के निवास होने संबंधित पात्रता से छुट दी जाए।निर्वाचक नामावली में मृत व्यक्तियों के नाम को विलोेपित किए जाने हेतु स्थानीय पदाधिकारियों, बीएलओ एवं सचिव (रजिस्ट्रार) जन्म मृत्यु इत्यादि के मध्य जानकारियों के आदान-प्रदान हो। पहुंच विहीन मतदान केन्द्रों के लिए पृथक मतदान केन्द्र बनाने, नियमित अंतराल में निर्वाचन क्षेत्रों का परिसिमन, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहर्ता निर्धारण करने, राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्याशी हेतु किये जाने वाले व्यय की सीमा निर्धारण करने संबंधी सुझाव दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु पीपीटी प्रवेश परीक्षा में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 है। प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज ने बताया कि डिप्लोमा पाठ्यपूर्ण करने के उपरांत विभिन्न शासकीय क्षेत्रों जैस विद्युत, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, नगरीय निकाय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बीएसपी, एनटीपीसी, एनएमडीसी, एसएससी, सिंचाई विभाग इत्यादि में जूनियर इंजिनियर के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1995 के तहत अत्याचार के मामलों मे प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज एवं कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री समीक्षा जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य, सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में अधिनियम के तहत आवश्यक पहलुओं एवं दर्ज प्रकरणों की समीक्षा किया गया।जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं नियम के तहत प्राप्त कुल 16 मामलों को समिति के समक्ष विचार विमर्श के लिए रखा गया। समिति के द्वारा सभी मामलों पर क्रमबद्ध समीक्षा की गई। समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्राप्त सभी प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार पीड़ित लोगों की सहायतार्थ दर्ज प्रकरणों के कुल 16 अनुसूचित जनजाति प्रकरणों में 21 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत करने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र निराकरण करने की बात कही।