-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के 60 ग्राम पंचायतों में शुरू होंगे अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र
बलरामपुर : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले के अन्तर्गत प्रथम फेज में 06 विकासखण्ड अन्तर्गत 10-10 ग्राम पंचायतों कुल चयनित 60 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया जायेगा। इसके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत डी.बी.टी. के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि का ग्राम पंचायत स्तर पर ही नगद आहरण करने की सुविधा दी जाएगी साथ ही विभिन्न योजनाओं की ऑनलाईन जानकारी के साथ नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।इसके लिये ग्राम पंचायत में कार्यरत VLE एवं सरपंच के मध्य एक वर्ष का MoU हस्ताक्षर किया गया है।अब आम जनों को ग्राम पंचायत में ही नगद आहरण की सुविधा प्राप्त होगी।जिसके लिये हितग्राहियों को किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त राशि या शुल्क नहीं देना होगा।यह सुविधा निःशुल्क होगी ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है। अब राज्य के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त तथा अशासकीय शालाओं में 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। पूर्व में यह अवकाश 1 मई से शुरू होने वाला था, लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य पर गर्मी के प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है। जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा तथा पूर्व में जारी आदेश की अन्य सभी शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
05 से 31 मई तक निर्धारित स्थानों में होगा आयोजन
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जन समस्याओं के समाधान और शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। सुशासन तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीण जनों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। जिसके लिए ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से 08 से 11 अप्रैल 2025 तक आमजनों से उनकी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए गए हैं। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के माध्यम से लिए गए आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी देने सभी विकासखण्डों में तिथिवार शिविरों का आयोजन किया गया है साथ ही समाधान शिविर में आमजनों की समस्याओं के आवेदन लेने के साथ शीघ्र निराकरण भी किया जाएगा।
आयोजित शिविर अंतर्गत 05 मई 2025 को विकासखण्ड बलरामपुर के हाई स्कूल खेल मैदान डौरा, राजपुर के माध्यमिक शाला कोदौरा खेल मैदान, वाड्रफनगर के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान बलंगी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 06 मई को नगर पालिका परिषद बलरामपुर के ऑडिटोरियम भवन, 07 मई को कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदो, रामचन्द्रपुर के कन्या हाई स्कूल मैदान सनावल, शंकरगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमारी प्रांगण, 08 मई को बलरामपुर के साप्ताहिक हाटबाजार पस्ता, राजपुर के हाई स्कूल मैदान जिगड़ी, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी मैदान जनकपुर, 09 मई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसकेपी प्रांगण, रामचन्द्रपुर के स्कूल मैदान दोलंगी, शंकरगढ़ के शासकीय हाई स्कूल परिसर मनोहरपुर, 10 मई को बलरामपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास तातापानी, राजपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान गोपालपुर, रामचन्द्रपुर के रामलीला मैदान रामचन्द्रपुर, 14 मई वाड्रफनगर के माध्यमिक शाला के पास रघुनाथनगर, बलरामपुर के पंचायत भवन जतरो, राजपुर के हाई स्कूल मैदान परसागुड़ी, 15 मई को कुसमी के हाई स्कूल खेल मैदान सबाग, शंकरगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ प्रांगण, रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला पश्चिम पारा मैदान कुर्लूडीह, 16 मई को बलरामपुर के पंचायत भवन महाराजगंज, राजपुर के माध्यमिक शाला खेल मैदान कोटागहना, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान गैना, 17 मई को कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सामरी, रामचन्द्रपुर के हाई स्कूल मैदान डिण्डो, नगर पंचायत वाड्रफनगर के सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 4 वाड्रफनगर, 19 मई को कुसमी के माध्यमिक शाला परिसर जमीरापाठ, बलरामपुर के लाईवलीहुड कॉलेज परिसर भेलवाडीह, वाड्रफनगर के बगीचा के पास पण्डरी, 20 मई को नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लरंगसाय टाउन हाल रामानुजगंज, 21 मई को राजपुर के माध्यमिक शाला खेल मैदान खोडरो, रामचन्द्रपुर के पचंायत भवन मैदान नवाडीह, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान पेण्डारी, 22 मई को शंकरगढ़ के शासकीय माध्यमिक शाला दुर्गापुर प्रांगण, कुसमी के कृषि उपज मंडी प्रांगण भुलसीकला, नगर पंचायत राजपुर के डेली मार्केट राजपुर, 23 मई को बलरामपुर के स्कूल भवन के पास तरकाखाड़, रामचन्द्रपुर के पंचायत भवन बगरा, वाड्रफनगर के गोठान के पास बसंतपुर, 24 मई को शंकरगढ़ के घुघरीकला (कसईबहरा बगीचा), नगर पचंायत कुसमी के दुर्गा चौक कुसमी, 26 मई को कुमसी के पंचायत भवन निलकंठपुर, रामचन्द्रपुर के हाई स्कूल मैदान महावीरगंज, वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला मैदान करमडीहा ब, 28 मई को राजपुर के माध्यमिक शाला खेल मैदान ककना, रामचन्द्रपुर के पंचायत भवन के पास आरागाही, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान बरतीकला, 29 मई को शंकरगढ़ के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहड़ा प्रांगण, बलरामपुर के पंचायत भवन रनहत, कुसमी के पंचायत भवन मदगुरी, 30 मई को रामचन्द्रपुर के हाई स्कूल मैदान जामवंतपुर, वाड्रफनगर के पंचायत भवन के पास चलगली, 31 मई को कुसमी के स्कूल खेल मैदान श्रीकोट में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चेक पोस्टों पर सजगता से करें कार्रवाई: कलेक्टर श्री कटाराबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि, विभागवार प्राप्त आवेदनों की संख्या एवं उनके निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं योजनाओं का लाभ त्वरित एवं पारदर्शी ढंग पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। इसके लिए सभी विभाग संबंधित अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शिविरों के आयोजन से पूर्व सभी प्राप्त आवेदनों का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करें, इस बात का विशेष ध्यान दें कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग को अपने-अपने स्तर पर प्राप्त आवेदनों का विश्लेषण कर निराकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि सुशासन तिहार पारदर्शिता के साथ शासन-प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास को मजबूत करने का माध्यम भी है। इसके लिए सभी विभाग नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करें।
जिले में अवैध खनिज परिवहन की निगरानी को लेकर कलेक्टर श्री कटारा ने खनिज विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्टों पर तैनात अमला पूरी सजगता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिए चेक पोस्टों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जाए, वाहनों की नियमित जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी चेक पोस्ट पर गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री कटारा ने गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता, वर्तमान स्रोतों की स्थिति, खराब हैंडपंपों में सुधार, जल टंकियों की क्षमता और टैंकर व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में यदि पेयजल संकट की स्थिति बनती है तो संबंधित विभाग तुरंत संज्ञान ले और समन्वित प्रयास से समस्या का समाधान करें। उन्होंने जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण, बच्चों की स्वास्थ्य जांच, शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कुपोषण से ग्रसित बच्चों के ईलाज और पुनर्वास के लिए संचालित एनआरसी की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए एनआरसी में भर्ती की गई बच्चों की संख्या, उपचार और फॉलोअप की स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री कटारा ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुँचे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में शिविरों के माध्यम से आमजनों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने, शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास की प्रगति सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर एस लाल सहित सर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से 25 अप्रैल तक खुली रहेगी। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) जून 2025 के बाद होने की संभावना है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965214 पर संपर्क एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खेल अधोसंरचनाओं के निर्माण के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री ने दी सहमति
रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बनेंगे इंडोर स्टेडियम, क्रीडा परिसर, क्रिकेट स्टेडियम का भी होगा निर्माणबलरामपुर : छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने दिल्ली प्रवास के दौरान आज केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मंत्री श्री नेताम और केन्द्रीय मंत्री डॉ. मांडविया के मध्य छत्तीसगढ़ के विकास हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री नेताम द्वारा इस दौरान रामानुजगंज-बलरामपुर जिले के विभिन्न स्थानों में खेलो इंडिया मद से खेल अधोसंरचना निर्माण के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया ने सैंद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए जल्द स्वीकृति देने का आश्वासन दिया।
मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बताया कि उनके इस प्रस्ताव की स्वीकृति मिल जाने से छत्तीसगढ़ के दुरूस्थ जिले रामानुजगंज-बलरामपुर में भी खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार भी खेलो छत्तीसगढ़ के माध्यम से राज्य के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने का काम कर रही है।
मंत्री श्री नेताम ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया को विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज जिला बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गांजर में स्टेडियम निर्माण एवं समतलीकरण कार्य लागत 1 करोड़ 50 लाख रूपए के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। इसी प्रकार ग्राम त्रिशुली हल्दीमोड के पास क्रिकेट मैदान स्टेडियम निर्माण लागत 1 करोड़ 50 लाख रूपए डिण्डो में मिनी स्टेडियम निर्माण लागत 1 करोड़ रूपए, रामानुजगंज, बलरामपुर और रामचंद्रपुर में मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम का निर्माण हेतु लागत राशि प्रति कार्य 15-15 करोड़ रूपए का प्रस्ताव दिया है। इसी तरह रामानुजगंज में बॉलीवाल तथा बैडमिंटन के लिए पक्के मैदान एवं सीटिंग बैच के निर्माण के लिए 5 करोड़ तथा रामानुजगंज में ही सर्वसुविधा युक्त क्रीडा परिसर का निर्माण जिसकी लागत 10 करोड़ रूपए अनुमानित है का प्रस्ताव केन्द्रीय खेल एवं युवा मंत्री डॉ. मंडाविया के समक्ष रखा गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया ने इन प्रस्तावों पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए जल्द स्वीकृति का आश्वासन दिया है। इन कार्यों की स्वीकृति हो जाने पर रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में भी खेल गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन-प्रशासन के प्रयासों से निम्न वर्गीय परिवारों को मिल रहा पक्का आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के घर का सपना हो रहा साकारबलरामपुर : पक्का आवास सिर्फ चार दीवारों की छत ही नहीं बल्कि एक परिवार के लिए सुरक्षा भी है। ऐसे परिवार जिनके पास पक्का आवास नहीं है, ऐसे ही वंचित और जरूरतमंद परिवारों को शासन-प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस 2.0 के माध्यम से पक्का आवास मुहैया कराने मोर दुआर-साय सरकार अंतर्गत सर्वेक्षण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने आवास प्लस 2.0 के अंतर्गत सर्वे किया जा रहा है, जिसमें पात्र हितग्रहियों को आवास से लाभान्वित किया जाएगा।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायत महाराजगंज की श्रीमती दिव्या पति राहुल को सर्वे कर नाम जोड़ा गया। वर्षों से पक्के मकान का सपना देख रही श्रीमती दिव्या के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना आशा की एक नई किरण लेकर आई है। वर्षों से अपने पक्के घर का सपना संजोए श्रीमती दिव्या का सर्वे में नाम जुड़ने के साथ ही उनका यह सपना जल्द ही साकार होगा। श्रीमती दिव्या ने वर्षों तक अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में कठिन परिस्थितियों में जीवन व्यतीत किया। आर्थिक तंगी के कारण वे स्वयं से पक्का घर बनवा पाने में असमर्थ थीं। अब प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 के अंतर्गत चयनित होकर उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्राप्त होने जा रहा है।
ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों, संबंधित विभागों के सहयोग से पारदर्शी ढंग से सर्वेक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रह जाए। आवास प्लस 2.0 के तहत किए जा रहे सर्वेक्षण और योजनांतर्गत प्रयासों के परिणामस्वरूप आज हजारों जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर मिलने का सपना साकार हो रहा है। श्रीमती दिव्या की तरह अनेक हितग्राहियों के सपनों को प्रधानमंत्री आवास योजना पंख दे रही है। शासन-प्रशासन के सतत प्रयासों से सरकार अपने संकल्प को पूरा करते हुए सिर्फ जरूरत मंद लोगों को घर ही नहीं बल्कि उनका बेहतर भविष्य गढ़ रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान
30 अप्रैल तक चलेगा विशेष आवास सर्वेक्षण पखवाड़ाबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छुटे हुए पात्र हितग्राहियों शत-प्रतिशत आवास उपलब्ध कराने हेतु मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के तहत 15 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज आदिम जाति विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम के द्वारा विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महराजगंज, पचावल और जाबर एवं विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तेतरडीह में विशेष पखवाड़ा चौपाल में शामिल होकर आवास प्लस 2.0 में पात्र हितग्रहियों का सर्वे किया गया।
विशेष पखवाड़ा अभियान के दौरान मंत्री श्री नेताम ने क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं तथा समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि विशेष पखवाड़ा के माध्यम से ऐसे पात्र हितग्राही जिनको आवास नहीं मिला है उनको आवास 2.0 सर्वेक्षण के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। यह सर्वेक्षण महाभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही खुद से भी अपने मोबाइल के माध्यम से अपना नाम सर्वे मे जुड़वा सकते है।उन्होंने कहा कि इस विशेष पखवाड़ा के माध्यम से मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधि सीधे ग्रामीणों से संवाद कर रहे है और उनकी समस्याएं सुन रहे है, इससे न केवल लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिलता है, बल्कि प्रशासन को भी जमीनी हकीकत समझ में आती है।तेतराडीह सुशासन तिहार में शामिल हुए मंत्री श्री नेताम
मंत्री श्री नेताम ने तेतराडीह में सुशासन तिहार में शामिल हुए उन्होंने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आने के बाद प्राथमिकता से आवासहीन परिवारों को घर दिया जा रहा है। और ऐसे परिवार जो छूट गए थे उनका नाम आवास प्लस 2.0 के तहत उनका नाम जोड़ा जा रहा है।महतारी वंदन योजना अंतर्गत समय से महिलाओं के खाते में राशि जारी कि जा रही है। सीधे उनके खाते में पैसा आ रहा है उन्होंने मिलेट्स के उत्पादन पर विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि धान के अलावा भी कोदो, कुटकी की खेती को बढ़ावा दें शासन प्रशासन के द्वारा इनकी खरीदी की व्यवस्था भी की जाएगी। इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बलरामपुर बबली देवी, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सोनी ,स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद सीईओ, और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि “मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान” के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 15 से 30 अप्रैल तक विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा प्रारंभ किया गया है, जिसमें पात्र वंचित परिवारों की पहचान कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाएगा। तीन चरणों में आयोजित हो रहे प्रधानमंत्री आवास सर्वे का कार्य जिसके प्रथम चरण में 15 से 19 अप्रैल 2025 तक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा चलाया गया। द्वितीय चरण में 20 से 28 अप्रैल 2025 तक ग्राम नोडल अधिकारी/सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में सभा आयोजित कर सर्वेक्षण की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण, घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का संतृप्तता के आधार पर शत-प्रतिशत परिवारों का सर्वेक्षण एवं सर्वेक्षित परिवारों के विवरण का ग्राम सभा में पठन व वाचन किया जाएगा।तृतीय चरण में 29 से 30 अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षक एवं ग्राम पंचायत सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिला कार्यालय को प्रेषित एवं ऐसे पीएम आवास पंचायत एम्बेसडर, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी, संगठन जिन्होंने सर्वेक्षण कार्य में विशेष योगदान देने वाले एवं अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के तहत ऐसे पात्र हितग्राही जो आवास के लाभ से अभी तक वंचित है उनका नाम 30 अप्रैल 2025 तक आवास प्लस 2.0 के एप माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिले में अब तक 39506 सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितग्राहियों में आवास प्लस सर्वे को लेकर दिखा उत्साह
बलरामपुर : प्रदेश में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान बनाने का सपना मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में साकार होने जा रहा है। “मोर दुआर साय सरकार” अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे 15 अप्रैल से शुरु हुआ है। यह 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने विकासखंड वाड्रफनगर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वेक्षण कर पात्र हितग्राहियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम साय के सुशासन में पीएम की एक और गारंटी पूरी हो रही है। विधायक श्रीमती पोर्ते ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वेक्षण के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 मोबाइल ऐप के माध्यम से हितग्राहियों के घर जाकर सर्वेक्षण किया।
सामरी विधायक भी आवास सर्वेक्षण में हुई शामिल
सामरी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा ने जनपद पंचायत राजपुर के विभिन्न ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास का सर्वेक्षण किया। उन्होंने आवास प्लस एप्प के माध्यम से श्रीमती मानती का प्रधानमंत्री आवास के लिए नाम जोड़ा।मानती ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में भय के साये में रह रहे थे। उन्होंने खुशी जताई कि अब पक्का मकान मिलने की उम्मीद जागी है।उसने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में पक्का मकान बनाना उसके लिए सपने जैसा था, लेकिन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों से यह सपना साकार होता दिख रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम के जिला मुख्यालय बलरामपुर पहुंचने पर नवीन सर्किट हाउस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी श्री आनन्द राम नेताम, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पूर्व मे भी पिता के नाम पर मिल चुकी है आवास की स्वीकृति
बलरामपुर : ग्राम रजखेता वाड्रफनगर के जनपद पंचायत कार्यालय से 02 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गांव के निवासी अनिल कोरवा का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 2.0 सर्वे मे शामिल। कुछ समाचार पत्र व अन्य माध्यम से प्रकाशित समाचार में अनिल कोरवा व उसका परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है, ऐसा उल्लेख किया गया है, इस सम्बंध में जनपद सीईओ वाड्रफनगर श्री निजामुद्दीन से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया गया कि विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रजखेता निवासी श्री अनिल कोरवा पूर्व मे पिता श्री ईश्वर कोरवा के साथ संयुक्त परिवार के रूप में एक साथ रहते थे। उसी समय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत उनके पिता श्री ईश्वर कोरवा को आवास((CH3024505) स्वीकृत था, जिसके निर्माण हेतु कुल 65000 रुपये की राशि जारी भी की जा चुकी है। विगत एक वर्ष से अनिल कोरवा पिता से अलग होकर रह रहा है, अभी आवास प्लस 2.0 अंर्तगत मोर दुआर साय सरकार महाभियान में हो रहे नए हितग्राहियों के सर्वे में श्री अनिल कोरवा का भी नाम शामिल है।जिसकी स्वीकृति नियत समय पर जारी की जाएगी, इसके साथ ही घर निर्माण हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा हितग्राही को मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। जिससे निकट भविष्य में निश्चित रूप से श्री अनिल कोरवा व उसके परिवार को एक पक्का घर मिलेगा
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते है प्रवेश पत्रबलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रयास बालक कन्या आवासीय विद्यालय में कक्षा नवीं के प्राक्चयन की परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों के सत्र 2025-26 में कक्षा नवीं में प्राक्चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र विभाग के वेबसाइट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है परीक्षार्थी परीक्षा तिथि तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने पोषण पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित जन-जागरूकता को व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन के जन आंदोलन के रूप में मनाए जाने पर विशेष बल दिया गया।कलेक्टर श्री कटारा ने विभागीय समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर में दर्ज सभी हितग्राहियों का 100 प्रतिशत फेस कैप्चर के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा कलेक्टर श्री कटारा ने गर्भवती महिलाओं का नियमित एएनसी चेकअप कराया जाए तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पात्र गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को समय पर लाभ प्रदान करने के निर्देश भी दिए। बैठक में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ तथा ‘‘जबर नोनी कार्यक्रम‘‘ के अंतर्गत बाल विवाह की रोकथाम पर भी विस्तार से चर्चा की गई।कलेक्टर ने किशोरी बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देने, शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व को समझाने, स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं का पुनः स्कूल प्रवेश कराने, कौशल विकास एवं रोजगार के लिए मार्गदर्शन देने तथा अभिभावकों को बाल विवाह से जुड़े कानूनी दंडों की जानकारी देने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी विशेष जोर दिया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर के लिए जीवन के प्रथम 1000 दिवस की महत्ता को ध्यान में रखते हुए “सी-सेम (हमर स्वस्थ लइका)” प्रबंधन मॉड्यूल पर जिला स्तर पर सी-सेम रिफ्रेशर प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बसंत मिंज, समस्त परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 26 मार्च से 21 अप्रैल 2025 तक संचालित हो रही है। 21 अप्रैल 2025 को हाई स्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है। उक्त परीक्षा अब 22 अप्रैल 2025 का जिले के 07 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।जिले में 22 अप्रैल को आयोजित होने वाले परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा मोबाईल नंबर 94255-85069 को नोडल तथा सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती आशा रानी टोप्पो मोबाईल नम्बर 98261-32327 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही कलेक्टर द्वारा परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।उड़नदस्ता दल का गठन22 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण एवं अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए जिला स्तरीय उड़नदस्ता/निरीक्षण दल का गठन किया गया है। जिसमें अनुभाग बलरामपुर के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर को दल प्रभारी एवं जिला मिशन समन्वयक व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को सदस्य बनाया गया है।इसी प्रकार अनुभाग रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास रामानुजगंज को सदस्य, अनुभाग वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग वाड्रफनगर को सदस्य, अनुभाग राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजपुर को सदस्य,अनुभाग शंकरगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शंकरगढ़ को सदस्य तथा अनुभाग कुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कुसमी को सदस्य बनाया गया है। निरीक्षण दल प्रभारी परीक्षा दिवस को निरीक्षण एवं नकल प्रकरणों की स्थिति से नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी को अवगत करायेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में संस्था के प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. अंबेडकर के अमूल्य योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष तथा संविधान निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विचार प्रस्तुत किए गए। छात्रों के भाषणों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कविता पाठ और रचनात्मक पोस्टर प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहे। इस आयोजन का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी एवं स्वयंसेवकों के समन्वय से किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को जीवन में उतारने तथा शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाने की प्रेरणा दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उन्नत खेती को बढ़ावा देने दिए निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने ग्राम पंचायत जाबर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के हित में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने कृषि विज्ञान केन्द्र के पूरे परिसर का भ्रमण कर चल रही गतिविधियों एवं कृषि तकनीकों का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न फसलों और बीज उत्पादन का भी निरीक्षण किया।कलेक्टर ने कड़कनाथ हेचरी यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूनिट में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया और कड़कनाथ नस्ल के पालन, हैचिंग प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने यूनिट की साफ-सफाई, तकनीकी व्यवस्था, चूजों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बायोफ्लॉक मछली पालन इकाई का निरीक्षण कर इसके संचालन पद्धति की जानकारी ली। उन्होंने टैंक की साफ-सफाई, पानी की गुणवत्ता और मछलियों की प्रजातियों के रख-रखाव की बारीकी से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि इच्छुक किसानों और बेरोज़गार युवाओं को प्रशिक्षण देकर इस तकनीक से जोड़े।
कलेक्टर ने कृषि वैज्ञानिकों को जिले के किसानों के हित में काम करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को धान के अलावा अन्य लाभदायक फसलों के उत्पादन से जोड़कर उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने जिले के किसानों को यहां ली जा रही फसलों से रूबरू कराते हुए उन्नत खेती से जोड़ने को कहा। साथ ही खेती से लाभ और उत्पादन की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी उप संचालक कृषि श्री रामचन्द्र भगत, सहायक संचालक उद्यान श्री कमलेश कुमार साहू, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री अनिल सोनपाकर, डॉ. जी.के. निगम, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय प्राथमिक शाला उधेनूपारा विकासखंड राजपुर में कक्षा 5वीं की परीक्षा में किसी अन्य छात्रा को बैठाकर परीक्षा दिलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर एवं तीन सदस्यीय टीम के द्वारा जांच किया गया।
उक्त संबंध में संयुक्त जाँच समिति द्वारा जाँच में पाया गया कि संबंधित स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक श्रीमती प्रमिला तिग्गा एवं सहायक शिक्षक श्रीमती नीलू केरकेट्टा के द्वारा 5वीं के कक्षा में किसी अन्य छात्रा को बैठाकर परीक्षा दिलाए जाने संबंधी शिकायत प्रमाणित पायी गई। संस्था में पदस्थ प्रधानपाठक श्रीमती प्रमिला तिग्गा एवं सहायक शिक्षिका श्रीमती नीलू केरकेट्टा का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-03 का स्पष्ट उल्लंघन है। शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत् जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. एन. मिश्रा द्वारा प्रधान पाठक श्रीमती प्रमिला तिग्गा एवं सहायक शिक्षक श्रीमती नीलू केरकेट्टा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती प्रमिला तिग्गा एवं श्रीमती नीलू केरकेट्टा का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती तिग्गा एवं श्रीमती केरकेट्टा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वाधान में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन मिश्र के नेतृत्व में बच्चों में परीक्षा तनाव के मुद्दे पर परीक्षा पर्व 7.0 का जिला स्तरीय कार्यशाला विगत दिवस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित हुए। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्र ने परीक्षा के दौरान बच्चों में परीक्षा से तनाव मुक्त मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई या परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त होने के लिए शिक्षक, समुदाय एवं पालकों की अहम भूमिका होती है। जिनके सकारात्मक सोच से बच्चों को तनाव से मुक्त किया जा सकता है। तनाव मुक्त के मूल मंत्रों के माध्यम से छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक उपलब्धियों में सुधार कर बर्न आउट के जोखिम को खत्म किया जा सकता है। इसके पश्चात राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के द्वारा तैयार की गई पीपीटी के माध्यम से बच्चों में परीक्षा के तनाव मुद्दे पर विस्तृत रूप से जानकारी एपीसी समग्र शिक्षा श्री आनंद प्रकाश गुप्ता के द्वार दी गई।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग हर साल बच्चों के साथ परीक्षा पर्व मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को परीक्षा से जुड़े तनाव से उबरने में मदद करना और परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए करना है। कार्यशाला में श्री हरिश अब्दुल्ला (डीसीपीओ), सहायक परियोजना समग्र शिक्षा श्री मनोहर लाल जायसवाल, श्री हरिशंकर सिंह विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर एवं श्री अनिल तिवारी विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक ने भी बच्चों को परीक्षा एवं पढ़ाई के दौरान तनाव मुक्त मुद्दे पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के पश्चात् जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ आमजनों की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का गुणवतापूर्ण करें समाधान:- कलेक्टर
योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फील्ड विजिट
समय-सीमा की बैठक सम्पन्नबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों, विभागीय गतिविधियों, राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों तथा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार की समीक्षा करते हुए कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य नागरिकों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी सेवाएं प्रदान करना है, जिसके लिए प्रत्येक विभाग गंभीरता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें। कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त समस्त आवेदनों का व्यवस्थित संकलन के साथ ही शीघ्र डिजिटल प्रविष्टि (एंट्री) सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे संबंधित विभागों को समय रहते आवेदनों को भेज दें, ताकि उनका शीघ्र और सुनियोजित तरीके से समाधान किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक आवेदन का समाधान न केवल समय पर बल्कि गुणवतापूर्ण एवं संतोषजनक हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आवेदनों की प्रविष्टि और समाधान की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगी।
कलेक्टर श्री कटारा ने अवैध रेत उत्खनन एवं अतिक्रमण पर अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध खनन की गतिविधियों पर सतत निगरानी करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जो नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से रेत का उत्खनन, परिवहन या संग्रहण कर रहे हैं। कलेक्टर श्री कटारा ने शासकीय भूमि एवं सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश की हटाए गए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण दोबारा न हो, इसके लिए नियमित निगरानी की जाए।
बैठक में राजस्व संबंधित लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कटारा ने निर्देश दिए कि कोई भी राजस्व प्रकरण अधिक समय तक लंबित ना रहे। राजस्व प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करते हुए निराकृत किए जाएं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को तहसील स्तर पर लंबित प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही की मॉनिटरिंग करने को कहा। श्री कटारा ने राजस्व दस्तावेजों में अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, विवादित खाता विभाजन, बंटवारा, सीमांकन, भू अर्जन के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कर निराकृत करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदन कार्ड की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए वांछित प्रगति लाएं।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागीय योजनाओ की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि सभी शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पारदर्शी, समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पहुँचे, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से फील्ड विज़िट करें, शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है कि वास्तविक लाभ धरातल पर लोगों को मिले इसके लिए योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर. एस. लाल सर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर एवं जनप्रतिनिधियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में डॉ. अंबेडकर एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कलेक्टर श्री कटारा ने जिले के समस्त लोगों को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाज के लिए बाबा साहब के योगदान को किया याद
सामूहिक संविधान वाचन एवं जल संरक्षण की ली शपथ
मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान आवास योजना के तहत वंचित परिवारों को मिलेगा लाभबलरामपुर : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधी राम एक्का, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, जिला पंचायत सदस्यगण समस्त जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आनंद राम नेताम, उप संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय, सहित विभिन्न समाज प्रमुख, विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सीएससी के व्हीएलई सर्विस प्रदाता एवं आम नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय व उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान “मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान” के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 15 से 30 अप्रैल तक विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा प्रारंभ किया गया है, जिसमें पात्र वंचित परिवारों की पहचान कर उन्हें आवासीय लाभ दिया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर जिले की 60 पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित करने एमओयू संपन्न हुआ, जिससे ग्रामीणों को बैंकिंग, पेंशन, बीमा व अन्य डिजिटल सेवाएं पंचायत स्तर पर सुलभ होंगी।
कार्यकम में वर्चुअल रूप से जुड़े मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर कि जयंती के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये गये वादों को पूरा करते हुए जन हितैषी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसे परिवार जो आवास से वंचित थे उनको भी स्वीकृत मिल रही है। इसके साथ ही आवास प्लस-प्लस का सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ है। जिनमें आवास से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
कलेक्टर श्री कटारा ने जिले के समस्त लोगों को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहेब ने अपने पूरे जीवन को कमजोर और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित किया। वे सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। हम सभी को डॉ. अंबेडकर के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों का अध्ययन कर उनके आदर्शों को अपनाकर समानता आधारित समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाना है। कार्यक्रम में कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित समाज प्रमुखों को सम्मानित किया साथ ही 112 लोगों को स्वेच्छानुदान की राशि का चेक वितरण किया गया तथा संविधान का सामूहिक वाचन व जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु हुआ अनुबंध
सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु जिले के प्रत्येक विकासखंड से 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सीएससी के वीएलई सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू (अनुबंध) किया गया। जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत कार्यालय में नागरिकों को निःशुल्क या निर्धारित दर बैंकिंग एवं अन्य सीएससी सेवाएं उपलब्ध कराना,ग्राम पंचायत द्वारा नागरिक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना।सरकारी सेवाओं, वित्तीय समावेशन अंतर्गत नगद आहरण, फंड ट्रांसफर, बीमा ऑनलाइन, पेंशन, पैन कार्ड।बैंकिंग (नगद वितरण, निकासी, आदि) शैक्षणिक सेवाएं अंतर्गत विभिन्न सरकारी सेवाओं का पंजीयन, ई-डिस्ट्रिक्ट (जाति, आय, निवास, आदि ) सेवाओं को लोगों तक पहुंचाना। पंचायतों में ई-गवर्नेंस गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना। पीएम किसान, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड पंजीकरण और अन्य सेवाओं जैसे डिजिटल सेवाएं प्रदान करना। कृषि, ई-कॉमर्स, उपयोगिता बिल भुगतान और सेवाएं जिसके अंतर्गत बिजली बिल भुगतान, मोबाइल बिल भुगतान,ई कॉमर्स ऑर्डर बुक करना, नागरिकों के लिए और उनके द्वारा ई कॉमर्स उत्पादों का एकत्रीकरण, यात्रा हेतु टिकट बुकिंग जैसी डिजिटल सुविधाये प्रदान की जाएगी।
तीन चरणों में आयोजित होगा विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में नये आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के तहत 15 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन कराया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में 15 से 19 अप्रैल 2025 तक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा चलाया जाएगा। जिसके प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। द्वितीय चरण में 20 से 28 अप्रैल 2025 तक ग्राम नोडल अधिकारी/सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में सभा आयोजित कर सर्वेक्षण की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण, घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का संतृप्तता के आधार पर शत-प्रतिशत परिवारों का सर्वेक्षण एवं सर्वेक्षित परिवारों के विवरण का ग्राम सभा में पठन व वाचन किया जाएगा।
तृतीय चरण में 29 से 30 अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षक एवं ग्राम पंचायत सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिला कार्यालय को प्रेषित एवं ऐसे पीएम आवास पंचायत एम्बेसडर, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी, संगठन जिन्होंने सर्वेक्षण कार्य में विशेष योगदान देने वाले एवं अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के तहत ऐसे पात्र हितग्राही जो आवास के लाभ से अभी तक वंचित है उनका नाम 30 अप्रैल 2025 तक आवास प्लस 2.0 के एप माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिले में अब तक 20178 सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत से अंबेसडर (आवास साथी) की रूप में नियुक्त किए जा रहे हैं, जो सर्वेक्षण कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में अपना सहयोग व सहभागिता प्रदान करेंगे।
24 अप्रैल को मनाया जाएगा पंचायती राज दिवस
पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को 60 ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अटल पंचायत डिजीटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में समस्त अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र में नगद आहरण का शुभारंभ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पंचायत राज दिवस पर पंचायती राज अधिनियम की संक्षिप्त जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र के माध्यम से हितग्राहियों को विभिन्न योजनान्तर्गत डिजिटल ट्रांजेक्शन की जानकारी भी साझा की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
बलरामपुर : राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर जिले में अग्निशमन विभाग द्वारा शहीद जवानों की स्मृति में बाइक मौन रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुराने बस स्टैंड से हुआ। जिसे कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के पुराना बस स्टैंड से होकर संयुक्त जिला कार्यालय तक पहुंची। रैली का उद्देश्य न केवल शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देना ही नहीं बल्कि आम जनता को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कटारा ने उपस्थित कर्मचारियों और जवानों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने निर्देशित किया कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्कूल, कॉलेज, हाट-बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को आग से सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में अग्नि सुरक्षा को लेकर चेतना फैलाना और फायरमैनों के साहस व बलिदान को सम्मान देना रहा। इस आयोजन में अग्निशमन केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, फायरमैन श्रवण कुमार लकड़ा, सुनील एक्का, वाहन चालक सह ऑपरेटर फ्रांसिस जेवियर, मेजर संजय पटेल, धर्मजीत नेताम सहित कार्यालय के अन्य सभी जवानों की उपस्थिति रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवगननम की अध्यक्षता में दिया गया महत्वपूर्ण निर्णयबलरामपुर : कोलकाता हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा अपनाई गई नामांकन और नागरिकता सत्यापन की प्रक्रियाओं पर पूर्ण संतोष व्यक्त किया है।WPA(P)/85/2025 – Manik Fakir @ Manik Mondal vs Union of India & Ors. नामक इस मामले में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए पूर्ण नागरिकता सत्यापन अनिवार्य होना चाहिए, और यह कार्य चुनाव आयोग द्वारा उचित रूप से नहीं किया गया है। साथ ही यह चिंता भी जताई गई कि कुछ विदेशी नागरिक अवैध रूप से भारतीय नागरिकता प्राप्त कर चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, विशेषकर आगामी 2026 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में।
इस पर माननीय मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवगननम ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग तब कार्य करता है जब चुनाव अधिसूचित हो जाता है और उम्मीदवार नामांकन दाखिल करता है। आयोग द्वारा अपनाई गई प्रक्रियाओं में पहले से ही पर्याप्त जांच और संतुलन हैं। यदि कोई शिकायत पूर्ण रूप में प्राप्त होती है, तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाती है। कोई भी नागरिक किसी उम्मीदवार के नामांकन की वैधता को लेकर आपत्ति दर्ज करा सकता है। अदालत ने यह भी कहा कि नए प्रकार की प्रक्रिया लागू करना एक विधायी कार्य है, जिसे न्यायालय अपने अधिकार क्षेत्र (अनुच्छेद 226) के अंतर्गत नहीं कर सकता। अंततः, अदालत ने याचिका को इन टिप्पणियों के साथ निस्तारित कर दिया और चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं को वैध और संतोषजनक करार दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टीबी मुक्त जिला बनाने कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनने की अपील
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह के नेतृत्व में हिंडाल्कों इडस्ट्रीज लिमिटेड खान सामरी के द्वारा निक्षय मित्र बन कर वर्ष 2024-25 में विकासखण्ड कुसमी के 50 टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया गया है। जिससे दवा के साथ पोषण आहार लेने से टीबी मरीजों को रोग से लड़ने में सहायता मिली है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हिंडाल्कों इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान सामरी के सीएसआर हेड श्री विजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि गतवर्ष की तरह इस वर्ष भी माह मई 2025 से विकासखण्ड कुसमी के 50 टीबी मरीजों को पुनः गोद लेते हुए पोषण आहार प्रदान किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में एक्टीव टीबी मरीजों की संख्या 460 है। उन्होंने बताया कि टीबी के विनाशकारी सामाजिक आर्थिक और स्वास्थ्य परिणामों के संबंध में जागरूकता लाने तथा जिला बलरामपुर को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की दिशा में वर्ष 2024 में जिले के 147 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा सभी जिला अधिकारी/कर्मचारी एवं समाज का कोई सक्षम व्यक्ति से अपील किया गया है कि वे लोग भी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करें और टीबी से लड़ने में उनकी मदद करें। जिससे टीबी जैसी भयावह रोग से जिले को टीबी मुक्त किया जा सके।